Posted on 24 February 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल होगा। दो तिहाई से अधिक सीट पर विजय की सूचनाएं मिल रही हैं। कांग्रेसी इससे बौखला गये हैं और तरह-तरह की धमकी दे रहें है कि राष्ट्रपति शासन लगा देगें। समाजवादी पार्टी को जब सीधे बहुमत मिल रहा है तो राष्ट्रपति षासन और समर्थन की बात कहां है। समाजवादी पार्टी तो भारतीय और काग्रेस को एक सिक्के के दो चेहरे मानती है। विधान सभा चुनावों में जनता के बीच अपनी स्वीकार्यता न बन पाने से हताश-निराश कांग्रेस नेतृत्व अब लोकतांत्रिक मान्यताओं को ही ध्वस्त कर देने के मंसूबे बनाने लगा है।
अब तक हुए पांच चरणों के मतदान के रूख से यह स्पष्ट हो गया है कि समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय हैं। श्री अखिलेश यादव के सघन चुनाव अभियान और श्री मुलायम सिंह यादव की नीतियों को परख चुकी जनता उनके हाथों में प्रदेश की बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है। बसपाराज के भ्रष्टाचार और अत्याचार को कांग्रेस ने भरपूर बढ़ावा और संरक्षण दिया। भाजपा ने उसके विरोध में जबानी जमाखर्च-बयानबाजी के अलावा सड़क पर उतरकर जनता की लड़ाइयां नहीं लड़ी जबकि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्पीड़न सहकर भी झुकना नहीं सीखा। जनता को यह भी मालूम है कि श्री मुलायम सिंह अपनी बात के धनी हैं। इसलिए वह बसपा को हटाकर समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाना चाहती है। बल्कि सच तो यह है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोटों का ध्रुवीकरण हो रहा है और जनता कांग्रेस की साजिशों का जवाब देने के लिए पहले से ज्यादा कटिबद्ध तकदीर है।
40 वर्षो तक राज करके भी प्रदेश को पिछड़ा बनाए रखने वाली कांग्रेस के राजकुमार जब पांच साल में इसकी तकदीर बदल देने का वायदा करते हैं तो जनता को उस पर विश्वास नहीं होता है। उनके तमाम नाटकीय क्रियाकलाप भी बेअसर साबित हुए हैं। लोकतंत्र संवैधानिक सीमाओं में चलता है। कांग्रेस अपने को इससे ऊपर मानती है तभी वह निर्वाचन आयोग के अधिकारों में भी कटौती करने की निन्दनीय साजिश का संकेत देती है।
लेकिन कांग्रेस नेतृत्व को इतिहास के सबक इतनी जल्दी नहीं भूलने चाहिए। न्यायतंत्र और संसद से भी ऊपर अपने को मानने की मानसिकता से आपातकाल का काला अध्याय रचा गया। नतीजे में कांग्रेस का चुनाव में सूपड़ा ही साफ हो गया था। अभी उत्तर प्रदेश में विधान सभा के चुनाव चल रहे हैं। जनता का निर्णय आने वाला है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं में जनादेश सुनने का भी धैर्य नहीं है। वे अपनी सरकार न बनने पर राष्ट्रपति राज लगाने की ऐसी धमकी दे रहे हैं जैसे संविधान उनका बंधक हों। लोकतंत्र में यह गम्भीर स्थिति है जिस पर महामहिम राष्ट्रपति, निर्वाचन आयोग और मा0 सर्वोच्च न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कांगे्रस और उसके नेताओं ने फिर से लोकतंत्र को अपमानित करने का काम किया है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि कांगे्रस और उसके नेता प्रदेश की जनता को खुलेआम राष्ट्रपति शासन लगवाने की धमकी दे रहे हैं। जनता खुद इसका हिसाब लेगी। कांग्रेस को दोहरी राजनीति बंद करनी चाहिए।
