Archive | March, 2012

Photo Gallery

Posted on 15 March 2012 by admin

15-03-a
ministers00000000

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ऐसा आभास हुआ जैसे आजादी की नई किरन फूटी हो

Posted on 15 March 2012 by admin

dsc_8671

उत्तर प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक महत्व का है। हर किसी व्यक्ति ने आज खुली हवा में सांस ली और उसे ऐसा आभास हुआ जैसे आजादी की नई किरन फूटी हो। लामार्टिनियर ग्राउण्ड के विशाल प्रांगण में आज हजारों हजार लोग जमा थे। कुछ तो तड़के भोर से ही अपने प्रिय युवा नेता श्री अखिलेश यादव के प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के पावन क्षणों के साक्षी बनने के लिए आ डटे थे। उनमें जोश था, उत्साह था, प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने की खुशी थी और सबसे बढ़कर यह कि श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने का गौरवभाव था।
इस अवसर की विशेषता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके इर्दगिर्द विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। मंच पर श्री अखिलेश यादव जब शपथ ले रहे थे तो कई नेता श्री यादव को बधाई दे रहे थे। नई सरकार को नेता जी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद भी रहेगा।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि लखनऊ में आज कालीदास मार्ग की सड़के भी आम जनता के लिए खुल गई थी। बसपा राज में दिनरात कफ्र्यू लगा रहता था। आम आदमी का शाही सड़क पर चलना नामुमकिन था। वहां चारों ओर सिपाहियों की बूटों की आवाजें गूंजती थी, संगीने हर एक आने जाने वाले के सीने के सीधे निशाने पर रहती थीं और दहशत के मारे पंछी भी उधर नहीं जाते थे। आज सब तरफ आजादी के झण्डें लहरा रहे थे। लोकतंत्र का एक ऐसा उत्सव आज मनाया जा रहा था जिसमें हर कोई भागीदारी निभा रहा था।
15-03-bआज श्री अखिलेश यादव ने 19 काबीना मंत्रियों और 28 राज्यमंत्रियों के साथ शपथ लेकर सरकार में अनुभव और नए पन का सुखद संयोग बनाया है। तुमुल हर्षध्वनि, जय जयकार का आकाश छूता घोष, चारों ओर नौजवानों का बिखरता जोश केवल राजधानी तक सीमित नहीं रहा, इसका विस्तार गांव-गांव, कस्बे कस्बे तक दिखाई पड़ा।  जो शपथ ग्रहण के प्रत्यक्ष साक्षी नहीं बन सके वे टीवी के चैनलों के माध्यम से सारे दृश्य देख रहे थे। ये दृश्य भी उनमें एक नई प्रेरणा, नई सम्भावनाओं का संचार कर रहे थे।
राजधानी तो जैसे आज सड़को पर श्री अखिलेश यादव के स्वागत और अभिनन्दन के लिए उमड़ आई थी। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उनका शहर के मार्गो पर हाथ हिलाकर और नौजवानों ने जिन्दाबाद के नारे लगाकर अपना हर्ष जताया। इनमें महिलाएं, अल्पसंख्यक नौजवान और बुजुर्ग भी शामिल थे। सबको विश्वास है कि अब समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से उनको पांच साल की यंत्रणाओं से छुटकारा मिलेगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम होगी। वसूली, लूट और बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। नौजवानों को रोजगार अथवा बेकारी का भत्ता मिलेगा। कन्या विद्याधन फिर मिलेगा। किसानों को पेंशन तथा मुफ्त सिंचाई सुविधा मिलेगी। प्रदेश में विकास का माहौल बनेगा। प्रदंेश में अब किसानों का उत्पीड़न नहीं होगा महिलाओं को अपमानित नहीं होना पड़ेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

