श्री दिग्विजय सिंह, महासचिव, अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी ने कहा कि जिला प्रशासन कानपुर द्वारा माननीय श्री राहुल गांधी महासचिव, अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी एवं सांसद के जनसम्पर्क में बाधा डालने के प्रयास की कांग्रेस पार्टी निन्दा करती है।
श्री राहुल गांधी जी की न पब्लिक मीटिंग थी, और ना ही जुलूस होना था केवल जनसम्पर्क का कार्यक्रम था। जनसम्पर्क के लिए माॅडल कोड आॅफ कन्डक्ट में कहीं भी इजाजत लेने का उल्लेख नहीं है। माननीय श्री राहुल गांधी जी के जनसम्पर्क के कार्यक्रम के बारे में जिला प्रशासन को दिनांक 17.02.2012 को ही अवगत करा दिया गया था। उसके पश्चात् दिनांक 17.02.2012 को एस0पी0जी0 के साथ प्रशासन ने जनसम्पर्क रूट का पूरा मुआयना किया और कोई भी आपत्ति व्यक्त नहीं की। दिनंाक 19.02.2012 को रात्रि 8.30बजे ए.डी.एम. महोदय न एस.पी.जी. को ईमेल किया, जिसमें उन्होने जनसम्पर्क रूट को छोटा करने का सुझाव दिया और रूट छोटा करने का निम्न कारण बताये-
1. दिनांक 20फरवरी,2012 को महाशिवरात्रि का पर्व है।
2. रूट लम्बा है।
3. विधानसभा चुनाव 2012 के चैथे और पांचवें चरण के बीच में ट्रूप्स पारा मिल्ट्री और पुलिस के मूवमेन्ट के कारण अवरोध होगा।
प्रशासन को तीनों कारण 17तारीख को एस.पी.जी. के साथ मुआयने के दौरान मालूम थे लेकिन उन्होने प्रस्तावित जनसम्पर्क कार्यक्रम के 12 घंटे पहले 19 व 20 फरवरी की मध्य रात्रि में श्री राहुल गांधी जी के कानपुर आगमन के पश्चात रूट कम करने का सुझाव दिया जो न्यायोचित नहीं था।
कांग्रेस पार्टी नियम-कानून पालन में प्रशासन को पूरा सहयोग करती आयी है तथा जिला प्रशासन कानपुर का जो उपरोक्त व्यवहार है वह निष्पक्ष नजर नहीं आता। कांग्रेस पार्टी जिला प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य में सहयोग करने के लिए तत्पर रही है तथा रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com