भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कलराज मिश्र ने आज विश्वासखण्ड-3 गोमतीनगर, सेक्टर-सी महानगर, विकासनगर सेक्टर-ए, गन्ने का पुरवा, इन्दिरानगर ए-ब्लाक में सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान कलराज मिश्र प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे थे, तथा उन्हें विश्वास दिला रहें थे कि आप हमें वोट देकर विजयी बनायें बदले में हम आपको क्षेत्र का विकास व सम्मान देंगे। श्री मिश्र ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में घरों से निकलने वाले कचरे व जैव चिकित्सा कचरे के निस्तारण की समुचित व्यवस्था न होने से क्षेत्र में गन्दगी व बीमारी फैलती है। उन्होंने कहा कि कचरे को खपाने हेतु समुचित व कारगर उपाय लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। गोमतीनगर क्षेत्र में श्री मिश्र के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विजय गोयल, सत्यदेव सिंह, संतोष सिंह, अतुल दीक्षित, विनोद कुमार श्रीवास्तव, शिवभूषण सिंह, दिनेश दुबे, वैभव सिंह, सुधीर मिश्रा आदि प्रमुखरूप से सम्मिलित थे। गोमतीनगर में ही बाक्सर नसीम ने कलराज मिश्र के जनसम्पर्क में सम्मिलित होकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने का आवाह्न किया। इन्दिरानगर ए-ब्लाक पहंुचने पर कनौजिया समाज के लोगों ने कलराज मिश्र का फूल मालाओं से स्वागत किया, तथा उनपर और भाजपा पर आस्था व्यक्त करते हुए पूर्ण समर्थन का वादा किया। कलराज मिश्र ने धोबी समाज के लोगांे को भाजपा में उचित प्रतिनिधित्व व अधिक से अधिक सम्मान दिलाने का विश्वास दिलाया। स्वागत करने वालों में रजक समाज के संयोजक उमेश कुमार कनौजिया, संरक्षक रामचन्द्र कनौजिया, सुरेश कुमार कनौजिया, प्रदीप कनौजिया सहित भारी संख्या में कनौजिया समाज के लोग मौजूद थे।
पर्वतीय समाज के युवा संयोजक चेतन सिंह विष्ट के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने पंतनगर, खुर्रमनगर क्षेत्र में कलराज मिश्र के समर्थन में सघन जनसम्पर्क किया। जिसमें अर्जुन नेगी, विपिन विष्ट, गोपाल गैलाकोटी, पुष्कर सिंह, मोहन भट्ट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। चेतन सिंह विष्ट ने पर्वतीय समाज के लोगों को बताया कि भाजपा ने पर्वतीय समाज के लोगों को यथोचित सम्मान देने का हमेशा प्रयास किया है।
भाजपा युवाओं की टोलियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कलराज मिश्र के समर्थन में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। जिसमें मुख्यरूप से पार्षद पी0एन0 सिंह, गिरीश सिंह, राजेश सिंह गब्बर, दिलीप श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह राजन, जी0डी0 शुक्ला, परागीलाल, पंकज सिंह, योगेश चतुर्वेदी, राकेश सिंह, वीरू जसवानी, संजय सिंह राठौर, संदीप पाठक, नवीन सिन्हा आदि थे।
कलराज मिश्र की धर्मपत्नी श्रीमती सत्यवती मिश्रा के नेतृत्व में महिलाओं की एक टोली ने रिंग रोड के पास सेक्टर-11, खुर्रमनगर गांव के आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। जिसमें विमला सिंह, सविता सिंह, पुष्पा शर्मा, रीति सिंह, रूमाना सिद्दकी, सीमा शर्मा, शशि श्रीवास्तव, नीलम प्रजापति, शशि जोशी, सुनीता दुबे, निशा सिंह, सहित दर्जनों महिलाएं सम्मिलित थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com