Archive | November, 2011

नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव का प्रेस वक्तव्य

Posted on 13 November 2011 by admin

Û    केन्द्र और प्रदेश सरकार पूर्णतया किसान विरोधी है। गेहूॅ, गन्ना और आलू किसानों को लागत भर भी मूल्य न देकर उन्हें कर्ज और मंहगाई की मार से जूझने या फिर आत्महत्या कर लेने को विवश कर दिया है। अब धान किसानों को भी बदहाल करने की तैयारी है। बिचैलिए व्यापारी खाद्य विभाग के अफसरों से साठगांठ कर किसानों को ठग रहे हैं और अपनी तथा मुख्यमंत्री की तिजोरी भर रहे हैं क्योंकि बिना उनका हिस्सा लगाये कोई भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है।
Û    बसपा सरकार के पिछले साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में गेहूॅ और धान की खरीद में प्रतिवर्ष लगभग 2 हजार करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है। इस प्रकार से बसपा सरकार अब तक आठ हजार करोड़ रूपयो से ज्यादा का घोटाला कर चुकी है। इन सब घोटालों की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। सरकार धान खरीद के बारे में किसानों के नाम सार्वजनिक करें।घोटाले में मुख्यमंत्री, मंत्री तथा अधिकारी सभी फंसेगें। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही संबंधित अधिकारियों को निलम्बित कर घोटालों की जांच होगी। मंत्री और मुख्यमंत्री भी सजा से नहीं बचेगें।
Û    केन्द्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 1080 रूपए रखा है जबकि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ने धान के मूल्य में 160 रूपए बढ़ोत्तरी की सिफारिश की थी। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि फार्मो में प्रति कुंतल धान उत्पादन की लागत लगभग 1400 से 1500 रू0 आती है। सरकार ने केवल 80 रूपए की बढ़ोत्तरी की। कांग्रेस अपनी ही बनाई हुई स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट भी लागू नहीं करना चाहती जो किसानों को लाभकारी मूल्य देने की सिफारिश कर चुकी है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि डीजल, खाद, बिजली, बीज, पानी की मंहगाई से 1600 रूपए कुंतल से कम धान की खरीद नहीं होनी चाहिए।
धान के क्रय केन्द्रों पर सीधे किसानों से खरीद नहीं की गई। बिचैलियों के माध्यम से धान की फर्जी खरीद दिखाई गई है। बिचैलियों ने मात्र 700-800 रूपए प्रति कुंतल में खरीद की है। सरकार खरीद में फर्जीवाड़े की पोल इसी से खुलती है कि जहाॅ वर्ष 2010-11 में धान की खरीद 15717 मीट्रिक टन दिखाई गई थी। जबकि इस वर्ष 69155 मी0 टन खरीद दिखाई गई है। एकदम इतनी ऊॅची छलांग का कोई औचित्य नहीं हैं स्मरणीय है, प्रति कुंतल लगभग 200 रू0 की सब्सिडी केन्द्र से मिलती है। सरकार ने फर्जी खरीद की छलंाग इसलिए लगाई है ताकि केन्द्र से ज्यादा सब्सिडी मिल सके।
नियमतः धान खरीद सीधे किसानों से क्रय केन्द्रों पर होती है। इससे चावल मिलों में भेजकर कुटाई की जाती है कुटाई से प्राप्त चावल सरकारी गोदामों में दिया जाता है। इस वर्श चावल मिलों ने सीधे ब्लैक में राशन वितरण वाला चावल खरीद कर सप्लाई कर दिया है। चावल मिलों के कुटाई रजिस्टर, बिजली,डीजल खपत का रिकार्ड चेक किया जाए तो पता चलेगा कि मिलंे चली ही नही,ं पर सरकारी गोदामों में रिसाइकिल चावल सप्लाई हो गयां।
सरकार आंकड़ों पर ही विश्वास करें तो सरकार को 34039 मीट्रिक टन धान राइस मिलों से लेवी उठानी थी जबकि कुल 9431 मीट्रिक टन लेवी उठाई गई है। सरकार लेवी न उठाने के कारण राइस मिलर्स किसानों को बकाया भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इससे किसान परेशान है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया है, वह भ्रमजाल की पराकाष्ठा

