Archive | November, 2011

समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी भंग

Posted on 19 November 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा जनपद इटावा की जिला कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव सहित तथा सभी जिला प्रकोष्ठ तथा विधान सभा कमेटियां अध्यक्ष सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चन्द्रपाल सिंह कश्यप को आज पार्टी मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई

Posted on 19 November 2011 by admin

भाजपा के प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने मऊ  से विजय प्रताप सिंह तथा दातागंज बदायूं के चन्द्रपाल सिंह कश्यप को आज पार्टी मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पिछली विधानसभा में बसपा प्रत्याशी के रूप में 63 हजार से अधिक मत पाने वाले विजय प्रताप सिंह ने आज भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों में आस्था जताते हुए पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विजय प्रताप सिंह 1996 में मऊ विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं प्रारम्भ से ही भाजपा के सदस्य रहे हैं तथा जिले के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले आंवला से पूर्व सांसद श्री जयपाल सिंह कश्यप के पुत्र कांगे्रस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव चन्द्रपाल सिहं कश्यप ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री चन्द्रपाल सिंह, कश्यप समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा आॅंवला संसदीय क्षेत्र से 1996 में बसपा के टिकट पर एवं 1999 में कांगे्रस के टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ चुके हैं। 1996 में इन्हें एक लाख सैतीस हजार तथा 1999 में 80 हजार मत प्राप्त हुए थे। श्री कश्यप बंदायू जनपद के दातागंज के निवासी हैं।     इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, लल्लन तिवारी, संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ आदित्य नारायण मिश्र, खेल कूद प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सक्सेना उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद के समस्त जल स्रोतो का सर्वेक्षण कर डाटाबेस बनेगा

Posted on 19 November 2011 by admin

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2011-12 में जनपद में समस्त जलस्रोतों तथा ग्राम सभा/ सामुदायिक तालाबों, निजी क्षेत्र के तालाबों एवं मत्स्य, सिंचाई,वन आदि विभिन्न विभागों के स्वामित्व के तालाबों/पोखरों/ झीलों/जलाशयों शासकीय एवं गैर शासकीय मिनी मत्स्य हैचरी, मछुआ आबादी ए0पी0एल0 पूर्व निर्मित मछुआ आवास का मत्स्य विभाग द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण कराकर डाटाबेल तैयार किया जाना है।
सर्वेक्षण कार्य एवं आंकडों के संकलानार्थ सर्वेक्षण कार्य हेतु प्रत्येक विकास खण्ड के लिए एक सर्वेक्षणकर्ता तीन माह अथवा 89 कार्य दिवसों से अनाधिक समय के लिए सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडकर) के माध्यम से दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर रखे जायेगें, जो निर्धारित प्रपत्रों पर सर्वेक्षण कार्य सम्पादित करेगें। सर्वेक्षणकर्ताओं के चयन की न्यूनतम अहर्ता इन्टरमीडिएट आवश्यक होगी परन्तु उच्च आहर्ता वाले अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य 392 पश्चिमपुरी सिकन्दरा आगरा से प्राप्त कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महिलाओं के लिए विशेष विधिक साक्षरता सभाएं

