Posted on 20 February 2012 by admin
कानपुर जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के दबाव में आकर कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी के आज 20फरवरी को होने वाले जनसम्पर्क कार्यक्रम को रोकने की, की गयी कोशिश की प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने घोर निन्दा की है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला प्रशासन को कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा किये जाने वाले जनसम्पर्क अभियान से सम्बन्धित पूर्ण कार्यक्रम, जिसमें निर्धारित रूट भी सम्मिलित था, सौंप दिया गया था। लेकिन खेद की बात है कि दो दिन तक कोई सूचित किये बिना ही 19फरवरी को देर रात्रि में कार्यक्रम संशोधित करके एसपीजी को भेज दिया गया। चूंकि सारे कार्यक्रमों की सूचना कांग्रेस पार्टी ने कानपुर की जनता को अवगत करा दिया था, ऐसे में कार्यक्रम में परिवर्तन करना पार्टी के लिए संभव नहीं था।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इस पूरे जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान श्री राहुल गांधी जी ने न तो कहीं जनसभा की और न ही जुलूस निकाला, उन्होने केवल सामान्य जनसम्पर्क किया, इसलिए श्री राहुल गांधी जी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है
डाॅ0 जोशी ने कहा कि हमारा उ0प्र0 सरकार पर आरोप है कि वह सदैव श्री राहुल गांधी के कार्यक्रम में विघ्न डालती आयी है और श्री गांधी के लोकप्रियता को देखते हुए कानपुर में जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार के दबाव में आकर ही उनके कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 21फरवरी को मैनपुरी, बुलन्दशहर, एटा एवं मेरठ में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक मैनपुरी में, अपरान्ह 1.30बजे से 2.15बजे तक बुलन्दशहर में कांग्रेस एवं रालोद की संयुक्त जनसभा को प्रदर्शनी मैदान बुलन्दशर में, अपरान्ह 2.45बजे से 3.30बजे तक पटियाली में एवं सायं 4.10बजे 4.50बजे तक मेरठ के मवाना में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगे।
इसी प्रकार अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह जी कल दिनांक 21फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद औरैया के वि.स. क्षेत्र विधूना में, अपरान्ह 12.45बजे वि.स. क्षेत्र औरैया में तथा अपरान्ह 2.15बजे कानपुर नगर के वि.स. क्षेत्र महाराजपुर में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा एवं सांसद श्री अजहरूद्दीन, सांसद श्री अशोक तंवर जी कल दिनांक 21फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद झांसी के वि.स. क्षेत्र मऊरानीपुर में, अपरान्ह 12.30बजे जालौन के वि.स. क्षेत्र उरई में, अपरान्ह 1.45बजे जालौन के वि.स. क्षेत्र माधोगढ़ में तथा अपरान्ह 3.30बजे कानपुर देहात के वि.स. क्षेत्र घाटमपुर में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री राजीव शुक्ल एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री रवीना टण्डन कल दिनांक 21फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे कानपुर देहात के वि.स. क्षेत्र सिकन्दरा में, अपरान्ह 1बजे वि.स. क्षेत्र बिठूर में, अपरान्ह 2.50बजे कानपुर नगर, कानपुर कैण्ट एवं कानपुर महानगर के अन्य वि.स. क्षेत्रों में केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे व जनसम्पर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे।
अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री राशिद अलवी एवं सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 21फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद इटावा के वि.स. क्षेत्र जसवन्तनगर में, अपरान्ह 12.30बजे जनपद औरैया के वि.स. क्षेत्र दिबियापुर में, अपरान्ह 1.45बजे कानपुर देहात के वि.स. क्षेत्र रसूलाबाद में तथा अपरान्ह 3बजे कानपुर देहात के वि.स. क्षेत्र अकबरपुर रनियां में कंाग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 21फरवरी केा कानपुर में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
