Archive | February 8th, 2012

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया है

Posted on 08 February 2012 by admin

उ0प्र0 की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने गोरखपुर की रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया है और उन्हें आवश्यकतानुसार उ0प्र0 के विकास के लिए धन मुहैया नहीं कराया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 हिलाल नकवी ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में कांग्रेस की नेतृत्व वाली केन्द्र की यूपीए सरकार ने 2लाख 65हजार 154करोड़ रूपये उ0प्र0 को भेजा था और पिछले 5 वर्षाें में जबसे मायावती सरकार सत्ता में है 2लाख 16हजार 946करोड़ रूपये भ्ेाजा गया है जो कि उ0प्र0 को अब तक प्राप्त सर्वाधिक धन है। यह धन उ0प्र0 को एनडीए सरकार से तीन गुना अधिक है। जब श्री अटल बिहारी बाजपेई जी देश के प्रधानमंत्री थे।
सुश्री मायावती जी को यह ज्ञात होना चाहिए कि राज्य की आर्थिक नीति बनाने का कार्य राज्य सरकार का होता है। परन्तु उन्होने कभी भी विकास और आर्थिक नीति की ओर ध्यान ही नहीं दिया। शायद यही कारण है कि उ0प्र0 समस्त राज्यों में सबसे पिछड़ा हुआ है तथा प्रत्येक आर्थिक सूचकांक पर यह 15 मुख्य राज्यों में सबसे निचले पायदान पर आसीन है।
केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत भेजे गये धन का दुरूपयोग ही किया गया है जैसा कि एनआरएचएम में हुआ है। उ0प्र0 जहां पर शिशु मृत्यु दर एवं मातृत्व मृत्यु दर सर्वाधिक है वहां 900 से अधिक एम्बुलेंस को खरीदकर टाटा मोटर्स के गैराज में ही निष्क्रिय खड़ा कर दिया गया है। अतः सुश्री मायावती जी किस आधार पर केन्द्र सरकार को दोषी ठहरा रही हैं कि केन्द्र ने राज्य सरकार को धन उपलब्ध नहीं कराया।
पिछले 20 वर्षों में उ0प्र0 मंे गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या देश में सर्वाधिक हो गयी है। उसके बावजूद भी मनरेगा में भजी गयी कुल धनराशि का 65प्रतिशत ही प्रदेश में उपयोग में लाया जा सका है। सुश्री मायावती पूर्वांचल के लिए पैकेज की मांग कर रही हैं परन्तु बुन्देलखण्ड के लिए भेजे गये पैकेज का केवल 20प्रतिशत ही उपयोग में ला सकी हैं। उ0प्र0 की जनता सुश्री मायावती जी के राजनैतिक बयानों को अच्छी तरह से समझती है, अब वह जनता को और अधिक भ्रमित नहीं कर सकती हैं। मायावती सरकार हर क्षेत्र में पूर्णतया विफल हो चुकी हैं और घबराहट में इस तरह के आधारहीन बयान दे रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 08 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी जी कल दिनांक 08 फरवरी को जनपद गोरखपुर, कुशीनगर एवं महराजगंज में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक जनपद महराजगंज के कैम्पियरगंज में, अपरान्ह 1.00बजे से 1.00बजे तक जनपद महराजगंज के नौतनवां में, अपरान्ह 2.00बजे से 2.40बजे तक जनपद कुशीनगर के खड्डा में, अपरान्ह 2.55बजे से 3.30बजे तक जनपद महराजगंज के कप्तानगंज में तथा अपरान्ह 3.45बजे से 4.25बजे तक तमकुहीराज में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी कल दिनांक 08फरवरी को जनपद महराजगंज में पूर्वान्ह 11.30बजे विधानसभा क्षेत्र सिसवा में, अपरान्ह 1.00बजे विधानसभा क्षेत्र फरेंदा में तथा अपरान्ह 2.30बजे जनपद संतकबीरनगर के विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में उ0प्र0 कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 8फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद गोरखपुर के विधानसभा क्षेत्र बांसगांव में, अपरान्ह 1बजे विधानसभा क्षेत्र चैरी-चैरा में, अपरान्ह 2.30बजे जनपद देवरिया के विधानसभा क्षेत्र देवरिया में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त सायं 7बजे लखनऊ पहुंचकर लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एवं रात्रि 8 बजे विधानसभा क्षेत्र लखनऊ पश्चिम में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार सांसद श्री पी0एल0 पुनिया जी एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की सदस्य सुश्री नगमा जी कल दिनांक 08फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद गाजीपुर के विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद में, अपरान्ह 1.15बजे जनपद जौनपुर के विधानसभा क्षेत्र मडि़याहूं में, अपरान्ह 230 विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर में तथा अपरान्ह 3.45बजे विधानसभा क्षेत्र जौनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में सांसद श्री अजहरूद्दीन जी एवं फिल्म अभिनेता श्री रविकिशन जी कल दिनांक 08फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र रसड़ा में, अपरान्ह 1बजे जनपद मऊ के विधानसभा क्षेत्र मऊ में, अपरान्ह 2.30बजे विधानसभा क्षेत्र घोसी में तथा अपरान्ह 3.45बजे जनपद आजमगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की जनता और लोकतंत्र में चुनाव की गरिमा का अपमान

