Archive | January, 2012

कांग्रेस के साथ ही विकास के नए युग की शुरुआत होगी- अशोक तंवर

Posted on 06 January 2012 by admin

आप देश की तकदीर लिखने की प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं इसलिए उस पार्टी को चुनिए जो आपके सपनों को आगे ले जाए न कि पीछे धकेले

ashok-tanwar-with-party-membersइलाहाबाद की धरती ने देश के नेतृत्व में बड़ी भूमिका निभाई है, कांग्रेस पार्टी का इस शहर से पुराना नाता है और इसी हक के साथ मैं आपसे कह सकता हूं कि यहां की माटी से ऱिश्ता रखने वाला हर व्यक्ति कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस और इलाहाबाद के रिश्ते को याद करते हुए ये विचार आज सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने आज यहां पार्टी प्रत्याशियों से मीटिंग के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रखे।
कांग्रेस कमेटी के सचिव ने पार्टी प्रत्याशियों को कांग्रेस औऱ इलाहाबाद के संबंध को याद दिलाते हुए कहा कि इलाहाबाद  न केवल गंगा-जमुनी संस्कृति का संगम है, बल्कि यहां की गौरवशाली ऐतिहासिक परंपरा भी रही है। इस गौरवशाली परंपरा को नेहरू गांधी परिवार ने कायम रखने में हमेशा बराबरी की भागीदारी निभाई है। केंद्र से अब यही भागीदारी सोनिया गांधी और राहुल गांधी आपको दे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को मजबूत बनाना आपकी जिम्मेदारी नहीं, आपका कर्तव्य है।
कांग्रेस के युवा सांसद ने युवा शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं में सबसे ज्यादा युवा मतदाता जुड़े हैं। और आप वो लोग हैं जिन्होंने प्रदेश में कभी कांग्रेस का शासन नहीं देखा। इन सरकारों ने आपसे और पूरब का आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इस विश्वविद्यालय को आगे ले जाने के बजाए पीछे धकेल दिया, जबकि केंद्र से कांग्रेस सरकार ने इस विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया। अशोक तंवर ने कहा कि अब आप देश की तकदीर लिखने की प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं इसलिए उस पार्टी को चुनिए जो आपके सपनों को आगे ले जाए न कि उन्हें गुमराह करे।
डॉ तंवर ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों को आम आदमी से जोड़ते हुए कहा कि देश में सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, रोजगार के अधिकार के कानून बनाकर आम आदमी का शासन देने का काम कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ही किया है। केंद्र सरकार द्वारा जननी शिशु सुरक्षा योजना,मनरेगा, जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन, भारत निर्माण योजना, देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा रही हैं और कांग्रेस इन सबकी सूत्रधार है।
सांसद तंवर ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए रीढ़ का काम करते हैं और जमीनी जंग उन्हीं के हौसले पर लड़ी जा सकती है। आपके सहयोग और मेहनत से ही पांच राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी और देश में पुन: विकास के नए युग की शुरूआत होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Investigate Mayawati’s Scams and Bogus Companies. -Dr. Kirit Somaiya

Posted on 06 January 2012 by admin

Don’t play; investigate all Scams & Bogus Companies honestly demanded Kirit Somaiya, BJP National Secretary. If the Congress Government and CBI investigated honestly Mayawati Govt. & The Bogus Companies of Mayawati Friends & Family could have been nailed down by now. These companies are used to park the scam money. It seems that the documents & evidences submitted by BJP are used by Congress Govt. for political purpose.

The 2500 pages documents, evidences submitted by BJP to various Government agencies including CBI. Sufficient evidences to proof to link the parking of scam money in the companies of Mayawati’s Brother Anand Kumar.  The real owner of these companies is none less than her brother Shri Anand Kumar.  Mayawati’s Sister-in-Law (Bhabi) Vichiter Lata is also partner in most of these 300 companies. Dr. Somaiya heading the BJP’s Scam Expose Movement reiterated that the BJP is determined to the fight, expose and take to logical end the scams of Mayawati Government and Congress Government.