श्री दिग्विजय सिंह, महासचिव, अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी ने कहा कि जिला प्रशासन कानपुर द्वारा माननीय श्री राहुल गांधी महासचिव, अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी एवं सांसद के जनसम्पर्क में बाधा डालने के प्रयास की कांग्रेस पार्टी निन्दा करती है।
श्री राहुल गांधी जी की न पब्लिक मीटिंग थी, और ना ही जुलूस होना था केवल जनसम्पर्क का कार्यक्रम था। जनसम्पर्क के लिए माॅडल कोड आॅफ कन्डक्ट में कहीं भी इजाजत लेने का उल्लेख नहीं है। माननीय श्री राहुल गांधी जी के जनसम्पर्क के कार्यक्रम के बारे में जिला प्रशासन को दिनांक 17.02.2012 को ही अवगत करा दिया गया था। उसके पश्चात् दिनांक 17.02.2012 को एस0पी0जी0 के साथ प्रशासन ने जनसम्पर्क रूट का पूरा मुआयना किया और कोई भी आपत्ति व्यक्त नहीं की। दिनंाक 19.02.2012 को रात्रि 8.30बजे ए.डी.एम. महोदय न एस.पी.जी. को ईमेल किया, जिसमें उन्होने जनसम्पर्क रूट को छोटा करने का सुझाव दिया और रूट छोटा करने का निम्न कारण बताये-
1. दिनांक 20फरवरी,2012 को महाशिवरात्रि का पर्व है।
2. रूट लम्बा है।
3. विधानसभा चुनाव 2012 के चैथे और पांचवें चरण के बीच में ट्रूप्स पारा मिल्ट्री और पुलिस के मूवमेन्ट के कारण अवरोध होगा।
प्रशासन को तीनों कारण 17तारीख को एस.पी.जी. के साथ मुआयने के दौरान मालूम थे लेकिन उन्होने प्रस्तावित जनसम्पर्क कार्यक्रम के 12 घंटे पहले 19 व 20 फरवरी की मध्य रात्रि में श्री राहुल गांधी जी के कानपुर आगमन के पश्चात रूट कम करने का सुझाव दिया जो न्यायोचित नहीं था।
कांग्रेस पार्टी नियम-कानून पालन में प्रशासन को पूरा सहयोग करती आयी है तथा जिला प्रशासन कानपुर का जो उपरोक्त व्यवहार है वह निष्पक्ष नजर नहीं आता। कांग्रेस पार्टी जिला प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य में सहयोग करने के लिए तत्पर रही है तथा रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
- आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 665 मामलों में 12 एफ0आई0आर0 दर्ज
- 9 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
- सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 6345 व्यक्ति पाबन्द
- 242 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
- 57 अवैध असलहे, 61 कारतूस तथा हथियार बनाने वाले 107 कारखाने सीज
उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 4994 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 4259 लीटर देशी एवं 735 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। आयकर विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में लगभग 21 लाख रूपये जब्त किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 665 मामलों में 12 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 129 मामलों में कार्यवाई करते हुए 8 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 13 मामलों में 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 57 अवैध असलहे एवं 61 कारतूस जब्त करते हुये 6345 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 107 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 9 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 242 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 17 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4985 अवैध असलहे एवं 7650 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 23507 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 12011 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 7 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3333 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7637 