छात्रों को लैपटाॅप व टैबलेट, बेरोजगारी भत्ता तथा किसानों को सहूलियत देने पर निर्णय शीघ्र-अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा-पूरा लागू करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश को विकास और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि जनता दरबार की व्यवस्था को शीघ्र ही बहाल किया जायेगा।
मुख्यमंत्री आज 5-कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर शपथ ग्रहण के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विधान सभा आम चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार शीघ्र ही चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेगी।
प्रदेश का खजाना खाली होने के प्रश्न पर श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। यदि भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया जाये तो विकास योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने छात्रों को लैपटाॅप और टैबलेट तथा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता तथा किसानों को सहूलियतें देने के सवाल पर कहा कि इस सम्बन्ध मंे विचार-विमर्श करके शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब पार्काें और स्मारकों के लिए हजारों करोड़ रूपये जुटाये जा सकते हैं, तो विकास योजनाओं के लिए धनराशि की व्यवस्था करने में कोई समस्या नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जायेगी और जो अधिकारी जनता के हितों की अनदेखी और अन्याय करेंगे, उन्हें दण्डित किया जायेगा। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पार्काें के निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार की जांच करायी जायेगी और जिन लोगों ने सरकारी धन को लूटा है, उन्हें दण्डित कराया जायेगा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या गम्भीर है, यही कारण है कि सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकरण के लिए मारा-मारी हो रही है। उन्होंने प्रदेश के बेरोजगारों को भरोसा दिलाया कि घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज सड़कों पर जनता के उत्साह को देखकर परिलक्षित हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लगायी गयी तमाम पाबंदियां समाप्त हो गयी हैं और प्रदेश की जनता लोकतंत्र की खुशी मना रही है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com