समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्री बृजभूषण तिवारी के आकस्मिक निधन पर आज पार्टी मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उनके सम्मान में पार्टी का झण्डा आधा झुका दिया गया। सभा में प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी द्वारा प्रस्तुत शोक प्रस्ताव में कहा गया है कि अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता के कारण स्व0 तिवारी जी बुद्धिजीवियों, नौजवानों से लेकर आम जन तक को समाजवादी विचारधारा से जोड़ने का काम अंतिम क्षणों तक करते रहे। वे अपने आप में सादगी, सेवा और समर्पण की मिसाल थे। उनके निधन से समाजवादी आंदोलन को एक गहरी क्षति हुई है।
71 वर्षीय स्व0 तिवारी का जन्म 13 अक्टूबर,2941 को सिद्धार्थनगर (बस्ती) के जमुनी गांव में हुआ था। आपातकाल में वे जेल में रहे। 1977, 1989 और 1996 में वे लोकसभा सदस्य बने। 2006 और 2012 में राज्यसभा सदस्य बने। 2010 में वे समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा है कि स्व0 तिवारी जी समाजवादी आंदोलन के एक बड़े नेता थे। छात्र राजनीति से शुरूआत करके वे सड़क से संसद तक नौजवानों, किसानों और वंचितों की आवाज उठाते रहे और उनके लिए संघर्ष करते रहे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि स्व0 तिवारी का उन्हें स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता था। वे समाजवादी विचारों को व्यवहारिक धरातल पर उतारने के बारे में सलाह देते रहते थे। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।
शोक सभा में वक्ताओं ने स्व0 तिवारी के कई भावपूर्ण संस्मरण सुनाए और कहा कि उन्होने डा0 लोहिया, स्व0 राजनारायण, स्व0 जनेश्वर मिश्र और श्री मुलायम सिंह यादव के साथ कंधा से कंधा मिलाकर समाजवादी आंदोलन को मजबूती प्रदान की थी। वे नौजवानों के मार्गदर्शक थे और उनके वैचारिक प्रशिक्षण पर बहुत बल देते थे। स्व0 तिवारी जी तमाम महत्वपूर्ण पदों पर रहे पर वह सर्वसुलभ रहे। वे सबके प्रिय और सम्माननीय थे।
शोक सभा में वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता भगवती सिंह, अहमद हसन, डा0 मधु गुप्ता, एमएलसी, शतरूद्र प्रकाश पूर्व मंत्री डा0 अषोक बाजपेयी पूर्व मंत्री, मंत्री श्री पारसनाथ यादव, मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी, राज्यमंत्री नरेन्द्र वर्मा, श्री रविदास मेहरोत्रा, विधायक, शादाब फातिमा, विधायक आनन्द भदौरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, अल्पना बाजपेयी, धर्मानन्द तिवारी, सतीश अग्रवाल, ने स्व0 बृजभूषण तिवारी के साथ अपने संस्मरण सुनाए और उनके फक्कड़ जीवन की चर्चा की।
इस अवसर पर सर्वश्री राज किशोर मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष, एस0आर0एस0 यादव, प्रदेश सचिव, नरेश उत्तम, एमएलसी, डा0 सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी, जगदम्बा सिंह पटेल, एमएलए, डा0 दाऊजी गुप्ता,पूर्व मेयर, प्रेमप्रकाश वर्मा, राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष छात्रसभा, निर्भय सिंह पटेल, डा0 हीरा ठाकुर, लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी, जरीना उस्मानी सुरेश चैहान, विजय सिंह यादव, मुजीबुर्रहमान बबलू, सुशील दीक्षित, अषोक देव, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, मीसम जैदी, मो0 एबाद, प्रदीप शर्मा, चंद्रिका पाल, जाकिर हुसैन, सतरिखी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com