Posted on 19 November 2011 by admin

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ‘‘नेशनल प्लान आॅफ ऐक्शन 2011 योजना के अन्तर्गत माह नवंबर में महिलाओं के लिए विशेष विधिक साक्षरता सभाएं आयोजित की गई है। जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जकी उल्ला खान ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर आयोजन का लाभ उठाने के लिए अपील की है।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्र प्रकाश तिवारी ने तहसीलवार आयोजन की जानकारी देते हुए बताया है कि 26 नवम्बर 2011 को दोपहर 1 बजे से तहसील खेरागढ में जगनेर ब्लाक के ग्राम उदैना में, दोपहर 2 बजे तहसील किरावली में ग्राम जैंगारा में, प्रातः 10 बजे तहसील सदर के ब्लाक बरौली अहीर के ग्राम कुॅआ खेडा में तथा अपरान्ह 3 बजे एत्मादपुर तहसील में दान कुॅवर इण्टर कालेज आंवलखेडा पर विधिक साक्षरता सभांए होगी।
इसी क्रम मे 25 नवम्बर 2011 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास खण्ड फतेहाबाद के ग्राम रसूलपुर में और दोपहर 2 बजे से बाह तहसील के ब्रज किशोर दास कन्या इण्टर कालेज विजौली में विशेष विधिक साक्षरता सभाएं होगी। दिनांक 27 नवम्बर को सदर तहसील के ग्राम रोहता में प्रातः 10 बजे सभा होगी ।
उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को दोपहर 1 बजे खेरागढ तहसील में सैंया ब्लाक के ग्राम वीरई में , दोपहर 2 बजे से किरावली तहसील में मण्डीपुर फतेहपुर सीकरी, पूर्वान्ह 11 बजे से फतेहाबार ब्लाक के ग्राम रसूलपुर में, बाह तहसील में दोपहर 2 बजे से वटेश्वर मन्दिर परिसर में और 29 नवम्बर को ही अपरान्ह 3 बजे से तहसील मुख्यालय एत्मादपुर में महिलाओं के लिए विशेष विधिक सभाएं आयोजित की गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 26 नवम्बर 2011 को कानून दिवस  के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में लायर्स, पैरा लीगल वालन्टियर्स, एन.जी. ओ. आदि भाग लेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनीति में युवाकंधों की जरूरत-सांसद नरेष अग्रवाल

Posted on 19 November 2011 by admin

वर्तमान राजनीति को नए परिवेष में नौजवान को मजबूर दृढ़इच्छा शक्ति रखने वाले युवाओं की आवष्यकता पर जोर देते हुए नया इतिहास बनाने वालों मंे आगे आने की जरूरत है। यह कहना है सांसद तथा बसपा महासचिव नरेष अग्रवाल का जो लाल बहादुर शास्त्री इंटरकाॅलेज में आयोजि पाल समाज की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि हमनें अपनी जिम्मेदारी अपने विधायक बेटे नितिन अग्रवाल को सौंप दी जो आपकों नए माहौल मंे नए विकास का आयाम देगें। आपके और उनके बीच के मार्ग दर्षन के लिए हम सेवा हेतु हमेषा तैयार है। उन्होंने कहा कि पाल समाज जब भी हमें आवाज देगा हम हमेषा सहयोग के लिए तैयार रहेगें। इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य बलरामपाल, द्वारिकाप्रसाद पाल, मुन्नूलाल पाल आदि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गांव में आर्षीवाद योजना के लिए बेटियां ढूढे नहीं मिल रही जबकि जनगणना के मुताबिक जनसंख्या बढ़ी हुई है

Posted on 19 November 2011 by admin

जनगणना की  रिपोर्ट से पता चलता की है कि जनपद की आबादी काफी बढ़ चुकी है। दो दर्जन ब्लाकों की रिपोर्ट यह कह रही है कि ग्रामीणों के आंगन में बिटिया की किलकारी नहीं गूंज रही है यह हकीकत सरकारी सर्वे के सामने आने पर सरकारी अधिकारी हैरान और परेषान है। जानकारी के मुताबिक बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना के अनुसार गरीब परिवार मंे जन्मी बिटिया के लिए बीस हजार की एफडी दी जाती है। जो महामाया गरीब बालिका आर्षीवाद योजना के अनुसार की जाती है। यह काम आंगनबाड़ी की मद्द से बाल विकास पुष्टाहार आर्षीवाद योजना के तहत मिलती है। जो बालिका के 18 वर्ष पूरा होने पर एक लाख रूपए में दी जाती है। जो बिटिया की पढ़ाई और सारा खर्चा मां बाप उम्र पूरी होने पर उठाते है। फिर भी पात्रों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जब रिकाॅर्ड ख्ंागाला गया तो सात ब्लाॅकों के बाइस गांवों में यह लाभ किसी को नहीं मिला। लोग हैरान है परेषान है डीपीओ ओमप्रकाष चैरसिया इस मामले में विभाग को जिम्मेदार बता रहे है। परियोजना के जिम्मेदारों से जबाव तलब करके सीडीपीओ से स्पष्टीकरण दिए जा चुके है और लाभार्थी को लाभ देने का फरमान भी वह जारी कर रहे है। इन गांवों मंे शाहाबाद के गौरिया, बारीपुर, नोरेग्राम, मीरपुर गन्नू, सराॅय खास, मंगलीपुर भरखनी के अहमदपुर, मैकपुर, बिनयकामिनी, दौलतपुर, हरियावां के कलवरी ग्रांट, हिल्लापुर, खजुआ, सकूराबाद, हल्दौरा आदि ग्रामों की हकीकत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केंद्रीय टीम का नर्सिग होम पर छापा, मचा हड़कंप, मीडिया के सामने चेहरा छिपाया