Dr. Somaiya expressed shock and surprise why the Congress Government, why the CBI is not taking action against Anand Kumar.

In the year 2011 BJP exposed various scams of Mayawati Government.

i)       Bogus Companies
i)    NOIDA Land Scam
ii)    National Rural Health Mission
iii)    Power Projects
iv)    Social Welfare Schemes e.g. Avas Yojana, Pension Scheme
v)    Other scams

The BJP delegation led by Party President, Shri Nitin Gadkari submitted details of Mayawati Government’s Scams along with documentary evidences to Hon’ble President in July 2011.  The same was also submitted to Hon’ble Governor of Uttar Pradesh.

Mayawati Family’s Bogus Companies
•    Mayawati friends and family formed 300 bogus companies.
•    Rs.10,000 crore financial transactions.
•    Bribe/kick backs are parked/invested through these companies.
•    All these companies are owned by Anand Kumar, his wife Vichiter Lata and others.
•    Non-transparent/scandalous  transactions/income are shown
i)    Hundreds crores profit from Vayada Bazar.
ii)    Receipts of hundreds crores from non-existing companies.
iii)    Loans received shown from the companies which do not exist.
•    An example – Shivananda Real Estate Pvt. Ltd. Company with paid up capital of Rs.1 lakh was purchased by Mr Jain (dubious person) in Rs.142 crore.
•    Hotel Library Club - another Anand Kumar Company shown income of Rs. 157 crore from Vayada Bazar.
•    BJP has given details of all these companies/scams to Government of India, Sonia Gandhi and Prime Minister.
•    Government of India (Congress Government) has not initiated any inquiry/action till now.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

VHP Announces Nation-wide ‘Hindu Roti & Shiksha Bachaao’ Agitation Against Muslim Reservations

Posted on 06 January 2012 by admin

Demands Immediate Withdrawal of 4.5% Muslim quota within OBC’s 27%

Claiming that govt of India’s hurried move to give 4.5% quota to Muslims from the poor OBC (Other Backward Classes) 27% reservations is a blatant violation of Bharat’s Constitution & is aimed at destroying Majority’s democratic rights, Dr Pravin Togadia, International Working President of VHP announced a nation-wide peaceful & democratic Agitation with immediate effect. This agitation will be called ‘Hindu Roti & Shiksha Bachao Andolan’ (Save Hindu Roti & Education Agitation).
Today for electoral politics Govt has bent before Muslims who do not follow basic family planning norm. By giving 4.5% quota to Muslims within 27% reservations meant for poor OBCs, Govt has snatched educational seats, jobs, bank loans & other facilities which were meant entirely for the real deserving OBCs. It will not stop here. It will lead to giving quota to Muslims & Christians from extremely backward Scheduled Castes. Reservations meant for Scheduled Tribes are already being grabbed by Christians. For vote bank, this will go up to constitutional amendment to give separate reservations to Muslims because Bharat’s constitution does not permit religion-based reservations, snatching open merit category Hindus jobs & education.
VHP demands immediate withdrawal of any quota given to Muslims & Christians from any existing reservations meant for OBCs, SCs, STs & NTs. VHP also warns govt not to snatch educational seats, jobs, bank loans etc either of these poor or of Hindus from open merit category. Some erstwhile castes of Muslims are already included & getting benefit from OBC list. These castes should immediately be removed from OBC list. Govt should immediately reject the biased & unfounded reports of Justice Rajendra Sachhar Committee & Rangnath Mishra Commission quoting which various post holders from the Union Govt.- Hon. PM, Law Minister etc as well as Muslim leaders claim that Muslims are poor & therefore they ‘deserve’ special facilities & reservations. VHP will NOT allow this or Christian reservation from SC quota.
VHP announces that the Hindu Roti & Education Bachao Andolan will continue until all Muslim & Christian reservations are immediately withdrawn & until the Govt apologizes to Bharat for such a blatant anti constitutional move hurting Hindus & democracy immensely.
VHP also warns that those who demand, support, propagate & give reservations to Muslims & Christians will have to face the democratic wrath of the majority Hindus in the upcoming elections. VHP demands a case of Treason on all people who demand, support, propagate & give religion – based reservations as this very act is unconstitutional.
Dr Togadia appeals to all Hindus to stand united as ONE irrespective of caste, region, language etc against such a dangerous move that can wipe out Hindus & democracy from Bharat. He also appeals all Hindus to support the ‘Hindu Roti & Shiksha Bachao Agitation’ nationally & internationally.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डाॅ. प्रवीणभाई तोगडि़या का प्रेस वक्तव्य

