Archive | November 10th, 2011

वर्ष-2012 की सयुक्त प्रवेश परीक्षाएं

Posted on 10 November 2011 by admin

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ0प्र0 के सचिव एस.के. गोविल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में स्थित प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राजकीय/अनुदानित/निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा इंजी0/मैनेजमेन्ट स्तरीय पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु वर्ष-2012 की सयुक्त प्रवेश परीक्षाएं दिनां 6, 7 व 8 मई, 2012 को पूरे प्रदेश में निर्धारित किये जाने वाले परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करायी जयेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसान समस्याओं को लेकर सौंपा नौ सूत्रीय मांग पत्र

Posted on 10 November 2011 by admin

भारतीय किसान मजदूर फाउन्डेशन अराजनैतिक के बैनर तले तिकेानिया पार्क में एक बैठक कर ग्रामीणो की समस्याओं को उठाते हुए जिलाध्यक्ष द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही न होने से नाराज संगठन के सैकडो कार्यकर्ता तिकोनिया पार्क पहुंचकर धरने पर बैठ गये। उप जिलाधिकारी के आने  पर कार्यवाही करने के आश्वासन मिलने के बाद ही मामला जाकर शान्त हुआ।
जिलाधिकारी को दिये 9 सूत्री शिकायती पत्र में जिलाध्यक्ष रमाशंकर चैधरी ने कहा है कि 10 अगस्त 2009 से लगातार 26 अगस्त 2011 तक नहर विभाग से सम्बन्धित कई समस्याओं की जानरकारी सीडीओ सुल्तानपुर, जिला विकास अधिकारी व सहायक अभियन्ता सूर्यमणि सिंह के समक्ष दिया गया। परन्तु समस्याएं आज भी ज्यो की त्यो बनी हुई है। जिलाध्यक्ष श्री चैधरी ने कहा बसपा शासन काल के अधिकारी  जनता के कार्य न करने की ठान रखी है। विधान सभा चुनाव सर पर है, सरकार अपने प्रतिनिधियो को क्या कह कर जनता के बीच भेजेगी ? फर्जी वाडे आखिर कब तक चलेगें। 9 सूत्रीय सौपें मांग पत्रों में कहा है कि सिचाई बिभाग की मनमानी के चलते जनपद में किसानो को मुआबजा नही दिया गया। पिछले दिनों अधिकारी से वार्ता के दौरान अधिशाषी अभियन्ता ने 30 जून 2011 तक किसानो की समस्या व उनके मुआबजे देने की बात कही थी पर कई गावों में जैसे बीबीगंज,नौगंवातीर,पतईपुंर,सोहगौली व चितईपुर माईनरों के नहरों मे पानी न आने के बाद भी किसानो द्वारा सिचाई का भुगतान देने से इनकार करने पर मुआबजा देने की बात कही थी। आरोप लगाते हुए कहा कि नहरों में साफ सफाई का कार्य दिखाकर प्रतिवर्ष लाखों रूपया विभाग द्वारा गबन किया जा रहा है। विभाग द्वारा नाली की खुदाई करना मुनासिब नही समझा गया नालिया पटी पडी है इसके बदले विभाग के सींचपाल किसानांे की सिचांई लिख कर नोटिस भी जारी कर  रहे है। किसानो ने शिकायत पत्र में कहा है कि नहर विभाग द्वारा बनायी गयी समितियां अल्पिका समिति,पुलावा समिति एंव रजबाहा समिति स्पष्ट करते हुए नामित लोगो के नाम से क्षेत्र के किसानो को अवगत कराया जाय।
भाकिमफा, के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय राम वर्मा ने विभाग की लापरवाही पर टिप्पडी करते हुए कहा कि सीचपालों की मनमानी का यह नतीजा है जो किसानांे को परेशान व हैरान किया जा रहा है। जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितिया उ0प्र0 सुल्तानपुर द्वारा किसानो को खाद,बीज न उपलब्ध करा पाने में कमीशन खोरी के चलते मनमाने रूप से समितियों पर बीज उपलब्ध करवा लिया गया है। जबकि जिलाधिकारी से ए0आर0 कोआपरेटिब ने स्पष्ट रूप से कहा था कि पुराने रेट पर खाद बीज डी0ए0पी मौजूद है, जेा प्रत्येक समितियोें को भेजी जा रही है पर एैसा कही भी नही हुआ। पूरे प्रदेश मे सिर्फ कालाबाजारी, अबैध धनवसूली, का नजारा देख किसानो में भारी अक्रोश है। जिस पर उप जिलाधिकारी सदर तिकानिया पार्क पहुंच कर ग्रामीण किसानों की समस्याआंे ंको गम्भीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर लगभग सभी समस्याओं का निराकरण कराने का वादा किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों को भरमाने और बरगलाने का प्रयास है।

