देश के लिये मर मिटे बहादुर योद्वा शहीद हुये सैनिको की विधवाओं परिवारो को प्रतिवद्वता दिखाने के लिये वर्ष 2010-11 मे जमा की गई राशि पर झन्डा दिवस मे अब तक 7 लाख 92 हजार से की राशि जमा करके 62 साल का रिकार्ड जनपद हरदोई ने तोड दिया है । वर्ष 1949 से लगातार यह 7 दिसम्बर को मनाया जाता । प्रत्येक वर्ष 55 हजार सैनिको को 35 से 40 वर्ष की आयु मे सेवा निवृत्त हो जाते है या फिर शहीद या अयोग्य हो जाते है हो जाते है । उनके पुर्नवास हेतु राष्ट्र का दायित्व बढ जाता है उन्हें प्रतीक चिन्ह आबटित किया जाता है उसी के सापेक्ष यह राशि जमा की जाती है यह प्रक्रिया 62 सालो से जारी है इसमे अभी से 3 से 4 लाख रूपया ही जमा हो पाता था, वही भेजा जाता रहा है परन्तु अबकि बार अफसरो की सह पर देशभक्ति का ऐसा माहौल बना जो अब तक 7,78,000 से ऊपर रूपया इकठ्ठा हो गया है । अभी तक यह श्रेय प्रतापगढ के लोगो को मिलता रहा है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com