Posted on 13 November 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने समझ रखा है कि झूठ और लूट के सहारे वे प्रदेश की जनता को बरगलाने में समर्थ हो जाएगी। आज मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया है, वह भ्रमजाल की पराकाष्ठा है। हकीकत यह है कि ये सभी परियोजनाएं उस समय की हैं जब श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में यूपी में सरकार चल रही थी। बसपा सरकार ने नया कुछ नहीं किया है, पुराने बिजली घरों पर अपने नाम का पट्टा लगा दिया है। यह पूर्णतया अनैतिक कार्य है।
मुख्यमंत्री ने आनपरा सी परियोजना की 1200 मेगावाट विद्युत इकाई का लोकार्पण किया है। यहां 600-600 की दो इकाईयों को श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में  2005 ई0 में ही स्थापित कर दिया गया था। हरदुआगंज में 250 मेगावाट और ओबरा में 200 मेगावाट की इकाइयों का लोकार्पण भी तथ्यों को झुठलाता है। हरदुआगंज में  250 मेगावाट की भी पुरानी योजना है जबकि ओबरा की इकाई 32 वर्ष पुरानी है। जिनका मुख्यमंत्री लोकार्पण कर रही है वस्तुतः वह जीर्णोद्धार है। 600 मेगावाट की रोजा (शाहजहाॅपुर) में स्थापित इकाई पहले बिड़ला ग्रुप के पास थी। अक्टूबर,2005 में श्री मुलायम सिंह यादव ने इसे रिलायंस को दिला दिया था क्योंकि तब तक उस योजना को समय से पूरा नहीं किया गया था। पारीक्षा (झाॅसी) में 210-210 मेगावाट की योजनाएं भी 2005 की है। अक्टूबर,2005 में श्रीनगर में 330 मेगावाट की विद्युत  इकाई स्थापित हुई थी। इसे हैदराबाद की कंम्पनी ने स्थपित किया था। ये सभी पुरानी परियोजनाएं है। इन्हें भी श्री मुलायम सिंह यादव के ही स्थापित किया गया  था।
बसपा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में साढ़े चार साल में उधार की बिजली लेकर कर्ज चढ़ाया है। करोड़ों रूपए बाहर से बिजली खरीद में फंूके हैं। उनके कार्यकाल में एक भी नया बिजलीघर नहीं लगा है। नए बिजलीघर लगाने के नाम पर जिन पूंजीघरानों से उनकी सरकार के समझौते हुए हैं वे सब भी दिखावटी हैं जिनके पूरे होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। अब अपनी सरकार की लाज बचाने के लिए पुरानी विद्युत इकाईयों पर नया रंग रोगन पोतकर लोकार्पण के बोर्ड लटकाने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने संविधान को धता बता रखा है और  लोकतंत्र को ताक पर रख दिया है। उन्हें उचित अनुचित का कोई ज्ञान नहीं है। वे बस अपनी वाहवाही के लिए ही यह सब नाटक-नौंटकी कर रही है। प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया गया है।  मुख्यमंत्री  सिर्फ पत्थरों के महल खड़े किए हैं और मोटा कमीशन वसूला है। प्रदेश को यही उनकी देन है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छोटे व्यापारियों व लघु उद्यमियों का प्रान्तीय प्रतिनिधि सम्मेलन लखनऊ में

Posted on 13 November 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों व लघु उद्यमियों का प्रान्तीय प्रतिनिधि सम्मेलन लखनऊ में दिनांक 14 नवम्बर 2011, प्रातः 10.30 बजे रवीन्द्रलाय चारबाग,लखनऊ मंे आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 सुशील मोदी उप मुख्यमंत्री बिहार तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद पियूष गोयल तथा लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन होंगे।  प्रदेश सम्मेलन में व्यापारियों के उत्पीड़न, शोषण, भ्रष्टाचार व अन्य व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने बताया कि प्रदेश के व्यापारी व उद्यमी अनेकों कारणों से बसपा राज में पलायन को मजबूर हैं। सभी मण्डियों के व्यापार व उद्योग ठप्प हुआ है तथा प्रदेश में उद्यमियों को विद्युत संकट के साथ-साथ गुण्डा टैक्स देना पड़ता है। व्यापारी व उद्यमी सम्मेलन में प्रदेश के सभी जनपदों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिनमें व्यापारियों से संबंधित समस्या पर सम्यक विचार-विमर्श होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