Posted on 08 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने एक वक्तव्य में कहा है कि आज कल कांग्रेस के एक महासचिव के बयान उनकी बदहवाशी जताते हंै। जनता की अनुकूल प्रतिक्रिया न पाकर हताशा और कुंठा में वे अब कांगे्रस को खड़ा करने में ही अपनी ताकत लगाने की सोच रहे है। इसे दर्शाने के लिए उन्हें मीडिया के सामने खुद उठा बैठक भी करना पड़ी लेकिन जो पार्टी कई दशकों से गिरी हुई है, लकवाग्रस्त है और अपनी सांसे गिन रही है उसे कितना भी आक्सीजन दिया जाए उठनेवाली नहीं है। कांग्रेस ने समाज के हर वर्ग का विश्वास खो दिया है। दूसरे कांग्रेस महासचिव राष्ट्रपति षासन लगने के आशंका जता कर प्रदेश की जनता और लोकतंत्र में चुनाव की गरिमा का अपमान कर रहे हैं। चुनाव से पहले इस तरह की बातों से जाहिर हैं कि कांग्रेस पहले ही मैदान से बाहर हो गयी है। जनता से तो उसे जनादेश मिलने वाला नहीं है।
समाजवादी पार्टी और इसके नेता श्री मुलायम सिंह यादव के बारे में कुछ कहने से पहले कांग्रेस के युवा नेता को उनकी पृष्ठभूमि भी जान लेनी चहिए थी। श्री यादव राजनीतिक कद में इस समय देश के सबसे बड़े नेता हैं जो किसानों और शोषितों की आवाज बन गए हंै। राजनीति में 55 वर्षो से सक्रिय रहकर उन्होने गांधी जी, चैधरी चरण सिंह और डा0 लोहिया की नीतियों को लागू करने के लिए सतत संघर्ष किया है। श्री राहुल गांधी व्यर्थ ही नेताजी की बात करते हंै जबकि वे तो अब श्री अखिलेश यादव के सामने भी कहीं टिक नहीं रहे हैं। श्री गांधी की सभाएं जहां सैकड़ों में सिमट गई वहीं अखिलेश जी की सभाओं में हजारों की भीड़ होती है और उनके स्वागत में जोशीला जनसैलाव उमड़ पडता है।7-02-b-mugrabadsahpur-jaunpur

Sri Akhilesh Yadav (State President,Samajwadi Party,U.P) addressing Election Campaign meetings at Machlishahar and Mugrabadshahpur (Jaunpur).

