Archive | January, 2012

जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों, पार्को, स्मारकों पर लुटा दी है

Posted on 06 January 2012 by admin

6-01-b-dhampur-bijnaurसमाजवादी क्रान्तिरथ यात्रा पर बसपा के कुशासन के खिलाफ जन जागरण के लिए निकले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने जनता का आव्हान किया है कि वह प्रदेश को बर्बाद करनेवाली भ्रष्ट और अत्याचारी बसपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर दे और इसके प्रत्याशियों की जमानतें जब्त कराकर उनके काले कारनामों की सजा दें। उन्होने कहा बसपा सरकार ने समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न किया है। जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों, पार्को, स्मारकों पर लुटा दी है। विकास से प्रदेश को वंचित रखा है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज मुरादाबाद में कांठ, सहसपुर, व बिजनौर में धामपुर, नगीना और नजीबाबाद में जनसभा को सम्बोधित किया। सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह उनके स्वागत में मुस्लिमों, महिलाओं और नौजवानों का भारी रेला दिखाई पड़ा। उनके साथ सर्वश्री फिजाउल्लाह चैधरी, कुतुबुद्दीन अंसारी, यूसुफ अंसारी, मनमोहन सैनी, शमीमुल हक, मो0 हाजी रिजवान, मूलचन्द्र चैहान, मनोज पारस, शाहिद अंली तथा गोपाल सिंह यादव, कैसर अली कुद्दूसी भी उपस्थित रहे।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने नई चीनी मिलें लगवाई थीं। किसानों को गन्ने का उचित मूल्य मिला था। बसपा सरकार ने चीनी मिलें बेचने का काम किया है। किसानों को तबाह किया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर फिर नई चीनी मिलें लगेगी। बिजलीघर लगेगें। नौजवानों को रोजगार या बेकारी भत्ता मिलेगा, कन्या विद्याधन बढ़ाकर दिया जाएगा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिखावे के लिए कई मंत्री निकालें हैं। कई बसपा विधायक जेल गए हैं। इस सरकार ने भ्रष्टाचार की हदें तोड़ दी है। घोटालें दर घोटालों में बसपा मंत्री, विधायक फंसे हैं। मुख्यमंत्री भी इनमें शामिल है।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लुटेरी बसपा सरकार को सहारा दे रही है। उसके सहारे से ही हाथी विकास का पैसा खाकर मोटा हो रहा है। कांग्रेस मुसलमानों को धोखा दे रही है। आरक्षण से उनका भला होनेवाला नहीं है। समाजवादी पार्टी आबादी के हिसाब से आरक्षण देने के लिए बचनबद्ध है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी मुकाबले में है। जनता उसके पक्ष में है। वह चाहती है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बने। उन्होने जनता से आग्रह किया कि वह बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा दागियों और अपराधियों की जमात बनी हुई है