न्यूज एक्स चैनल अब जनपद सुल्तानपुर में

Posted on 13 November 2011 by admin

आल प्रेस एन राइटर एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वजीत सिंह ने जनपद सीएसएम नगर से पत्रकार अजगर नकी को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। आशा जताई गयी है कि श्री नकी संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायेगे।
श्री नकी इन दिनों इलेक्टानिक चैनल न्यूज एक्स में जनपद सीएसएम नगर व जनपद सुल्तानपुर के सम्बाददाता पद पर तैनात है। उनके जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र शुक्ला विजय विद्रोही, माताफेर सिंह’दीपक, शबीर अहमद रिजबी,साजिद हुसैन,आलेाक श्रीवास्तव,अशू श्रीवास्तव लालजी, रबि दूबे, जय कुमार पाण्डेय आदि पत्रकारो ने बधाई दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विशिष्ट तारीख विशेष संयोग जुड़वाँ बच्चों का जन्म

Posted on 13 November 2011 by admin

ज्योतिष विज्ञान का मानना है कि सदी के बाद आया11-11-11 का योग चमत्कारिक होगा जन्म लेने वाला बच्चा भाग्यशाली होगा आप को यह जानकर के ताज्जुब होगा कि एक बच्चा ऐसा भी हुआ जो 11-11-11 को 11बजकर11मिनट 11सेकेण्ड पर ही जन्म लेता है।हड़हा गाँव की सरोजनी नामक महिला को जिला अस्पताल के अन्दर 11-11-11 को 11बजकर 11मिनट11 सेकेण्ड पर बच्चे को जन्म दिया घर में खुशी का ठिकाना नहीं है। माँ दादी सहित पूरा गाँव खुश है। डाॅ0आर0लीन हिली कार्यवाहक सीएमएस जिला महिला अस्पताल का कहना है कि डिलीवरी के समय जच्चा को कोई परेशानी नहीं हुई बच्चा भी स्वस्थ है दोनो ठीक हैं बच्चे ने माँ का दूध भी पिया बच्चा स्वस्थ हुआ है वैसे तो इन भाग्यशाली लोगों में जनपद के अन्दर जिला महिला चिकित्सालय में 20 लड़के 16लड़किया कुल जमा 36हुये माधौगंज सी0एच0सी0 पर सुनीता पत्नी बसन्त निवासी इकसई पूनम पत्नी शिवनाथ, अनीता पत्नी दिलीप शाहाबाद सी0एच0सी0 पर रीना पत्नी आनन्द मोहन निवासी परेली मोमिना पत्नी अकीला निवासी आगापुर रीना पत्नी श्रीकृष्ण मियाँपुर, फूलबानो पत्नी खालिद निवासी टुमकी सहित साण्डी मल्लावाँ पीएचसी पर ऐसे भाग्यशाली बच्चे हुये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता पंजीकरण मेले में नागरिको ने दिखाया भारी उत्साह

Posted on 11 November 2011 by admin

commissioner-agra-amrit-abhijat-with-dm-ajay-chauhan-on-the-eve-of-voter-mela-at-st-johns-collegeशतप्रतिशत पहचान पत्र बनाने वाले बी.एल.ओ. सम्मानित होगें

