- मृतकों के परिवारजनों को 01-01 लाख रूपये,
- गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये व
- मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रूपये देने की घोषणा
- राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज हाथरस के पास एक मानवरहित रेल क्राॅसिंग पर हुई दुर्घटना में 15 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने दुर्घटना के मृतकों के परिवारजनों को एक-एक लाख रूपये तथा गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये व मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रूपये देने की घोषणा की है। उन्हांेने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
ज्ञातव्य है कि आज सुबह मथुरा से कासगंज जा रही पैसेन्जर ट्रेन से मेडू स्टेशन के पास एक मानवरहित क्राॅसिंग पर टाटा मैजिक की टक्कर हो गई जिसमें 15 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 03 घायल हो गये, जिसमें 02 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, घायलों का इलाज चल रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com