Posted on 06 January 2012 by admin

मुसिलम आरक्षण के विरूद्ध में ‘‘हिन्दू रोटी एवं शिक्षा बचाओ आन्दोलन’’ की विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा घोषणा
सरकार ओबीसी के 27 प्रतिशत में से 4.5 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण वापस ले

आनन-फानन में ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण में 4.5 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण की केन्द्र सरकार की घोषणा भारत की संविधान की हत्या एवं बहुसंख्यक हिन्दुआंे के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। डाॅ0 प्रवीण तोगडिया, विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष ने तत्कालिक प्रभाव से लोकतांत्रिक एवं शान्तिपूर्ण ‘‘हिन्दू रोटी एंव शिक्षा बचाओ आन्दोलन’’ की घोषणा की है।
जो मुसलमान परिवार नियोजन का पालन नहीं करते हैं उनके सामने सरकार ने मुस्लिम वोट बैंक के कारण घुटने टेक दिये हैं। 27 प्रतिशत ओबीसी के आरक्षण 4.5 प्रतिशत मुसलमानों को आरक्षण देकर सरकार ने गरीब और जिनको जरूरत थी ऐसी ओबीसी की शिक्षा, नौकरी, बैंक लोन और अन्य सुविधा छीन ली है। यह बात यहां नहीं रूकेगी। अब अनुसूचित जाति के आरक्षण में से भी मुसलमान ईसाईयों को आरक्षण दिया जायेगा। अनुसूचित जनजाति का आरक्षण तो ईसाई को मिल ही रहा है। मुस्लिम वोट बैंक के सामने घुटने टेककर, भारत के संविधान में संशोधन करके मजहब के आधार पर आरक्षण दे देगे और ओपन मेरिट कैटेगिरी के हिन्दुओं की शिक्षा और रोजगार छीन लेगे।
विश्व हिन्दू परिषद मांग करती है कि ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और नोमेडिक ट्राइव में से कहीं पर भी मुसलमान ईसाईयों को आरक्षण दिया गया उसे तत्काल वापस लिया जाय। विश्व हिन्दू परिषद सरकार को चेतावनी दे रही है कि संविधान में संशोधन करके मजहब के आधार पर मुस्लिम आरक्षण देकर ओपन मेरिट कैटेगिरी का अधिकार छीनने का दुःसाहस न करे। कुछ तथाकथित मुस्लिम जातियां ओबीसी सूची में सम्मिलित होकर आरक्षण का लाभ ले रही हैं उनको तत्काल ओबीसी सूची से हटाया जाय। प्रधानमंत्री, कानून मंत्री केन्द्र सरकार, कुछ राज्य सरकार एवं मुसलमानों के अपर्याप्त आकड़ों के आधार पर मुसलमान ईसाई गरीब हैं इसलिए उनको विशेष सुविधा आरक्षण देने का सुझाव देने वाले जस्टिस राजेन्द्र सच्चर कमेटी एवं जस्ठिटस मिश्र कमिशन के रिपोर्ट को अस्वीकार किया जाय।
विश्व हिन्दू परिषद किसी भी कीमत पर अनुसूचित जाति का आरक्षण ईसाई को नहीं देने देंगे।
विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू रोटी और शिक्षा बचाओ आन्दोलन की घोषणा करती है और जब तक यह असंवैधानिक एवं हिन्दू समाज और लोकतंत्र का हनन करने वाला निर्णय सरकार वापस लेकर जनता से माफी नहीं मांगती तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा।
विहिप चेतावनी देती है कि भारत के संविधान के विरूद्ध मजहब के आधार पर आरक्षण की मांग करने वाले या लेने वाले मुसलमान और ईसाई और उनको समर्थन देने वाले राजनैतिक दलों को हिन्दुओं को आनेवाले चुनाव में लोकतांत्रिक प्रतिकार के लिए तैयार रहना होगा।
विहिप मांग करती है कि मजहब के आधार पर आरक्षण की मांग करने वाले, आरक्षण देने वाले उनको समर्थन देने वाले राजनैतिक दल असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं इसलिए उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके दंड दिया जाय।
डाॅ0 तोगडिया देश के सभी हिन्दुओं को जाति, विरादरी, भाषा प्रांत से ऊपर उठकर इस षडयंत्र के विरूद्ध एक होकर लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए आह्वान करती है। हमने यह नहीं किया तो हिन्दू और भारत का लोकतंत्र समाप्त हो जायेगा। हम हिन्दुओं से आह्वान करते हैं कि हिन्दू रोटी और शिक्षा बचाओ आन्दोलन को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तुरत-फुरत में की गई कार्रवाई को सीधा-सीधा पक्षपात माना