स्वतंत्र भारत में निर्वाचन प्रक्रिया सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में देश का विश्व में गौरवशाली स्थान है। वातावरण में व्यापक परिवर्तन के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया में भी निरन्तर सुधार हो रहे हैं। इसी क्रम में सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र सुलभ कराने का कार्यक्रम व्यापक स्तर पर चल रहा है। निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ करने और सफलता पूर्वक संचालन हेतु सभी पात्र नागरिक अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवालें।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात सेन्ट जान्स कालेज मैदान पर आयोजित मतदाता पंजीकरण मेले के उद्घाटन के उपरान्त बडी संख्या में उपस्थित नागरिकों, बी.एल.ओ. तथा अन्य कार्मिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ. मतदाता पहचान पत्र बनवाने के महत्वपूर्ण कार्य के द्वारा देश सेवा कर रहे है अतः संवेदनशीलता और सजगता के साथ आयोग के निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होंने बी.एल.ओ. को बधाई देते हुए कहा कि उनके सक्रिय सहयोग से मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्य सफलता की ओर है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनवाने वाले और सराहनीय कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित करने व प्रोत्साहन देने हेतु संस्तुति भेजी जा रही है।
उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ. अभी भी पहचान पत्र से छूटे मतदाताओं विशेषतः युवा वर्ग और महिला को जागरूक करते हुए उनके फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनवायें।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओं को पंजीकरण का अवसर देने और निर्वाचक गतिविधियों में मतदाताओं की जागरूकता बढाने हेतु जनपद में तहसील तथा जिला स्तर पर आयोजित मतदाता पंजीकरण मेलों में नागरिको ने भारी उत्साह दिखाया है। जागरूकता अभियान में मीडिया द्वारा रचनात्मक भूमिका की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से नागरिको ने इन मेलों में सक्रियता दिखाई है। उन्होंने बताया कि निरन्तर प्रयासों के फलस्वरूप जनपद में लगभग तीन लाख नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हुए है।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में बी.एल.ओ. की महत्वपूर्ण भूमिका है। मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर ही मतदान का अधिकार मिलता है। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ. निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। अतः आयोग के निर्देशों का अनुपालन निष्पक्ष और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ करें। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ. अपने कार्य को तत्परता से संचालन हेतु आंगनबाडी, कार्यकत्रि, शिक्षा मित्र, आशा, लेखपाल आदि का सहयोग ले सकते है। उन्होंने विशेष रूप से पात्र युवा तथा महिला मतदाताओं को प्रेरित कर शतप्रतिशत नाम दर्ज कराने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि आगामी निर्वाचन व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शतप्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनवायें ताकि सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर भविष्य के निर्माण में सहयोग कर सकें।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने मेला आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) श्रीशचन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जगदीश प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मेले जनपद मे जनपद के विधान सभा क्षेत्रवार काउन्टर लगाये गये थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला अस्पताल ने छीना गरीबो का रैन बसेरा

Posted on 11 November 2011 by admin

ऽ    अधिकारी मुनासिब नही समझते जनसूचना देना, बैठे है आखें मूदें

जनसूचना अधिकार अधिनियम की मखौल उडाते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये पत्रांक संख्या 3654-2 पर भ्रष्टाचार के सम्बन्ध सन 2005 के तहत सूचनाओं का आधी अधूरी  स्पष्टीकरण देना अधिकारी के गले की फांस बन कर रह गया है।
गौरतलब हो कि गरीब सेवा समिति के अध्यक्ष बसन्त लाल बरनवाल ने 10 रूपये के पोष्टलआर्डर पर 6 सूत्रीय मांग को लेकर जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचर केा उजागर करने के लिये जनसूचना अधिकार का सहारा लिया जिसमें समिति के अध्यक्ष ने सन 2007 से अब तक जिला अस्पताल, ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुन्दरीकरण एंव भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा इस योजना को चलाने के लिये कितना धन आबंटित किया गया है साथ ही आय व्यय के पूर्ण विवरण के साथ प्रमाणित प्रति भी उपलब्ध करायें जाने की बात कही है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिये गरीब व मजबूर लोगों के कल्याण के लिये किन किन लाभार्थियों को लाभान्बित किया गया, एंव शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन के शासनादेश की छाया प्रति उपलब्ध करायी जाय। जनसूचना के महत्वपूर्ण प्रश्नो में रहा कि गरीब, असहाय,लाचार लोगो के लिये नगर पालिका परिषद के मद से बनाये गये अस्पताल के प्रांगण में बने रैन बसेरा का उपयोग होमियोपैथ चिकित्सक का कार्यालय किसके आदेश से चलाया जा रहा है।जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं व पुरूष महिला नसबन्दी लोगो को क्या क्या सुबिधाये दी जा रही है,शासनादेश की प्रमाणित प्रति।
आधे अध्ूारे सूचनाओ को भ्रष्टाचार की आड़ लेते हुए मुख्य चिकित्साअधिकारी सुल्तानपुर ने यह लिखित रूप से सूचना के एक विन्दु के जबाब पर बताया कि जिलाअस्पताल में कोई भी भ्रष्टाचार नही है। बताते चले कि अस्पताल के प्रांगण में बने रैन बसेरा पर स्पष्ट रूप से दीवाल पर संगठित विकास योजना के अन्तर्गत बने आवास सिर्फ असहाय व गरीबो की रात्रि विश्राम के लिये बनाये गये। पूर्व में रहे कलेक्टेªट नागेन्द्र प्रताप सिंह परिषद के चेयरमैन जितेन्द्र नरायण सक्सेना व अवर अभियन्ता संजीव कुमार शुक्ला के नामों की लगी दीवाल पट पर यह साफ अकिंत है कि यह गरीबो असहायों के विश्राम व अतिथियों के लिये सन 1991 में बनाया गया था, पर इन गरीबो के विश्रामाल पर अधिकारियो द्वारा परिषद द्वारा मिलने वाले सुविधाओं पर जिला अस्पताल का पूर्ण रूप से कब्जा हो गया। समिति के अध्यक्ष का कहना है कि अगर इन गरीबो के अधिकार पर जल्द से जल्द मुक्त नही कराया गया तो समिति के दर्जनो कार्यकर्ता को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी के गेट का घेराव करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनुसूचित मोर्चा के सभी जिलाध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों व मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक

