हरदोई जनपद में केन्द्रीय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर बैंकों में हड़ताल रही ग्राहक व्यापार के कारोबारी परेशान रहे जनपद का 100करोड़ से ऊपर का कारोबार हड़ताल के चलते ठप्प हो गया इस हड़ताल में बीएसएनएल कर्मी केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे रेलवेकर्मी भी फिर इसमें कूद पड़े नादर्न रेलवे मेन्स यूनियन ने पटरियों पर प्लेटफार्मों पर धरना प्रदर्शन करके नारेबाजी की बैंकों में तालाबन्दी रही बैंकों में बैंक आफ इण्डिया की मुख्य शाखा पर उपस्थित होकर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया बैंक यू0पी0 ईम्प्लाइज युनियन के जिला सचिव आर0के0पाण्डेय ने केन्द्रीय नीतियों के विरोध में कर्मियों के हितों की अनदेखी का आरेाप लगाया लगातार मंहगाई से सभी परेशान हैं निगमकर्मियों की छटनी की आलोचना की इस प्रदर्शन में स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक सहित अन्य बैंक के कर्मियों ने भी हड़ताल में पूरी भागीदारी रखी इस अवसर पर मनोज सिंह, आर0सी0बाजपेयी, अजय मेहरोत्रा, आर0के0मिश्रा, साजिद खाँ आदि वक्ताओं ने भी अपनी-अपनी बातें कहीं पूरे दिन की हड़ताल से ग्राहक परेशान रहा ए0टी0एम0 द्वारा आंशिक रूपया निकलता रहा कारोबार में 100करोड़े से ऊपर की क्षति पहुँची।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com