मामलों में 2142 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 4333 प्रकरणों में 1191 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 5.96 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.00 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 35.10 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कानपुर के कैण्ट विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में वंशवाद नहीं है। यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कांगे्रस तो माॅं बेटे की पार्टी है। सपा में भी बाप-बेटा भाईवाद है। सपा-बसपा-कांगे्रस में भ्रष्टाचार कूट-कूट कर भरा है। श्री गडकरी ने कहा कि पहले इंन्दिरा गांधी हाथ हिलाती थी फिर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका बढ़ेरा भी अब अपने बच्चों को मंच पर लाकर हाथ हिलवाती है। इनके कायकर्ता कहते हैं कि सोनिया जी आई हैं नई रोशनी लाई हैं। जबकि यूपीए में रोशनी का पता नहीं है। यूपी की सड़क में बड़े बड़े गडढ़े हैं कि गडढ़ांे में सड़क है। पता नही चलता।
श्री गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का कार्य दिया था। वो सड़के आज भी अच्छी बनी हुई हैं। घोटालों में 176 हजार करोड़े का 2-जी घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला का भी जिक्र किया। उन्होनंे कहा कि यूपी में गुण्डाराज, भ्रष्टाचार, महंगाई चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण का लालीपाप दिखाकर बैकवर्ड के कोटे में डाका डाला है। सपा कार्यकाल के हल्ला बोल का जिक्र करते हुए कहा कि सपा सरकार में पत्रकारों को पीटा गया था, वकीलों यहां तक की न्यायाधीश एवं आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 के साथ भी अभ्रदता हुई। उन्होंने कहा कि कांगे्रस आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है। आतंकवादी हिंदू है या मुसलमान देखकर सजा दी जाती है। छः साल हो गए हैं अभी तक अफजल गुरू को फांसी नहीं दी गई। आजममढ़ में मुस्लिम आतंकवादी मारा जाता है तो कांगे्रसी उनके घर जाकर सांत्वना देने का काम करते हैं और शहीद मोहन चन्द्र शर्मा के घर नहीं गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की तथा प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का दावा किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्रदेश में परिवर्तन चाहते हैं। उ0प्र0 को सर्वोत्तम प्रदेश बनाना चाहते हैं और अटल जी के सपनो को साकार करना चाहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने उ0प्र0 में चुनावी दौरे लगाकर जनता को नया संदेश देने का प्रयास किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि लगातार मत प्रतिशत का बढना परिवर्तन का सूचक है। इससे ये पूरी तरह तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार का जाना तय हो गया है। 4 चरणों के 226 चरणों के हुए चुनाव में बीजेपी को आधे से अधिक सीटों पर जीत का भरोसा है। उन्होने कहा कि 6 मार्च को साफ हो जाएगा कि कांग्रेस कोमा मे जाएगी, बसपा सत्ता से बाहर हो जायेगी और सपा को सदमा लगेगा और बीजेपी सरकार बनायेगी।
श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा की साजिश को जनता समझ चुकी है। गुंडई की पृष्ठभूमि और समाजवाद की बात करने वाले मुलायम सिंह पिछडों के दम पर मुख्यमंत्री और देश के रक्षामंत्री बने थे लेकिन अब पुत्र मोह में धृतराष्ट हो गए है। पिछडें वर्ग के लाखों-लाख युवाओं के भविष्य को तबाह कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता अब 9 या 18 प्रतिशत आरक्षण से गुमराह होने वाली नहीं है। कांग्रेस, बसपा और सपा मिलकर भी संविधान संशोधन कर ये कानून नहीं ला सकते हैं। इसके लिए उन्हे भाजपा की जरूरत होगी और पार्टी मजहबी आरक्षण का जोरदार विरोध करेगी और ये कानून किसी भी कीमत पर पारित नहीं होने देगी। प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस जमीन पर नहीं है। राहुल और प्रियंका को मीडिया ने तवज्जो जरूर दी लेकिन उनका हस्र वही होगा जो बिहार में हुआ था। क्यांेकि कांग्रेस की करनी सबने देख ली है। कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार को ही बढा सकती है विकास को नहीं।