Posted on 06 January 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री का पाक साफ बनने का नाटक जनता की नजरों से छुपा नहीं रह गया है। बसपा दागियों और अपराधियों की जमात बनी हुई है। दिखावे में चन्द मंत्रियों- विधायकों को बाहर करने के पीछे उनका इरादा तमाम घोटालों की जांच की आंच से बचना भर है पर वह मंशा पूरी नहीं होगी। विधानसभा के चुनावों में जनता उनको करारा सबक सिखाएगी और उनके कारनामों की जांच कर जेल भिजवाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री का दोहरा चेहरा इससे जाहिर है कि उन्होने हत्यारोपी, अवैध कब्जे, लूट और सत्ता के दुरूपयोग के मामलों में लोकायुक्त की जांच में दोषी पाए गए लोगों को भी बसपा का प्रत्याशी बनाया है। पट्टी विधान सभा क्षेत्र से श्री मनोज तिवारी को मुख्यमंत्री ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जनपद प्रतापगढ़ के थाना जेठवारा के गांव भखनपुर (नन्दापुरवा) अनुसूचित जाति के हीरालाल की हत्या में इनका नाम आया था। अदालत से उनके खिलाफ धारा 307 में गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। इस समय उनकी कुर्की के आदेश है। अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है पर पुलिस अभी तक ऊपरी संरक्षण की वजह से उनपर हाथ नहीं डाल रही है। बसपा के  घेाषित प्रत्याशी पर फर्जी पते पर रायबरेली जनपद से शस्त्र लाइसेंस बनवाने का भी मुकदमा दर्ज है। उनके असलहों के लाइसेंस रद्द करने की नोटिस भी जारी हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने लोकायुक्त जैसे संवैधानिक पद पर बैठे एक पूर्व न्यायाधीश की संस्तुतियां भी रद्दी की टोकरी में डाल दी है। मंत्री श्री रंगनाथ मिश्र लोकायुक्त की जांच में दोषी पाए गए। वे भी बसपा के घेाषित प्रत्याशी है। श्री राम अचल राजभर एवं श्री राकेशधर त्रिपाठी को भी लोकायुक्त की जांच में दोषी पाया गया। श्री राजभर के लड़के को और श्री त्रिपाठी के परिवारी सदस्य को टिकट दे दिया गया है। सीबीआई और लोकायुक्त दोनों की जांच में फंसे श्री राम प्रसाद जायसवाल की पत्नी को टिकट दिया गया है।
दरअसल मुख्यमंत्री ने दागी मंत्रियों, विधायकों को आज भी संरक्षण दे रखा है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और मुकदमा चलाने से परहेज किया जा रहा है। उन्हें बचाने के लिए ही उनको या उनके परिवारवालों को  बसपा प्रत्याशी बनाया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री अपने दलित भाईयों की हत्या में आरोपित को भी संरक्षण दिए हुए हैं।
मुख्यमंत्री से संविधान के अंतर्गत रागद्वेष से रहित निर्णय लेने की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है जबकि वे स्वयं ताज कारिडोर में फंसी हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसे घोटालों में उनकी भी साझेदारी रही है। चुनाव आयेाग को मुख्यमंत्री सहित बसपा के दागियों के कारनामों का संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। वैसे अब उनका भाग्य निर्णय जल्दी ही होनेवाला है। समाजवादी पार्टी ने एक भी दागी को प्रश्रय नहीं दिया है। वह अपनी स्वच्छ छबि के साथ मैदान में है और जनता ने भी तय कर लिया है कि वह समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उमा भारती जी का संशोधित कार्यक्रम

Posted on 06 January 2012 by admin

भाजपा की राष्ट्रीय नेता एवं म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती 2 दिवसीय प्रवास पर उ0प्र0 में रहेंगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उमाश्री भारती 7 जनवरी को फर्रूखाबाद के ठटीया, कन्नौज के तिर्वा, 8 जनवरी को औरेया के विधुना और रमाबाईनगर के अकबरपुर की जनसभा को संबोधित करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्रद्धालुओं के साथ किए जा रहे दुव्र्यवहार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त

Posted on 06 January 2012 by admin

श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने श्रीराम जन्मभूमि पर दर्षन को लेकर स्थानीय सुरक्षा कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ किए जा रहे दुव्र्यवहार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राम भक्तों के दर्षन हेतु अनुकूल वातावरण का निर्माण किया जाना चाहिए। सुरक्षा के नाम पर आतंकियों जैसा व्यवहार आचरण के विपरीत है।

श्री दास श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला का दर्षन करने वृन्दावन के श्री काठिया बाबा आश्रम, रमणरेती से पहुंचे आधा दर्जन काठिया संतों को रोके जाने पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने बताया संतों की अपनी परम्परा है उसी परम्परा के अन्तर्गत कोई कमर में मूंझ का आंडबन्द लगाता है कोई डोरी पहनता है और कोई काठ का आंडबन्द लगाता है। काठिया संतों द्वारा आंडबन्द काठ का पहना जाता है। रामलला के दर्षन के समय सुरक्षा कर्मियों ने उनके आंडबन्द पहनने मात्र पर दर्षन करवाने से मना कर दिया। उन्होनंे कहा श्रीराम लला का दर्षन करना प्रत्येक संत-धर्माचार्य और राम भक्तों का मौलिक अधिकार है। संत परम्परा पर किसी को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। आये दिन श्रद्धालुओं द्वारा यह षिकायत मिलती आ रहा है कि श्रीराम जन्मभूमि पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनसे दुव्र्यवहार किया जाता है।

