ऽ अधिकारी मुनासिब नही समझते जनसूचना देना, बैठे है आखें मूदें
जनसूचना अधिकार अधिनियम की मखौल उडाते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये पत्रांक संख्या 3654-2 पर भ्रष्टाचार के सम्बन्ध सन 2005 के तहत सूचनाओं का आधी अधूरी स्पष्टीकरण देना अधिकारी के गले की फांस बन कर रह गया है।
गौरतलब हो कि गरीब सेवा समिति के अध्यक्ष बसन्त लाल बरनवाल ने 10 रूपये के पोष्टलआर्डर पर 6 सूत्रीय मांग को लेकर जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचर केा उजागर करने के लिये जनसूचना अधिकार का सहारा लिया जिसमें समिति के अध्यक्ष ने सन 2007 से अब तक जिला अस्पताल, ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुन्दरीकरण एंव भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा इस योजना को चलाने के लिये कितना धन आबंटित किया गया है साथ ही आय व्यय के पूर्ण विवरण के साथ प्रमाणित प्रति भी उपलब्ध करायें जाने की बात कही है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिये गरीब व मजबूर लोगों के कल्याण के लिये किन किन लाभार्थियों को लाभान्बित किया गया, एंव शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन के शासनादेश की छाया प्रति उपलब्ध करायी जाय। जनसूचना के महत्वपूर्ण प्रश्नो में रहा कि गरीब, असहाय,लाचार लोगो के लिये नगर पालिका परिषद के मद से बनाये गये अस्पताल के प्रांगण में बने रैन बसेरा का उपयोग होमियोपैथ चिकित्सक का कार्यालय किसके आदेश से चलाया जा रहा है।जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं व पुरूष महिला नसबन्दी लोगो को क्या क्या सुबिधाये दी जा रही है,शासनादेश की प्रमाणित प्रति।
आधे अध्ूारे सूचनाओ को भ्रष्टाचार की आड़ लेते हुए मुख्य चिकित्साअधिकारी सुल्तानपुर ने यह लिखित रूप से सूचना के एक विन्दु के जबाब पर बताया कि जिलाअस्पताल में कोई भी भ्रष्टाचार नही है। बताते चले कि अस्पताल के प्रांगण में बने रैन बसेरा पर स्पष्ट रूप से दीवाल पर संगठित विकास योजना के अन्तर्गत बने आवास सिर्फ असहाय व गरीबो की रात्रि विश्राम के लिये बनाये गये। पूर्व में रहे कलेक्टेªट नागेन्द्र प्रताप सिंह परिषद के चेयरमैन जितेन्द्र नरायण सक्सेना व अवर अभियन्ता संजीव कुमार शुक्ला के नामों की लगी दीवाल पट पर यह साफ अकिंत है कि यह गरीबो असहायों के विश्राम व अतिथियों के लिये सन 1991 में बनाया गया था, पर इन गरीबो के विश्रामाल पर अधिकारियो द्वारा परिषद द्वारा मिलने वाले सुविधाओं पर जिला अस्पताल का पूर्ण रूप से कब्जा हो गया। समिति के अध्यक्ष का कहना है कि अगर इन गरीबो के अधिकार पर जल्द से जल्द मुक्त नही कराया गया तो समिति के दर्जनो कार्यकर्ता को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी के गेट का घेराव करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com