Archive | February, 2012

ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय पर जिलाधिकारी ने की छापामारी

Posted on 29 February 2012 by admin

untitled-1हरदोई जनपद के डी0एम0 एम0के0एस0सुन्दरम ने मंगलवार को अपने अल्प समय में तीसरी बार परिवहन कार्यालय में फिर छापामारी करके कार्यालय के अन्दर के दलालों पर अंकुश लगाने से एक बार फिर हड़कम्प मच गया वहाँ पर डी0एम0 ने कार्यालय में तीन वर्षों से ज्यादा समय व्यतीत कर रहे कर्मियों पर नाराजगी भी जताई स्मरणीय हो ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय में दलाली पर अंकुश लगाने के लिए डी0एम0 ने कड़ा रूख अपनाया है सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा एवं पुलिस बल के साथ ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय जा पहुँचे सर्वप्रथम कार्यालय का गेट बन्द करवाया फिर सभी उपस्थित लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की चार बाहरी लोग मिले दो युवकों को अफसरों एवं कर्मचारियों ने बचा लिया परन्तु दो ने कोई समुचित जबाब नहीं दे सके। उन्हें पुलिस के हवाले किया गया। डी0एम0 ने एक-एक कक्ष का निरीक्षण किया कई सालों से तैनात लिपिकों की जानकारी ली जिसमें वरिष्ठ लेखाकार और एक दूसरे लिपिक जो 9वर्षो से एक ही स्थान पर तैनात हैं ए0आर0टी0ओ0 शेर सिंह से कहा तीन वर्षों से ज्यादा कर्मियों की सूची मांगी और तबादला करवाने का आदेश दिया कार्यालय के अन्दर दलाल के आगे न होने की हिदायत भी दी जिस समय जिलाधिकारी ने छापा मारा तो दलाल अपनी डीलक्स गाडि़यों से खिसक गये दो दलालों को चाय बेंचने वाला बताकर कर्मियों ने बचा लिया एक वरिष्ठ लिपिक के कम्प्यूटर बैठा मिला तो उसे सहयोगी बताकर बचाया गया फिर एक युवक जो पुलिस को कुछ भी नहीं बता पाया फिर भी गिरफ्त में ले लिया गया उसे कोतवाली ले जाया गया पूंछतांछ जारी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महासंघ के आवाहन पर हड़ताल 100करोड़ से ऊपर का कारोबार ठप्प रहा

Posted on 29 February 2012 by admin

हरदोई जनपद में केन्द्रीय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर बैंकों में हड़ताल रही ग्राहक व्यापार के कारोबारी परेशान रहे जनपद का 100करोड़ से ऊपर का कारोबार हड़ताल के चलते ठप्प हो गया इस हड़ताल में बीएसएनएल कर्मी केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे रेलवेकर्मी भी फिर इसमें कूद पड़े नादर्न रेलवे मेन्स यूनियन ने पटरियों पर प्लेटफार्मों पर धरना प्रदर्शन करके नारेबाजी की बैंकों में तालाबन्दी रही बैंकों में बैंक आफ इण्डिया की मुख्य शाखा पर उपस्थित होकर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया बैंक यू0पी0 ईम्प्लाइज युनियन के जिला सचिव आर0के0पाण्डेय ने केन्द्रीय नीतियों के विरोध में कर्मियों के हितों की अनदेखी का आरेाप लगाया लगातार मंहगाई से सभी परेशान हैं निगमकर्मियों की छटनी की आलोचना की इस प्रदर्शन में स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक सहित अन्य बैंक के कर्मियों ने भी हड़ताल में पूरी भागीदारी रखी इस अवसर पर मनोज सिंह, आर0सी0बाजपेयी, अजय मेहरोत्रा, आर0के0मिश्रा, साजिद खाँ आदि वक्ताओं ने भी अपनी-अपनी बातें कहीं पूरे दिन की हड़ताल से ग्राहक परेशान रहा ए0टी0एम0 द्वारा आंशिक रूपया निकलता रहा कारोबार में 100करोड़े से ऊपर की क्षति पहुँची।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Rahul Gandhi’s massive Rally at Thakurdwara near Muradabad(Uttar Pradesh)

Posted on 28 February 2012 by admin

dsc_0352

Comments (0)

क्या ऐसी मुख्यमंत्री को बना रहना चाहिए ?