19 कैबिनेट तथा 28 राज्यमंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

Posted on 15 March 2012 by admin

15-03-aउत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी ने आज यहां लामार्टीनियर मैदान में श्री अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की मंत्रणा से नियुक्त किये गये 19 कैबिनेट तथा 28 राज्यमंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
कैबिनेट मंत्री के रूप में जिन मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी, उनमें श्री मो0 आजम खां, श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री अहमद हसन, डाॅ0 वकार अहमद शाह, श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, श्री आनंद सिंह, श्री अम्बिका चैधरी, श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’, श्री बलराम यादव, श्री अवधेश प्रसाद, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री पारस नाथ यादव, श्री राम गोविन्द चैधरी, श्री दुर्गा प्रसाद यादव, श्री ब्रहमा शंकर त्रिपाठी, श्री कामेश्वर उपाध्याय, श्री राजाराम पाण्डेय, श्री राजकिशोर सिंह तथा श्री शिवकुमार बेरिया शामिल हैं।
ministersइसी प्रकार राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में श्री इकबाल महमूद, श्री महबूब अली, श्री शाहिद मंजूर, श्री रियाज अहमद, श्री फरीद महफूज किदवई, श्री वसीम अहमद, श्री नरेन्द्र सिंह यादव, श्री शिव प्रताप यादव, श्री राजेन्द्र सिंह राणा, श्री मूलचन्द्र चैहान, श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह, श्री भगवत शरण गंगवार, श्री नरेन्द्र वर्मा, श्री राममूर्ति वर्मा, श्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, श्री चितरंजन स्वरूप, श्री मानपाल सिंह वर्मा, श्री कमाल अख्तर, श्री शंखलाल माझी, श्री कैलाश चैरसिया, श्री रामपाल राजवंशी, श्री मनोज पारस, श्री रामकरन आर्य, श्रीमती अरूणा कुमारी कोरी तथा श्री जगदीश सोनकर सम्मिलित हैं।00000000

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ये हैं उत्तर प्रदेश के नए कैबिनेट और राज्यमंत्री

Posted on 15 March 2012 by admin

अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के 33वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्हें राज्यपाल बी.एल.जोशी ने बृहस्पतिवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यादव के अलावा 19 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली । इसके साथ ही अखिलेश यादव सरकार के 28 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली ।

कैबिनेट मंत्री
आजम खां (रामपुर सदर से विधायक)
शिवपाल यादव (जसवंतनगर से विधायक )
अहमद हसन (विधान परिषद सदस्य)
डॉक्टर बकार अहमद शाह (बहराइच से विधायक)
राजा अरिदमन सिंह (आगरा जिले से विधायक)
आनंद सिंह (गौरा सीट से विधायक)
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (कुंडा से विधायक)
बलराम यादव (विधान परिषद सदस्य)
अवधेश प्रसाद (मिल्कीपुर (सु) से विधायक)
ओम प्रकाश सिंह (गाजीपुर जिले से विधायक)
पारस यादव (जौनपुर जिले से विधायक)
रामगोविंद चौधरी (बलिया जिले से विधायक)
दुर्गा यादव (आजमगढ़ जिले से विधायक)
ब्रह्माशंकर त्रिपाठी (कुशीनगर जिले से विधायक)
कामेश्वर उपाध्याय ( देवरिया जिले से विधायक)
राजाराम पाण्डेय (प्रतापगढ़ जिले से विधायक)
राजकिशोर सिंह ((हरैया से विधायक)
शिवकुमार बेरिया (रमाबाईनगर जिले से विधायक)
अंबिका चौधरी (सदन की सदस्य नहीं)

राज्यमंत्री
इकबाल मसूद
महबूब अली
शाहिद मंजूर
रियाज अहमद
फरीद महफूज किदवाई
वसीम अहमद
नरेंद्र सिंह यादव
शिवप्रताप यादव
मूलचंद चौहान
अरविंद गोप
भगवत शरण
राजीव कुमार सिंह
अभिषेक मिश्र
विनोद सिंह
नरेन्द्र वर्मा
राममूर्ति वर्मा
सुरेन्द्र पटेल
राजेन्द्र सिंह राणा
चितरंजन स्वरूप
मानपाल सिंह
कमाल अख्तर
शंखलाल मांझी
कैलाश चौरसिया
रामपाल राजवंशी
मनोज पारस
रामकरण आर्य
अरुणा कोरी
जगदीश सोनकर

Comments (0)