Posted on 10 November 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री मायावती ने किसानों को गन्ने का नया मूल्य घोषित करते हुए झूठ का पुलिंदा भी पेश कर दिया है। यह चुनावी वर्ष में किसानों को भरमाने और बरगलाने का एक भोंडा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने 240-250 रूपए का राज्य परामर्शी  मूल्य घोषित कर किसानों पर कोई उपकार नहीं किया है क्योंकि 260 से 290 रूपए कुंतल तक के दाम तो वर्ष 2009-10 में चीनी मिलें किसानों को दे चुकी है। जितने दाम चीनी मिलें पहले दे चुकी है उससे कम देकर मुख्यमंत्री का किसानों को बड़ा तोहफा देने का प्रचार उनकी झूठ और लूट की राजनीति को ही दर्शाता है। यदि उन्हें सचमुच  किसानों की हित चिन्ता है तो उन्हें समाजवादी पार्टी की मांग मानकर 350 रूपए प्रति कुंतल गन्ने के दाम की घोषणा करनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी और बसपा राज के तुलनात्मक विवेचन से स्पष्ट है कि जहां समाजवादी पार्टी की सरकार में गन्ना किसानों को तत्कालीन परिस्थतियों में ज्यादा लाभकारी मूल्य मिला, नई चीनी मिलें स्थापित हुई और चीनी उत्पादन भी बढ़ा वहीं बसपा राज में चीनी मिलें बेची गई, इनकी मशीनरी के साथ पूरी संपत्ति भी औने-पौने दाम चन्द चहेते पूंजीघरानों को बेच दी गई। मुख्यमंत्री द्वारा इसमें मोटा कमीशन वसूला गया। गन्ने का बुवाई क्षेत्र घटा है। और किसानों का बकाया भी वर्श 2007-08 का 160 करोड़ रूपए पड़ा हुआ है। यह धनराशि और कोई नहीं सरकारी चीनी मिलें ही दबाई बैठी है।
मुख्यमंत्री ने चतुराई से मिल मालिकों का संरक्षण करते हुए उनके द्वारा शीरें, खोई तथा गन्ना के अन्य सह उत्पादों  से होनेवाली आय को गोल कर दिया है। किसान के गन्ने पर ही मालिकों का मुनाफा बढ़ रहा है, उसे नजरंदाज क्यों किया जा रहा रहा है। हर बार गन्ना किसान पर ही मिल मालिकों के घाटे की गुहार की तलवार क्यों गिरती है? चूॅकि मुख्यमंत्री ने अपना कमीशन पक्का कर रखा है इसलिए मिल प्रबंधन पर सरकारी गैर सरकारी कोई असर नहीं पड रहा है।
यह सर्वविदित है कि किसानों की लागत इधर काफी बढ़ी है। खाद, बीज, बिजली, सिंचाई सभी के दामों में 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है। डीजल के दाम बढ़े हैं। किसान को उत्पादन लागत में ज्यादा धन खर्च करना पड रहा है। चीनी मिलें चीनी के दाम बढ़ाती गई है और बसपा सरकार गन्ने के दामों में वाजिब वृद्धि करने से कतराती रही है। गन्ना उपज की लागत 35 प्रतिशत बढ़ी है जबकि मूल्य 17-18 प्रतिशत ही बढ़ा है। सरकार का किसानों के साथ यह विश्वासघात है जिसकी जितनी निन्दा की जाए कम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा पर शासन सख्त होगी