Posted on 28 February 2012 by admin

rajnath-jiचांदपुर-  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने  चांदपुर विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2007 मंे दहशत का माहौल था। सपा की सरकार में हुई ज्यादतियों के बारे में मायावती ने कहा कि मेरी सरकार आने पर मुलायम सिंह व अमर ंिसंह जेल में होंगे परंतु ऐसा नहीं हुआ। इस पर उन्होंने कहा कि जिसका मन का ही दौलत के लिए ललचाता हो वह किसी को सजा क्या दे सकता है। इस सरकार में आठ हजार करोड़ रूपये के विकास कार्याें में से पांच हजार करोड़ कहां गए ? किसी को पता नहीं। एक ही विभाग के तीन-तीन अधिकारी मार दिए जाते हैं। क्या ऐसी मुख्यमंत्री को बना रहना चाहिए ?
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर सपा, बसपा के भ्रष्टाचारियों को जेल के अंदर झोंक दिया जाएगा। ये सभी पार्टियां केंद्र में कांग्रेस को समर्थन देते हैं और यहां बयानबाजी कर जनता की आंखों में धूल झांेकते हैं। कांग्रेस की लगभग 2.5 लाख करोड़ रूपये के घोटालों का समर्थन बसपा व सपा कर रही है। नेताओं की चमड़ी इतनी मोटी हो गई है कि बिना सत्ता के इनसे रहना मुश्किल हो गया है। हमारी सरकार बनने पर तीन महीने के अंदर सिटीजन चार्टर लागू कराया जाएगा। गन्ने का मूल्य 300 रूपये कुंतल किया जाएगा। आप सत्ता व व्यवस्था बदल सकते हैं। इसलिए भाजपा को वोट देकर समर्थन करें।
प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की 20 करोड़ जनता को इस सरकार ने लूटा है। हमारी सरकार आने पर समय से गन्ने की मिले चलाई जाएंगी। गन्ने का भुगतान नहीं करने पर मिल मालिकों को जेल भेज दिया जाएगा। किसानों के एक लाख तक के कर्जें माफ होंगे। एक करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Sahara India Pariwar announces a cash award of Rs. 1.16 crore for players of Indian Hockey and support staff, for qualifying for London Olympics 2012

Posted on 28 February 2012 by admin

•    The taxes on the awards will be borne by the company

Sahara India Pariwar, a major business conglomerate and the prime promoter & patron of sports in India, today announced a cash incentive of Rs. 1.16 crore to be distributed amongst the players and support staff of Indian Hockey Team, for their brilliant performance in FIH Olympic qualifiers, thus cementing a berth in the London Olympics 2012.

For their outstanding display, Shri Sardar Singh and Shri Sandeep Singh have been awarded Rs. 11 lakhs each, while the rest of the team members along with the main coach will get Rs. 5 lakh each for their performance. The support staff will also get an incentive of Rs. 1 lakh each.  In addition to this, the taxes on the cash awards will be borne by the company itself, making the total expenditure incurred by Sahara, to be in tune of Rs. 1.29 crore. Recently, Sahara India Pariwar had renewed its support to Indian Hockey by announcing to sponsor the Men & Women National and Junior Hockey Teams for a period of 5 years at a 170% increase over the past contract period.

Saharasri Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar, said, “We are very proud that India performed so well in this tournament. Hockey is our national game and we are proud of being associated with it. This reward is a small token of appreciation from us to encourage the sportsmen and the support staff to achieve greater success and bring laurels to our beloved nation through our national sport”.