Posted on 11 November 2011 by admin

भाजपा प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के सभी जिलाध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों व मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक आज प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी ने तीन विशेष रूप से कार्यक्रम करने का निर्णय किया है। अनु0 मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुष्यंत गौतम ने बताया कि 22 नवम्बर को झलकारी बाई का जन्म दिवस एवं 26 नवम्बर को संविधान दिवस एवं 6 दिसम्बर को डा0 अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाने का निर्णय लिया है। पार्टी सभी जिलों में प्रमुखता से इन तीनों कार्यक्रमों को मनाएगी तथा 26 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा सभी सुरक्षित 85 विधान सभाओं में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए काशी क्षेत्र एवं गोरखपुर क्षेत्र का प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दिवाकर सेठ को बनाया गया है। बृज एवं कानपुर क्षेत्र का प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र रत्न को बनाया गया है। पश्चिम और अवध क्षेत्र का प्रभारी राष्ट्रीय सह प्रशिक्षण प्रभारी श्री शान्त प्रकाश को बनाया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविन्द ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दलितों और पिछड़ों के रहनुमा होने का दावा करने वाली मुख्यमंत्री के शासनकाल में दलित के साथ सबसे अधिक अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं प्रदेश में घटित हुई। उ0प्र0 के गृह मंत्रालय की घटनाएं प्रदेश में घटित हुई। उ0प्र0 के गृह मंत्रालय की सूचना के अनुसार दलितों पर उत्पीड़न की पिछले साढ़े चार वर्षो 29445 घटनाएं एवं 1074 दलितों की हत्याएं हुई जो पूरे देश में होने वाली घटनाओं का 30प्रतिशत है। इस भयावह स्थित से दलित वर्ग त्रस्त हो चुका है। उनका मायावती के प्रति मोह भंग हो चुका है। श्री कोविन्द ने कहा कि यदि दलित मुख्यमंत्री ही उनकी सुरक्षा नही कर सके तो ऐसी दलित मुख्यमंत्री का समर्थन करना दलितों के लिए घातक सिद्ध होगा। कोविन्द ने सीएम से मांग की कि प्रदेश के दलितों को बताएं की उनके शासनकाल में कितने दलित नौजवान को बिना घूस दिए नौकरियां दी ? इस वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने की नियत से कितने प्राथमिक, माध्यमिक व डिग्री कालेज खुलवाए। उन्होंनें मुख्यमंत्री से सवाल कि  की दलित के हितों के लिए कितने नए उद्योगों लगाए गए।  ताकि दलितों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें तथा मुख्यमंत्री अन्य जातियों के आरक्षण की मांग करती हैं पर दलितों के संवैधानिक आरक्षण का अपने शासनकाल में पूरा क्यों नहीं किया ? अनु0 जाति के रिक्त पदों पर भर्ती न हो सकी है। दलितों के पट्टे वाली जमीन बसपा के मंत्री, कार्यकर्ता हड़प रहे हैं। ताजा उदाहरण चित्रकूट के दलित परिवार की जमीन को ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद के लोगों ने स्थानीय प्रशासन की मद्द से हड़पने की कोशिश की।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा अनु0 मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार  गौतम, राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविन्द, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद भानु प्रताप वर्मा, बिहार के विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व संगठन मंत्री हरेन्द्र कुमार, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र रत्न,, राजमणि जी, शान्त रामचन्द्र कनौजिया एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री दिवाकर सेठ, रामचन्द्र कनौजिया, सरदार सिंह सुधा आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा मुखिया भ्रष्टाचार की शिरोमणि है