श्री पाठक ने केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हार की संभावनाओं से हताश-निराश कांग्रेसी नेताओं की इस तरह की बयानबाजी स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह भी इस तरह की बयानबाजी कर अपनी पार्टी की पूर्वनिर्धारित रणनीति का खुलासा कर चुके हैं। किसी भी प्रकार से सत्ता हासिल करना कांग्रेस की मानसिकता हो गई है। ये लोग अपनेे अतिरिक्त किसी और पार्टी को सत्ता में नहीं देखना चाहते। इसलिए जहां दूसरी पार्टियों का शासन है वहां राष्ट्रपति शासन लगाकर शासन करना चाहती है। इस खेल के तहत कांग्रेस के सभी नेता अभी से फील्डिंग करने में लग गए है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के साथ सपा और बसपा भी इस खेल में सहयोगी है। भाजपा जनता से अपील करती है इन अलोकतांत्रिक पार्टियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए उखाड फेंकें। ये जनता को जाति और साम्प्रदायिक राजनीति में उलझाए रखना चाहती है। जिससे इस चुनाव में भी विकास, सुशासन और सुरक्षा जैसे मुद्दे पीछे छूट जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने आज समाप्त हुए पांचवे चरण के मतदान में युवाओं, महिलाओं व किसानों सहित समाज के सभी वर्गो के व्यापक जन समर्थन का दावा किया है। पार्टी के राज्य इकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पिछले 4 चरणों में पार्टी को मिले समर्थन की रफ्तार पांचवे चरण में और तेज हो गई है। उन्होंने कहा लगातार मिल रहे जनसमथर््ान और मतदान के बढ़ते प्रतिशत के कारण भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुंए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राज्य विधानसभा के चुनावों में लगातार बढ़ते मत प्रतिशत से कांगे्रस व उसके सहयेागी दल सपा-बसपा भयभीत हो गए हैंे। उन्होंने कहा कि आज जिन 13 जिलों की 49 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। उसने सपा-बसपा अपना गढ़ होने का दावा करती थी। लेकिन आज मतदान के दौरान आम मतदाताओं ने सपा सरकार का गुण्डाराज व बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार व अपराध को ध्यान में रखकर वोट दिया।
श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांगे्रस को जनता ने नकार दिया है। बुंदेलखंड पैकेज के नाम पर जनता को धोखा देने का काम करने वाली कांगे्रस और जनधन की लूट में लगी सपा-बसपा को दरकिनार कर पूरे कानपुर क्षेत्र सहित पूरे बुंदेलखंड में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सहित भाजपा के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में लहर चली हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के चहुंमुखी विकास के प्रति सजग हो चुकी जनता ने अब सुशासन का संकल्प लेकर भाजपा को राज्य की सत्ता के लिए विकल्प के तौर पर चुना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 February 2012 by admin
जिले मंे बाल पुष्टाहार योजना अपनी पटरी से उतर चुकी है। नौनिहाल बच्चांे, गर्भवती धात्री पुष्टाहार, पशु आहार बनकर खुलेआम बाजारों, गांवों के गली-कूचों में बेचा जा रहा है। अधिकांश केन्द्रों पर ताले लटक रहे है।
कार्यकत्री सुपरवाइजर समेत कार्यक्रम अधिकार नौनिहाल बच्चों के हकों पर डाका डालने की जुगत में लगे हुए है। नौनिहाल बच्चांे को संक्रामक रोगांे से बचाने हेतु सर्व शिक्षा अभियान में जोड़ने हेतु सरकार द्वारा बाल विकास परियोजना के तहत करोडों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है, किन्तु जिला कार्यक्रम के अधिकारी लचर कार्यप्रणाली के चलते योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।
गांवों के केन्द्र तक ले जाने हेतु बच्चों को केन्द्र सरकार द्वारा कार्यकत्रियों, सहायिकाओं की तैनाती की गई है तथा केन्द्रों को चेक करने की जिम्मेदारी सुपरवाइजरो को सौंपी गई है।
साथ ही सभी केन्द्र सी०डी०पी०ओ० के निगरानी में संचालित होती है किन्तु यह अधिकारी धन उगाही में अधिक रुचि दिखा रहे है। नौनिहाल बच्चों गर्भवती धात्री महिलाओं को मिलने वाली वीडिंग फूड खुलेआम बाजारों में बेंचकर धन का बंदरबाट किया जा रहा है। सभी केन्द्रांे के लिए प्रतिमाह कागजों मे बीडिंग फूड खारिज किया जाता है।