Sahara India Pariwar has been the official sponsor of the Indian Men & Women’s National Teams (Senior and Junior) since 2003. Apart from being sponsor to the Indian Hockey Team, Sahara India Pariwar has played host to the Indian hockey team for their coaching camp for Champion’s Trophy – 2003 where boarding, lodging, practice camps and traveling of the entire team was taken care of.

Sahara India Pariwar had also joined hands with Federation Internationale De Hockey (FIH) in 2004, the World’s apex Body for Hockey, and became the 4th Global Partner of the Federation for a period of 3 years. Sahara India Pariwar also felicitated the entire Indian Hockey Team, including both the players and the officials, on winning the Asia Cup – 2003 for the first time. Each member had been awarded with a cash reward of Rs. 1, 51,000 in a glittering ceremony.

Sahara also rewarded all the players, coach and assistant coach of the Indian Hockey team with Rs. 2 lakhs each as a token of appreciation after India routed Pakistan in their World Cup match in 2010 and has provided for their insurance individually. In the genuine interest of Hockey Players, Sahara India Pariwar paid Rs. 1 crore to Hockey India, for distribution to the players so that they can practice and play peacefully and happily for the Country in 2010 when the players were seriously concerned at their emoluments at a Camp hosted in Pune prior to the World Cup.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी व्दारा शांतिपूर्वक मतदान पर बधाई।

Posted on 28 February 2012 by admin

जनपद में अनुमानित 60 प्रतिशत मतदान।

मतदान का कीर्तिमान स्थापित होने पर जागरूकता अभियान में सहयोगियों का आभार।

आगरा जनपद के अन्र्तगत सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य निर्विध्न स्वतंत्र और शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी अजय चैहान ने जनपद के सभी नागरिकेां, प्रशासन-पुलिस व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने मतदाताओं को प्रेरित करने और रचनात्मक सहयोग के लिए जनपद के सभी प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार प्रकट किया हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद में अनुमानतः 60 प्रतिशत मतदान होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मतदान का यह कीर्तिमान स्थापित करने में नागरिकों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान में परोक्ष और अपरोक्ष रूप से सहयोगी संस्थाओं के प्रति भी आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि आगरा जनपद के नागरिकों ने राष्ट्रीय महत्व के कार्यों में सदैव ही आपसी सद्भाव के साथ आगे आकर सहयोग की परम्परा को समृद्ध किया है। जनपद में कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नही है।
मुख्य विकास अधिकारी आर0के0 श्रीवास्तव ने भी सभी कार्यायाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों व्दारा निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए सभी कार्य सम्पन्न कराने पर बधाई दी हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण प्रकाश ने बताया कि हर स्तर पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने टीम भावना और सद्भावना के साथ कार्य किया। नागरिकों ने भी सूझबूझ और आपसी भाईचारें की भावना का परिचय देकर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग दिया है। उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूबे को जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर बांटने का काम किया है

Posted on 28 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने लखीमपुर की चुनावी सभा में केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने अमेरिका के दबाव में अणुशक्ति का परीक्षण नहीं किया। जिसका भाजपा सरकार ने पुरजोर विरोध किया था। जब भाजपा सरकार सत्ता में आई तब अणुशक्ति के परिक्षण के धमाके बाद अमेरिका जान पाया कि भारत एक अणुशक्ति देश बन गया है,यह था अटल बिहारी बाजपेई जी का कुशल नेतृत्व।
उन्होंने माया और मुलायम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्होंने सूबे को जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर बांटने का काम किया है। सपा में गुण्डई और बसपा में धन उगाही से पूरा प्रदेश परिचित है। श्री आडवाणी ने कहा कि मुझे खुशी हुई सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर कि उन्होंने केन्द्र सरकार में एक समिति बनाने का कहा जो नदियों को जोड़ने की योजना पर काम करे। ये सोच हमारे श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की थी। जिसे सुबे सहित पूरे भारतवर्ष का किसान कभी सूखे का मुंह नहीं देखेगा।
श्री आडवाणी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने भारतवर्ष को राष्ट्रमंडल घोटालों के माध्यम से  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्मशार करने का कार्य किया है। कांगे्रस सरकार एक ऐसी ऐतिहासिक सरकार है जिसमें इतने ज्यादा घोटाले हुए कि जितने किसी भी सरकार में नहीं हुए। वर्तमान बसपा सरकार पर उन्होनंे कहा कि जिस सूबे की मुख्यमंत्री खुद एक महिला है उसके राज में इस सरकार में बलात्कार की बाढ़ आ गई जिसका जीता-जागता उदाहरण लखीमपुर खीरी है जिसमें एक मासूम बालिका सोनम की हत्या करके पुलिस थाने के पास पेड़ पर लटका दिया गया था, कुछ ऐसा ही प्रकरण पूजा तिवारी हत्याकांड का भी था। जनसभा में प्रमुख रूप से डा0 जयशंकर बाजपेई, शरद बाजपेई, डा0ईरा श्रीवास्तव, बीरू गुप्ता, मनीष तिवारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी विभाग ने बरामद की 4304 लीटर अवैध शराब