Posted on 11 November 2011 by admin

जनस्वाभिमान यात्रा के नायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने माया सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि बसपा मुखिया भ्रष्टाचार की शिरोमणि है। सपा प्रमुख को जेल भेजने की बात कहने वाली बसपा नेत्री अपना वादा निभायें। मँहगाई के लिए सपा बसपा को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि सदन में समर्थन और सड़क पर विरोध करने की नीति रखने वाले दल स्पष्ट करें कि अगर अविश्वास प्रस्ताव आता है तो कहाँ खडे़ हांेगे।
श्री मिश्र आज जनस्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण के तीसरे दिन विभिन्न जनसभाओं में बोलते हुए जहां उनके निशाने पर बसपा थी वहीं सपा पर भी भरपूर वार किया। कहा कि आखिर कौन सी परिस्थिति थी कि बसपा प्रमुख ने जब सार्वजनिक रूप से सपा प्रमुख को जेल भेजने की बात की तो लोगों ने सपा से सत्ता परिवर्तन में बसपा का साथ दिया। लोग सपा के कुशासन से इतने त्रस्त थे और उन्हें लगा कि बसपा सुशासन देगी पर लोग निराश हुए अब सपा कहती है कि वो इन्हें जेल भेजेगी। दरअसल दोनों आपकी भावनाओं के साथ खेलने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे है। अपराधी-अपराधी को सजा नहीं दे सकता।
उनहोंने कहा कि जन समस्याओं कोे लेकर शुरू हुई चिट्ठी की राजनीति अब नौनिहालों पर भारी पड़ रही है। आज बच्चों को दो-दो संदेश पढ़ाये गये। अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में चलने वाली ही सरकार ने ही 2002 में शिक्षा को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया। सपा के शासन में ‘जाकी लाठी वाकी भैस’ की स्थितियां थी इसी जनपद फिरोजाबाद में सपा के गुण्डों ने पुलिस अधीक्षक पीटा था। सर्वत्र अराजकता का माहौल था। अपहरण एक उद्योग का रूप ले चुका था। आज तानाशाही की स्थिति यह है कि स्पष्ट कहने वाले लोगों को पागल तक करार दे दिया जाता है। चाहे डी.डी. मिश्रा हो या विकलिक्स खुलासे के बाद असांजे।
उन्होनें कहा कि सरकार कह रही जो साठ साल में नहीं हुआ उसे उसने साढे़ चार साल में कर दिखाया। सही है यह पहला मंत्री मण्डल है जिसमें इतने मंत्री आरोपों की जद में आये। मासूम बच्चियों से लेकर 70 वर्ष की माँ बहनों के साथ दुराचार की घटनाएं हुई। बच्चों के अपहरण हुए, आरोपी के साथ सरकार न्यायाधीश की भूमिका में आ जाती है और पीडि़ता चिल्ला-चिल्ला कर अपने विरूद्ध हुए अत्याचार की कहानी कहती है और उसकी सुनवाई नहीं होती है। कमला कुशवाहा के प्रकरण पर उन्होंने कहा कि मेरे पास स्पष्ट सूचना है कि उसे धमकाया जा रहा है। उसे हत्या की धमकी दी गई। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि उसके साथ यदि कुछ हुआ तो परिणाम भंयकर होगे। सरकार सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करें।
श्री मिश्र ने कहा कि सरकारी संशाधनों के भरोसे भाईचारा कमेटियों के सम्मेलन हो रहे है। उन्होंने सवाल किया कि जिन जातियों की कमेटियां बनायी गई है उनके कितने लोगों को रोजगार दिया, सम्मान की सुरक्षा की गई। उन्होंने कहा कि बसपा का हाथी भाई को चारा बना कर खा गया। चुनाव निकट देख चुनावी वैतरणी पर करने के लिए इस तरह के आयोजन हो रहे है।
श्री कलराज मिश्र दूसरे चरण की जनस्वाभिमान यात्रा के तीसरे दिन बोलते हुए कहा कि आज बसपा सरकार पर खेती और किसान की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि खाद मिल नहीं रही है। चीनी मिलें चल नहीं रही है। आलू उत्पादक सरकार की खराब नीतियों के कारण परेशान और बेहाल है कई बार उसे आलू फेंकना पड़ता है। आलू निर्यात को प्रोत्साहन देने के हर संभव प्रयास किये जायेगे जिससे बेराजगारी भी दूर होगी और आलू किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य भी मिल जायेगा। आलू पर आधारित उद्योग को कर मुक्त करके यहां उद्योग स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के प्रभारी के रूप में बिहार में सत्ता की पुर्नवापसी में कलराज मिश्र का महत्वपूमर्ण योगदान रहा है। विकास की दौड़ में भाजपा शासित सरकारें अग्रणी भूमिकाओं में है। चाहे वह गुजरात हो या हिमाचल। विकास हमारा एजेण्डा है। उन्होंने कहा कि जब बिहार के लोगो बाहर जाते थे तो उनका माथा शर्म से झुक जाता था। हमने उनका स्वाभिमान बढ़ाया यह अब उ0प्र0 के लोगों के साथ हो रहा है। उ0प्र0 सारे अपराधियों की शरणस्थली बन गया है। उनके नेतृत्व में आप सहयोग और समर्थन करें हम उ0प्र0 को उत्तम प्रदेश आपके सहयोग से बनायेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि पिछले दस वर्षों से उ0प्र0 की जनता के दबे हुए स्वाभिमान को जगाने के लिए यह स्वाभिमान यात्रा निकली है।
प्रदेश मंत्री साघ्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जब सज्जन व्यक्ति मौन हो जाता है तो वहां महाभारत सुनिश्चित हो जाता है। इसलिए आप सब पूरी तरह सक्रिय होकर प्रदेश में भाजपा शासन लाने के लिए कमर कसें।
कार्यक्रम में सच्चिदानन्द साक्षी जी महराज, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय मंत्री हनुमान मिश्र, ब्रज क्षेत्रीय मंत्री रामप्रताप सिंह, किसान मोर्चाे के प्रदेश महामंत्री दिनेश दुबे, अतुल दीक्षित सुजीत सिंह टीका आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री कलराज मिश्र की जनस्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण के तीसरे दिन आज इटावा से प्रारम्भ कर मलागिनी, जसवंत नगर, कठफोरी सिरसागंज, धावरी शिकोहाबाद, जसराना घिरोर कल्होर, बरनाहल में स्वागत एवं विभिन्न सभाओं को सम्बोधित करते हुए मैनपुरी पहुँचे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बस्ती (उत्तर प्रदेश) की प्रेस वार्ता में पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह द्वारा उठाए गए प्रमुख बिंदु