परन्तु यहां वितरित न होकर पशुओं का आहार बना लिया जाता है। जिसे दूधिये 150 से 250 रुपये प्रतिबोरी की तक खरीदकर पशुओं को खिला रहे है। मिड-डे-मील की तर्ज पर विगत सरकारों ने आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को गरमा-गरम भोजन देने की योजना बनायी थी, किन्तु वह योजना पूर्णतया ध्वस्त है। बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित योजनाएं मात्र कागजों में दिखाई पडती है।
धरातल पर इसका कोई स्वरुप नहीं है। सी०डी०पी०ओ० से लेकर कार्यकत्री तक सभी लोग इस योजना का धराशायी करने मे जुटे हुए है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 February 2012 by admin
आज के हुए मतदान में प्रदेश के जागरूक मतदाताओं द्वारा बढ़चढ़कर भारी तादात में हिस्सा लेने का मुख्य श्रेय कंाग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी के प्रयास से बुन्देलखण्ड को दिये गये विशेष पैकेज को है, जिससे बुन्देलखण्ड की जनता ने आज पूरी उत्साह के साथ भारी संख्या में मतदान किया। राहुल जी के प्रति युवाओं, महिलाओं और आम जनता में जो विश्वास जगा है, बुन्देलखण्ड की जनता के लिए उन्होने जो प्रयास किया है, उससे यह साबित हुआ है कि आज के मतदान में कांग्रेस पार्टी को सर्वाधिक मत मिला है और इस पांचवें चरण में कांग्रेस पार्टी सर्वाधिक सीटें जीतेगी।
कभी उच्च शिक्षा के नाम पर, कभी आरक्षण के नाम पर तो कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर मुसलमानों को गुमराह करने वाले और धोखा देने वाले उ0प्र0 में कई बार मुख्यमंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव का असली चेहरा प्रदेश की जनता विशेषकर मुसलमानों के सामने आ चुका है, इतना ही नहीं बुन्देलखण्ड को मुस्लिमों के सबसे कट्टर दुश्मन देश इजरायल बनाये जाने की उनकी घोषणा के उपरान्त प्रदेश का मुसलमान हतप्रभ है। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने शासनकाल के दौरान मौलाना मो0 अली जौहर विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की, किन्तु अभी तक वह संचालित नहीं हो सका। इतना जरूर हुआ है कि मौलाना जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर सपा के दूसरे नम्बर के नेता मो0 आजम खान ने चंदे के नाम पर करोड़ों रूपये अवश्य कमाये हैं। मसला साफ है कि समाजवादी पार्टी ने सिर्फ मुसलमानों को धोखा देने का ही काम किया है।
प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर एवं पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने मुसलमानों को रिझाने और उनका वोट हासिल करने के लिए लखनऊ में उर्दू, अरबी, फारसी विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी किन्तु अभी तक एक भी क्लास शुरू नहीं हो पायी है। बल्कि मुसलमानों को चिढ़ाते हुए विश्वविद्यालय का नाम किसी मुस्लिम समुदाय के समाजसेवी के नाम पर न रखकर उसका नाम मान्यवर काशीराम अरबी, फारसी उर्दू विश्वविद्यालय रख दिया। बसपा और भाजपा की तीन बार उ0प्र0 में मिलीजुली सरकार बन चुकी है और सुश्री मायावती का भाजपा के प्रति नरम रवैया भी इसी बात का द्योतक है। वहीं समाजवादी पार्टी की भाजपा से सांठगांठ पिछले विधानसभा चुनाव में जगजाहिर हो चुकी है। इतना ही नहीं बाबरी विध्वंस के दोषी पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह से लेकर साक्षी महराज तक और बुन्देलखण्ड को इजरायल बनाने की जो घोषणा श्री मुलायम सिंह यादव ने की है, इससे प्रदेश में उनका पूरी तरह सफाया सुनिश्चित हो चुका है। सपा, भाजपा और बसपा ने प्रदेश की जनता से सिर्फ झूठे वादे किये और पिछले 22 वर्ष में इन दलों ने प्रदेश को विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने सदैव अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कार्य किया है। बुनकरों के लिए 3हजार करोड़ के पैकेज, 50लाख विद्यार्थियों को वजीफे, अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों की उन्नति के लिए एमसीडी कार्यक्रम, इन्दिरा आवास में अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है। 