कांग्रेस के युवा नेता को समाजवादी पार्टी पर बोलने से पहले कुछ बुनियादी तथ्य भी जान लेना चाहिए। पहली बात तो यह है कि केन्द्र में जो कांग्रेस नीत यूपीए सरकार बनी है उसका श्रेय श्री मुलायम सिंह यादव को ही जाता है। यदि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के कमल को खिलने से रोका नहीं होता तो केन्द्र में सांप्रदायिक ताकतों का दबदबा होता। यूपीए सरकार को धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी  प्रतिबद्धता के चलते ही समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन दे रखा है।
कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि राजनीति के अपराधीकरण और गुण्डातत्वों की भर्ती की शुरूआत तथा लोकतंत्र का अपहरण कर आपातकाल लगाने का काम उसी ने किया था। टूजी स्पेक्ट्रम, कामनवेल्थ गेम्स जैसे महाघोटालों की गठरी भी कांग्रेस के हिस्से में है।
श्री गांधी को यह भी मालूम होना चाहिए कि पूरे पांच साल तक बसपा ने उत्तर प्रदेष में जो लूट मचाई है और अत्याचार, बलात्कार को बढ़ावा दिया है उसके मुकाबले सिर्फ समाजवादी पार्टी ही संघर्श के लिए सड़क पर उतरी है। बसपा सरकार ने पत्थरों पर जनता की गाढ़ी कमाई फंूकी, इसका सक्रिय विरोध सिर्फ समाजवादी पार्टी ने किया। इसके बदले बसपा सरकार ने एक लाख से ज्यादा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें लगाए हैं। सार्वजनिक रूप से उत्पीड़न और अपमान किया है।। प्रदेश की जनता यह कैसे भूल सकती है कि बसपा के हाथी को इस सबकी छूट कहां से मिली है? कांग्रेस ने बसपा के भ्रष्ट कारनामों को मूक समर्थन दिया और इस तरह उनके साथ हिस्सेदारी निभाई है।
सच तो यह है कि कांग्रेस के महासचिव उत्तर प्रदेश में अपनी इन बातों से धर्मनिरपेक्ष ताकतों को ही कमजोर कर रहे हैं। वे जनता में भ्रम फैला रहे हैं। जितना नुकसान भाजपा ने सांप्रदायिक एकता और सौहार्द को पहुॅचाया है उतना ही कांग्रेस भी जिम्मेदार है। कांग्रेस समाजवादी पार्टी को नहीं अपने अस्तित्व के साथ धर्मनिरपेक्षता को भी क्षति पहुॅचा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यापार आयेाग का गठन करेगें

Posted on 08 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां घोषणा की कि व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण तथा उनके हित में नीति निर्धारण के लिए वे सरकार बनते ही व्यापार आयेाग का गठन करेगें। उन्होने कहा समाजवादी पार्टी व्यापारियों को पूरा सम्मान देती है और इंस्पेक्टर राज तथा चुंगी समाप्त कर उन्होने उनको राहत देने की कोशिश की थी।
इस मौके पर सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री अजय अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओंमप्रकाश खण्डेलवाल भी मौजूद थे। श्री यादव आज यहां पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में एकत्र व्यापारी समाज को सम्बोधित कर रहे थे। व्यापारी नेताओं ने संकल्प लिया कि वे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाकर रहेगें। उन्होने शाल, मुकुट और राधाकृष्ण की प्रतिमा देकर श्री मुलायम सिंह यादव का सम्मान किया। पं0 सच्चिदानन्द ने तिलक लगाकर और शंख ध्वनि कर समाजवादी पार्टी के पूर्ण बहुमत में आने की शुभकामना की।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राज्य की जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। नौजवान बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। व्यापारी भी अपनी पूरी ताकत झोंक दें तो स्पष्ट बहुमत मिलेगा और किसी का सहारा लेने की जरूरत नहीं होगी। उन्होने कहा कि हम व्यापारियों को निराश नहीं करेगें।  श्री यादव ने कहा कि बसपा सरकार में सिर्फ पत्थर लगे हैं। एक लाख समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को मुकदमें लगाकर जेल भेजा गया है। मुख्यमंत्री सिर्फ रूपए गिनती रही है। इसके लिए मशीनें लगी हैं।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में फार्म 38 और 26 समाप्त होगा। हमने केन्द्र के दबाव के बावजूद वैट नहीं लगने दिया। धारा 3/7 को स्थगित रखा। समाजवादी पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा फुटकर व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाने का भी विरोध कर रही है। समाजवादी पार्टी सरकार में व्यापारकर की दरें पड़ोसी राज्यों के समकक्ष की जाएगी। मण्डी में गेट पास व्यवस्था समाप्त की जाएगी।
व्यापारी नेता सर्वश्री अजय त्रिपाठी, रवीन्द्र त्रिपाठी, श्री प्रकाश वर्मा, मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों के उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों तथा कांग्रेस, बसपा तथा भाजपा से सम्बन्धित व्यापारी नेताओं ने बड़ी संख्या में आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और श्री मुलायम सिंह यादव को विश्वास दिलाया कि वे विधान सभा चुनाव में व्यापारियों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान के लिये प्रेरित करेगें। बसपा को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेगें।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री मूलचन्द्र प्रजापति के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित और भाजपा के पिछड़ा वर्ग विरोधी होने से क्षुब्ध विभिन्न प्रकोष्ठों के वरिष्ठ पदाधिकारी आज तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इनमें प्रमुख है जगदेव प्रजापति एवं हरिराम प्रजापति सदस्य प्रजापति राश्ट्रीय कार्यकारिणी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, हैदर हसन सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अल्पसंख्यक मोर्चा, श्री चन्द्र प्रजापति प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ,श्रीमती प्रियंका प्रजापति उपाध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ सहकारिता प्रकोष्ठ रिन्कू त्यागी प्रदेश मंत्री व्यापार प्रकोष्ठ तथा किसान, युवा विधि, सूचना एवं रोजगार प्रकोष्ठ, शिक्षक, चिकित्सक, चुनाव आयोग खेलकूद, चुनाव प्रबंधक, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्रीगण।
इससे पूर्व भाजपा, बसपा और कांग्रेस छोड़कर अमेठी के कई प्रधान, बीडीसी तथा वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इनमें प्रमुख हैं सर्वश्री यज्ञ नारायण उपाध्याय, पूर्व प्रभारी लोकसभा बसपा अमेठी सुधांशु गुप्ता पूर्व प्रभारी एनएसयूआई (कांग्रेस) वेदप्रकाश त्रिपाठी पूर्व जिला मंत्री भाजपा, श्रीमती रीनू यादव प्रधान एवं गीता यादव बीडीसी, गैरिकपुर तथा उमाकांत सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ। इसके अलावा उनके साथी सहयोगी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभाये

Posted on 08 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी कल 8 फरवरी को गाजीपुर जनपद के जहूराबाद, गोरखपुर जनपद के चिल्लूपार, एवं गोरखपुर विधानसभा ग्रामीण, गांेरखपुर शहर विधानसभा, में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी कल 8 फरवरी को चंदौली जनपद के कमालपुर, सोनभद्र के ओबरा, मिर्जापुर के ओराई, भदोही तथा वाराणसी सीटी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्य सभा) अरूण जेटली कल 8 फरवरी को वाराणसी जनपद के पिन्ड्रा, रोहनियां में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डा0 मुरली मनोहर जोशी कल 8 फरवरी को इलाहाबाद जनपद के कोरांव, मेजा, करछना तथा इलाहाबाद उत्तरी में जनसभाओं को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कल 8 फरवरी को बलिया विधानसभा, बेलथरा वि0स0, आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर, मेहनगर तथा जौेेनपुर जनपद के मछलीशहर के विधानसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र कल 8 फरवरी को गाजीपुर जनपद के जहूराबाद, जमानियां, जंगीपुर, गाजीपुर सदर तथा सैदपुर वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री म0प्र0 उमाश्री भारती कल 8 फरवरी को चित्रकूट जनपद के भंवरी, चित्रकूट, बांदा जिले के नरैनी, बबेेेेेेरू, तिन्दवारी तथा हमीरपुर  जनपद के राठ विधानसभा में  पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करंेगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ंिसह चैहान कल 8 फरवरी को देवरिया जनपद के पथरदेवा, बलिया जनपद के फेफना, रसड़ा तथा मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करंेगे।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कल 8 फरवरी को देवरिया जनपद के भाटपार रानी, कुशीनगर जनपद के पडरौना, गोरखपुर जनपद के सहजनवां में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद शत्रुहन सिन्हा कल 8 फरवरी को बलिया जनपद के बांसडीह, संतकबीर नगर के घनघटा, गोरखपुर जनपद के पिपराइच में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद हेमामालिनी कल 8 फरवरी को महराजगंज जिले के सिसवां, देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना, देविरया वि0स0, सलेमपुर, तथा गोरखपुर जनपद के खजनी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

