Posted on 21 March 2012 by admin
- मृतकों के परिवारजनों को 01-01 लाख रूपये,
- गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये व
- मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रूपये देने की घोषणा
- राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज हाथरस के पास एक मानवरहित रेल क्राॅसिंग पर हुई दुर्घटना में 15 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने दुर्घटना के मृतकों के परिवारजनों को एक-एक लाख रूपये तथा गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये व मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रूपये देने की घोषणा की है। उन्हांेने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
ज्ञातव्य है कि आज सुबह मथुरा से कासगंज जा रही पैसेन्जर ट्रेन से मेडू स्टेशन के पास एक मानवरहित क्राॅसिंग पर टाटा मैजिक की टक्कर हो गई जिसमें 15 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 03 घायल हो गये, जिसमें 02 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, घायलों का इलाज चल रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 March 2012 by admin
जनपद जे0पी0नगर में दिनांक 18 मार्च,2012 को जोया अमरोहा में राज्यमंत्री श्री महबूब अली के स्वागत समारोह के समय निम्नपार्टी के कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों द्वारा फायरिंग करके अनुशासनहीन आचरण किया जिससे पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पडा है जिसके कारण इनको समाजवादी पार्टी से 6 वर्श के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
1. श्री नासिर अली पुत्र श्री अबरार हुसैन, जोया जे0पी0नगर।
2. श्री इस्तखर हुसैन, टिकिया जे0पी0नगर।
3. श्री नूरू पहलवान, अमरोहा जे0पी0नगर।
4. श्री अरशद भारती, अमरोहा जे0पी0नगर।
5. श्री रियाजुल हसन, मूढ़ाईमा, जे0पी0नगर।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 March 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी में नई सदस्यता तथा अन्य किसी भी दल के किसी भी व्यक्ति को समाजवादी पार्टी में शामिल न करने का निर्णय लिया गया है। समाजवादी पार्टी के सभी जिला/महानगर अध्यक्ष/महासचिव तथा सम्बद्ध प्रकोष्ठो के प्रदेश अध्यक्षों को इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
श्री यादव ने इसके साथ ही वर्ष 2011 में 01 जुलाई,2011 से 31 अक्टूबर,2011 तक चले सदस्यता भर्ती अभियान की अवधि में बनाए गए सक्रिय सदस्यों की सूची तथा सदस्यता धनराशि 15 अप्रैल,2012 तक प्रदेश कार्यालय में जमा करने के भी निर्देश दिए हैं।
स्मरणीय है वर्ष 2011 में त्रिवर्षीय सदस्यता भर्ती अभियान प्रारम्भ में 01 जुलाई,2011 से 30 सितम्बर,,2011 तक के लिए चलाया गया था। बाद को इसकी अवधि बढ़ाकर 31 अक्टूबर,2011 तक कर दी गई थी। माननीय प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर नई सदस्यता भर्ती अग्रिम आदेशों तक रोक दी गई है। इन निर्देशों की जानकारी जनपदो में सभी नेताओं, पदाधिकारियों तथा विधान सभा अध्यक्षो को भी दी जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 March 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने हाथरस जंक्शन के पास मेंडू क्रासिंग पर मैजिक-टेªन टक्कर में 17 लोगों की मौत और दो लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने पर गहरा दुःख जताया है। यह दुर्घटना आज प्रातः मथुरा-कासगंज पैसेंजर टेªेन से एक मानवरहित क्रांसिग पर हुई। उन्होने मृतकों के आश्रितों के प्रति अपनी शोक संवेदना जताई है। इस दुर्घटना पर प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भी गहरा दुःख जताया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 March 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि केन्द्र सरकार की आंकड़ेबाजी की पोल खुलने लगी है। एक ओर योजना आयोग अपने आंकड़ों में गरीबी में गिरावट दिखा रहा है तो दूसरी ओर खुदरा आधारित मंहगाई दर नौ फीसदी के करीब पहुॅच गई है। इससे आनेवाले दिनों में व्याज दरों को कम करना आसान नहीं होगा। अभी अगले वर्ष भी मंहगाई दर में कोई ज्यादा गिरावट सम्भावित नहीं है।