Posted on 28 February 2012 by admin

  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 6047 मामलों  में 13 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • आज 2874 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत 1751 व्यक्ति पाबन्द
  • 97 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • प्रदेश में आज अवैध 39 असलहे, 40 कारतूस तथा     61 हथियार बनाने वाले कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 4304 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 4251 लीटर देशी एवं 53 लीटर विदेशी शराब शामिल है।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 6047 मामलों में 13 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 125 मामले दर्ज किये गये। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 10 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा अन्य 4 प्रकरणों में 3 एफ0आई0आर0 दर्ज की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 39 अवैध असलहे एवं 40 कारतूस जब्त करते हुये 1751 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया तथा  अवैध हथियार बनाने वाले 61 कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 2874 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आज 97 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 6.86 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5661 अवैध असलहे एवं 8490 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 24922 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 12576 कारखानों को सीज किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.45 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3477 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 8253 मामलों में 2169 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1303 मामलों में 367 तथा अन्य 3365 प्रकरणों में 941 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 17.58 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.35 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 35.81 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश विधानसभा में जीतकर पहुंचने पर बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने का कानून बनाने के लिए निजी विधेयक लाऊंगी

Posted on 28 February 2012 by admin

dsc08010पटवई - भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा है कि राहुल गांधी पुरखों की कमाई खाने वाले युवाओं से घिरे हैं, जबकि मेरे साथ अपनी मेहनत और खून-पसीने से जीवन चला रहे नौजवानों का समर्थन है। मैं इन नौजवानों से कहती हूं कि वे भ्रष्टाचार की लंका जलाने के लिए भाजपा की सरकार बनवाएं। उन्होने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के नाम अलग हैं, लेकिन उनका गोत्र एक है । उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश विधानसभा में जीतकर पहुंचने पर बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने का कानून बनाने के लिए निजी विधेयक लाऊंगी।
उमा भारती ने मिलक और रामपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में पटवई बाजार में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दो तरह के नौजवान हैं, एक अपने पुरखों की कमाई खाने वाले। ऐसे नौजवान राहुल गांधी के इर्द-गिर्द दिखाई देते हैं। जबकि अपनी मेहनत से कमाई करने वाले दूसरी तरह के नौजवान हमारे साथ हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने मिलकर उत्तर प्रदेश के चुनाव को मुद्दों से भटका दिया है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध और मंहगाई मुद्दे थे, लेकिन इन पार्टियों ने मुसलमानों के आरक्षण के सवाल को मुद्दा बनाकर जनता को भ्रमित करने का काम किया है क्योंकि वे जानते हैं कि इन मुद्दो पर चुनाव लड़ने से उनकी हार सुनिश्चित है।
मुलायम सिंह यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं शील भंग औरतों को बतौर सांत्वना एक लाख रुपये देंगे, मैं मुलायम सिंह जी से कहना चाहती हूं कि जिन औरतों की मर्यादा भंग हुई उनके चरणों से आप अपना सिर कटाकर रख दें तो भी मर्यादा वापस आने वाले नहीं। ऐसी महिलाओं को सांत्वना राशि देने की बात करना उनका अपमान है। विधानसभा में पहुंच कर मैं बलात्कारियों को फांसी देने का कानून बनवाने के लिए निजी विधेयक लाऊंगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का हाल लालू-राबड़ी के शासनकाल के बिहार जैसा हो गया है। लेकिन जिस तरह पार्टी के आदेश पर मैंने बिहार में नितीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन लाने का काम किया, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार बनाने के लिए आपका समर्थन मांगने निकली हूं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नव युवकों और महिलाओं के मतदान प्रतिशत में भारी वृद्धि हुई है

