विष्व हिन्दू परिशद के अन्तर्राश्ट्रीय मार्गदर्षक श्री अषोक सिंहल ने आज यहाॅं कहा श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण में मुस्लिम बाधा बनकर खडा है और उसे मुस्लिम वोट के लालची राजनीतिज्ञ क्षुद्र स्वार्थ के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। हिन्दू समाज चाहता है कि भव्य मंदिर का निर्माण हो लेकिन वह राजनीतिक विशय पर विभाजित हो जाता है जिसका फायदा मुस्लिम जगत उठाता है और राजनीति पर हावी होता जा रहा है।
श्री सिंहल राम सेवक पुरम् में हस्तषिल्प कला एवं विकलांग प्रषिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित राम कथा कुॅंज निर्माणार्थ श्रीगणेष प्रतिमा पूजन के अवसर पर संतो ंके बीच में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महन्त नृत्यगोपालदास महाराज ने की तथा संचालन उमा षंकर मिश्र ने किया। अपने उद्बोधन में श्री सिंहल ने कहा मंदिर निर्माण का फैसला संसद में ही होगा अदालत में यह संभव नहीं दिखता इसके लिए हिन्दू समाज को ही संगठित होना पडेगा उन्होंने कहा आज देष के अनेक भाग बंगलादेषी घुसपैठियों से भरे पडे हैं। 4 करोड बंगलादेषी देष को अस्थिर करने में लगे हुए है पाॅंच वर्शो में क्या परिणाम होगा इसको भोगने के लिए हिन्दू समाज तैयार रहे। 1992 में ढांचा ध्वस्त होने के उपरान्त आज 2012 तक कोई बडा आन्दोलन नहीं चला जिसके कारण हिन्दू समाज में विभाजन की खाई पुनः उत्पन्न हो गयी है। इस पर विचार करने की आवष्यकता है और 85 प्रतिषत हिन्दू समाज को संगठिन करने के लिए एक बहुत बडे कार्यक्रम की आवष्यकता महसूस की जा रही है। उन्हेाने कहा अभी तो श्रीराम कथा कुॅंज का निर्माण राम सेवक पुरम् में किया जा रहा है लेकिन श्रीराम जन्मूमि प्राप्त होते हुए राम कथा कुॅंज वहीं स्थानान्तरित कर दिया जायेगा।
पत्रकारों के एक प्रष्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री ने प्रदेष में अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही थी लेकिन जिस प्रकार से ग्रह विभाग को पत्र लिखकर न्यायालय विस्फोट प्रकरण मे ंपकडे गए मुस्लिम आतंकियों पर से मुकदमा वापस लिए जाने की मंषा पर प्रष्न चिन्ह स्वतः लग रहा है कि किस प्रकार से यह सरकार तुश्टिकरण में अंधी होकर देष-धर्म की अस्मिता का सौदा कर रही है।
अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महंत नृत्यगोपालदास ने कहा देष का दुर्भाग्य है कि वाह्य षक्तियाॅं हावी होती जा रही हैं। ईसाई समाज को तो ठीक कर लेंगे लेकिन मुस्लिम समाज की गतिविधियाॅं विचारणीय हैं। जिस प्रकार से आसाम, बंगाल, उत्तर प्रदेष, बिहार की स्थित खतरनाक होती जा रही है वह चिन्तनीय है। विरोधी षक्तियों का दमन और हिन्दू षक्ति का जागरण आवष्यक है। हिन्दू मानबिन्दुओं की रक्षा करने के लिए संगठन होने की आवष्यकता है। उन्होने कहा गर्व से कहो हम हिन्दू हैं इसका स्वाभिमान जागृत करना होगा। उन्हांेने यह भी आहवान किया कि हिन्दू मानबिन्दुओं की रक्षा करने वाले राजनीतिक दलों और व्यक्तियों का ही सहयोग करें। उन्होंने कहा हिन्दू समाज गुलामी काल को भूले नहीं, बॅंटें नहीं सामना करें।
राम कथा कु ॅंज का निर्माण मंदिर निर्माण के संकल्प का प्रथम चरण है यह कार्य अभूतपूर्व है। श्रीराम के व्यक्तित्व से संबंधित कथा कुॅंज के निर्माण से आने वाले श्रीरामभक्तों को मर्यादित जीवन जीने का संदेष मिलेगा।
कार्यक्रम को सियाराम किला के महंत करूणा निधान षरण, रंग महल के महंत राम षरण दास, अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष मंहत कन्हैया दास, सदगुरूसदन गोलाघाट के महंत सिया किषोर षरण, महामंडलेष्वर प्रेम षंकर दास, महंत कृश्णाचार्य, रामायणी राम षंकर दास, बृजमोहन दास, राजीव कुमार दास ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर महंत गोबिन्द दास, महंत रामकृश्णदास, महंत प्रिया प्रीतम षरण, महंत निर्मल षरण, त्रिलोकी नाथ पांडेय, देवेन्द्र सिंह राठौर, प्रकाष अवस्थी, अन्नूभाई सोमपुरा आदि उपस्थित रहे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com