केन्द्रीय वित्तमंत्री के अगले कुछ महीनों में राहत के आश्वासन से इतर आम आदमी की रोजमर्रा जिन्दगी में दुश्वारियां कम होनेवाली नहीं है। केन्द्रीय बजट आने से पहले ही फरवरी,2012 में अंडे,मांस,मछली की कीमतों में 10.62 फीसदी, दूध व संबंधित उत्पादों की खुदरा कीमतें 15.76 प्रतिशत तथा खाद्य तेल के वर्ग में 12.76 प्रतिशत वृद्धि हुई है। सरकार के खर्च और आय में असंतुलन का असर सभी क्षेत्रों पर पड़ रहा है। गैर योजनागत खर्चो में बढ़त चिन्ता का विशय है।
सरकार ने प्रत्यक्ष करों में 4500 करोड़ रूपए की राहत देकर अप्रत्यक्षकरों में इजाफा कर जनता के सिर पर 45000 करोड़ रूपए का व्ययभार लाद दिया है। अप्रत्यक्ष करों में इस वृद्धि से मंहगाई की सुरसा का मुंह और बढ़ेगा। केन्द्रीय वित्तमंत्री ने महिलाओं और बुजुर्गो को भी नहीं छोड़ा है। उन्हें बस दिखावटी राहतें मिली है।
समाजवादी पार्टी की मान्यता है कि मंहगाई और भ्रष्टाचार में गहरा संबंध है। मंहगाई से गरीबी बढ़ती है। देश में खुशहाली तभी आएगी जब किसान और व्यापारी समृद्ध होगा। उत्पादक मदों पर ज्यादा खर्च होगा और अनुत्पादक मदों पर खर्च घटेगा। डा0 लोहिया की दाम बांधो नीति, जिसका उल्लेख श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में भी किया था, इस संबंध में उपयोगी साबित हो सकती है। आमदनी और खर्च का संतुलन बनाकर ही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 March 2012 by admin
हरदोई का सर्राफा बाजार केन्द्र सरकार के आम बजट में करों की बढ़ोत्तरी पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शन करके अपनी-अपनी दुकानें बन्द रखी विरोध प्रदर्शन में सर्राफा व्यवसाईयों ने केन्द्रीय उत्पाद एवं अन्य शुल्क लगाये जाने पर आभूषणों में वृद्धि के विरोध में बन्द करके कारोबार ठप्प रखा उनका कहना है कि जनपद में एक करोड़ का कारोबार नहीं हो सका। हरदोई सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित महेन्द्रा ने बताया कि जिले में 250सर्राफा की दुकाने हैं आभूषणों की बिक्री पर प्रति दस हजार की कीमत पर 250रूपये की वृद्धि हो जायेगीं इससे बाजार में हमारी बिक्री गिरेगी उन्होने बन्द को पूर्णतया सफल बताया। इस मौके पर योगेन्द्र मेहरोत्रा गोपाल ज्वैलर्स प्रेम प्रकाश गुप्ता, अमर गुप्ता आदि ने क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद अशोक रावत तथा महावीर सिंह को ज्ञापन देकर विरोध जताया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 March 2012 by admin
हरदोई शहर की कांशीराम कालोनी की रहने वाली नीलम तथा उसके सात वर्षीय पुत्र के शव फर्रूखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में फेंके जाने एवं उनकी बरामदगी पर कालोनी के निवासियों में उनके मन के अन्दर कई सवालों ने असमंजस की स्थिति पैदा कर रहे हैं मृतका नीलम एवं उसके पति लक्ष्मी नरायण उर्फ मुन्ना जो बस चालक था दोनों में बहुत कुछ विवाद रहता रहा एक दूसरे पर इन विवादों के मामले भी दर्ज हैं मारपीट की ताजी घटना में 23फरवरी 11 में नघेटा रोड पर सरेआम नीलम ने अपने पति की बस को रोंका और पति की चप्पलों से पिटाई भी की थी इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज हो चुकी है। पड़ोसियों के अनुसार नीलम के पास एक मंझिला गांव का प्रधान सहित संदिग्ध लोगों का आना जाना था कांशीराम कालोनी हरदोई निवासी मृतका नीलम और उसके बेटे का शव जब अमृतपुर (फर्रूखाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर रामगंगा सोतानाले पर गाँव के चैकीदार ने मंहिला एवं उसके बेटे का शव देखा सूचना पर एएसपी बी0बी0मिश्रा, सी0ओ0 अभय गुप्ता, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सागर मौका मोआइना में पाया शव के पास पर्स उनमें कागज और मोबाइल नं0 जो पाये गये उनसे जब सम्पर्क किया गया तो फोन रिसीव करने वाली विशेष बाल श्रम विद्यालय बहरा सौदागर हरदोई की प्रबन्धक कुसुम अग्रवाल ने बताया मृतका नीलम वर्मा (40) कांशीराम कालोनी ब्लाक बावन कमरा नं0621 हरदोई की रहने वाली है उनके स्कूल में एक साल पहले वह अनुदेशक रह चुकी है इसी स्कूल में उसका बेटा विशाल 7वर्ष पढ़ता था अपने पति लक्ष्मी नरायन उर्फ मुन्ना बस चालक से वह अलग रहती रही उससे उसका विवाद रहता था। फर्रूखाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भिजवाने के बाद हरदोई पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जब उसके पति से घण्टाघर रोड स्थित बस अड्डे पर पूंछा तो उसके पति ने कहा कि हमारा उससे कोई सम्बन्ध नहीं है न हमें मालुम है वह कहाँ है उसके बच्चों ने भी माँ के गुम होने पर कोई भाव प्रकट नहीं किया नीलम की पड़ोसी राजेश्वरी एवं कुमोदिनी का कहना है वह कब आती है कहाँ जाती है क्या करती है किसी को कुछ नहीं मालुम उसके यहाँ संदिग्ध लोगों का और एक प्रधान का आना जाना था हम लोगांे का उससे कोई मतलब नहीं रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 March 2012 by admin