Posted on 19 November 2011 by admin

नई दिल्ली से आई केंद्रीय जांच एजेंसी ने शहर के नामी गिरामी नर्सिग होम पर छापे की खबर फैलते ही मीडिया सहित शहर के निवासी जमा हो गए। बताते है कि जब केंद्रीय टीम लखनऊ से आई तो सीएमओ डा. एसके तिवारी से मुलाकात के बाद पूरे तथ्य सामने रखे तब डिप्टी सीएमओं डा. अष्वनी कुमार को उनके साथ रवाना करके टीम लखनऊ चंुगी पर जाकर रूकी और इमली रोड होते हुए रफी अहमद किदवई काॅलेज के सामने स्थित नर्सिग होम पर पहुंचकर उनका काफिला रूका। छापा डालते वक्त मरीजों व तीमारदारों मंे हड़कंप मच गया। टीम द्वारा सारा रिकाॅर्ड खंगाला गया। टीम ने लिंग परीक्षण की सिलसिलें वार जांच की और कर्मचारियों से पूंछताछ भी की। उस वक्त इन सदस्यों ने मीडिया से काफी दूरी बनाकर कार्यवाही को अंजाम दिया। शाम तक चली कार्यवाही के बाद टीम बाहर आने पर मीडिया की फ्लष लाइट चमकने लगी। टीम मंे शामिल महिलाओं और पुरूषकर्मी बचने का प्रयास करते हुए कैमरे की नजर से हुए ओझल हो गए। कार्यवाही के वक्त सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा, डिप्टी सीएमओ तथा डा. समषुल हसन के साथ पुलिस फोर्स काफी संख्या में मौजूद रही। कार्यवाही के समय डा. सहित नर्सिग होम का पूरा स्टाफ मूकदर्षक बना रहा। इस प्रारंभिक जांच में पुलिस मौजूद नहीं थी फिर ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी जो पुलिस बुलानी पड़ी और फिर कंेद्रीय टीम के सदस्य पेपर फाइल और महिलाएं दुपट्टे या हाथों से अपना चेहरा छुपाए हुए निकली। यह सब चर्चा का विषय मीडिया और उपस्थित लोगों में रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

NOIDA SCAM – NEXUS BETWEEN GOVERNMENT, OFFICIALS, BUILDERS

Posted on 18 November 2011 by admin

BJP LEADER KIRIT SOMAIYA DEMANDS SPECIAL INVESTIGATION

“Rs.1 lac crore Noida scam beneficiaries be investigated by a special investigation team” demanded Dr. Kirit Somaiya, BJP National Secretary & Chairman, Scam Expose Committee.

Major beneficiary builders are :
•    Wave Infratech
•    Amrapali Builders
•    Super Tech Ltd.
•    Logix Infrastructure
•    Vistar Constructions

img_4377Today, Dr. Somaiya released documents relating to the companies of Noida Authority Chief Engineer, Mr. Yadav Singh.  He has demanded inquiry about the property, investment,  connections, interest of Mr. Yadav Singh and his family with the following companies :

YADAV SINGH

SUNNY YADAV      KARUNA YADAV              GARIMA YADAV              KUSUM LATA
(son)                 (daughter)                        @                                 (wife)
GARIMA BHUSHAN
(daughter)

SMP TECHNOLOGY   KS ULTRATECH    CHAHAT            NEW ERA     QUICK             HITCHKI
PVT. LTD.                    PVT.LTD.        TECHNOLOGY   SOFTWARE    INFOTECH       CREATION
PVT.LTD.           PVT.LTD.     SOLUTIONS      PVT.LTD.
PVT.LTD.

Chahat Technology Pvt.Ltd.
•    This company’s balance sheet of 31st March shows total turnover/assets of Rs.1,856 for the whole year 2007-08.   Paid up capital only Rs.100/-.
•    In the next year, i.e. as on 31st March 2009, the Company Accounts shows paid up gone up to Rs.1 lac, net fixed assets gone up to Rs.5,47,81,832.
•    Kusum Lata, wife of Mr. Yadav Singh, is one of the owners/directors.

