समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद बृजभूषण तिवारी के निधन की सूचना प्राप्त होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज नई दिल्ली स्थित बाबू जगजीवन राम हाॅस्पिटल पहंुचकर दुःख की इस घड़ी में स्वर्गीय श्री तिवारी के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय श्री तिवारी किसानों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी वंचित तबकों के अधिकारों के प्रति समर्पित रहे। स्वर्गीय तिवारी ने राजनीति में सुुचिता, ईमानदारी और सादगी का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी इस अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि छात्रों को राजनीति में लाना स्वर्गीय बृजभूषण तिवारी ने ही सिखाया। उनकी सक्रियता और कर्मठता से डा0 राम मनोहर लोहिया भी प्रभावित थे। चार दशक तक राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय रहे स्वर्गीय श्री तिवारी ने विवादों से दूर रहकर एक स्वच्छ छवि बनायी तथा राजनीति में अच्छे लोगों को आने के लिए प्रेरित किया।
स्वर्गीय श्री बृजभूषण तिवारी के पार्थिव शरीर को दिल्ली स्थित समाजवादी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय पर भी लाया गया, जहां अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल, केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव शुक्ल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी, सांसद श्रीमती जयाबच्चन, श्रीमती जया जेटली, सांसद धमेन्द्र यादव, दर्शन सिंह, पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह आदि ने भी श्री तिवारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवदेना व्यक्त की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com