उन्होंने कहा सुरक्षा के नाम पर आतंकियों जैसा व्यवहार उचित नहीं है। षासन प्रषासन सुरक्षा मानकों में सुधार लाये और ऐसे सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाये जिन्हें व्यवहारिक ज्ञान हो, क्योंकि अयोध्या एक धार्मिक और पौराणिक नगरी है देष के कोने कोने से विभिन्न पंथ और सम्प्रदायों के आचार्य, महामण्डलेष्वर, श्रीमहंत, महंत तथा विभिन्न भाशा-भाशी क्षेत्रों के राम भक्त अपने आराध्य का दर्षन पूजन करने आते हैं यहाॅं से वह ऐसा संदेष न लेकर जाये जो अयोध्या की गरिमा के विपरीत हो।

काठिया संत केषव दास ने बताया कि हमारे साथ गोपाल दास, ललिता षरण, प्राण वल्लभ, मदनदास, गोपाल दास त्यागी आदि संत थे। वृन्दावन स ेचल कर मकरसंक्रान्ति का स्नान करने गंगासागर जा रहे थे। अयोध्या प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली है इस कारण दर्षनार्थ यहाॅं आये लेकिन सुरक्षा के नाम पर हम सबके साथ किया गया व्यवहार दुखद रहा। आत्म पीडा पहुची है भगवान राम लला सुरक्षा अधिकारियों को सद्बुद्धि दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन

Posted on 06 January 2012 by admin

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक कुल 273 मामले दर्ज किये गये तथा 60 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई, 1026 अवैध असलहों के साथ 1316 कारतूस जब्त किये गये और 253642 व्यक्तियों को धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त 4067 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 1559 कारखाने नष्ट किये गये। अभियान के दौरान अब तक कुल 64903 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये तथा 2552 वल्नरेबल केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया एवं 16039 लोगों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात प्रवर्तन कार्यों के अंतर्गत अब तक कुल 248755 मामलों में कार्यवाई की गई है जिनके अंतर्गत 23632 वालराइटिंग, 101609 पोस्टर तथा 123514 बैनर्स एवं अन्य सामग्री हटाई गयी है। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 70/72, आई0पी0सी0 की धारा 272/273 एवं 1338/11 तथा आम्र्स एक्ट 4/25 के तहत बड़े पैमाने पर कार्यवाई की गयी है जिसके तहत 18827 ली0 अवैध देशी एवं कच्ची शराब एवं 523 मसालेदार शराब की बोतल तथा शराब के 204 पौवे व बिना लेबल के 829 पौवे जब्त कर नष्ट किये गये। इसके अतिरिक्त 35925 किग्रा0 लहन और 63 किग्रा0 नौसादर, 30 किग्रा0 चरस, 4 कुंतल महूआ, 90 ली0 एलकोहल एवं 50 ली0 रेक्टिफाइड स्प्रिट जब्त कर नष्ट किये गये। प्रवर्तन दल द्वारा 15805 खाली शीशी, होलोग्राम ढक्कन एवं बुलेट मार्का देशी शराब के नकली लेबल, एक तमंचा एवं दो कातूस भी जब्त किये गये। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने आज जनपद झाँसी के बबीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नयाखेड़ा में चल रहे अवैध शराब की भट्टियों पर कार्यवाई करते हुये 7000 ली0 कच्ची शराब तथा 3.5 लाख किग्रा0 लहन जब्त किया तथा मौके पर 10 महिलाओ को गिरफ्तार किया गया। जनपद उन्नाव में भी अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत जनपद के थाना पुरवा, थाना बिहार एवं थाना मौरावां के ग्राम ब्रम्हींखेड़ा, चित्ताखेड़ा, जमूरपुर, नयाखेड़ा एवं केदारखेड़ा क्षेत्र में आबकारी प्रवर्तन दल द्वारा दबिश डाली गयी जिसके तहत 200 ली0 अवैध कच्ची शराब, 1800 किग्रा0 लहन महूआ जब्त करते हुए 13 व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गये तथा स्थल पर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं बिना किसी दस्तावेज/आय व्यय विवरण के निर्धारित सीमा से अधिक रूपये लेकर चलने पर फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल के जरिये चलाये जा रहे तलाशी अभियान के तहत अब तक लगभग 6.48 करोड़ रूपये बरामद किये गये। अभियान के दौरान जनपद मेरठ में 32.03 लाख रूपये, बुलन्दशहर में 28.54, वाराणसी में 29.27, मुरादाबाद में 6.40, रमाबाई नगर में 86.73, फैजाबाद में 81 लाख, गाजियाबाद में 90.38, गोरखपुर में 4.56, गाजीपुर में 4.60, गोण्डा में 32.51, मऊ में 4 लाख, बलरामपुर में  20.41, इलाहाबाद में 16.67 एवं बाराबंकी में 217.77 लाख रूपये बरामद किये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिकायत प्रकोष्ठ/ नियत्रंण कक्ष के दूरभाष

