सांसद एवं पूर्व पेट्रोलियम मंत्री सतीश शर्मा ने पिण्टू तिवारी के समर्थन में क्षेत्र में कांगे्रस के पक्ष में बनाया माहौल,कांग्रेसियों में उत्साह का संचार
सुलतानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तिवारी के समर्थन में प्रचार-प्रसार के लिए अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री एवं राज्य सभा सांसद कैप्टन सतीश शर्मा प्रतापगंज भादा, पयागीपुर, ऐनपुर, शंकरगढ़ बाजार , गोड़वा एवं नगर के विवेकनगर मोहल्ले में लोगों से मुलाकात एवं नुक्कड़ सभा की। सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने पर अमेठी के बराबर इस क्षेत्र का भी विकास होगा। श्री शर्मा ने कहा कि उत्तर- प्रदेश के इस विधान सभा चुनाव में मायावती कहीं नहीं हैं। हमारी लड़ाई तो सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से है। उन्होंने कहा कि रायबरेली वालों से कहा था कि अमेठी में एक ईट रखी जायेगी तो रायबरेली में दो ईट रखी जायेगी। सुल्तानपुर से तो हमारा तीस साल से अटूट सम्बन्ध रहा है। हम 2004 में सुलतानपुर लोकसभा का चुनाव लड़ने आये थे पर अफसोस है कि यहाॅ के लोगों ने हार का तोहफा दिया और सुलतानपुर का विकास अवरुद्ध हो गया। उस समय मैं अपने लिए आया था किन्तु आज मैं सुल्तानपुर के लिए आया हैं। आप सभी हा आवाह्न करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील करता हूॅ। श्री शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि अपने- अपने विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को जिताने के लिए घर-घर जाॅय क्यों के वन वीक इज लाॅंग टाईम इन प्वालिटिक्स। कैप्टन सतीश शर्मा के साथ सुलतानपुर प्रत्याशी संदीप तिवारी पिण्टू, पूर्व विधायक देवेन्द्र पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मकसूद आलम, मनोज कट्टू, शाहीन अख्तर, इमरान किदवई, सुभाष त्रिपाठी, राम शव्द मिश्रा प्रमोद मिश्रा, राज किशोर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमुख रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com