’’आप हमें वोट दें हम आपको विकास व सम्मान देंगें ‘‘

Posted on 08 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कलराज मिश्र ने आज विश्वासखण्ड-3 गोमतीनगर, सेक्टर-सी महानगर, विकासनगर सेक्टर-ए, गन्ने का पुरवा, इन्दिरानगर ए-ब्लाक में सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान कलराज मिश्र प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे थे, तथा उन्हें विश्वास दिला रहें थे कि आप हमें वोट देकर विजयी बनायें बदले में हम आपको क्षेत्र का विकास व सम्मान देंगे। श्री मिश्र ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में घरों से निकलने वाले कचरे व जैव चिकित्सा कचरे के निस्तारण की समुचित व्यवस्था न होने से क्षेत्र में गन्दगी व बीमारी फैलती है। उन्होंने कहा कि कचरे को खपाने हेतु समुचित व कारगर उपाय लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। गोमतीनगर क्षेत्र में श्री मिश्र के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विजय गोयल, सत्यदेव सिंह, संतोष सिंह, अतुल दीक्षित, विनोद कुमार श्रीवास्तव, शिवभूषण सिंह, दिनेश दुबे, वैभव सिंह, सुधीर मिश्रा आदि प्रमुखरूप से सम्मिलित थे। गोमतीनगर में ही बाक्सर नसीम ने कलराज मिश्र के जनसम्पर्क में सम्मिलित होकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने का आवाह्न किया। इन्दिरानगर ए-ब्लाक पहंुचने पर कनौजिया समाज के लोगों ने कलराज मिश्र का फूल मालाओं से स्वागत किया, तथा उनपर और भाजपा पर आस्था व्यक्त करते हुए पूर्ण समर्थन का वादा किया। कलराज मिश्र ने धोबी समाज के लोगांे को भाजपा में उचित प्रतिनिधित्व व अधिक से अधिक सम्मान दिलाने का विश्वास दिलाया। स्वागत करने वालों में रजक समाज के संयोजक उमेश कुमार कनौजिया, संरक्षक रामचन्द्र कनौजिया, सुरेश कुमार कनौजिया, प्रदीप कनौजिया सहित भारी संख्या में कनौजिया समाज के लोग मौजूद थे।
पर्वतीय समाज के युवा संयोजक चेतन सिंह विष्ट के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने पंतनगर, खुर्रमनगर क्षेत्र में कलराज मिश्र के समर्थन में सघन जनसम्पर्क किया। जिसमें अर्जुन नेगी, विपिन विष्ट, गोपाल गैलाकोटी, पुष्कर सिंह, मोहन भट्ट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। चेतन सिंह विष्ट ने पर्वतीय समाज के लोगों को बताया कि भाजपा ने पर्वतीय समाज के लोगों को यथोचित सम्मान देने का हमेशा प्रयास किया है।
भाजपा युवाओं की टोलियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कलराज मिश्र के समर्थन में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। जिसमें मुख्यरूप से पार्षद पी0एन0 सिंह, गिरीश सिंह, राजेश सिंह गब्बर, दिलीप श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह राजन, जी0डी0 शुक्ला, परागीलाल, पंकज सिंह, योगेश चतुर्वेदी, राकेश सिंह, वीरू जसवानी, संजय सिंह राठौर, संदीप पाठक, नवीन सिन्हा आदि थे।
कलराज मिश्र की धर्मपत्नी श्रीमती सत्यवती मिश्रा के नेतृत्व में महिलाओं की एक टोली ने रिंग रोड के पास सेक्टर-11, खुर्रमनगर गांव के आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। जिसमें विमला सिंह, सविता सिंह, पुष्पा शर्मा, रीति सिंह, रूमाना सिद्दकी, सीमा शर्मा, शशि श्रीवास्तव, नीलम प्रजापति, शशि जोशी, सुनीता दुबे, निशा सिंह, सहित दर्जनों महिलाएं सम्मिलित थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभाएं

Posted on 08 February 2012 by admin

सांसद एवं पूर्व पेट्रोलियम मंत्री सतीश शर्मा  ने पिण्टू तिवारी के समर्थन में क्षेत्र में कांगे्रस के पक्ष में बनाया माहौल,कांग्रेसियों में उत्साह का संचार