जनता के साथ अन्याय करने वालों को दण्डित किया जायेगा-मुख्यमंत्री

Posted on 15 March 2012 by admin

छात्रों को लैपटाॅप व टैबलेट, बेरोजगारी भत्ता तथा किसानों को सहूलियत देने पर निर्णय शीघ्र-अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा-पूरा लागू करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश को विकास और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि जनता दरबार की व्यवस्था को शीघ्र ही बहाल किया जायेगा।
मुख्यमंत्री आज 5-कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर शपथ ग्रहण के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विधान सभा आम चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार शीघ्र ही चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेगी।
प्रदेश का खजाना खाली होने के प्रश्न पर श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। यदि भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया जाये तो विकास योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने छात्रों को लैपटाॅप और टैबलेट तथा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता तथा किसानों को सहूलियतें देने के सवाल पर कहा कि इस सम्बन्ध मंे विचार-विमर्श करके शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब पार्काें और स्मारकों के लिए हजारों करोड़ रूपये जुटाये जा सकते हैं, तो विकास योजनाओं के लिए धनराशि की व्यवस्था करने में कोई समस्या नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जायेगी और जो अधिकारी जनता के हितों की अनदेखी और अन्याय करेंगे, उन्हें दण्डित किया जायेगा। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पार्काें के निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार की जांच करायी जायेगी और जिन लोगों ने सरकारी धन को लूटा है, उन्हें दण्डित कराया जायेगा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या गम्भीर है, यही कारण है कि सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकरण के लिए मारा-मारी हो रही है। उन्होंने प्रदेश के बेरोजगारों को भरोसा दिलाया कि घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज सड़कों पर जनता के उत्साह को देखकर परिलक्षित हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लगायी गयी तमाम पाबंदियां समाप्त हो गयी हैं और प्रदेश की जनता लोकतंत्र की खुशी मना रही है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

Posted on 15 March 2012 by admin

cm-photo-15-march-2012श्री अखिलेश यादव दिनांक 15 मार्च, 2012 को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हुए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की प्रथम बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये:-

बेरोजगार नौजवानों के लिए बेरोजगारी भत्ते की व्यवस्था
मंत्रिपरिषद ने 35 वर्ष से ऊपर की आयु के प्रदेश के बेरोजगार युवक/युवतियों को 1,000 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है। बेरोजगारी भत्ते का भुगतान अगले वित्तीय वर्ष से किया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता ऐसे बेरोजगारों को दिया जाएगा, जो प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत हैं तथा मनरेगा या सरकार द्वारा संचालित किसी स्वरोजगार योजना से लाभान्वित नहीं हो रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता ऐसे व्यक्तियों को देय नहीं होगा जो स्वयं के रोजगार से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। लगभग नौ लाख बेरोजगारों की अनुमानित संख्या के आधार पर, इस फैसले को लागू करने से सरकारी खजाने पर 1,000 करोड़ रुपये का प्रतिवर्ष व्यय होना अनुमानित है।
बेरोजगारी भत्ता वर्ष में तीन बार अर्थात् चार माह के एकमुश्त भुगतान के रूप में देय होगा। अर्थात् 01 अप्रैल से जुलाई तक की अवधि का भुगतान अगस्त माह में, 01 अगस्त से नवम्बर तक की अवधि का भुगतान दिसम्बर माह में तथा 01 दिसम्बर से मार्च तक की अवधि का भुगतान अप्रैल माह में किया जाएगा। लाभार्थी को अपने निवास स्थान के निकट के लीड बैंक अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलना आवश्यक होगा। इस खाते में उनके भत्ते की धनराशि कोषागार द्वारा सीधे स्थानान्तरित कर दी जायेगी। बेरोजगारी भत्ता पाने वाले पात्र व्यक्तियों को रोजगार सुलभ होने की तिथि से बेरोजगारी भत्ता अनुमन्य नहीं होगा।

प्रदेश के 10वीं पास छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट पीसी एवं 12वीं पास छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप प्रदान करने का निर्णय

मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में कक्षा 10 एवं उक्त के समकक्ष संस्कृत एवं उर्दू के पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण होकर आगे की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को टेबलेट पीसी एवं कक्षा 12 एवं उक्त के समकक्ष संस्कृत एवं उर्दू के पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण होकर आगे की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। कम्प्यूटर सहायतित शिक्षा (कम्प्यूटर एड्ेड लर्निंग) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा किये गये इस निर्णय से न सिर्फ शिक्षा के स्तर में अभूतपूर्व सुधार आयेगा बल्कि छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अनेक नये अवसर भी सुलभ हो सकेंगे। अनुमानित गणना अनुसार कक्षा 10 एवं उक्त समकक्ष छात्र/छात्राओं की संख्या लगभग 26 लाख होगी। इसी तरह कक्षा 12 एवं उक्त समकक्ष छात्र एवं छात्राओं की संख्या लगभग 20 लाख होगी। इस योजना पर अनुमानित व्यय लगभग 2900 करोड़ आयेगा। इसकी बजट व्यवस्था नई मांग के माध्यम से वर्ष 2012-13 के बजट में की जायेगी।
इस योजना का क्रियान्वयन जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। टेबलेट पीसी एवं लैपटाप का वितरण जनपद के मंत्री अथवा उक्त जनपद हेतु नामित प्रभारी मंत्री की देख-रेख में किया जाएगा।

