भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कैण्ट विधान सभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पहली बार उ0प्र0 के अनेक गांवों में जाने का मौका मिला है। यहां की जमीन अच्छी है और उपजाऊ होने के उपरान्त भी यहां बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी, महंगाई क्यों है, यह सोचने का विषय है। मैं जहां का निवासी हॅू वहां की जमीन यहां से 10गुना खराब है। इस देश व प्रदेश के लिए अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता है। आजादी से पहले देश की आजादी के लिए उ0प्र0 के अनेक देश भक्तों ने बलिदान दिया, आजादी केेेे वाद जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करेंगे इनके बाद इन्दिरा गांधी ने नारा दिया कि गरीबी हटाओ, उनके बाद राजीव गांधी ने नारा दिया कि गरीबी हटाओ, सोनिया और राहुल गांधी में कहते हैं गरीबी हटाओ।
श्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं उनसे पूछता चाहता हॅू कि अब तक किसी गरीबी दूर हुई मजदूर, किसान, हिन्दू, मुस्लिम, दलित किसी की भी गरीबी दूर हुई। गरीबी दूर हुई तो कांगे्रस-सपा-बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की, आम आदमी की नहीं। इसका कारण गलत आर्थिक नीति और भ्रष्ट प्रशासन है। उन्होंने कहा कि बिहार, गुजरात सहित अन्य भाजपा शासित राज्यों के विकास और सुशासन का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में अपराध, भूखमरी, लूटतंत्र से जल रहा है, विकास की गाड़ी कोसों दूर है। भाजपा को छोड़ किसी भी दल को इसकी चिन्ता नहीं है। सपा सुप्रीमो को चिन्ता है अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की। कांगे्रस सुपी्रमों को चिन्ता है मेरा बेटा प्रधानमंत्री कैसे बने।
श्री गडकरी ने कहा कि हम हिन्दुस्तान की तस्वीर बदलना चाहते हैं। आम आदमी,मजदूर, किसान का भला करना चाहते हैं। भय-भूख-भ्रष्टाचार से मुक्त देश चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस की यूपीए सरकार के घोटालों और मायावती के लूटतंत्र और भ्रष्टाचार में लिप्त है। कांगे्रस-सपा-बसपा ने मजहबी आरक्षण के नाम पर तुष्टीकरण की राजनीति का कड़ा विरोध किया और कहा मैं मुलायम और कांगे्रस से पुछना चाहता हॅंेू कि आप दलितों का आरक्षण काटोगे या यादवों का, कुर्मी का, कुशवाहा या सैनी का काटोग।
श्री गडकरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि चुनाव बाद भाजपा की सरकार बनेगी और हम आरक्षण कम नहीं होने देंगे। 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। हर गांव में अस्पताल, स्कूल, सड़क, पानी तथा सुशासन देंगे, रामराज्य की स्थापना होगी। अयोध्या में भब्य मंदिर बनेगा। उन्होंने बरेली जनपद के सभी नौ भाजपा प्रत्याशियांे को भारी मतों से विजयी बनाने की जनता से अपील की। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव संतोष गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष पटेल, राजेश अग्रवाल, डा0 अरून कुमार,वहोरनलाल मौर्या, एम एल मौर्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पूरनलाल लोधी ने की, संचालन महानगर अध्यक्ष सुधीर जैने ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com