Posted on 06 January 2012 by admin

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में शिकायत प्रकोष्ठ एवं नियत्रंक कक्ष कलेक्ट्रेट में लोकवाणी भवन में स्थापित कर दिया गया है जो निरन्तर 24 घण्टें कार्यरत है। इसके लिए तीन पाली में अधिकारी-कर्मचारी तैनात किये गये हैं।
अपर जिलाधिकारी (भू0अ0)/प्रभारी अधिकारी (शिकायत प्रकोष्ठ) अवधेश प्रताप सिंह ने बताया है कि इस नियत्रंक कक्ष में चार दूरभाष स्थापित किये गये है- 9454417664, 9454417693,0562-2250170, तथा फैक्स नम्बर 0562-2463887 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत व ऐतिहासिक इमारतों को देख गद्गद् हुए विदेशी बच्चे

Posted on 06 January 2012 by admin

cisv-children-1सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में पधारे 10 देशों के मेहमान बच्चों ने आज नवाबी नगरी लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत, गंगा-जमुनी तहजीब व ऐतिहासिक इमारतों को देख ऐसे मंत्रमुग्ध हुए कि उनके मुंह से बरबस ही निकल पड़ा कि इण्डिया इज ग्रेट। विश्व के 10 देशों ब्राजील, कोस्टारिका, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, नार्वे, कोलम्बिया, स्वीडन, अमेरिका एवं भारत के बच्चे आज अपने एक माह के प्रवास के दौरान के लखनऊ भ्रमण को निकले एवं रीजनल साइंस सेन्टर, इमामबाड़ा, अम्बेडकर पार्क इत्यादि की सैर की एवं यहाँ की गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव किया। ज्ञातव्य हो कि 28 दिसम्बर 2011 से 24 जनवरी 2012 तक एक माह का ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’’ इन दिनों सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न देशों के 11 वर्ष से 12 वर्ष की आयु के बच्चे साथ-साथ रहकर एकता, शान्ति, सद्भाव, सहयोग, भाईचारा, मैत्री आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथापि भारत की सँस्कृति, सभ्यता, खान-पान व रीति-रिवाजों से भी अवगत हो रहे हैं। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी।
श्री शर्मा ने बताया कि लखनऊ की गलियों में घूमते हुए इन विदेशी बच्चों ने वसुधैव कुटुम्बकम का अनूठा अद्भुद दृश्य उपस्थित किया एवं लखनऊ दर्शन के दौरान इन विदेशी बाल मेहमानों ने विभिन्न प्रकार के लजीज पकवानों का भी जमकर आनन्द उठाया। अवध के नवाब आसिफुद्दौला द्वारा बनवाये गये इमामबाड़ा को देखकर इन बच्चों ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देती हुई यह इमारत अपने आप में शानदार धरोहर है। हम लोग चाहे किसी भी मजहब के क्यों न हों किन्तु हम सब विश्व शान्ति चाहते हैं। मानव मात्र का सबसे पहला धर्म यही है कि वह विश्व कल्याण के लिए कार्य करे। एक अनौपचारिक वार्ता में विभिन्न देशों से पधारे इन बच्चों ने कहा कि भारत के इतिहास के बारे में मैने किताबों में पढ़ा था। आज मैंने यहाँ की संस्कृति, सभ्यता, आपसी प्रेम, मिलनसार लोगों को करीब से देखने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। यहां हमें बहुत प्यार और मुहब्बत मिली है और हम फिर से भारत आना चाहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

