Archive | May 13th, 2012

श्री विनोद कुमार राय के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त

Posted on 13 May 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने लखनऊ के अतिरिक्त जिलाधिकारी नगर (पश्चिमी) श्री विनोद कुमार राय के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री राय कुशल प्रशासक तथा जनप्रिय अधिकारी थे। उन्होेंने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुये दुख की इस महान घड़ी को सहन करने की शक्ति परिजनों को देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
आज श्री राय के आकस्मिक निधन का समाचार मिलने पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना सिंह चैहान व रालोद महासचिव अनिल दुबे ने श्री राय के घर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि श्री राय के आकस्मिक निधन से हुयी क्षति अपूर्णनीय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर निगमों पर आयोजित मेले में 13 मई को अवश्य पहुंचे-जिलाधिकारी

Posted on 13 May 2012 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान ने जनपद की समस्त जनता से अपील की है कि नगर निकाय की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु नगर निगम , नगर पालिका एवं नगर पंचायत कार्यालय पर दिनांक 13 मई,2012 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से सांय 7ः00 बजे तक आयोजित मेले में अवश्यक पहुंचे ।
विगत दिवस उ0 प्र0 के निर्वाचन आयुक्त सतीश चन्द्र अग्रवाल ने आगरा तथा अलीगढ मण्डल के अधिकारीयों की बैठक के दौरान प्राप्त सुझावों के सन्दर्भ में इस तरह के मेले पूरे प्रदेश में लगाये जाने के निर्देश दिये थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सीतापुर में नैमिषारण्य तीर्थ के विकास के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी-मुख्यमंत्री

Posted on 13 May 2012 by admin

मुख्यमंत्री दिवंगत पूर्व विधायक श्री ओम प्रकाश गुप्त की तेरहवीं में सम्मिलित हुए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सीतापुर में तीर्थ नैमिषारण्य के विकास के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि नैमिष तीर्थ स्थल के विकास के साथ-साथ वहां की सड़कों को चैड़ा किया जायेगा और तीर्थ यात्रियों के ठहरने तथा आने-जाने के साधन में बढ़ोत्तरी की जायेगी।
मुख्यमंत्री दिवंगत पूर्व विधायक श्री ओम प्रकाश गुप्ता की तेरहवीं में आज उनके मनिकापुर, सीतापुर स्थित आवास पर सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि स्व0 श्री गुप्त को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि नैमिषारण्य का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, क्योंकि श्री गुप्ता नैमिषारण्य में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए सदैव प्रयासरत रहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद सीतापुर में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए उनकी सरकार प्राथमिकता पर कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव भी स्व0 श्री गुप्त के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्व0 श्री गुप्त समाजवादी विचारधारा के प्रति सदैव समर्पित रहे। प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा कारागार मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण व सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र वर्मा, कारागार राज्य मंत्री श्री रामपाल राजवंशी भी उनकी तेरहवीं में शामिल हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाओं की विक्री जोरों पर,विभाग मौन

Posted on 13 May 2012 by admin

जनपद के मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से जारी है जिस पर खाद्य एवं फूड महकमे का कोई नियंत्रण नही रह गया है ।
गौरतलब हो कि जिले के खाद्य एवं औषधि निरीक्षक है तो सरकारी मगर इन्हंे सरकार और जनता की फिक्र कम ही है, वही दूसरी ओर मेडिकल स्टोरो, झोलाछाप डाक्टरो से बंधी बंधाई माहवारी की फिक्र ज्यादा रहती है । यही कारण है कि जिनका थोक का लाईसेंस दवा बेचने का है,
वो बेच रहे है । फुटकर वो भी जिस फारमेंसिस्ट के नाम पर लाईसंेस निर्गत है वो किसी भी मेडिकल स्टोर पर ५ मिनट भी नही दिखता । एम०बी०बी०एस० डाक्टरों द्वारा लिखी घसीटा मार्का दवाएं कक्षा पांच पास मेडिकल स्टोरो के लेबर निकाल कर मरीजो को देते हंै ।
न फार्मूला मालूम, न दवा का औचित्य। दवा की पहली स्पेलिंग पढ़ी दवा निकाल दी। मसलन लिखा लोमोलेट दिया लोमोफेन वही न दवा की एक्सपाइरी देखी न निर्माण तिथि। बस प्रिंट रेट देख कर पैसा वसूली शुरु शहर के विभिन्न मोहल्लो में अवैध ढंग से चल रहे बिना मानक के मेडिकल स्टोरो पर कही मोदक बिक रही है । कही आक्सीटोसिन का इंजेक्सन बिक रहा है ।
नशीली दवाएं मेडिकल स्टोरो की आमदनी बढ़ा रही है और समाज में नसेडि़यों की नई पौध खड़ी कर रही है । वही ड्रग इंस्पेक्टर प्रति मेडिकल स्टोर पांच सौ रुपये से २००० रु० महवार की फिक्स वसूली में लिप्त है । न जाॅच, न औचक निरक्षण, न ही नियंत्रण। शासन को फर्जी निरीक्षण की रिपोर्ट भेजकर शासन और जिलाधिकारी को धोखे में रखा जा रहा है ,जो मेडिकल स्टोर से प्रतिदिन मोदक और डायजापाम खरीद रहा है ।
मोहल्लों के नेसेड़ी युवा स्मैक मंहगी होने के चलते नसे की लत से परेशान हो। आयोडेक्स डबलरोटियों पर लगा कर खा लेते हैं, वही बूटा प्रेक्सीवान, फैंसीडिल सरीखी तमाम पेन किलर खाकर नशा मिटा रहे है मगर जिले के ड्रग इंस्पेक्टर को जनहित की कहां परवाह कही सरकारी नाट फार सेल का ग्लूकोस बिक रहा है कही सरकारी दवाएं कही नकली दवाएं ब्रांडेड कम्पनियों के नाम पर बिक रही है । कहीं प्रिंट रेट से ज्यादा का ही बिना डिग्री बिना मानक के परचून की दुकान वाले मेडिकल स्टोर चला रहे हैं ।
सब कुछ अंधेर गर्दी व्याप्त है। निजाम बदला मगर आज भी जिले में बसपाई अधिकारी अपनी रवैये में तब्दीली नही ला रहे है और सपा सरकार को सरे आम जिले में बदनाम कर रहे हैं। जनता ने जिलाधिकारी से स्वयं जांच कर जनता को न्याय व युवाओं को नसे से बचाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in