ई-गवर्नेन्स पर मण्डलीय जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न
ई-गवर्नेन्स सम्बन्धी योजनाओं पर जागरूकता हेतु कमिश्नरी सभागार में सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलैक्ट्रानिक्स विभाग उ0प्र0 शासन एवं उसके अधीन गठित संस्था सेन्टर फाॅर ई-गवर्नेन्स द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी अजय चैहान ने किया।
श्री चैहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मण्डलों पर आयोजित की जाने वाली कार्यशालों की श्रृखंला में यह प्रथम कार्यशाला है जिसका उद्देश्य सरकारी अधिकारियों को राज्य में चल रही ई-गवर्नेन्स योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक करना है। उन्होंने ई-गवेर्नेन्स के उपयोग से सरकारी कार्यकुशलता में होने वाली वृद्वि पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सूचना एवं संचार सुविधा का उपयोग कर आम नागरिक अपने निकटस्थ काॅमन सर्विस सेन्टर से सरलता, कुशलता एवं पारदर्शिता के साथ शासकीय सेवायें प्राप्त कर सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रमाण पत्र, खतौनी, तथा मनरेगा का विवरण आॅन लाइन होने पर सुविधाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि रूचिपूर्वक कार्यो को आगे बढायें ताकि अधिक से अधिक जनमानस ई गवर्नेन्स से लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुगमता से सेवाओं को प्रदान करने के लिए प्रक्रिया सरलीकरण, सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग तथा लोक सेवकों व नागरिकों के दृटिकोण में परिवर्तन महत्वपूर्ण हैं। ई- गर्वेन्स लागू होने से सरल, उत्तरदायी, जवाबदेह एवं पारदर्शी शासन की परिकल्पना साकार होती है। उन्होंने आई.टी.एवं ई-गवर्नेन्स योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी को उनके द्वार के समीप शासकीय सेवाओं को त्वरित गति से एवं पारदर्शिता के साथ काॅमन सर्विस सेन्टर्स के माध्यम से कम से कम लागत में उपलब्ध कराया जाना है।
कार्यशाला में नेशनल ई-गवर्नेन्स प्लान, मण्डल-जनपद स्तर पर उपलब्ध ई-सर्विसेज, ई-डिस्ट्रिक्ट, ई सर्विसेज डिलीवरी, तथा काॅमन सर्विस सेन्टर की प्रगति आदि पर चर्चा की गई। स्टेट ई-गवर्नेन्स प्रोजेन्ट के वरिष्ठ सलाहकार संजय शर्मा ने योजनाओं और व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्टेट वाईड एरिया, नेटवक (SWAN) ,स्टेट डाटा संेन्टर, ई- डिस्ट्रिक्ट योजना, मिशन मोड प्रोजेक्टस,स्टेट पार्टल एवं ई0 फाम्र्स आदि की जानकारी देते हुए ई-गर्वेन्स कंे सफलता पूर्वक क्रियान्वयन की अपील की।
कार्यशाला के नोडल अधिकारी/नगर आयुक्त नागेन्द्र प्रताप ने ई गवर्नेन्स की महत्ता पर प्रकाश डाला। एन. आई.सी. आगरा के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय कुमार ने स्टेट सर्विस ड्लिीवरी गेट वे (SSDG) तथा डिजिटल सिंगनेचर के बारे में बताया।
कार्यशाला में मण्डल के जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारियों सहित विकास, शिक्षा, राजस्व, समाज कल्याण, विकलांग कल्याण, स्वास्थ्य, खाद्य एवं आपूर्ति आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com