भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कांगे्रस और उसके नेताओं ने फिर से लोकतंत्र को अपमानित करने का काम किया है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि कांगे्रस और उसके नेता प्रदेश की जनता को खुलेआम राष्ट्रपति शासन लगवाने की धमकी दे रहे हैं। जनता खुद इसका हिसाब लेगी। कांग्रेस को दोहरी राजनीति बंद करनी चाहिए।
श्री पाठक ने केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हार की संभावनाओं से हताश-निराश कांग्रेसी नेताओं की इस तरह की बयानबाजी स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह भी इस तरह की बयानबाजी कर अपनी पार्टी की पूर्वनिर्धारित रणनीति का खुलासा कर चुके हैं। किसी भी प्रकार से सत्ता हासिल करना कांग्रेस की मानसिकता हो गई है। ये लोग अपनेे अतिरिक्त किसी और पार्टी को सत्ता में नहीं देखना चाहते। इसलिए जहां दूसरी पार्टियों का शासन है वहां राष्ट्रपति शासन लगाकर शासन करना चाहती है। इस खेल के तहत कांग्रेस के सभी नेता अभी से फील्डिंग करने में लग गए है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के साथ सपा और बसपा भी इस खेल में सहयोगी है। भाजपा जनता से अपील करती है इन अलोकतांत्रिक पार्टियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए उखाड फेंकें। ये जनता को जाति और साम्प्रदायिक राजनीति में उलझाए रखना चाहती है। जिससे इस चुनाव में भी विकास, सुशासन और सुरक्षा जैसे मुद्दे पीछे छूट जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com