भारतीय किसान मजदूर फाउन्डेशन अराजनैतिक के बैनर तले तिकेानिया पार्क में एक बैठक कर ग्रामीणो की समस्याओं को उठाते हुए जिलाध्यक्ष द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही न होने से नाराज संगठन के सैकडो कार्यकर्ता तिकोनिया पार्क पहुंचकर धरने पर बैठ गये। उप जिलाधिकारी के आने पर कार्यवाही करने के आश्वासन मिलने के बाद ही मामला जाकर शान्त हुआ।
जिलाधिकारी को दिये 9 सूत्री शिकायती पत्र में जिलाध्यक्ष रमाशंकर चैधरी ने कहा है कि 10 अगस्त 2009 से लगातार 26 अगस्त 2011 तक नहर विभाग से सम्बन्धित कई समस्याओं की जानरकारी सीडीओ सुल्तानपुर, जिला विकास अधिकारी व सहायक अभियन्ता सूर्यमणि सिंह के समक्ष दिया गया। परन्तु समस्याएं आज भी ज्यो की त्यो बनी हुई है। जिलाध्यक्ष श्री चैधरी ने कहा बसपा शासन काल के अधिकारी जनता के कार्य न करने की ठान रखी है। विधान सभा चुनाव सर पर है, सरकार अपने प्रतिनिधियो को क्या कह कर जनता के बीच भेजेगी ? फर्जी वाडे आखिर कब तक चलेगें। 9 सूत्रीय सौपें मांग पत्रों में कहा है कि सिचाई बिभाग की मनमानी के चलते जनपद में किसानो को मुआबजा नही दिया गया। पिछले दिनों अधिकारी से वार्ता के दौरान अधिशाषी अभियन्ता ने 30 जून 2011 तक किसानो की समस्या व उनके मुआबजे देने की बात कही थी पर कई गावों में जैसे बीबीगंज,नौगंवातीर,पतईपुंर,सोहगौली व चितईपुर माईनरों के नहरों मे पानी न आने के बाद भी किसानो द्वारा सिचाई का भुगतान देने से इनकार करने पर मुआबजा देने की बात कही थी। आरोप लगाते हुए कहा कि नहरों में साफ सफाई का कार्य दिखाकर प्रतिवर्ष लाखों रूपया विभाग द्वारा गबन किया जा रहा है। विभाग द्वारा नाली की खुदाई करना मुनासिब नही समझा गया नालिया पटी पडी है इसके बदले विभाग के सींचपाल किसानांे की सिचांई लिख कर नोटिस भी जारी कर रहे है। किसानो ने शिकायत पत्र में कहा है कि नहर विभाग द्वारा बनायी गयी समितियां अल्पिका समिति,पुलावा समिति एंव रजबाहा समिति स्पष्ट करते हुए नामित लोगो के नाम से क्षेत्र के किसानो को अवगत कराया जाय।
भाकिमफा, के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय राम वर्मा ने विभाग की लापरवाही पर टिप्पडी करते हुए कहा कि सीचपालों की मनमानी का यह नतीजा है जो किसानांे को परेशान व हैरान किया जा रहा है। जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितिया उ0प्र0 सुल्तानपुर द्वारा किसानो को खाद,बीज न उपलब्ध करा पाने में कमीशन खोरी के चलते मनमाने रूप से समितियों पर बीज उपलब्ध करवा लिया गया है। जबकि जिलाधिकारी से ए0आर0 कोआपरेटिब ने स्पष्ट रूप से कहा था कि पुराने रेट पर खाद बीज डी0ए0पी मौजूद है, जेा प्रत्येक समितियोें को भेजी जा रही है पर एैसा कही भी नही हुआ। पूरे प्रदेश मे सिर्फ कालाबाजारी, अबैध धनवसूली, का नजारा देख किसानो में भारी अक्रोश है। जिस पर उप जिलाधिकारी सदर तिकानिया पार्क पहुंच कर ग्रामीण किसानों की समस्याआंे ंको गम्भीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर लगभग सभी समस्याओं का निराकरण कराने का वादा किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com