कक्षा 10 पास मुस्लिम बालिकाओं को आगे की शिक्षा ग्रहण करने अथवा विवाह हेतु 30,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा
मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में मुस्लिम परिवारों की कक्षा-10 उत्तीर्ण बालिकाओं को आगे की शिक्षा ग्रहण करने अथवा उनके विवाह हेतु 30,000 रुपये का अनुदान प्रदान करने का निर्णय लिया है।
मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक स्थिति समाज के अन्य वर्गों की तुलना में सुदृढ़ न होने तथा इस समुदाय की बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के इरादे से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।

पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी की तैनाती अब गृह जनपद के समीपवर्ती जनपदों में भी हो सकेगी
अधिकतर आरक्षियों एवं मुख्य आरक्षियों की तैनाती दूरस्थ जनपदों में होने से इन अल्प वेतनभोगी पुलिसकर्मियों की पारिवारिक एवं अन्य व्यवहारिक कठिनाईयों को देखते हुए मंत्रिपरिषद ने गृह जनपद के समीपवर्ती जनपदों में तैनाती की पाबन्दी को हटाने का निर्णय लिया है। पुलिस विभाग के आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी की नियुक्ति एवं स्थानान्तरण से सम्बन्धित वर्तमान व्यवस्था के अनुसार इन पुलिस कर्मियों की तैनाती गृह जनपद के साथ-साथ समीपवर्ती जनपदों में भी प्रतिबन्धित है।

लखनऊ शहर के प्रमुख चैराहों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाने का निर्णय
मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के बड़े शहरों में बढ़ती हुई टैªफिक की समस्या को देखते हुए टैªफिक के समुचित प्रबन्धन, नियन्त्रण सुरक्षा की दृष्टि से प्रथम चरण में लखनऊ शहर में प्रमुख चैराहों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्थापित किये जाने का निर्णय लिया। परियोजना के सफल कार्यान्वयन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, टैªफिक की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की जायेगी।

कब्रिस्तानों की चहारदीवारी का निर्माण कराने का फैसला

मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के कब्रिस्तानों की भूमि पर अवैध कब्जों को रोकने व भूमि की सुरक्षा के लिये चहारदीवारी के निर्माण हेतु बजट में स्पेशल पैकेज की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया है। कब्रिस्तानों की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराये जाने हेतु प्रथम चरण में लगभग 200 करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज की आवश्यकता होगी। यह धनराशि जिलाधिकारियों के निवर्तन पर रखी जायेगी। जिलाधिकारी जिलों में स्थित कब्रिस्तानों की चहारदीवारी के निर्माण हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शिया/सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड से प्रस्ताव प्राप्त कर बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु स्वीकृति निर्गत करेंगे तथा उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन को भेजेंगे।
कब्रिस्तानों की बाउण्ड्रीवाल के निर्माण के लिये बजट में स्पेशल पैकेज की व्यवस्था के अन्तर्गत जिला स्तर पर जिलाधिकारी/अपर सर्वेक्षण आयुक्त, वक्फ की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किये जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार का यह फैसला सामाजिक न्याय की दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुनर्जीवित होंगे छात्र संघ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव

Posted on 15 March 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र संघ को पुनर्जीवित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब पूर्व की भांति ही उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों में छात्र संघों का चुनाव होगा, जिनमें छात्र अपने प्रतिनिधियों का स्वयं चुनाव करेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले काफी समय से छात्र संघों के चुनाव पर प्रतिबंध लगा हुआ था।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गुरुवार की शाम लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने छात्र संघ पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को तत्काल दे दी जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Shri Akhilesh Singh Yadav after taking oath as the new Chief Minister of Uttar Pradesh, celebrates over lunch at Sahara Shaher