Posted on 10 November 2011 by admin

मनरेगा जब से प्रदेश मे लागू की गयी तभी से अनमितता धाॅधली के आरोप लग रहे है । अब एक नही दो नही प्रदेश के हर जिले से इसी प्रकार के आरोपो की सूची बनती जा रही थी । एफ आई आर दर्ज हुई कार्यवाही हुई, सुलह समझौता आपसी मामला तय करके कही कही पर समस्या समाधान भी निकाला गया । कार्यवाही हुई या मामला लटका रह गया, अब शासन ने संख्ती के साथ गम्भीरता से लेकर सभी डीएम को पत्र भेजकर अब तक सारी रिपोर्ट उनका विवरण, कार्यवाही का ब्योरा तलब करके तीन दिन मे सूचना देने का आदेश दे दिया है शासन ने अबगत करावाया मनरेगा मे अनमितता पर रिपोर्ट क्रियान्वयन वित्तीय अनिमितता पर प्राथमिक दर्ज की जाये । कार्यवाही हुई या नही इसकी कोई जानकारी शासन के संज्ञान मे नही आई। तो अवशासन के प्रमुख सचिव एन0एस0 रवि ने डीएम और समन्व्ययो को पत्र भेज कर तीन दिन के अन्दर मनरेगा के तहत सारी रिपोर्ट कार्यवाही की स्थिति की जानकारी मागी गई दववा बनाने के लिये यहा पर अधिकारी रिपोर्ट दर्ज करवा देते है परन्तु कार्यवाही नही करते अब इसे स्पष्ट करने के लिये कहा गया शासन ने बकाया प्रारूप भेजकर जिले का नाम, वर्ष विकास खण्ड, एफआईआर संख्या, धनराशि का ब्यौरा व्यय अभियुक्तो के नाम पते आदि समस्त विवरण मांग लिये गये है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद हरदोई ने झण्डा दिवस पर 62 साल का रिकार्ड तोड दिया

Posted on 10 November 2011 by admin

देश के लिये मर मिटे बहादुर योद्वा शहीद हुये सैनिको की विधवाओं परिवारो को प्रतिवद्वता दिखाने के लिये वर्ष 2010-11 मे जमा की गई राशि पर झन्डा दिवस मे अब तक 7 लाख 92 हजार से की राशि जमा करके 62 साल का रिकार्ड जनपद हरदोई ने तोड दिया है ।  वर्ष 1949  से लगातार यह 7 दिसम्बर को मनाया जाता । प्रत्येक वर्ष 55 हजार सैनिको को 35 से 40 वर्ष की आयु मे सेवा निवृत्त हो जाते है या फिर शहीद या अयोग्य हो जाते है हो जाते है । उनके पुर्नवास हेतु राष्ट्र का दायित्व बढ जाता है उन्हें प्रतीक चिन्ह आबटित किया जाता है उसी के सापेक्ष यह राशि जमा की जाती है यह प्रक्रिया 62 सालो से जारी है इसमे अभी से 3 से 4 लाख रूपया ही जमा हो पाता था, वही भेजा जाता रहा है परन्तु अबकि बार अफसरो की सह पर देशभक्ति का ऐसा माहौल बना जो अब तक 7,78,000 से ऊपर रूपया इकठ्ठा हो गया है । अभी तक यह श्रेय प्रतापगढ के लोगो को मिलता रहा है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ई.वी.एम. की होगी इंजीनियरो द्वारा जाॅच पडताल

