दोनों राज्यों के मुख्य सचिव निकालेंगे मुद्दों का हल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तराखंड से संबंधित तमाम मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों तथा अन्य अधिकारियों की एक समिति बनाने का सुझाव दिया है, जो दोनों राज्यों के तमाम मुद्दों का परीक्षण करके हल निकालेगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा ने गुरूवार को 5, कालिदास मार्ग पर श्री अखिलेश यादव से मुलाकात में इस बारे में बात की। श्री अखिलेश यादव ने उन्हें आश्वस्त किया कि मुजफ्फरनगर-हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग-58 को चार लेन किए जाने से संबंधित मामलों का भी जल्दी ही समाधान कर लिया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने श्री अखिलेश यादव से वार्ता के दौरान मुजफ्फरनगर-देहरादून राजमार्ग-58 के चार लेन किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 18 हेक्टेयर जमीन राष्ट्रीय सड़क राजमार्ग प्राधिकरण को दिए जाने की मांग की। श्री बहुगुणा ने इस भूमि को जल्दी ही हस्तांतरित करने का भी आग्रह किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम-2000 के तहत किश्तों में भुगतान की जा रही पेंशन के दायित्वों के निर्धारण में उत्तर प्रदेश की राजकीय देयता 1545 करोड़ का भी जिक्र किया। इस राशि के शीघ्र भुगतान के श्री बहुगुणा के अनुरोध पर श्री अखिलेश यादव ने पेंशन धनराशि जल्दी जारी किए जाने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच राज्यों के कार्मिकों के बटवारे के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम और उत्तराखंड जल विद्युत निगम के बीच कार्मिक-वित्तीय बटवारे के मामले को भी जल्दी ही तय कर लेने पर भी सहमति हुई। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों राज्यों के मुख्य सचिव तथा अन्य अधिकारियों की एक समिति पंेशन मामले को छोड़कर बाकी सभी मुद्दों का परीक्षण करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com