आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक कुल 273 मामले दर्ज किये गये तथा 60 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई, 1026 अवैध असलहों के साथ 1316 कारतूस जब्त किये गये और 253642 व्यक्तियों को धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त 4067 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 1559 कारखाने नष्ट किये गये। अभियान के दौरान अब तक कुल 64903 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये तथा 2552 वल्नरेबल केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया एवं 16039 लोगों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात प्रवर्तन कार्यों के अंतर्गत अब तक कुल 248755 मामलों में कार्यवाई की गई है जिनके अंतर्गत 23632 वालराइटिंग, 101609 पोस्टर तथा 123514 बैनर्स एवं अन्य सामग्री हटाई गयी है। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 70/72, आई0पी0सी0 की धारा 272/273 एवं 1338/11 तथा आम्र्स एक्ट 4/25 के तहत बड़े पैमाने पर कार्यवाई की गयी है जिसके तहत 18827 ली0 अवैध देशी एवं कच्ची शराब एवं 523 मसालेदार शराब की बोतल तथा शराब के 204 पौवे व बिना लेबल के 829 पौवे जब्त कर नष्ट किये गये। इसके अतिरिक्त 35925 किग्रा0 लहन और 63 किग्रा0 नौसादर, 30 किग्रा0 चरस, 4 कुंतल महूआ, 90 ली0 एलकोहल एवं 50 ली0 रेक्टिफाइड स्प्रिट जब्त कर नष्ट किये गये। प्रवर्तन दल द्वारा 15805 खाली शीशी, होलोग्राम ढक्कन एवं बुलेट मार्का देशी शराब के नकली लेबल, एक तमंचा एवं दो कातूस भी जब्त किये गये। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने आज जनपद झाँसी के बबीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नयाखेड़ा में चल रहे अवैध शराब की भट्टियों पर कार्यवाई करते हुये 7000 ली0 कच्ची शराब तथा 3.5 लाख किग्रा0 लहन जब्त किया तथा मौके पर 10 महिलाओ को गिरफ्तार किया गया। जनपद उन्नाव में भी अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत जनपद के थाना पुरवा, थाना बिहार एवं थाना मौरावां के ग्राम ब्रम्हींखेड़ा, चित्ताखेड़ा, जमूरपुर, नयाखेड़ा एवं केदारखेड़ा क्षेत्र में आबकारी प्रवर्तन दल द्वारा दबिश डाली गयी जिसके तहत 200 ली0 अवैध कच्ची शराब, 1800 किग्रा0 लहन महूआ जब्त करते हुए 13 व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गये तथा स्थल पर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं बिना किसी दस्तावेज/आय व्यय विवरण के निर्धारित सीमा से अधिक रूपये लेकर चलने पर फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल के जरिये चलाये जा रहे तलाशी अभियान के तहत अब तक लगभग 6.48 करोड़ रूपये बरामद किये गये। अभियान के दौरान जनपद मेरठ में 32.03 लाख रूपये, बुलन्दशहर में 28.54, वाराणसी में 29.27, मुरादाबाद में 6.40, रमाबाई नगर में 86.73, फैजाबाद में 81 लाख, गाजियाबाद में 90.38, गोरखपुर में 4.56, गाजीपुर में 4.60, गोण्डा में 32.51, मऊ में 4 लाख, बलरामपुर में 20.41, इलाहाबाद में 16.67 एवं बाराबंकी में 217.77 लाख रूपये बरामद किये गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com