Posted on 06 January 2012 by admin

भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने सेंटल ब्यूरों आफ इंवेटिगेषन से कांग्रेस ब्यूरो आफ इंवेटिगेषन बनी सीबीआई के दोहरे चेहरे को बेनकाब किया है। जो पक्षपात और पूर्वाग्रह के साथ काम कर रही है। पार्टी अध्यक्ष ने साफ किया कि कांग्रेस और बीएसपी का साझा खेल चल रहा है।जिसमें सपा भी पर्दे के पीछे छिपी हुई है। श्री षाही ने बाबु सिंह कुषवाहा पर सीबीआई के तुरत-फुरत में की गई कार्रवाई को सीधा-सीधा पक्षपात माना है। और कहां कि इसके पीछे कांग्रेस और बीएसपी का साझा एजेंडा उजागर होता है। यही सीबीआई मुख्मंत्री मायातवी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर सालों पहले के आय से अधिक सम्पत्ति मामले पर चुप्पी क्यो साधे हुए है। सीबीआई क्यो ताज काॅरिडोर मामले की फाइल पूरी तरह से दबा दी है। इस साजिष की पटकथा कांग्रेस की अगुवाई में बसपा और सपा की मीलीभगत से तैयार की गई है। श्री षाही ने कहां कि आखिर सीबीआई को 2जी मामले में गबन 1लाख 76 हजार करोड के आरोपी पी चिदम्बरम पर हाथ क्यो नहीं डाल रही है, 76 हजार करोड के सीडब्ल्यूजी घोटाले की आरोपी दिल्ली की मुख्यमंत्री षीला दीक्षित को क्यो बचा रही है, खनन में 10हजार करोड के घपले पर गोवा के मुख्यमंत्री पर क्या सोच कर कार्रवाई नहीं कर रही है। इसका जवाब कांग्रेस को जल्द से जल्द देना चाहिए। इसलिए कांग्रेस को बीजेपी को नसीहत देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
साथ ही श्री सूर्य प्रकाष षाही ने कहा कि इन पार्टियों ने पिछडा वर्ग के साथ धोखा किया है। और जब कोई पिछडा वर्ग का नेता अपने हक की बात करता है तो उसे दबाने की कोषिष कर रहे है। यही वजह है कि पार्टी में पिछडे वर्ग के नेता बाबु सिंह कुषवाहा का आना कांग्रेस, बसपा,सपा को अखरने लगा है। इसलिए तुरंत सीबीआई को कार्रवाई का आदेष दे दिया गया। जिससे पिछडा वर्ग की आवाज को दबाया जा सके और एक वर्ग का वोट का लाभ लिया जा सके। लेकिन बीजेपी पिछडा वर्ग को न्याय दिलाने तक लडती रहेगी। और सीबीआई के इस एकतरफा कार्रवाई का विरोध भी करती है। बीजेपी का साफ आरोप है कि सीबीआई कांग्रेस के इषारे पर बसपा और कांग्रेस को चुनावी फायदा पहुंचाने के लिए ये छापेमारी की जा रही है। इसलिए अगर सीबीआई को अपनी साख की चिंता है तो उसे पहले हजारों-हजार करोड के घपले के आरोपी कांग्रेस के नेताओं और भ्रष्टाचार की मुखिया मुख्यमंत्री मायावती पर कार्रवाई करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री राहुल गांधी जी के दिनांक 07 जनवरी एवं 08 जनवरी का विधानसभावार विस्तृत कार्यक्रम

