निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश आचार सघिता का पाठ जिला प्रशासन के माध्यम से जनसाधारण तक पहुचाया जा रहा है उसका खुला उल्लंघन कोई और नही पार्टी प्रत्याशी खुले रूप से कर रहै है किसी भी पार्टी के कार्यालय पर ये देखा जा सकता है। कल काग्रेस कार्यालय पर आये पीएल पूनिया के आगमन पर कागे्रस पार्टी के प्रत्याशी कुछ इस तरह से पार्टी का झन्डा बैनर, पोस्टर गाडियो पर लगाकर आये थे कही पर नही लग रहा था कि चुनाव आयोग का इनको डर है या आचार सघिता क्या होती है उन्हे नही मालूम, जबकि उस समय कार्यालय पर पत्रकारो का जमाबाडा, सुरक्षा हेतु पुलिसकर्मी और काग्रेस पार्टी के शीर्षथ्थ नेता उस समय मौजूद थे, परन्तु किसी का ध्यान इन बातो पर गया कि नही ये प्रशासन का दायित्व है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com