हरदोई शहर की कांशीराम कालोनी की रहने वाली नीलम तथा उसके सात वर्षीय पुत्र के शव फर्रूखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में फेंके जाने एवं उनकी बरामदगी पर कालोनी के निवासियों में उनके मन के अन्दर कई सवालों ने असमंजस की स्थिति पैदा कर रहे हैं मृतका नीलम एवं उसके पति लक्ष्मी नरायण उर्फ मुन्ना जो बस चालक था दोनों में बहुत कुछ विवाद रहता रहा एक दूसरे पर इन विवादों के मामले भी दर्ज हैं मारपीट की ताजी घटना में 23फरवरी 11 में नघेटा रोड पर सरेआम नीलम ने अपने पति की बस को रोंका और पति की चप्पलों से पिटाई भी की थी इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज हो चुकी है। पड़ोसियों के अनुसार नीलम के पास एक मंझिला गांव का प्रधान सहित संदिग्ध लोगों का आना जाना था कांशीराम कालोनी हरदोई निवासी मृतका नीलम और उसके बेटे का शव जब अमृतपुर (फर्रूखाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर रामगंगा सोतानाले पर गाँव के चैकीदार ने मंहिला एवं उसके बेटे का शव देखा सूचना पर एएसपी बी0बी0मिश्रा, सी0ओ0 अभय गुप्ता, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सागर मौका मोआइना में पाया शव के पास पर्स उनमें कागज और मोबाइल नं0 जो पाये गये उनसे जब सम्पर्क किया गया तो फोन रिसीव करने वाली विशेष बाल श्रम विद्यालय बहरा सौदागर हरदोई की प्रबन्धक कुसुम अग्रवाल ने बताया मृतका नीलम वर्मा (40) कांशीराम कालोनी ब्लाक बावन कमरा नं0621 हरदोई की रहने वाली है उनके स्कूल में एक साल पहले वह अनुदेशक रह चुकी है इसी स्कूल में उसका बेटा विशाल 7वर्ष पढ़ता था अपने पति लक्ष्मी नरायन उर्फ मुन्ना बस चालक से वह अलग रहती रही उससे उसका विवाद रहता था। फर्रूखाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भिजवाने के बाद हरदोई पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जब उसके पति से घण्टाघर रोड स्थित बस अड्डे पर पूंछा तो उसके पति ने कहा कि हमारा उससे कोई सम्बन्ध नहीं है न हमें मालुम है वह कहाँ है उसके बच्चों ने भी माँ के गुम होने पर कोई भाव प्रकट नहीं किया नीलम की पड़ोसी राजेश्वरी एवं कुमोदिनी का कहना है वह कब आती है कहाँ जाती है क्या करती है किसी को कुछ नहीं मालुम उसके यहाँ संदिग्ध लोगों का और एक प्रधान का आना जाना था हम लोगांे का उससे कोई मतलब नहीं रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com