Kusum Garments Pvt.Ltd.

•    Mr. Yadav Singh’s wife Kusum Lata, daughter Karuna, son Sunny, another daughter Garima are main owners-directors of this company.
•    Company had capital of Rs.100, turnover of Rs.2,300 in 2007.
•    Suddenly, now the company/assets net worth/market value has gone up to more than Rs.2 crores.

There are several such investments, companies of Mr. Yadav Singh, Chief Engineer of Noida Authority.

BJP demands investigations of this nexus by a special investigation team.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्याें में शिथिलता बर्दाश्त नहीं-माननीया मुख्यमंत्री जी

Posted on 18 November 2011 by admin

  • अराजक तत्वों, गुण्डों, माफियाओं तथा साम्प्रदायिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें
  • थाना, तहसील एवं किसान दिवस में आने वाले प्रकरणों का प्रभावी निस्तारण व प्रचार-प्रसार किया जाए
  • जिलाधिकारी उर्वरकों को समयानुसार उपलब्ध करायें व किसानों में इसका प्रभावी वितरण सुनिश्चित करें
  • रबी की बुआई के लिए किसानों को सभी आवश्यक कृषि निवेश समय से उपलब्ध करायें
  • मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित बाहुल्य बस्ती विकास योजना के सभी कार्य 31 दिसम्बर तक पूरे करें
  • डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के कार्य 31 दिसम्बर तक पूरे किए जाएं
  • सभी प्रकार की पेंशन, पूर्व दशम छात्रवृत्ति का पैसा लाभार्थी के खाते में 30 नवम्बर तक उपलब्ध करायें
  • धान क्रय केन्द्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित कर25 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को शीघ्र पूरा किया जाये
  • ए0पी0एल0 खाद्यान्न का अनिवार्य उठान कर वितरण सुनिश्चित करें
  • सभी प्रकार की पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन जनवरी तक पूर्ण करंे
  • जनहित गारण्टी अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने कहा है कि कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्याें में किसी भी प्रकार की शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को हर समय सजग व सचेत रहने के निर्देश देते हुए अराजक तत्वों, गुण्डों, माफियाओं तथा साम्प्रदायिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण अवश्य करें, जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने थाना, तहसील एवं किसान दिवस में आने वाले प्रकरणों के प्रभावी निस्तारण पर भी बल दिया।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश उस समय दिये जब मंत्रिमण्डलीय सचिव, श्री शशांक शेखर सिंह और मुख्य सचिव, श्री अनूप मिश्र ने आज यहां विधानभवन के तिलक हाल में कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की उच्च स्तरीय बैठक के निष्कर्षों से उन्हें अवगत कराया। इस बैठक में प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, एस0एस0पी0, आई0जी0/डी0आई0जी0 तथा शासन के सभी विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि थाना, तहसील व किसान दिवस के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया जाए, ताकि जनता ज्यादा से ज्यादा इनका लाभ उठा सके।
कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने मुहर्रम के मद्देनजर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को चैकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के मद्देनजर विशेष चैकसी बरती जाए। उन्होंने महिलाओं, गरीबों, वृद्धों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के शिकायतों पर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणांे के निस्तारण के समय मा0 न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों एवं शासनादेशों को ध्यान में अवश्य रखा जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो नये जिले सृजित हुये हैं, वहां पुलिस लाइन्स थाने आदि के सृजन के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि पी0ए0सी0 एवं पुलिस के कर्मियांे के लिए जनपदों में स्थापित बैरक, मेस, शौचालय आदि मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं मे और अधिक सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने सभी जनपदों में दंगा निरोधी कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की तरह सी0ओ0 एवं एस0डी0एम0 को भी आपसी समन्वय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण में मदद मिलेगी और प्रशासन की छवि में भी सुधार आयेगा। उन्होंने मा0 न्यायालयों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी इसकी प्रत्येक माह समीक्षा करें और आने वाली कठिनाईयांे को तत्काल दूर करें।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना की दूसरी किश्त की धनराशि प्रत्येक दशा में 30 नवम्बर तक लाभार्थियों के खातों में स्थानांतरित की जाये। उन्होंने कहा कि इसमें शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन आगामी जनवरी तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने सावित्री बाई फुले शिक्षा मदद योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र बालिकाओं को अगले माह तक निर्धारित धनराशि एवं साइकिल एक साथ वितरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ मदरसों में पढ़ रही बालिकाओं को भी शीघ्रता से दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि चूंकि जनपद स्तर पर इस योजना का समन्वय जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया जाता है, इसलिए समाज कल्याण विभाग योजना की आवश्यक धनराशि जिला विद्यालय निरीक्षक को ही उपलब्ध करायी जाय, जिससे कि बालिकाओं को धनराशि देने में विलम्ब न हो।