Posted on 28 February 2012 by admin

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने नूरपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह के समर्थन में चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने जा रही है। उन्होनंे कहा कि उ0प्र0 की जनता बसपा व कांगे्रस के काले कारनामों से त्रस्त है। बसपा का लूट, कांगे्रस का घोटाला और महंगाई तथा सपा के गुण्डाराज और हल्ला बोल के खिलाफ आम आदमी के खिलाफ आम आदमी में जागरूकता आई है और यही कारण है कि नव युवकों और महिलाओं के मतदान प्रतिशत में भारी वृद्धि हुई है।
श्री शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार पिछले पांच वर्षो में भ्रष्टाचार और महंगाई व बेरोजगारी व भ्रष्ट कानून व्यवस्था के खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ती रही है। यही कारण है कि पार्टी आम आदमी में भ्रष्टाचार, महंगाई व ध्वस्त कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाने में सफल हुई। श्री शाही ने अपने उद्बोधन में कहा कि बसपा सरकार के पहले समाजवादी पार्टी के गुण्डाराज व हल्लाबोल को याद कर आज भी जनता सहम उठती है। इसलिए पांचवे व छठे चरण के चुनाव जहां सपा का गढ़ माना जाता था उन क्षेत्रों में भाजपा को भारी सफलता मिलने जा रही है।
श्री शाही ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर मायावती व मुलायम के कार्याें की जांच कराकर इन्हें सजा दिलाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के बाद केन्द्र सरकार महंगाई से जनता की कमर तोड़ने वाली है। डीजल की कीमतों में पांच रू0 लीटर की वृद्धि करने जा रही है। उन्होनंे कहा कि 100 दिन के अन्दर महंगाई को नियंत्रण करने वाली कांगे्रस ने महंगाई को 100 गुना बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि कांगे्रस को मालूम था कि उसके द्वारा किए गए घोटालों और महंगाई से त्रस्त जनता चुनाव में अपने गुस्से का जरूर इजहार करेगी। इसलिए चुनाव के समय मजहबी आरक्षण की घोषणा कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। इसे भाजपा किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। हम पिछड़ों के आरक्षण में किसी तरह की कटौती को कतई बर्दास्त नहीं करेंगे।
श्री शाही ने उद्बोधन में मछुआरा समाज की 16 जातियों (मल्लाह, केवट, निषाद, ढीमर, मांझी, कश्यप,गढेरिया आदि)को भाजपा सरकार बनने पर अनुसूचित वर्ग में शामिल कर अनुसूचित को मिलने वाली सभी सुविधाए प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि विकास को गति देने तथा साफ-सुथरी सरकार के लिए हम मुख्यमंत्री पद को लोकायुक्त के दायरे में लाएंगे। सिटीजन चार्टर लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी यह चुनाव उ0प्र0 को भय, भूख, भ्रष्टाचार मुक्त व लूट के राह से छुटकारा देने के लिए लड़ रही है। श्री शाही ने कहा हमने किसानों, छात्रों, महिलाओं, नवजवानों, व्यापारियों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों के अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषण की हैं जो सरकार में आने के बाद हम करेंगेे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in