Posted on 06 January 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी अपने उ0प्र0 के आगामी पांच दिवसीय दौरे(07जनवरी से 11जनवरी) के तहत दिनांक 07 जनवरी को गोरखपुर पहुंच रहे हैं। श्री राहुल गांधी जी के दिनांक 07 जनवरी एवं 08 जनवरी का विधानसभावार विस्तृत कार्यक्रम निम्नवत है।
श्री राहुल गांधी अपने दौरे के प्रथम दिन दिनांक 07जनवरी को गोरखपुर जनपद में - प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे, विधानसभा क्षेत्र 321-पिपराइच में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त पूर्वान्ह 11.45 से मध्यान्ह 12.25 बजे, विधानसभा क्षेत्र 323-गोरखपुर ग्रामीण, के खोराबार में, अपरान्ह1.00 बजे से 1.40 बजे विधानसभा क्षेत्र 327-बांसगांव(सु0) के कौड़ीराम में एवं अपरान्ह 2.30 बजे से 3.10 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 328-चिल्लूपार के गोलाबाजार में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन 08जनवरी को जनपद गोरखपुर के विधानसभा क्षेत्र 326-चैरीचैरा के चैरीचैरा में पूर्वान्ह 10.30 बजे से 11.10 बजे, जनपद देवरिया के विधानसभा क्षेत्र 336-रूद्रपुर के रूद्रपुर में पूर्वान्ह 11.45 से 12.25 बजे, विधानसभा क्षेत्र 339-रामपुर कारखाना के बैकुन्तपुर में अपरान्ह 1.10 बजे से 1.50 बजे तथा 337-देवरिया विधानसभा क्षेत्र के देवरिया में अपरान्ह 2.30 बजे से 3.10 बजे तक आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी अपने दौरे के तीसरे दिन 09जनवरी को देवरिया एवं मऊ जनपद तथा चैथे दिन दिनांक 10जनवरी को मऊ एवं आजमगढ़ जनपद में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की राजनीति में बसपा, कांग्रेस और भाजपा की तिकड़ी बनी हुई है