रा.वन भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ये एक बेहद महत्वाकांक्षी और महंगी विज्ञान कथा पिफल्मों में से है जिसमें विश्वस्तरीय विजुअल इपफैक्ट और एनिमेशन विजर्ड का प्रयोग किया गया है। इसने उच्च गुणवत्ता वाली वी एपफ एक्स पिफल्मों के निर्माण में भारत की महारत साबित कर दी है। डिस्कवरी चैनल अपने एक घंटे के कार्यक्रम रिवील्डः द मेकिंग आॅप़फ रा.वन में अब तक बनी सबसे शानदार पिफल्मों में से इस एक के निर्माण के बारे में बताने जा रहा है, एक घंटे के इस विशेष कार्यक्रम को शुक्रवार, 30 मार्च को रात 8 बजे दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिपिफक ने कहा, ‘डिस्कवरी चैनल उच्च गुणवत्ता वाले ऐसे विविध् और विशेष कार्यक्रमों को प्रस्तुत करता है जो हर क्षेत्रा से ताल्लुक रखते हैं, इनमें विज्ञान और टैक्नाॅलाॅजी, खोज, एडवैंचर तथा अपने दर्शकों के मनोरंजन और ज्ञानवधर््न के लिए ऐसे कार्यक्रम होते हैं जिनमें गहराई से किया गया विश्लेषण नजर आता है और साथ ही अंतरंग दृश्य भी होते हैं। रिवील्डः द मेकिंग आॅप़फ रा.वन नामक यह कार्यक्रम दर्शकों को सिनेमा से जुड़ी एक यात्रा पर ले जाएगा और पिफल्मांकन की अनोखी तकनीकों के बारे में उन्हें बताएगा।’ शाहरूख खान का कहना था, ‘रा.वन एक अतिविशेष पिफल्म है। यह अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाली पिफल्में बनाने के प्रति भारतीय प्रतिभा के बढ़ते आत्मविश्वास और क्षमताओं को दर्शाती है। मैं खुश हूं कि डिस्कवरी चैनल उस एकदम अनोखी टैक्नाॅलाॅजी और पहले कभी न देखी गई अवधरणाओं को पेश करने जा रहा है जिनका इस्तेमाल रा.वन को बनाने के दौरान किया गया। दर्शक बहुत ही करीब से इस पूरी सृजन प्रक्रिया को देख पाएंगे और उसका आनंद ले पाएंगे। भारतीय पिफल्मों के हर प्रशंसक को यह कार्यक्रम अवश्य देखना चाहिए।’ रिवील्डः द मेकिंग आॅप़फ रा.वन कार्यक्रम भारत की एक बेहद जानी-मानी विज्ञान कथा पिफल्म के निर्माण के पीछे मौजूद विज्ञान पर से पर्दा उठाएगा, और दर्शक जान पाएंगे कि इस शानदार पिफल्म ने किस प्रकार अनेकों बाधओं को पार करके इस सपने को एक हकीकत में तब्दील किया है। इस कार्यक्रम में दिखाया जाएगा कि किस प्रकार बेहद शानदार एक्शन सीक्वैंस और स्पैशल इपफैक्ट्स को डिजाइन किया गया, किस प्रकार किरदारों के चेहरों-मोहरों और सैट के बारे में निर्णय लिया गया। पिफल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘जब मैंने इस पिफल्म के स्पैशल इपफैक्ट्स पर काम करना शुरू किया तो मुझे पूरा भरोसा था कि हमारे पास इन्हें विजुअलाइज करने और अमली जामा पहनाने के लिए प्रतिभा मौजूद थी। डिस्कवरी चैनल का ये कार्यक्रम उस प्रतिभा और कड़ी मेहनत को दिखाता है जो भारत में बनी, तकनीकी तौर पर सबसे उन्नत पिफल्मों में से एक के निर्माण में लगी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 March 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां राज्य मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों को सलाह दी हैं कि वे अपने स्वागत समारोहों में आतिशबाजी और फायरिंग से बचें। उन्होने कहा स्वागत समारोहों में मालाएं पहनाई जा सकती हैं लेकिन ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिससे जनता को असुविधा हो।
श्री यादव ने आज प्रेस कांफ्रेन्स में विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रति सकारात्मक रिपोर्टिगके लिए प्रेस को धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे।
पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में श्री यादव ने स्पष्ट किया कि केन्द्र सरकार में समाजवादी पार्टी शामिल नहीं होे रही है। हम केन्द्र सरकार को सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोकने के लिए ही समर्थन दे रहे है। हमारी भ्ूामिका विपक्ष की है। उन्होने कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार खुद आदर्श पेश करेगी। उसे किसी अन्य के नकल की जरूरत नहीं। उल्टे दूसरे राज्य हमारी नकल करेगें। हम जनकल्याण की कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाएगें।
श्री यादव ने कहा कि तीसरे मोर्चे के बनाने की कोई बात नहीं है। श्री अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण में सभी दलों के नेता या उनके प्रतिनिधि आए थे। पं0 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने तो फोन कर बधाई दी थी।
इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अब बहुत दिन समाजवादी पार्टी की जीत और सरकार बनने का जश्न मना लिए। अब वे अपने-अपने क्षेत्रों में लौट जाए और सन् 2014 में लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटें जीतने के लक्ष्य के लिए काम करने में जुट जाएं।
उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं से पार्टी बनती है और वह मंत्री बनाती है। मैं जनता के साथ रहूॅगा। हम आपस में मिलकर काम करेगें। सरकार पर अंकुश लगाएगें। मंत्रियों से कार्यकर्ता की उपेक्षा न करने के लिए कहेगें। उन्होने कहा ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि दूर के इलाकों से बार-बार लखनऊ तक दौड न लगानी पड़े। वहां के पदाधिकारी आवेदन लेकर आ जाएं जिसपर तत्काल कार्यवाही हो जाएगी। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां कही अन्याय हो उसका विरोध करें और सत्य का साथ न छोड़े।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 March 2012 by admin
आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी ने 19 मार्च,2012 को 5, विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा उनके परिवारीजनों से मिलकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस भेंट के समय साॅसद श्री धर्मेन्द्र यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। श्री श्री रविशंकर ने सभी को आर्ट आफ लिविंग के अंगवस्त्रम् एवं साहित्य भेंट किया।
श्री श्री रविशंकर जी ने श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री पद पर श्री अखिलेश यादव के चयन की सराहना करते हुए कहा कि वे बसपा सरकार में सत्ता के दुरूपयोग के बारे में अवगत थे। जो धन पार्को, स्मारकों और पत्थर की मूर्तियों पर लुटाया गया उससे स्वास्थ्य शिक्षा और सड़कों के विकास का काम हो सकता था।
श्री श्रीरविशंकर आठ वर्ष बाद लखनऊ आए हैं। 150 देशों में उनके अनुयायी हैं। पाकिस्तान में उनके तीन केन्द्र चल रहे हैं। प्रदेश के 11 जिलो में “स्वयं से समाज“ कार्यक्रम से भ्रष्टाचार का विरोध और तनावमुक्ति का गुरूमंत्र दे रहे अध्यात्मिक गुरू की यात्रा का समापन आज अमेठी से होते हुए रायबरेली में हुआ हैं।
आर्ट आफ लिविंग के प्रमुख को श्री मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी आंदोलन का संक्षिप्त परिचय दिया और आवास के अपने कक्ष में लगे समाजवादी नेताओं के चित्र के साथ उनके संघर्ष की भी जानकारी दी। उन्होने कहा कि अगर नियत ठीक होगी तभी नीति भी लागू होगी। उन्होने विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार जनता की, जनता के लिए होगी। श्री श्री रविशंकर ने श्री अखिलेश यादव की शालीनता की प्रशंसा की और कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने से राजनीति में नई क्रांति हुई है। जनता इनके व्यक्तित्व से प्रभावित है। उन्हें प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होने आशा जताई कि श्री अखिलेश यादव सुयोग्य मुख्यमंत्री साबित होगें और निष्पक्षता से काम करेगें। प्रदेश में उनके नेतृत्व में विकास और प्रगति होगी। श्री अखिलेश यादव ने 1994 में बंगलूर में अपने अध्ययनकाल के दिनों की चर्चा की।
आर्ट आफ लिविंग के प्रमुख ने अपने आशीर्वचन में कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी को सत्य के मार्ग पर चलने की शपथ लेनी चाहिए। प्रदेश में भ्रष्टाचार और दुव्र्यवसन से मुक्त व्यवस्था हो। अधिकारी रिश्वत न लें। अधिकारी समाज के सभी वर्गो का निष्पक्षता से काम करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com