12वीं पंचवर्षीय योजना में सभी अल्पसंख्यक बच्चों को शामिल किये जाने का प्रस्ताव है। बुनकरों के लिए 50हजार रूपये तक की रकम सीधे उनके खातों में डाले जाने की व्यवस्था, बेहतर सूत की व्यवस्था, राजीव गांधी हस्त शिल्प जीवन बीमा योजना, क्रेडिट कार्ड जैसे दर्जनों कार्य कंाग्रेस द्वारा अल्पसंख्यकों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किये गये हैं। कंाग्रेस पार्टी को प्रदेश की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है और कांग्रेस इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 February 2012 by admin
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 24 फरवरी को बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर एवं आगरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.30बजे तक जनपद बुलन्दशहर के स्याना में, अपरान्ह 1.00 से 2.15बजे तक मुजफ्फरनगर में, अपरान्ह 3बजे से 3.30बजे तक जनपद आगरा के अकोला में एवं अपरान्ह 3.45बजे से 4.15बजे तक खेरागढ़ में तािा सायं 5बजे से 5.30बजे तक जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी जी, सांसद श्री अजहरूद्दीन जी, सांसद श्री अशोक तंवर जी कल दिनांक 24फरवरी को अपरान्ह 12.45बजे जनपद सहारनपुर के वि.स. क्षेत्र देवबन्द में, अपरान्ह 1.50बजे वि.स. क्षेत्र सहारनपुर मं, अपरान्ह 3बजे वि.स. क्षेत्र रामपुर मनिहारन में तथा सायं 4.15बजे जनपद गाजियाबाद के वि.स. क्षेत्र साहिबाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगीं।
इसी क्रम में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी, केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल एवं उ0प्र0 कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 24 फरवरी को पूर्वान्ह 11.45बजे जनपद मुजफ्फरनगर के वि.स. क्षेत्र शामली में, अपरान्ह 1.30बजे जनपद मेरठ के वि.स. क्षेत्र मेरठ कैण्ट में, अपरान्ह 2.30बजे जनपद अलीगढ़ के विस.स. क्षेत्र कोल में तथा अपरान्ह 3.45बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र आगरा कैन्ट में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद जी एवं फिल्म अभिनेता श्री संजय दत्त जी कल दिनांक 24फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद लखीमपुरखीरी के वि.स. क्षेत्र मोहम्मदी में, अपरान्ह 12.40बजे वि.स. क्षेत्र धौरहरा में, अपरान्ह 1.50बजे जनपद शाहजहांपुर के वि.स. क्षेत्र पुवायां में एवं अपरान्ह 3बजे वि.स. क्षेत्र कटरा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 24फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र एत्मादपुर में एवं अपरान्ह 12.15बजे वि.स. क्षेत्र एतमादपुर के ही फतेहाबाद में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री रसीद मसूद जी कल दिनांक 24फरवरी को मध्यान्ह 12बजे जनपद सहारनपुर के वि.स. क्षेत्र गंगोह में, अपरान्ह 1बजे वि.स. क्षेत्रनकुड़ में, अपरान्ह 2बजे वि.स. क्षेत्र बेहट में, अपरान्ह 3बजे वि.स. क्षेत्र सहारनपुर में, सायं 4बजे वि.स. क्षेत्र रामपुर मनिहारन में कंाग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 February 2012 by admin
यात्री सुविधाओं के सफल संचालन हेतु अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत करें