श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस को बताना होगी कि यूपीए-1 और यूपीए-2 में रहते क्या किया? कांग्रेस अपनी उपलब्धियों के आधार पर वोट क्यों नहीं मांगती? कांग्रेस के मंत्री अपनी उपलब्धियों को क्यों नहीं गिनाते? सिर्फ विपक्ष की आलोचना से काम नहीं चलेगा। श्री तोमर ने कहा कि भाजपा और विपक्ष के घोषणा-पत्र की समीक्षा होनी चाहिए। क्योकि भाजपा के वही वादे है जो बीजेपी शासित राज्यों में पूरे हो रहे हंै। भाजपा मध्यप्रदेश में किसानों को एक प्रतिशत व्याज पर किसानों को कर्ज दिया जा रहा है। सभी को गाय दी जाएगी। जो कि मध्यप्रदेश में दी जा रही है।उन्होने कहा कि युवा भ्रष्टाचार के विरोध में वोट डाल रहा है, महिला महंगाई के विरोध में और पिछड़ा वर्ग मजहबी आरक्षण के विरोध में वोट डाल रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि बसपा राज ने राजनीति को मजाक बना दिया है। जनता के हित का इसने एक भी काम नहीं किया है। पत्थर की प्रतिमाओं पर इसने 40 हजार करोड़ रूपए खर्च कर दिए। किसान बदहाल हैं। मंहगाई और भ्रष्टाचार से हर व्यक्ति परेशान है। उन्होंने विशेषकर नौजवानों का आव्हान किया कि वे बदलाव लाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने आगे आएं।
श्री यादव ने आज जनपद औरैया में विधानसभा, औरैया, दिबियापुर और विधूना में 03, रमाबाईनगर, और हमीरपुर के राठ विधानसभा क्षेत्र में कुल 05 चुनावी सभाएं कर सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार ने निर्दोष लोगों को जेल भिजवाया है। अरबों की जमीन लूटकर पार्क, स्मारक बनवा दिए। चीनी मिलें औने पौने दामों में बेच दीं। किसान को न तो खाद मिली और न हीं उसे फसल की उचित कीमत मिली। इस सरकार में उसे सिर्फ लाठी खाने को मिली है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसान का 50 हजार रूपये का कर्ज माफ होगा। गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त होगा। नौजवानों को नौकरी नहीं मिल सकी तांे उन्हें एक हजार रूपए महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 35 वर्ष तक की उम्र तक नौकरी मिल सकेगी। 17 जातियों को समाजवादी पार्टी सरकार अनुसूचित जाति में शामिल किया था। बसपा सरकार ने उस शासनादेश को रद्द कर दिया। समाजवादी पार्टी सरकार उक्त आदेश को पुनः लागू करेगी। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त पानी मिलेगा। अधिवक्ता कल्याण के लिए विशेष बजट होगा। लड़कियों की पढ़ाई जारी रखने के लिए कन्या विद्याधन योजना फिर से शुरू की जाएगी। इंटर पास को लैपटाप और हाई स्कूल पास को टेबलेट दिया जाएगा।
मुस्लिम भाइयों को श्री मुलायम सिंह यादव ने आबादी के हिसाब से आरक्षण देने का वायदा किया। उन्हेांने मदरसों को तकनीकी शिक्षा के लिए विशेष बजट और दरगाहों के संरक्षण के लिए अलग ऐक्ट बनाने का भरोसा दिलाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
गरीबों को बॅटने वाले राशन की उठान हर माह 22 तारीख तक हो जानी चाहीए नरन्तु अभी तक आवंटित अन्त्योदय बेहूॅ 804.05 मीट्रिक टन के सापेक्ष 50.53 मीट्रिकटन, बीपीएल 1946.56 मीट्रिक टन के सापेक्ष 323.20, एपीएल 1054.90 एम टी के सापेक्ष 113.17 व अतिरिक्त एपीएल 513.18 एम टी के सापेक्ष 9177 एम टी का उठान एफसीआई करा सका है। इसी तरह अतिरिक्त बीपीएल 630 के सापेक्ष 76.43 एम टी अनाज आपूर्ति विभाग के गोदामों तक पहुॅच सका है। शेष जरुरी अनाज अभी ते भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी नहीं मुहैया करा सके। वरिष्ठ प्रभारी के जी पाझडेय के मुताबिक बार-बार लिखा-पढ़ी करने के बावजूद निगम अधिकारियों के रवैये में बदलाव नहीं आ रहा है। वहीं एफसीआई