Categorized | लखनऊ.

अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक सम्मेलन ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2011’ का भव्य समापन

Posted on 10 November 2011 by admin

closing_iycceसिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक सम्मेलन ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2011’ का भव्य समापन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री विष्णु सहाय, पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया तथापि रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देश-विदेश के प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री विष्णु सहाय ने प्रतिभागी छात्रों को हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन हारा और कौन जीता अपितु महत्वपूर्ण यह है कि सभी ने कुछ न कुछ सीखा जो भविष्य में सारी मानवता के लिए काम आयेगा। सबसे बड़ी बात यह है इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न देशों के छात्रों के बीच सौहार्द एवं सहयोग का जो वातावरण निर्मित हुआ है, यही आगे चलकर विश्व एकता की आधारशिला बनेगा। आई.वाई.सी.सी.ई.-2011 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड की
प्रधानाचार्या श्रीमती अरुणा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के छात्रों ने अपने ज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया व विश्व एकता का पाठ पढ़ा। इन प्रतिभागी छात्रों में इतनी प्रतिभा दिखाई दी है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह छात्र एक नये समाज की रचना करेंगे और विश्व के आर्थिक असमानता को दूर करने में सहायक होंगे। सम्मेलन के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी श्री जयंत मालवीय ने प्रतिभागी छात्र टीमों एवं टीम लीडरों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन छात्रों की नेतृत्व एवं प्रबन्धन क्षमता को विकसित करने का एक अनूठा प्रयास था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया इस सम्मेलन के अन्तर्गत वाणिज्य, व्यापार एवं सामाजिक संगठनों के मूर्धन्य विद्वानों के सारगर्भित विचारों एवं उनके अमूल्य अनुभवों से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने मार्गदर्शन प्राप्त किया।
आई.वाई.सी.सी.ई.-2011 के समापन समारोह में देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भारतीय संस्कृति से हुए इस भव्य स्वागत से विदेशी मेहमान गद्गद व प्रफुल्लित दिखाई दिये और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा आॅडीटोरियम गूँज उठा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। भारतीय संस्कृति में छिपी अनेकता में एकता को सुन्दर नृत्यों द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया। बांग्लादेश, श्रीलंका व देश के विभिन्न भागों से पधारे प्रतिभागी छात्र इन नृत्यों की धूम में झूम उठे व भारतीय गीत संगीत का पूर्ण आनन्द उठाया।
इससे पहले, सम्मेलन के अन्तिम दिन आज प्रातःकालीन सत्र में प्रतिभागी छात्रों एवं टीम लीडरों ने सम्मेलन की उद्देश्य एवं उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए अपने अनुभवों से रूबरू कराया। होली फैमिली कान्वेन्ट स्कूल, श्रीलंका से पधारे छात्रों ने कहा कि इस सम्मेलन में विशेषज्ञों के सारगर्भित अभिभाषण से हमें नई-नई जानकारियां एक ही मंच पर मिल गई, जो कहीं अन्यत्र संभव नही थी। वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र में अपार संभावनाएं हैं, यह हमने इस सम्मेलन में प्रतिभाग करके जाना है। नोट्रेडेम कालेज, बांग्लादेश से पधारे छात्रों ने कहा कि इस सम्मेलन में प्रतिभाग कर हम स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। हम यहाँ एक सपना लेकर आये थे लेकिन उससे ज्यादा लेकर वापस जा रहे हैं। हमने यहाँ बहुत से दोस्त बनाएं और एकता, शान्ति, मैत्री, भाईचारे का जो दृश्य यहां दिखाई दिया वह अपने आप में अद्भुद है। यहां पधारे विशषज्ञों व दोस्तों से मिले ज्ञान व मार्गदर्शन के साथ हम ढेर सारी सुखद यादें लेकर अपने वतन जा रहे हैं। इसी प्रकार आनन्दा कालेज, श्रीलंका से पधारे छात्र सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचारों से अभिभूत दिखे। इस टीम के छात्र सदस्यों ने कहा कि डा. जगदीश गाँधी एक अद्भुद व्यक्तित्व के मालिक हैं एवं उनका जीवन दर्शन हम सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। डा. गाँधी के विचार पूरी दुनिया को एक करने की प्रेरणा देते हैं। इन छात्रों ने कहा कि हम विश्व एकता के विचार प्रवाह को सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे।
समापन समारोह में बोलते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया व उन्हें सभी मतभेद मिटाकर विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। डा. गाँधी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में वाणिज्य एवं व्यापार का ज्ञान युवा पीढ़ी के लिए अपरिहार्य है एवं इन्ही विचारों के अनुरूप इस अनूठे सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पधारे छात्रों ने न सिर्फ ज्ञानार्जन किया एवं विभिन्न देशों की सभ्यता व संस्कृति से अवगत हुए एवं विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने  कहा कि वाणिज्य एवं व्यापार देशों के बीच सम्बन्ध बनाने एवं विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त रहे हैं एवं वर्तमान समय में तो यह और भी प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण बन गया है एवं विश्व सशक्तीकरण की दिशा में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। डा. गाँधी ने प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अगले सम्मेलन में पुनः पधारने हेतु आमन्त्रित किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि चार दिन तक चले इस अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक सम्मेलन ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2011’ में बांग्लादेश, श्रीलंका व देश के विभिन्न प्रान्तों से ख्याति प्राप्त विद्यालयों के लगभग 500 छात्रों ने बिज-क्विज (बिजनेस क्विज), फायर (वाद-विवाद), आइडियाज, फिनटून्स (फाइनेन्सियल कार्टून), माई (मेकिंग एडवरटीजमेन्ट इनोवेटिव), काॅम डाट नेट, ई-मैनेज (इण्डस्ट्री प्रजेन्टेशन) एवं साई-टूल्स (साइंटफिक माडल) आदि रोचक प्रतियोगिताओं अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। श्री शर्मा ने कहा कि हालाँकि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज सम्पन्न हो गया परन्तु इसके माध्यम सी.एम.एस. ने विश्व एकता की जो मशाल जलाई है, उसकी रोशनी सारे विश्व में अवश्य फैलेगी।

अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक सम्मेलन
‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2011’ के परिणाम

फिनटून्स (फाइनेन्सियल कार्टून)
प्रथम    अनामिका    सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस
द्वितीय    सर्वो एमैनुअल रोजेरिओ    नोट्रे डेम कालेज, बांग्लादेश
तृतीय    शिवांगी जायसवाल    डब्ल्यू.एच. स्मिथ मेमोरियल स्कूल, वाराणसी
सांत्वना    अभिषेक कुमार    डेलही पब्लिक स्कूल, कानपुर

फायर (वाद-विवाद प्रतियोगिता)
पक्ष    सिमोनी जैन    लारेटो कान्वेन्ट इण्टरमीडिएट कालेज, लखनऊ
विपक्ष    प्रिया सिंह    सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी
सांत्वना    रोनाली परेरा    होली फैमिका कान्वेन्ट स्कूल, श्रीलंका

माई (एडवरटीजमेंट फिल्म प्रतियोगिता)
प्रथम    अनुराग यादव, उत्कर्ष मौर्या    सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी
द्वितीय    आदित्य सिन्हा, शिवी सक्सेना    सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस ‘सेक्टर-ओ’
तृतीय    श्रीष जैन, स्मिथ मार्टिन    सेंट अलाॅयसिस सी. से. स्कूल, जबलपुर
सांत्वना    जया विक्रमा, टी.एम. एडीरीवीरा    आनन्दा कालेज, कोलम्बो, श्रीलंका

साई-टूल्स (साइन्टिफिक माॅडल प्रतियोगिता)
प्रथम    रिषभ जैन, करिष्मा खरबंदा    सेंठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, लखनऊ
द्वितीय    मुकुन्द सिंह, शिखर साहू    सी.एम.एस. स्टेशन रोड
तृतीय    आदित्य मोदी, शुभम मंदूत    मेटास एडवेन्टिस्ट स्कूल, सूरत
सांत्वना    कीर्ति पाण्डेय, स्वप्निल सिंह    ए.पी.एस. एकेडमी, लखनऊ

काम डाॅट नेट
प्रथम    सत्यम तुलस्याम, पूजा कोठारी    सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी
द्वितीय    मेधा कंचन, मुजना नफीस    सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस
तृतीय    प्रतिभा बिंदल, श्रेया माहेश्वरी    डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद

आइडियाज (बी एन इन्टरप्रीन्योर प्रतियोगिता)
प्रथम    श्रीष जैन, आदर्श श्रीवास्तव    सेंट अलाॅयसिस सी. से. स्कूल, जबलपुर
द्वितीय    वत्सल जैन, रिषभ सुरेका    मेटास एडवेन्टिस्ट स्कूल, सूरत
तृतीय    आकृति जैन, प्रग्यान दामिनी    शिष्य, चेन्नई

ई-मैनेज (ईको-फ्रेण्डली इण्डस्ट्री प्रजेन्टेशन)
प्रथम    चांद कपूर, किरन ग्रोवर    बाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
द्वितीय    मो. अल ममुन, मो. ई रहमान अबीर    नोट्रे डेम कालेज, बांग्लादेश
तृतीय    शौर्य कृष्णा, ईशा कक्कड़    सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी
सांत्वना    नन्दिनी भाटिया, कनिका अग्रवाल    वेलहम गल्र्स स्कूल, देहरादून

बिज-क्विज प्रतियोगिता
प्रथम    वरुण पाण्डेय, राहुल चन्द्रशेखर    लोयला स्कूल, जमशेदपुर
द्वितीय    वेदान्त शर्मा, आशीष देसवाल    बाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
तृतीय    वैभव सिंह, हर्ष अग्रवाल    सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in