पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने नूरपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह के समर्थन में चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने जा रही है। उन्होनंे कहा कि उ0प्र0 की जनता बसपा व कांगे्रस के काले कारनामों से त्रस्त है। बसपा का लूट, कांगे्रस का घोटाला और महंगाई तथा सपा के गुण्डाराज और हल्ला बोल के खिलाफ आम आदमी के खिलाफ आम आदमी में जागरूकता आई है और यही कारण है कि नव युवकों और महिलाओं के मतदान प्रतिशत में भारी वृद्धि हुई है।
श्री शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार पिछले पांच वर्षो में भ्रष्टाचार और महंगाई व बेरोजगारी व भ्रष्ट कानून व्यवस्था के खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ती रही है। यही कारण है कि पार्टी आम आदमी में भ्रष्टाचार, महंगाई व ध्वस्त कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाने में सफल हुई। श्री शाही ने अपने उद्बोधन में कहा कि बसपा सरकार के पहले समाजवादी पार्टी के गुण्डाराज व हल्लाबोल को याद कर आज भी जनता सहम उठती है। इसलिए पांचवे व छठे चरण के चुनाव जहां सपा का गढ़ माना जाता था उन क्षेत्रों में भाजपा को भारी सफलता मिलने जा रही है।
श्री शाही ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर मायावती व मुलायम के कार्याें की जांच कराकर इन्हें सजा दिलाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के बाद केन्द्र सरकार महंगाई से जनता की कमर तोड़ने वाली है। डीजल की कीमतों में पांच रू0 लीटर की वृद्धि करने जा रही है। उन्होनंे कहा कि 100 दिन के अन्दर महंगाई को नियंत्रण करने वाली कांगे्रस ने महंगाई को 100 गुना बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि कांगे्रस को मालूम था कि उसके द्वारा किए गए घोटालों और महंगाई से त्रस्त जनता चुनाव में अपने गुस्से का जरूर इजहार करेगी। इसलिए चुनाव के समय मजहबी आरक्षण की घोषणा कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। इसे भाजपा किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। हम पिछड़ों के आरक्षण में किसी तरह की कटौती को कतई बर्दास्त नहीं करेंगे।
श्री शाही ने उद्बोधन में मछुआरा समाज की 16 जातियों (मल्लाह, केवट, निषाद, ढीमर, मांझी, कश्यप,गढेरिया आदि)को भाजपा सरकार बनने पर अनुसूचित वर्ग में शामिल कर अनुसूचित को मिलने वाली सभी सुविधाए प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि विकास को गति देने तथा साफ-सुथरी सरकार के लिए हम मुख्यमंत्री पद को लोकायुक्त के दायरे में लाएंगे। सिटीजन चार्टर लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी यह चुनाव उ0प्र0 को भय, भूख, भ्रष्टाचार मुक्त व लूट के राह से छुटकारा देने के लिए लड़ रही है। श्री शाही ने कहा हमने किसानों, छात्रों, महिलाओं, नवजवानों, व्यापारियों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों के अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषण की हैं जो सरकार में आने के बाद हम करेंगेे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com