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि नगर में सडकों पर वृक्षारोपण ( रोड प्लान्टेशन ) को व्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए नगर निगम तथा आगरा विकास प्राधिकरण में उद्यान शाखा (हार्टिकलचर विंग) को सुदृढ बनायें और अन्य प्रमुख नगरों में सडकों के किनारे व सेन्ट्रल वर्ज पर वृक्षारोपण कार्यों का अध्ययन कर उद्यान नीति हेतु कार्ययोजना बनायें। उन्हेांने यात्री सुविधाओं के सफल संचालन हेतु संबंधित विभाग संयुक्त रूप से अध्ययन कर रिपोर्ट अविलम्ब प्रस्तुत करें।
मण्डलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पार्किंग व्यवस्था, स्मारकों पर प्रकाश व्यवस्था, सडकों पर वृक्षारोपण आदि समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मेहताब बाग, चीनी का रोजा, रामबाग, एत्माउद्दौला में सोलर लाइट हेतु लम्बित आगणन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने पश्चिमी गेट पर संचालित ऊटगाडी, घोडागाडी, रिक्शा आदि विभिन्न प्रकार के वाहनों को सूचीबद्ध कराने तथा यात्री सुविधाओं के सुचारू संचालन हेतु नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, पुलिस, पुरातत्व विभाग आदि के अधिकारियों व्दारा संयुक्त रूप से अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में डी0आई0जी असीम अरूण, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण रामस्वरूप, नगर आयुक्त पी0एन0 दुबे सहित पुरातत्व विभाग, लो0नि0वि0, उद्यान आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 February 2012 by admin
Posted on 23 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री मायावती कहती हैं कि हमने भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों को बाहर कर दिया है। मैं कहता हॅू कि कोई मंत्री मुख्यमंत्री से आंख बचाकर इतना बड़ा घोटाला कैसे कर सकता है।
श्री सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाली मायावती यह बताएं कि पांच वर्षो के शासन में उन्होंने सपा के किस नेता को जेल भेजा। उन्होंने कहा कि जिसका दामन स्वयं दागदार हो वह दूसरों के ऊपर क्या कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर भ्रष्ट नेता जेल जाएंगे चाहे वह किसी भी पार्टी का कितना भी बड़ा कद्दावर नेता क्यों न हो। उन्होंने कहा कि महंगाई के सवाल पर राहुल व सोनिया एक शब्द नहीं बोलते। जब-जब कांगे्रस की सरकार आई तब-तब महंगाई बढ़ी है। केन्द्र की यूपीए सरकार ने हवा में घोटाले करने का रिकार्ड बनाया। श्री सिंह ने कहा कि उ0प्र0 ही नहीं हिन्दुस्तान का कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि भाजपा सरकारों में भ्रष्टाचार हुआ। हमारे मुख्यमंत्रित्वकाल में यदि हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा होता तो मैं आपके बीच वोट मांगने नहीं आता। उन्होंने कहा कि कांगे्रस को अपने कार्यालयों के बाहर भ्रष्टाचार हाउस फुल का बोर्ड लगा देना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि छः साल तक अटल जी ने महंगाई पर नियंत्रण किया था उनके शासन में भारत ने कारगिल युद्ध जीता तथा पोखरन में परमाणु परीक्षण कर विश्व को यह बता दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज देश संकट में है उसे बचा लो यही कहने आया हॅूं। काले धन के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई के निदेशक ने कहा है कि दुनियां के बाहर आपकी गाढ़ी कमाई के साढ़े चैबीस लाख करोड़ रूपए बैंकों में जमा हैं। 2009 में जब हमने कहा था तब कांगे्रस ने इसे झूठा बताया था। प्रधानमंत्री को आगामी संसद सत्र में इस मामले में जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में सरकार बन जाए तो हम केन्द्र में भी सरकार बनायेंगंे। केन्द्र में सरकार बनने पर डेढ़ साल के भीतर हम विदेशी धन वापस लाएंगे।
