उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया लिमिटेड (पी0जी0सी0आई0एल0) के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर0एन0 नायक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एनेक्सी भवन स्थित उनके कार्यालय सभाकक्ष में मुलाकात की। इस अवसर पर आहूत एक बैठक में श्री नायक ने मुख्यमंत्री को पी0जी0सी0आई0एल0 द्वारा प्रदेश में पारेषण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी और आगामी पाँच वर्ष के दौरान किए जाने वाले कार्यों का ब्योरा भी प्रस्तुत किया।
बैठक में पी0जी0सी0आई0एल0 के अध्यक्ष द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि प्रदेश में पारेषण व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं निवेश बढ़ाने के लिए उनका काॅरपोरेशन उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन के साथ एक संयुक्त उपक्रम प्राथमिकता पर स्थापित करना चाहता है। उत्पादन एवं मांग को दृष्टिगत् रखते हुए यह उपक्रम प्रदेश की पारेषण व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में पी0जी0सी0आई0एल0 से सुविचारित प्रस्ताव उपलब्ध कराने की अपेक्षा करते हुए कहा कि काॅरपोरेशन से प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रदेश सरकार द्वारा 15 दिन में प्राथमिकता पर निर्णय ले लिया जाएगा।
पी0जी0सी0आई0एल0 के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के चुनिंदा शहरों को स्मार्ट ग्रिड/स्मार्ट सिटी योजना में विकसित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे विद्युत वितरण व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से सुदृढ़ किया जा सकेगा। इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रथम चरण में फिरोज़ाबाद शहर को माॅडल/स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पी0जी0सी0आई0एल0 इस सम्बन्ध में 45 दिन के अन्दर विस्तृत प्रस्ताव उपलब्ध कराये, जिस पर शासन स्तर पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पी0जी0सी0आई0एल0 के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनके काॅरपोरेशन द्वारा प्रदेश में जो योजनायें प्रस्तावित की गईं हैं, उन्हें समय से क्रियान्वित करने के लिए शासन स्तर से हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव ऊर्जा राजीव कपूर, एवं अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक अवनीश अवस्थी भी बैठक में उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com