प्रबन्धक जे बी सिंह का कहना है कि महीने के शुरुवात में बाहर से रैक न आने की बजह से दिक्कत जरुर आई लेकिन जरुरी राशन के लिए विशेष प्रबन्ध किए गये हैं। आपूर्ति विभाग सहयोग के बजाय असहयोग कर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने बसपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है। कि इसने प्रदेश के विकास की चिंता न कर मुख्यमंत्री की प्रतिमाएं लगवाने और पार्को, स्मारकों में हाथियों को सजाने में सारा बजट फूंक दिया। अनुत्पादक मदों पर जनता की गाढ़ी कमाई न लुटाई जाती तो गरीबों केा इलाज की सुविधा मिल जाती, छात्र-छात्राओं को पढ़ाई मंहगी होने से दिक्कतें न आतीं। लोगों को पीने का पानी मिल जाता। बसपा सरकार ने अत्याचार भ्रष्टाचार और लूट का रिकार्ड कायम कर दिया है।
श्री यादव ने आज एटा में 03 और आगरा में 02, कांशंीरामनगर, फिरोजाबाद में एक-एक सभा कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की। इन सातों चुनावी सभाओं में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को सुनने के लिए हजारों की भीड़ मौजूद रही। उन्होंनेे कहा कि बसपा राज में जबर्दस्त घोटाले हुए हैं। एन0आर0एच0एम0 घोटाले में तो 06 मौतें हो चुकी हैं। जिसने पोल खोलने का इरादा किया उसकी हत्या हो गई। इन घोटालों और जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों में फूंकने के लिए मुख्यमंत्री को भी जाॅच के बाद सजा मिलेगी। जो अफसर सेवा नियमावली के विपरीत मुख्यमंत्री के निजी कर्मचारी की तरह काम कर रहे हैं, उन्हें भी चिन्हित कर लिया गया है। उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हेागा कि उनकी प्रतिमाओं केा लगवाने वाले अफसर ही अब उनकों प्लाईवुड लगाकर चारों तरफ से ढक रहे हैं। बसपा राज के दिन समाप्त हो गए हैं। जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है। समाजवादी क्रांति रथ इस संकल्प के साथ चल रहा है कि बसपा सरकार को हटाना है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।
श्री अखिलेष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों का 50 हजार रूपए तक कर्ज माफ होगा। सिंचाई मु्फ्त होगी। नौजवानों को रोजगार मिलेगा नहीं तो बेकारी का भत्ता दिया जाएगा। कन्या विद्याधन योजना पुनः लागू की जाएगी। रिक्शा चालकों केा यंत्रचालित रिक्शा मिलेगा। साइकिल आम आदमी की सवारी है, उसकी कीमत सस्ती होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 February 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के घोटाले में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो सी0एम0ओ0 की हत्या के बाद विभाग के जिस किसी अधिकारी ने घोटाले के बारे में मूॅह खोलने की कोशिश की उसकी संदिग्ध स्थितियों में मौत होना कोई संयोग नहीं हो सकता है। इस सिलसिले में अब तक 6 मौतें होना गंभीर होना गंभीर मामला है। सीबीआई को डिप्टी सी0एम0ओ0 डा0 सचान की जेल में निर्मम हत्या के बाद हुई मौतों को भी अपनी जाॅच के दायरे में शामिल करना चाहिए।
विभागीय कांड में ताजी मौत लखीमपुर खीरी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पसगवां में तैनात वरिष्ठ लिपिक महेन्द्र कुमार षर्मा की है। उनकी पत्नी श्रीमती मिथलेष शर्मा का कहना है कि उनके पति पर सी0एम0ओ0 और डिप्टी सीएमओ ने कुछ पत्रावलियों पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला था जिससे इंकार करने पर उन्हें पसगवां से विजुआ और बिजुआ से पतरासी कार्य करने का मौखिक आदेश देकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था।
समाजवादी पार्टी की माॅग है कि स्व0 महेन्द्र शर्मा का परिवार अपने को बहुत असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्हें सुरक्षा देने के साथ स्व0 शर्मा को प्रताडि़त करने वालों की गिरफ्तारी भी की जानी चाहिए ताकि घोटाले की परते उघड़ सकें। मृतक के बच्चों को सरकारी नौकरी तथा परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com