श्री सिंह ने कहा कि कांगे्रस के वरिष्ठ नेता के ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ जब एफ0आई0आर0 दर्ज हो गया तो कांगे्रस की कैबिनेट मीटिंग में चुनाव आयोग के अधिकार कम करने की चर्चा हो रही है। बाटला कांड पर सोनिया के रोने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वह मारे गए आतंकवादियों के लिए रोई या शहीद मोहन चन्द्र शर्मा के लिए। चुनाव के दौरान बाटला कांड की चर्चा को उन्होंने निन्दनीय बताया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कैण्ट विधान सभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पहली बार उ0प्र0 के अनेक गांवों में जाने का मौका मिला है। यहां की जमीन अच्छी है और उपजाऊ होने के उपरान्त भी यहां बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी, महंगाई क्यों है, यह सोचने का विषय है। मैं जहां का निवासी हॅू वहां की जमीन यहां से 10गुना खराब है। इस देश व प्रदेश के लिए अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता है। आजादी से पहले देश की आजादी के लिए उ0प्र0 के अनेक देश भक्तों ने बलिदान दिया, आजादी केेेे वाद जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करेंगे इनके बाद इन्दिरा गांधी ने नारा दिया कि गरीबी हटाओ, उनके बाद राजीव गांधी ने नारा दिया कि गरीबी हटाओ, सोनिया और राहुल गांधी में कहते हैं गरीबी हटाओ।
श्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं उनसे पूछता चाहता हॅू कि अब तक किसी गरीबी दूर हुई मजदूर, किसान, हिन्दू, मुस्लिम, दलित किसी की भी गरीबी दूर हुई। गरीबी दूर हुई तो कांगे्रस-सपा-बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की, आम आदमी की नहीं। इसका कारण गलत आर्थिक नीति और भ्रष्ट प्रशासन है। उन्होंने कहा कि बिहार, गुजरात सहित अन्य भाजपा शासित राज्यों के विकास और सुशासन का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में अपराध, भूखमरी, लूटतंत्र से जल रहा है, विकास की गाड़ी कोसों दूर है। भाजपा को छोड़ किसी भी दल को इसकी चिन्ता नहीं है। सपा सुप्रीमो को चिन्ता है अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की। कांगे्रस सुपी्रमों को चिन्ता है मेरा बेटा प्रधानमंत्री कैसे बने।
श्री गडकरी ने कहा कि हम हिन्दुस्तान की तस्वीर बदलना चाहते हैं। आम आदमी,मजदूर, किसान का भला करना चाहते हैं। भय-भूख-भ्रष्टाचार से मुक्त देश चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस की यूपीए सरकार के घोटालों और मायावती के लूटतंत्र और भ्रष्टाचार में लिप्त है। कांगे्रस-सपा-बसपा ने मजहबी आरक्षण के नाम पर तुष्टीकरण की राजनीति का कड़ा विरोध किया और कहा मैं मुलायम और कांगे्रस से पुछना चाहता हॅंेू कि आप दलितों का आरक्षण काटोगे या यादवों का, कुर्मी का, कुशवाहा या सैनी का काटोग।
श्री गडकरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि चुनाव बाद भाजपा की सरकार बनेगी और हम आरक्षण कम नहीं होने देंगे। 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। हर गांव में अस्पताल, स्कूल, सड़क, पानी तथा सुशासन देंगे, रामराज्य की स्थापना होगी। अयोध्या में भब्य मंदिर बनेगा। उन्होंने बरेली जनपद के सभी नौ भाजपा प्रत्याशियांे को भारी मतों से विजयी बनाने की जनता से अपील की। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव संतोष गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष पटेल, राजेश अग्रवाल, डा0 अरून कुमार,वहोरनलाल मौर्या, एम एल मौर्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पूरनलाल लोधी ने की, संचालन महानगर अध्यक्ष सुधीर जैने ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com