Posted on 11 November 2011 by admin

021    आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की जनता महंगाई के संकट का सामना कर रही है। निरंतर बढ़ती महंगाई के कारण जहां आम आदमी की क्रय शक्ति घट रही है वही गरीबों की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

    देश के प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के मंत्री महंगाई को समृद्धि का प्रतीक मानते है और यह दावा करते है कि भारत की जनता पहले से ज्यादा खाना खाने लगी है। इसलिए महंगाई बढ़ रही है। सच्चाई तो यह है कि आज आम आदमी के भोजन की थाली सिकुड़ती जा रही है। सरकारी संगठन NSSO की रिपोर्ट के अनुसार आम जनता ने पिछले कुछ समय से खाद्य सामग्रियों पर होने वाले व्यय में लगभग 10 फिसदी की कटौती की है।

    केन्द्र की यूपीए सरकार को सपा और बसपा का समर्थन हासिल है इसलिए गरीबों और दलितों की हितैषी होने का दावा करने वाली इन दोनों पार्टियों को जवाब देना चाहिए कि प्रदेश में इतनी महंगाई होने के बावजूद उन्होंने केन्द्र सरकार को समर्थन क्यों जारी रखा है?

    देश में महंगाई की दर पिछले कुछ समय से 10 फिसदी के रिकार्ड स्तर के आस-पास है जो हांलि में बढ़कर 12 फिसदी से ऊपर निकल गई हैै। ऐसे में पेट्रोलियम कम्पनियों को मनमाने तरीके से पेट्रोल की कीमत बढ़ाने की छूट देकर केन्द्र सरकार ने महंगाई की आग को और अधिक भड़काया है। जिससे यह साबित होता है कि इस देश में महंगाई पूरी तरह कृत्रिम और अप्राकृतिक है।

    सरकार कह रही है देश की तेल कम्पनियों को प्रतिदिन 15 करोड़ रूपए का घाटा हो रहा है और इस घाटे की भरपाई के लिए मूल्य वृद्धि आवश्यक है।