Posted on 15 March 2012 by admin

picAfter attending the oath taking ceremony of the new Chief Minister of Uttar Pradesh, today, Shri Mulayam Singh Yadav along with his family members arrived at Sahara Shaher, Lucknow for a gala lunch organised by Saharasri Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar. The Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Singh Yadav, attended a Press Conference after his oath taking ceremony and then joined Shri Mulayam Singh Yadav and his family members over the lunch at Sahara Shaher. The lunch was also attended by the newly appointed ministers and senior national political leaders like Shri Prakash Karat, Shri Sitaram Yechuri, Shri Biman Basu, Shri A.B. Bardhan, Shri Pramod Tiwari, Shri Shiv Pal Yadav, religious leaders like Shahi Imam Maulana Ahmed Bukhari, Swami Awdheshanad, Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali and cinestar Shri Zayed Khan.
On the occasion, Saharasri Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar, gave his blessing to the Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Singh Yadav for all his future endeavors and conveyed his best wishes for the new responsibility.
Also present during the lunch was the entire family of Shri Mulayam Singh Yadav including Smt. Dimple Yadav (w/o Shri Akhilesh Singh Yadav), the entire family of Shri Shiv Pal Yadav, Shri Naresh Agarwal, Shri Nitin Agarwal, Shri Pawan Pandey, Shri Arvind Singh Gope, Shri Abhishek Mishra with family, Shri Raghuraj Pratap Singh (Raja Bhaiya), Shri Akshay Pratap Singh, Shri and Smt. Prateek Singh Yadav (son and daughter-in-law of Shri Mulayam Singh Yadav), Shri Dharmendra Yadav, Shri Raja Ram Pandey, Shri Tej Narayan Pandey, Shri Kamal Akhtar, Shri Shahid Mansoor, Shri Neeraj Shekhar, Shri Gaurav Bhatia, Shri Ravidas Mehrotra, Shri Om Prakash Singh, leaders from Akali Dal and all the senior bureaucrats of Uttar Pradesh.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समारोह का कई जगह बेबकास्ट और मोबीकास्ट किया गया

Posted on 15 March 2012 by admin

मुख्यमंत्री के रूप में श्री अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण को आज न केवल लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ के विशाल मैदान में हजारों लोगों ने देखा अपितु इस घटना के साक्षी वे भी बने जो साइबर दुनिया और सोशल मीडिया के दीवाने हैं। इस 15-03-v
आज के समारोह के दृश्य समाजवादी पार्टी की वेबसाइट पर तो दिखे ही यू टूयब, डेलीमोशन और फेसबुक पर भी यह लाइव शो देखा गया। शपथ ग्रहण के सीधे प्रसारण के लिए एक फेसबुक पेज “ओथ आफ आफिस“ बनाया गया है। इसके अतिरिक्त आईफोन और आई पैड स्मार्ट फोन पर भी इसे दिखाया गया है। शपथ ग्रहण के दृश्य को फ्रांस की ग्लोबल वेबसाइट पर 6 हजार से ज्यादा लोगों ने आनलाइन देखा है। ज्यादातर भारतीयों ने पहली बार इस नान इंटरटेनमेंट कांन्टेन्ट को देखा है और आज दोपहर तक समाजवादी पार्टी की वेबसाइट पर 8 हजार से ज्यादा हिट्स हुए थे।
स्मरणीय है, श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को आधुनिक युग की नई संचार तकनीक से जोड़ने का काम किया है और इसके माध्यम से वे पार्टी के सुदूर कार्यकर्ताओं तक की गतिविधियों से परिचित रहते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निकाय के चुनाव की दृष्टि से मतदाता सूची अभियान में जुटेंगे

Posted on 15 March 2012 by admin

img_9864भारतीय जनता पार्टीे के कार्यकर्ता स्थानीय निकाय के चुनाव की दृष्टि से मतदाता सूची अभियान में जुटेंगे। आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित राजधानी के पूर्व विधानसभा के प्रमुख कार्यकताओं की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अभी से स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए घर-घर सम्पर्क कर नए मतदाता बनाने के कार्य में जुटें।
श्री मिश्र ने कहा कि लखनऊ का नेतृत्व अटल जी ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव में जीत के लिए कार्य करें। हर वार्डों में पार्टी का परचम फहराएं। बैठक का संचालन लखनऊ महानगर के महामंत्री मान सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, अनुपमा जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, महामंत्री अभिजात मिश्र, हरीश जोशी, सुनील मिश्र एवं पार्टी के पार्षद, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2012
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in