भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने लखीमपुर की चुनावी सभा में केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने अमेरिका के दबाव में अणुशक्ति का परीक्षण नहीं किया। जिसका भाजपा सरकार ने पुरजोर विरोध किया था। जब भाजपा सरकार सत्ता में आई तब अणुशक्ति के परिक्षण के धमाके बाद अमेरिका जान पाया कि भारत एक अणुशक्ति देश बन गया है,यह था अटल बिहारी बाजपेई जी का कुशल नेतृत्व।
उन्होंने माया और मुलायम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्होंने सूबे को जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर बांटने का काम किया है। सपा में गुण्डई और बसपा में धन उगाही से पूरा प्रदेश परिचित है। श्री आडवाणी ने कहा कि मुझे खुशी हुई सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर कि उन्होंने केन्द्र सरकार में एक समिति बनाने का कहा जो नदियों को जोड़ने की योजना पर काम करे। ये सोच हमारे श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की थी। जिसे सुबे सहित पूरे भारतवर्ष का किसान कभी सूखे का मुंह नहीं देखेगा।
श्री आडवाणी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने भारतवर्ष को राष्ट्रमंडल घोटालों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्मशार करने का कार्य किया है। कांगे्रस सरकार एक ऐसी ऐतिहासिक सरकार है जिसमें इतने ज्यादा घोटाले हुए कि जितने किसी भी सरकार में नहीं हुए। वर्तमान बसपा सरकार पर उन्होनंे कहा कि जिस सूबे की मुख्यमंत्री खुद एक महिला है उसके राज में इस सरकार में बलात्कार की बाढ़ आ गई जिसका जीता-जागता उदाहरण लखीमपुर खीरी है जिसमें एक मासूम बालिका सोनम की हत्या करके पुलिस थाने के पास पेड़ पर लटका दिया गया था, कुछ ऐसा ही प्रकरण पूजा तिवारी हत्याकांड का भी था। जनसभा में प्रमुख रूप से डा0 जयशंकर बाजपेई, शरद बाजपेई, डा0ईरा श्रीवास्तव, बीरू गुप्ता, मनीष तिवारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com