photo-nसुलतानपुर विधानसभा सीट से  कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तिवारी  के समर्थन में  प्रचार-प्रसार के लिए अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री एवं राज्य सभा सांसद कैप्टन सतीश शर्मा  प्रतापगंज भादा, पयागीपुर, ऐनपुर, शंकरगढ़ बाजार , गोड़वा एवं नगर के विवेकनगर मोहल्ले में लोगों से मुलाकात एवं नुक्कड़ सभा की। सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने पर अमेठी के बराबर इस क्षेत्र का भी विकास होगा। श्री शर्मा ने कहा कि उत्तर- प्रदेश के इस विधान सभा चुनाव में मायावती कहीं नहीं हैं। हमारी लड़ाई तो सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से है।  उन्होंने कहा कि रायबरेली वालों से कहा था कि अमेठी में एक ईट रखी जायेगी तो रायबरेली में दो ईट रखी जायेगी।  सुल्तानपुर से तो हमारा तीस साल से अटूट सम्बन्ध रहा है। हम 2004 में  सुलतानपुर लोकसभा का चुनाव लड़ने आये थे पर अफसोस है कि यहाॅ के लोगों ने हार का तोहफा दिया और सुलतानपुर का विकास अवरुद्ध हो गया।  उस समय मैं अपने लिए आया था किन्तु आज मैं सुल्तानपुर के लिए आया हैं।  आप सभी हा आवाह्न करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील करता हूॅ। श्री शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि  अपने- अपने विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को जिताने के लिए घर-घर जाॅय क्यों के वन वीक इज लाॅंग टाईम इन प्वालिटिक्स। कैप्टन सतीश शर्मा  के साथ सुलतानपुर प्रत्याशी संदीप तिवारी पिण्टू, पूर्व विधायक देवेन्द्र पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मकसूद आलम, मनोज कट्टू, शाहीन अख्तर, इमरान किदवई, सुभाष त्रिपाठी, राम शव्द मिश्रा प्रमोद मिश्रा, राज किशोर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमुख रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांकेर पुलिस एवं प्रषासन के समक्ष 07 हार्डकोर नक्सलियों ने किया समर्पण

Posted on 08 February 2012 by admin

‘‘राज्य शासन की आत्मसमर्पित नक्सली पुर्नवास योजना अंतर्गत कांकेर पुलिस की मिली बड़ी सफलता ‘‘
पूर्वबस्तर डिविजन कमेटी सदस्य, परतापुर जनमीषिया कमाण्डर, सीएनएम एरिया कमाण्डर, कोयलीबेड़ा क्षेत्र के नक्सली कमाण्डर एवं डिप्टी कमाण्डर सहित एक प्लाटून सदस्या ने किया आत्मसमर्पण ‘‘

