पिछले कुछ दिन पूर्व मंडी परिषद के स्ट्रांग रूम मे रखी गई साढे चार सौ के डिब्बो मे कैद ईवीएम का इन्तजार अब खत्म होने का समय आगया है देर से सही परन्तु आयोग के निर्देश पर हैदराबाद से आये इन्जीनियरों के दल द्वारा मंडी परिषद मे ईवीएम मशीनो की चेकिग शुरू करके रिर्पोट आयोग को भेज दी जायेगी । विधानसभा 2012 की तैयारिया मुकाम पर पहुचाने हेतु प्रशासन पूरी तरह से तैयार दिख रहा है । राजनैतिक पार्टिया अपने अपने लोगो के साथ क्षेत्रो सधन जनसम्पर्क अभियान मे लगे है । प्रशासनिक अमला भी तैयारियो का पूरा खाका तैयार करने मे जुटा है इसी क्रम मे केरला आसाम से लायी गई मशीनो को चेकिग का कार्य हैदराबाद से आये इन्जीनियरो के दल द्वारा करवाया जायेगा वैसे यह एक नवम्बर को ही आना था पर किसी कारणवश नही आ पाये सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलो के तथा राज्यीय दलो के प्रतिनिधि फस्र्ट लेबिल चेकिग वक्त मौजूद रहेगे जिले के निर्वाचन अफसरो ने बताया असम राज्य से 3500 केबल त्रिवेन्द्रम से 6 कन्ट्रोल यूनिट 1000 वैलेट कोल्लम से 2000 कन्ट्रोल यूनिट पथनमहिका से 900 कन्ट्रोेल यूनिट कुल मिलाकर 3500 कन्ट्रोल यूनिट एवं 4500 वैलेट यूनिट भेज दी गई है । जिनकी चेकिग की जानी है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com