रबी की बुआई के लिए किसानों को सभी आवश्यक कृषि निवेशों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उर्वरकों की वितरण व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि इसके लिए किसानों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। उन्होंने नेपाल से सटे जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि उर्वरकों की तस्करी कतई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली करने वालों, मिलावट खोरों एवं जमाखोरों के विरूद्ध प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रबी के दौरान रोस्टर के अनुसार नहरों के संचालन एवं सिल्ट सफाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित समय से विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही विद्युत एवं अन्य कारणों से खराब सरकारी नलकूपों को तुरन्त ठीक कराने तथा खराब ट्रान्सफार्मरों को शीघ्र बदलने के भी निर्देश दिए ताकि किसानों को सिंचाई की समस्या से जूझना न पडे़े।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निर्माण कार्यों से जुड़ी परियोजनाओं के लिए आगणन, भूमि अधिग्रहण के पश्चात ही शासन को भेजा जाये। किसी कारण से यदि आगणन की स्वीकृति में विलम्ब होता है तो इसका निर्धारण स्वीकृति वर्ष से ही किया जाये, ताकि आगणन में पुनः परिवर्तन न कराना पड़े। उन्होंने डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना की समीक्षा करते हुए अवशेष सी0सी0 रोड व सम्पर्क मार्गाें का निर्माण प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाॅं0 अम्बेडकर ग्रामों में विद्युतीकरण, पेयजल की उपलब्धता, सोलर लाइट आदि का कार्य भी निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत बने फेज-1 के आवासों में समस्त बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही फेज 2 व 3 के आवासों को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित बाहुल्य बस्ती विकास योजना की समीक्षा करते हुए योजना के तहत सभी कार्याें को 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के त्वरित क्रियान्वयन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
धान खरीद की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 25 लाख मैट्रिक टन धान क्रय के लक्ष्य को समय से पूरा किया जाये। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सभी जनपदों में ए0पी0एल0 खाद्यान्न का अनिवार्य रूप से उठान कर वितरण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के अनुसार गरीबों को कृषि भूमि आवंटन, आवास स्थल आवंटन का कार्य निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने जनहित गारण्टी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके तहत चिन्हित सेवाओं को निर्धारित समय में उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों पर अर्थदण्ड लगाकर शिकायतकर्ता को वह धनराशि उपलब्ध करायी जाए तथा इसके अनुपालन में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की योजनाओं को इस कानून से आच्छादित किया गया है, वहां एक रजिस्टर भी रखा जाए और उसमें आवेदक का पूरा ब्यौरा भी रखा जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन चेतना यात्रा

Posted on 18 November 2011 by admin

जनचेतना यात्रा के नायक पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा का उ0प्र0 के बिलासपुर, मुण्डा पाण्डेय (मुरादाबाद) में भब्य स्वागत होगा। श्री आडवाणी रामपुर में भाजपा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने के उपरान्त जेपी नगर, सिम्भावली, हापुड़, पिलकुंआ में स्वागत होगा। वे कल सांयकाल रामलीला मैदान घंटाघर गाजियाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश मीडिया हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनचेतना यात्रा का उत्तराख्ंाड और उ0प्र0 की सीमा पर भागूवाला (बिजनौर) में प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज उ0प्र0 में प्रवेश करने पर उनका भब्य स्वागत किया। श्री शाही दि0 19-20 को जनचेतना यात्रा के साथ रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमा श्री भारती कल 19 नवम्बर को पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा रूद्रपुर (उत्तराखंड) एवं रामपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करंेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय कटियार कल 19 नवम्बर को लखनऊ में पार्टी द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी कल 19 नवम्बर को बंगाली कालौनी रामपुर में मा0 लालकृष्ण आडवाणी जी की यात्रा का स्वागत करेंगे एवं जनचेतना यात्रा में साथ रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in