RLD - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 के लिए के प्रत्याशी घोषित

Posted on 06 January 2012 by admin

View List

Comments (0)

समाजवादी नेता मोहन सिंह की प्रवक्ता पद से छुट्टी

Posted on 06 January 2012 by admin

5-01-2012

Comments (0)

बसपा के हाथी को विकास का पैसा खाने का मौका देकर उसे मोटा तगड़ा बनाया है

Posted on 06 January 2012 by admin

5-01-asmauliसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बसपा भाजपा दोनों एक हैं। दोनों ने पहले भी मिलकर सरकारें बनाई हैं और आगे भी समझौता कर सकते है। कांग्रेस ने मंहगाई बढ़ाई है और बसपा के हाथी को विकास का पैसा खाने का मौका देकर उसे मोटा तगड़ा बनाया है। इनका मुकाबला समाजवादी पार्टी ही कर सकती है। वह जनता की लड़ाई लड़ती रही है। उन्होने मतदाताओं का आव्हान किया कि विधान सभा के चुनाव में वे इस बार समाजवादी पार्टी को बहुमत में लाकर उसकी सरकार बनवाएं यह एक नए ढंग की सरकार बनेगी जो मंहगाई,भ्रष्टाचार से मुक्त नीतियां एवं कार्यक्रम लागू कर किसानों और गरीबों को खुशहाल बनाएगी।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि श्री यादव समाजवादी क्रान्तिरथ यात्रा के नवें चरण में गजरौला, उझानी, सौधन (असमौली) सम्भल, चन्दौसी,बिलारी एवं कुन्दरकी होते हुए जब मुरादाबाद पहुॅचे तो जगह-जगह उनके स्वागत में विशाल भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होने पांच जनसभाओं में सम्बोधन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दूसरे दलों को छोड़कर कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। क्रान्तिरथ यात्रा में सर्वश्री इकबाल महमूद, कमाल अख्तर, लक्ष्मी गौतम, मो0 रिजवान, मो0 इरफान, विजय पाल सैनी, गोपाल यादव तथा प्रमुख युवा नेता मौजूद रहे।
श्री अखिलेश यादव ने आज भाजपा को सांप्रदायिक दल बताते हुए कांग्रेस की नीतियों पर भी प्रहार किया और उसे मंहगाई तथा भ््राष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होने बसपा की सरकार पर तीखें प्रहार करते हुए कहा कि साढ़े चार साल जिन मंत्रियों की मुख्यमंत्री ने तरफदारी की उन्हें हटाना या टिकट न देना कोई सजा नहीं है। मुख्यमंत्री ने जिन्दा रहते अपनी मूर्तियां और करोड़ों रूपए के हाथी लगाकर जनता की गाढ़ी कमाई लुटाई है। समाजवादियों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया है। उनकेा जनता ही सजा देगी और सजा यह होगी कि उनकी जमानतें जब्त हों।
श्री यादव ने कहा कि बसपा राज में स्वयं उनके और नेता जी (श्री मुलायम सिंह यादव)के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। एक डीआईजी ने हमारे एक नौजवान साथी के गले पर बूट रखकर अपमानित किया। फर्जी मुकदमे लगाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया। ऐसे अफसरों को खास वर्दी पहनाई जाएगी ताकि दूर से पता चलें कि वह अत्याचारी है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को रोजी-रोटी और सम्मान दिया जबकि कांग्रेस आरक्षण के नाम पर धोखाधड़ी कर रही है। हम उन्हें आबादी के आधार पर आरक्षण देगें जबकि कांग्रेस ओबीसी कोटे के अन्दर साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण देकर भरमा रही है। उन्होने कहा किसानों के साथ भी कांग्रेस और बसपा सरकारें छल कर रही हैं। कर्ज और तंगहाली में सैकड़ों किसान आत्महत्या को मजबूर हुए हैं।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ लम्बा संघर्ष किया है। हमने तय किया है कि हम अवसरवादी तत्वों को साथ नहीं लेगें। जनता से अनुरोध है कि वह साइकिल की सवारी आजमाए अन्यथा पागल हाथी आपके खेत उजाड़ देगा और उसके पांव के नीचे कोई आ गया तो बच नहीं पाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in