dsc_1055-3राज्य शासन व्दारा वर्ष 2008 में तैयार की गई आत्मसमर्पित नक्सली पुर्नवास नीति को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भगत के अथक प्रयासों के फलस्वरूप जिले के पानीडोबिर कोयलीबेड़ा अंतागढ़ रावघाट केषकाल एवं कोरर जैसे पृथक पृथक क्षेत्र में सक्रिय 07 हार्डकोर नक्सलियों ने अपनी अपराधिक माओवादी नक्सली गतिविधियों से मोह त्याग कर पुलिस एवं प्रषासन के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुये समाजिक  मुख्य धारा से जुड़ने का निर्णय लिया । दिनांक 30.01.2012 महात्मा गांधी के पुण्य-तिथि दिवस पर सांध्यकाल के समय पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी के सक्रिय नक्सली सदस्य सुनील उर्फ राजेष कुमार मतलाम, उसकी पत्नि एवं कोरर एरिया कमेटी की सी0एन0एम0 कमाण्डर जैनी उर्फ जयंती कुरोटी, परतापुर क्षेत्र के जनमीलिषिया कमाण्डर रामदास, एवं उसकी पत्नि व पानीडोबिर (कोयलीबेड़ा) एल0ओ0एस0 की डिप्टीकमाण्डर सुषीला, सीतापुर (कोयलीबेड़ा) एल0ओ0एस0 के कमाण्डर जयलाल एवं उसकी पत्नि तथा सीतापुर एल0ओ0एस0 की सदस्या आसमनी उर्फ सनाय, और रावघाट में सक्रिय प्लाटून नम्बर 25 की सदस्या सामो मण्डाबी ने अपनी माओवादी नक्सली जिंदगी को अलविदा कहते हुये बस्तर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री टी0जे0लांगकुमेर, पुलिस उपमहानिरीक्षक कांकेर क्षेत्र श्री जयंत थोर्राट, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भगत और कांकेर जिले में गठित आत्मसमर्पित नक्सली पुर्नवास समिति के पदाधिकारियों के समक्ष आत्म समर्पण किया । ज्ञातब्य रहे कि राज्य शासन ने नक्सलियों के आत्म समर्पण किये जाने पर उनके पुर्नवास के लिये नीति का निर्धारण किया हैं, जिसके अंतर्गत प्रत्येक नक्सली जिले में आत्म समर्पित करने वाले नक्सली को उसके समाजिक जीवन यापन करने में सहयोग कराने के उद्देष्य से सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देष हैं । राज्य शासन की इस नीति के अंतर्गत आत्म समर्पित नक्सलियों को रहने के लिये सुरक्षित स्थान पर शासकीय मकान, जीविकोपार्जन के लिये सुरक्षित स्थान पर कृषि भूमि अथवा व्यवसाय करने के लिये शासकीय प्लाट अथवा षिक्षा की योग्यता के अनुरूप शासकीय नौकरी, तत्काल राहत राषि, किन्ही परिस्थितियों मे आत्मसमर्पित जीविकोपार्जन में असमर्थ हो तो उनके नाम से फिक्स डिपाजिट, सहित राज्य शासन ने अनेक कल्याण कारी योजनाओं में आत्मसमर्पित नक्सलियों को आर्थिक एवं समाजिक सम्मान प्राप्त करने के अवसर प्रदान किये हैं । राज्य शासन ने इस नीति के अंतर्गत हथियार सहित आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को पच्चीस हजार रू0 से तीन लाख रू0 तक की राषि प्रदान करने एवं उसके केडर के अनुसार घोषित इनाम राषि जो रू0 पचास हजार से बारह लाख तक हो सकती हैं को भी आत्मसमर्पित नक्सली को सीधे दिये जाने का प्रावधान रखा हैं । आत्मसमर्पित नक्सली के अपराधों की समीक्षा कर उसे समाप्त करने के प्रावधान भी इस नीति अंतर्गत दिये गये हैं ।
आत्म समर्पित नक्सली सुनील वर्तमान में पूर्व-बस्तर डिविजन कमेटी का सदस्य रहते हुये कोरर क्षेत्र में सक्रिय रहा हैं । इससे पूर्व वह करीब 3 साल तक केषकाल एरिया कमेटी एवं करीब 4 साल तक रावघाट एरिया कमेटी का सचिव रहा हैं । सुनील विगत् 11 सालो से माओवादी गतिविधियों में लिप्त रहा हैं । इसके विरूद्ध थाना अंतागढ़, रावघाट, कोयलीबेड़ा भानुप्रतापपुर एवं कोरर थानों में लगभग 46 मामले पंजीबद्ध हैं एवं इसके विरूद्ध वारंट न्यायलय व्दारा जारी किये गये हैं । इसी प्रकार उसकी पत्नि जैनी उर्फ जयंती कुरोटी विगत् 03 साल से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय हैं । वह पानीडोबिर एलओएस में कार्य करने उपरांत वर्तमान में कोरर एरिया कमेटी में सीएनएम कमाण्डर पर कार्य करते हुये कोरर क्षेत्र के बालक बालिकाओं को नक्सली सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रशिक्षण देकर उन्हे सीएनएम सदस्य बनाने हेतु प्रयासरत् थी । जैनी के विरूद्ध भी थाना भानुप्रतापपुर तथा कोरर थाने  05 प्रकरण दर्ज हैं ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सुप्रिमों के आने की खबर से विरोधियों में बढ़ी बेचैनी

Posted on 08 February 2012 by admin

बसपा सुप्रिमों का तूफानी जनसभा का सिलसिला चालू है। जनपद की तथा पड़ोसी जनपद छत्रपति जी साहू महराज नगर  की विधान सभा में जॅान फूॅकने कल महेसरगंज बाजार में संयुक्त आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में  सत्ता  एवं पार्टी विरोधी बयार को खत्म करने की कोशिश करेंगी।  जिसके चलतें विरोधी प्रमुख राजनैतिक दलों की धड़कने बढ़ गई हैं। इसी को मद्दे नजर जनसभा को सफल बनाने में इसौली विधान सभा की प्रत्याशी नरगिस नायाब एवं उनके पति पप्पू रिजवान अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क के साथ ही साथ  जन सभा को सफल बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैे। इसी तरह सुलतानपुर सीट के प्रत्याशी मो0 ताहिर खाॅ, सदर विधान सभा सीट के प्रत्याशी राज बाबू उपाध्याय, कादीपुर सुरक्षित सीट के प्रत्याशी भगेलू राम, लम्भुआ विधान सभा सीट के प्रत्याशी  पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतं़त्र प्रभार) विनोद सिंह तथा छत्रपति साहू महराज नगर के प्रत्याशी दिन रात एक कर बसपा सुप्रिमों के विचारों के सुनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुॅचने की अपील कर रहे हैे। बसपाईयों के अनुसार  यह एक ऐतिहासिक जन सभा में मुख्य मंत्री बहन मायावती के आने से सभी विरोधियों के हौसले पस्त हो जायेेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in