Posted on 10 November 2011 by admin

पिछले कुछ दिन पूर्व मंडी परिषद के स्ट्रांग रूम मे रखी गई साढे चार सौ के डिब्बो मे कैद ईवीएम का इन्तजार अब खत्म होने का समय आगया है देर से सही परन्तु आयोग के निर्देश पर हैदराबाद से आये इन्जीनियरों के दल द्वारा मंडी परिषद मे ईवीएम मशीनो की चेकिग शुरू करके रिर्पोट आयोग को भेज दी जायेगी । विधानसभा 2012 की तैयारिया मुकाम पर पहुचाने हेतु प्रशासन पूरी तरह से तैयार दिख रहा है । राजनैतिक पार्टिया अपने अपने लोगो के साथ क्षेत्रो सधन जनसम्पर्क अभियान मे लगे है । प्रशासनिक अमला भी तैयारियो का पूरा खाका तैयार करने मे जुटा है इसी क्रम मे केरला आसाम से लायी गई मशीनो को चेकिग का कार्य हैदराबाद से आये इन्जीनियरो के दल द्वारा करवाया जायेगा वैसे यह एक नवम्बर को ही आना था पर किसी कारणवश नही आ पाये सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलो के तथा राज्यीय दलो के प्रतिनिधि फस्र्ट लेबिल चेकिग वक्त मौजूद रहेगे जिले के निर्वाचन अफसरो ने बताया असम राज्य से 3500 केबल त्रिवेन्द्रम से 6 कन्ट्रोल यूनिट 1000 वैलेट कोल्लम से 2000 कन्ट्रोल यूनिट पथनमहिका से 900 कन्ट्रोेल यूनिट कुल मिलाकर 3500 कन्ट्रोल यूनिट एवं 4500 वैलेट यूनिट भेज दी गई है । जिनकी चेकिग की जानी है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक सम्मेलन ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2011’ का भव्य समापन