    तेल कम्पनियों ने पिछले 5 महीनों में 10 रूपए से अधिक की वृद्धि की है। और कल के समाचार पत्रों में पुनः 15 रू॰ प्रति लीटर पेट्रोल के दाम बढ़ाने की बात कही है। यूपीए सरकार ने तेल कम्पनियों की Balance sheet  सुधारने के चक्कर में आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है।

    जिन तेल कम्पनियों के घाटे की चिंता केन्द्र सरकार को है उनमें से दो कम्पनियां तो Fortune 500 नामक दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियों में शामिल है। ये कम्पनियां अपने बलबूते पर लाभ और हानि अर्जित करती है। जब भारत की तेल कम्पनियां अगले कुछ वर्षों में देश में 5-6 हजार नए पेट्रोल पम्प खोलकर Expansion  करने की बात कर रही है तो उनके द्वारा घाटे को Compensate करने के लिए आम आदमी पर दबाव क्यों डाला जा रहा है?

    जब पेट्रोल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कम होते है तो भारत में पेट्रोल के दाम कम नही किए जाते परन्तु अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य वृद्धि होते ही तत्काल आम आदमी पर बढ़े हुए दामों का बोझ डाल दिया जाता है। मुझे लगता है कि पेट्रोलियम कम्पनियों द्वारा अपने घाटे को बढ़ा चढ़ाकर प्रस्तुत किया जा रहा है। इसलिए इन कम्पनियों के Balance Sheet की जांच CAG यानि कैग द्वारा की जानी चाहिए।

    कल प्रधानमंत्री डा॰ मनमोहन सिंह ने मालदीव में आयोजित सार्क सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को अमन पसंद व्यक्ति की संज्ञा दी जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं प्रधानमंत्री के इस बयान की निंदा करता हूं क्योंकि जिस पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को वे अमन पसंद व्यक्ति बता रहे है उन्होंने पाकिस्तान की धरती से चल रहे आतंकवादी शिविरों को समाप्त करने का कोई गंभीर प्रयास नहीं किया है। ना ही उन्होंने मुंबई हमलों के जिम्मेदार लोगों और संगठनों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही की है जो पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे है। और ना ही पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में चीन की बढ़ती दखलांदाजी को रोकने का ही कोई गंभीर प्रयास किया है। कुछ साल पहले हवाना में पाकिस्तान को आतंकवाद से पीडि़त देश बताना और अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शांतिदूत कहना यह भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री और यूपीए सरकार की निहायत ही और निरन्तर गलत नीति का प्रमाण है।

    एक अमेरिकी Tink Tank की रिपोर्ट के अनुसार लद्दाख से सटे गिलगिट बल्दिस्तान में पाकिस्तान की शह पर चीन लगातार अपना प्रभुत्व बढ़ा रहा है। वहां चीनी कम्पनियों को खनन का लाइसेंस दिया गया है और ये चीनी कम्पनियां स्थानीय लोगों को अपने ही संसाधन का इस्तेमाल करने से रोक रही है।

    पाकिस्तान सरकार ने चीन को या अन्य भारत विरोधी शक्तियों को रोकने का कोई गंभीर प्रयास नही किया है। जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान का भारत के प्रति रवैया शत्रुतापूर्ण है। इसमें किसी को संदेह नही कि पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए। परन्तु पाकिस्तान के रवैए से ऐसा लगता है कि वो भारत के साथ दोहरा षड्यंत्र कर रहा है।

    भारत को पाकिस्तान से सिर्फ Most Favoured Nation  का दर्जा मिल जाए इस आतुरता में प्रधानमंत्री डा॰ मनमोहन सिंह को देश के कूटनीतिक हितों के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। शायद देश की जनता को याद हो भारत ने पाकिस्तान को Most Favoured Nation द का दर्जा 1996 में दिया था। पाकिस्तान ने तो उसका जवाब देने में भी 15 साल लगा दिए। जो किसी भी दृष्टि से यह पाकिस्तान की ओर से किसी बहुत बड़े उदार दृष्टिकोण का परिचायक नहीं माना जा सकता।

    भारत के प्रधानमंत्री का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शांति का दूत कहना हास्यास्पद है क्योंकि पाकिस्तान ने भारत के साथ शांति स्थापित करने की दिशा में गंभीर प्रयास नहीं किए हैं। प्रधानमंत्री का बयान नैतिक, रणनीतिक एवं कूटनीतिक सभी दृष्टियों से गलत है एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in