Posted on 06 January 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि अब यह बात दिन के उजाले की तरह साफ हो गई है कि प्रदेश की राजनीति में बसपा, कांग्रेस और भाजपा की तिकड़ी बनी हुई है और इनमें आपसी समझ के साथ चुनावी चाले चली जा रही है।  तीनों ही दलों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम सहमति है और वे मिलीभगत से अपने आदमियों को इस या उस दल में खपाने तथा बचाने का काम कर रहे हैं। बसपा, भाजपा में पुराने भाई-बहिनवाले रिश्ते कायम है जबकि कांग्रेस इनके संरक्षक की भूमिका में है।
उत्तर प्रदेश में समाज का हर वर्ग मुख्यमंत्री के भयादोहन और भ्रष्टाचार से परेशान है। मंत्रियों और अधिकारियों का काम उनके लिए धन उगाही करना और उसके नए-नए स्रोत तलाश करना रह गया है। कैबिनेट सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजपी का दायित्व बसपा के पक्ष में काम करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को डराना-धमकाना है। बसपा राज में भ्रष्टाचार की सड़ांध जब बर्दाश्त के बाहर हो गई और मुख्यमंत्री कार्यालय भी चपेट में आने लगा तो दिखावे के लिए मुख्यमंत्री ने अपने बदनाम मंत्रियों को भाईजी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी में भिजवा दिया। भाजपा में उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। बसपा के मुख्यमंत्री की यह चाल लेकिन जनता बखूबी समझती है कि तमाम दागी मंत्री उनके साढ़े चार साल से ज्यादा समय तक विश्वस्त सहयेागी बने रहे, वे उनको क्लीनचिट बांटती रही और जब पानी सिर से ऊपर चढ़ गया और हर तरफ थू-थू होने लगी तो उन्होने अपने खास लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का दिखावा कर खुद को पाक साफ जताने की कोशिश की है। लेकिन ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाला, खाद्यान्न घोटाला और आबकारी तथा खनन आदि कई घोटालों की  जांच ठीक से शुरू होने पर मुख्यमंत्री भी उसकी आंच से नहीं बच पाएगीं।
यह हैरानी की बात है कि कांग्रेस बसपा के हाथी पर लूट के माल से मोटा होने का आरोप तो लगाती है पर उससे लूट का हिसाब नहीं मांगती है। उल्टे वह हाथी को पैसा खाने देकर और मोटा तगड़ा बना रही है। बसपा के भ्रष्टाचार को कांग्रेस का खुला संरक्षण मिल रहा है। मुख्यमंत्री को कांग्रेस राज में विशेष दर्जा मिला हुआ है। समाजवादी पार्टी द्वारा बसपा राज के अत्याचारों की जानकारी लगातार महामहिम राज्यपाल को दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। केन्द्र के इस उपेक्षापूर्ण रूख के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की तानाशाही चल रही है। उन्हें तत्काल बर्खास्त नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र की कांगे्रस सरकार की लिखी पटकथा के अनुरूप काम करके सीबीआई की प्रतिष्ठा खत्म हो गई है

Posted on 06 January 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन(सीबीआई) पर कांगे्रस पार्टी के ईशारे पर नफे नुकसान के हिसाब से पक्षतापूर्ण एवं पूर्वाग्रह के साथ काम करने का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि कांगे्रस के राजनीतिक हित-लाभ के लिए सीबीआई ने मुख्यमंत्री मायावती व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा किए गए घपले, घोटालों के दस्तावेजों को अपनी फाइलों में कैद कर रखा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांगे्रस सरकार की लिखी पटकथा के अनुरूप काम करके सीबीआई की प्रतिष्ठा खत्म हो गई है।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार की जननी कांगे्रस पार्टी ने अपनी सत्ता का दुरूपयोग कर सीबीआई को कांगे्रस ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन बना दिया है। कांगे्रस लगातार सीबीआई का दुरूपयोग कर अपनी सरकार और भ्रष्टाचार को बचाने का काम कर रही है। श्री पाठक ने प्रश्न किया कि आंखिर वे कोैन से कारण हैं कि सीबीआई मुख्यमंत्री मायावती के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार्जशीट तैयार होने के बावजूद उसे अदालत में दाखिल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भ्रष्टाचारों एवं घोटालों में भी मद्दगार साबित हुई। सीबीआई ने अब तक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर वर्षो पूर्व दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। कांगे्रस सीबीआई का डर दिखाकर इन दोनों पार्टियों को अपने ईशारों पर नचा रही है।
श्री पाठक ने कहा कि दरअसल सीबीआई वहीं भाषा बोलती है जो कांगे्रस पार्टी चाहती है। राज्य के चर्चित डिप्टी सीएमओ डा0 सचान हत्याकाण्ड को आत्महत्या बताने वाली बसपा सरकार के सुर में सुर मिलाते हुए सीबीआई भी अब डा0 सचान की हत्या को आत्महत्या साबित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में सपा-बसपा-कांगे्रस घिनौनी राजनीति कर रहे हैंै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा की सुप्रीमो ने चुनाव के पूर्व ही पराजय मान ली है: सांसद पीएल पूनिया

