जनपद में अनुमानित 60 प्रतिशत मतदान।
मतदान का कीर्तिमान स्थापित होने पर जागरूकता अभियान में सहयोगियों का आभार।
आगरा जनपद के अन्र्तगत सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य निर्विध्न स्वतंत्र और शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी अजय चैहान ने जनपद के सभी नागरिकेां, प्रशासन-पुलिस व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने मतदाताओं को प्रेरित करने और रचनात्मक सहयोग के लिए जनपद के सभी प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार प्रकट किया हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद में अनुमानतः 60 प्रतिशत मतदान होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मतदान का यह कीर्तिमान स्थापित करने में नागरिकों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान में परोक्ष और अपरोक्ष रूप से सहयोगी संस्थाओं के प्रति भी आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि आगरा जनपद के नागरिकों ने राष्ट्रीय महत्व के कार्यों में सदैव ही आपसी सद्भाव के साथ आगे आकर सहयोग की परम्परा को समृद्ध किया है। जनपद में कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नही है।
मुख्य विकास अधिकारी आर0के0 श्रीवास्तव ने भी सभी कार्यायाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों व्दारा निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए सभी कार्य सम्पन्न कराने पर बधाई दी हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण प्रकाश ने बताया कि हर स्तर पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने टीम भावना और सद्भावना के साथ कार्य किया। नागरिकों ने भी सूझबूझ और आपसी भाईचारें की भावना का परिचय देकर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग दिया है। उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com