Posted on 10 November 2011 by admin

closing_iycceसिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक सम्मेलन ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2011’ का भव्य समापन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री विष्णु सहाय, पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया तथापि रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देश-विदेश के प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री विष्णु सहाय ने प्रतिभागी छात्रों को हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन हारा और कौन जीता अपितु महत्वपूर्ण यह है कि सभी ने कुछ न कुछ सीखा जो भविष्य में सारी मानवता के लिए काम आयेगा। सबसे बड़ी बात यह है इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न देशों के छात्रों के बीच सौहार्द एवं सहयोग का जो वातावरण निर्मित हुआ है, यही आगे चलकर विश्व एकता की आधारशिला बनेगा। आई.वाई.सी.सी.ई.-2011 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड की
प्रधानाचार्या श्रीमती अरुणा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के छात्रों ने अपने ज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया व विश्व एकता का पाठ पढ़ा। इन प्रतिभागी छात्रों में इतनी प्रतिभा दिखाई दी है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह छात्र एक नये समाज की रचना करेंगे और विश्व के आर्थिक असमानता को दूर करने में सहायक होंगे। सम्मेलन के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी श्री जयंत मालवीय ने प्रतिभागी छात्र टीमों एवं टीम लीडरों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन छात्रों की नेतृत्व एवं प्रबन्धन क्षमता को विकसित करने का एक अनूठा प्रयास था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया इस सम्मेलन के अन्तर्गत वाणिज्य, व्यापार एवं सामाजिक संगठनों के मूर्धन्य विद्वानों के सारगर्भित विचारों एवं उनके अमूल्य अनुभवों से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने मार्गदर्शन प्राप्त किया।
आई.वाई.सी.सी.ई.-2011 के समापन समारोह में देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भारतीय संस्कृति से हुए इस भव्य स्वागत से विदेशी मेहमान गद्गद व प्रफुल्लित दिखाई दिये और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा आॅडीटोरियम गूँज उठा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। भारतीय संस्कृति में छिपी अनेकता में एकता को सुन्दर नृत्यों द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया। बांग्लादेश, श्रीलंका व देश के विभिन्न भागों से पधारे प्रतिभागी छात्र इन नृत्यों की धूम में झूम उठे व भारतीय गीत संगीत का पूर्ण आनन्द उठाया।
इससे पहले, सम्मेलन के अन्तिम दिन आज प्रातःकालीन सत्र में प्रतिभागी छात्रों एवं टीम लीडरों ने सम्मेलन की उद्देश्य एवं उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए अपने अनुभवों से रूबरू कराया। होली फैमिली कान्वेन्ट स्कूल, श्रीलंका से पधारे छात्रों ने कहा कि इस सम्मेलन में विशेषज्ञों के सारगर्भित अभिभाषण से हमें नई-नई जानकारियां एक ही मंच पर मिल गई, जो कहीं अन्यत्र संभव नही थी। वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र में अपार संभावनाएं हैं, यह हमने इस सम्मेलन में प्रतिभाग करके जाना है। नोट्रेडेम कालेज, बांग्लादेश से पधारे छात्रों ने कहा कि इस सम्मेलन में प्रतिभाग कर हम स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। हम यहाँ एक सपना लेकर आये थे लेकिन उससे ज्यादा लेकर वापस जा रहे हैं। हमने यहाँ बहुत से दोस्त बनाएं और एकता, शान्ति, मैत्री, भाईचारे का जो दृश्य यहां दिखाई दिया वह अपने आप में अद्भुद है। यहां पधारे विशषज्ञों व दोस्तों से मिले ज्ञान व मार्गदर्शन के साथ हम ढेर सारी सुखद यादें लेकर अपने वतन जा रहे हैं। इसी प्रकार आनन्दा कालेज, श्रीलंका से पधारे छात्र सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचारों से अभिभूत दिखे। इस टीम के छात्र सदस्यों ने कहा कि डा. जगदीश गाँधी एक अद्भुद व्यक्तित्व के मालिक हैं एवं उनका जीवन दर्शन हम सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। डा. गाँधी के विचार पूरी दुनिया को एक करने की प्रेरणा देते हैं। इन छात्रों ने कहा कि हम विश्व एकता के विचार प्रवाह को सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे।
समापन समारोह में बोलते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया व उन्हें सभी मतभेद मिटाकर विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। डा. गाँधी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में वाणिज्य एवं व्यापार का ज्ञान युवा पीढ़ी के लिए अपरिहार्य है एवं इन्ही विचारों के अनुरूप इस अनूठे सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पधारे छात्रों ने न सिर्फ ज्ञानार्जन किया एवं विभिन्न देशों की सभ्यता व संस्कृति से अवगत हुए एवं विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने  कहा कि वाणिज्य एवं व्यापार देशों के बीच सम्बन्ध बनाने एवं विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त रहे हैं एवं वर्तमान समय में तो यह और भी प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण बन गया है एवं विश्व सशक्तीकरण की दिशा में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। डा. गाँधी ने प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अगले सम्मेलन में पुनः पधारने हेतु आमन्त्रित किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि चार दिन तक चले इस अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक सम्मेलन ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2011’ में बांग्लादेश, श्रीलंका व देश के विभिन्न प्रान्तों से ख्याति प्राप्त विद्यालयों के लगभग 500 छात्रों ने बिज-क्विज (बिजनेस क्विज), फायर (वाद-विवाद), आइडियाज, फिनटून्स (फाइनेन्सियल कार्टून), माई (मेकिंग एडवरटीजमेन्ट इनोवेटिव), काॅम डाट नेट, ई-मैनेज (इण्डस्ट्री प्रजेन्टेशन) एवं साई-टूल्स (साइंटफिक माडल) आदि रोचक प्रतियोगिताओं अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। श्री शर्मा ने कहा कि हालाँकि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज सम्पन्न हो गया परन्तु इसके माध्यम सी.एम.एस. ने विश्व एकता की जो मशाल जलाई है, उसकी रोशनी सारे विश्व में अवश्य फैलेगी।

अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक सम्मेलन
‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2011’ के परिणाम

फिनटून्स (फाइनेन्सियल कार्टून)
प्रथम    अनामिका    सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस
द्वितीय    सर्वो एमैनुअल रोजेरिओ    नोट्रे डेम कालेज, बांग्लादेश
तृतीय    शिवांगी जायसवाल    डब्ल्यू.एच. स्मिथ मेमोरियल स्कूल, वाराणसी
सांत्वना    अभिषेक कुमार    डेलही पब्लिक स्कूल, कानपुर

फायर (वाद-विवाद प्रतियोगिता)
पक्ष    सिमोनी जैन    लारेटो कान्वेन्ट इण्टरमीडिएट कालेज, लखनऊ
विपक्ष    प्रिया सिंह    सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी
सांत्वना    रोनाली परेरा    होली फैमिका कान्वेन्ट स्कूल, श्रीलंका

माई (एडवरटीजमेंट फिल्म प्रतियोगिता)
प्रथम    अनुराग यादव, उत्कर्ष मौर्या    सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी
द्वितीय    आदित्य सिन्हा, शिवी सक्सेना    सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस ‘सेक्टर-ओ’
तृतीय    श्रीष जैन, स्मिथ मार्टिन    सेंट अलाॅयसिस सी. से. स्कूल, जबलपुर
सांत्वना    जया विक्रमा, टी.एम. एडीरीवीरा    आनन्दा कालेज, कोलम्बो, श्रीलंका

साई-टूल्स (साइन्टिफिक माॅडल प्रतियोगिता)
प्रथम    रिषभ जैन, करिष्मा खरबंदा    सेंठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, लखनऊ
द्वितीय    मुकुन्द सिंह, शिखर साहू    सी.एम.एस. स्टेशन रोड
तृतीय    आदित्य मोदी, शुभम मंदूत    मेटास एडवेन्टिस्ट स्कूल, सूरत
सांत्वना    कीर्ति पाण्डेय, स्वप्निल सिंह    ए.पी.एस. एकेडमी, लखनऊ

काम डाॅट नेट
प्रथम    सत्यम तुलस्याम, पूजा कोठारी    सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी
द्वितीय    मेधा कंचन, मुजना नफीस    सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस
तृतीय    प्रतिभा बिंदल, श्रेया माहेश्वरी    डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद

आइडियाज (बी एन इन्टरप्रीन्योर प्रतियोगिता)
प्रथम    श्रीष जैन, आदर्श श्रीवास्तव    सेंट अलाॅयसिस सी. से. स्कूल, जबलपुर
द्वितीय    वत्सल जैन, रिषभ सुरेका    मेटास एडवेन्टिस्ट स्कूल, सूरत
तृतीय    आकृति जैन, प्रग्यान दामिनी    शिष्य, चेन्नई

ई-मैनेज (ईको-फ्रेण्डली इण्डस्ट्री प्रजेन्टेशन)
प्रथम    चांद कपूर, किरन ग्रोवर    बाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
द्वितीय    मो. अल ममुन, मो. ई रहमान अबीर    नोट्रे डेम कालेज, बांग्लादेश
तृतीय    शौर्य कृष्णा, ईशा कक्कड़    सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी
सांत्वना    नन्दिनी भाटिया, कनिका अग्रवाल    वेलहम गल्र्स स्कूल, देहरादून

बिज-क्विज प्रतियोगिता
प्रथम    वरुण पाण्डेय, राहुल चन्द्रशेखर    लोयला स्कूल, जमशेदपुर
द्वितीय    वेदान्त शर्मा, आशीष देसवाल    बाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
तृतीय    वैभव सिंह, हर्ष अग्रवाल    सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in