Posted on 06 January 2012 by admin

photo-news-no-01अनुसूचित जाति, जनजाति के अध्यक्ष एवं काग्रेस पार्टी के सांसद पीएल पूनिया ने कहा है कि दलित एवं गरीबो के प्रेम का नाटक उनके हितैषी बनकर पांच साल पूर्व सत्ता की कुर्सी पर पहुची मायावती का दलित प्रेम की परिभाषा जनता समझ चुकी है वो अपनी कुर्सी बचाने के लिये प्रयत्नशील जरूर है जो अपने ही पार्टी के दागी नेताओ को हटाकर साफ सुथरी कार्यशैली का दम भरते नजर आ रही है, परन्तु ये कार्यवाही अभी तक उन्होने ये क्यो नही की जब प्रदेश भर मे दलितो के साथ अत्याचार हो रहा था, अमानुषिक व्यवहार हो रहा था, उनका सवा हिस्सा भी नही हुआ वो बेदाग रहा ये बात उन्होने नघेटा रोड काग्रेस कार्यालय पर बसपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा। उन्होने कहा मुख्यमन्त्री का दलित प्रेम, गरीब प्रेम एक धोखा है। रैली मे कुछ और कहती है और चिठ्ठी लिखते समय कुछ और ही हो जाती है। अगर ऐसा नही होता तो एफडीआई का उन्होने विरोध क्यो किया। इतने दिन सत्ता मे रहने के बाद आरक्षण क्यो नही किया गया किसने उन्हे रोका था ये तो राज्य का अधिकार है। पत्रकारो से वार्ता करते हुये उन्होने कहा और उदाहरण देकर समझाया कि बसपा सरकार का असली चेहर उनकी कथनी और करनी के अन्तर को समझाया। अन्ना प्रकरण पर पूनिया बोले जनता ने वास्तविकता समझकार उनसे किनारा कर लिया है, मुम्बई की रैली इसका उदाहरण काफी है। बसपा सुप्रीमो ने अपनी पराजय स्वीकार करके मुख्यमन्त्री आवास को खाली करके पूर्व मुख्यमन्त्री आवास मे चली गई है, उनके विषय मे इससे बडा प्रमाण हम और क्या दे सकते है। हार स्वीकार करने का ताजा प्रमाण है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव आयोग के निर्देशो का पार्टी प्रत्याशिओं द्वारा अवहेलना

Posted on 06 January 2012 by admin

photo-news-no-02निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश आचार सघिता का पाठ जिला प्रशासन के माध्यम से जनसाधारण तक पहुचाया जा रहा है उसका खुला उल्लंघन कोई और नही पार्टी प्रत्याशी खुले रूप से कर रहै है किसी भी पार्टी के कार्यालय पर ये देखा जा सकता है। कल काग्रेस कार्यालय पर आये पीएल पूनिया के आगमन पर कागे्रस पार्टी के प्रत्याशी कुछ इस तरह से पार्टी का झन्डा बैनर, पोस्टर गाडियो पर लगाकर आये थे कही पर नही लग रहा था कि चुनाव आयोग का इनको डर है या आचार सघिता क्या होती है उन्हे नही मालूम, जबकि उस समय कार्यालय पर पत्रकारो का जमाबाडा, सुरक्षा हेतु पुलिसकर्मी और काग्रेस पार्टी के शीर्षथ्थ नेता उस समय मौजूद थे, परन्तु किसी का ध्यान इन बातो पर गया कि नही ये प्रशासन का दायित्व है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in