जनपद के मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से जारी है जिस पर खाद्य एवं फूड महकमे का कोई नियंत्रण नही रह गया है ।
गौरतलब हो कि जिले के खाद्य एवं औषधि निरीक्षक है तो सरकारी मगर इन्हंे सरकार और जनता की फिक्र कम ही है, वही दूसरी ओर मेडिकल स्टोरो, झोलाछाप डाक्टरो से बंधी बंधाई माहवारी की फिक्र ज्यादा रहती है । यही कारण है कि जिनका थोक का लाईसेंस दवा बेचने का है,
वो बेच रहे है । फुटकर वो भी जिस फारमेंसिस्ट के नाम पर लाईसंेस निर्गत है वो किसी भी मेडिकल स्टोर पर ५ मिनट भी नही दिखता । एम०बी०बी०एस० डाक्टरों द्वारा लिखी घसीटा मार्का दवाएं कक्षा पांच पास मेडिकल स्टोरो के लेबर निकाल कर मरीजो को देते हंै ।
न फार्मूला मालूम, न दवा का औचित्य। दवा की पहली स्पेलिंग पढ़ी दवा निकाल दी। मसलन लिखा लोमोलेट दिया लोमोफेन वही न दवा की एक्सपाइरी देखी न निर्माण तिथि। बस प्रिंट रेट देख कर पैसा वसूली शुरु शहर के विभिन्न मोहल्लो में अवैध ढंग से चल रहे बिना मानक के मेडिकल स्टोरो पर कही मोदक बिक रही है । कही आक्सीटोसिन का इंजेक्सन बिक रहा है ।
नशीली दवाएं मेडिकल स्टोरो की आमदनी बढ़ा रही है और समाज में नसेडि़यों की नई पौध खड़ी कर रही है । वही ड्रग इंस्पेक्टर प्रति मेडिकल स्टोर पांच सौ रुपये से २००० रु० महवार की फिक्स वसूली में लिप्त है । न जाॅच, न औचक निरक्षण, न ही नियंत्रण। शासन को फर्जी निरीक्षण की रिपोर्ट भेजकर शासन और जिलाधिकारी को धोखे में रखा जा रहा है ,जो मेडिकल स्टोर से प्रतिदिन मोदक और डायजापाम खरीद रहा है ।
मोहल्लों के नेसेड़ी युवा स्मैक मंहगी होने के चलते नसे की लत से परेशान हो। आयोडेक्स डबलरोटियों पर लगा कर खा लेते हैं, वही बूटा प्रेक्सीवान, फैंसीडिल सरीखी तमाम पेन किलर खाकर नशा मिटा रहे है मगर जिले के ड्रग इंस्पेक्टर को जनहित की कहां परवाह कही सरकारी नाट फार सेल का ग्लूकोस बिक रहा है कही सरकारी दवाएं कही नकली दवाएं ब्रांडेड कम्पनियों के नाम पर बिक रही है । कहीं प्रिंट रेट से ज्यादा का ही बिना डिग्री बिना मानक के परचून की दुकान वाले मेडिकल स्टोर चला रहे हैं ।
सब कुछ अंधेर गर्दी व्याप्त है। निजाम बदला मगर आज भी जिले में बसपाई अधिकारी अपनी रवैये में तब्दीली नही ला रहे है और सपा सरकार को सरे आम जिले में बदनाम कर रहे हैं। जनता ने जिलाधिकारी से स्वयं जांच कर जनता को न्याय व युवाओं को नसे से बचाने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com