राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2011-12 में जनपद में समस्त जलस्रोतों तथा ग्राम सभा/ सामुदायिक तालाबों, निजी क्षेत्र के तालाबों एवं मत्स्य, सिंचाई,वन आदि विभिन्न विभागों के स्वामित्व के तालाबों/पोखरों/ झीलों/जलाशयों शासकीय एवं गैर शासकीय मिनी मत्स्य हैचरी, मछुआ आबादी ए0पी0एल0 पूर्व निर्मित मछुआ आवास का मत्स्य विभाग द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण कराकर डाटाबेल तैयार किया जाना है।
सर्वेक्षण कार्य एवं आंकडों के संकलानार्थ सर्वेक्षण कार्य हेतु प्रत्येक विकास खण्ड के लिए एक सर्वेक्षणकर्ता तीन माह अथवा 89 कार्य दिवसों से अनाधिक समय के लिए सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडकर) के माध्यम से दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर रखे जायेगें, जो निर्धारित प्रपत्रों पर सर्वेक्षण कार्य सम्पादित करेगें। सर्वेक्षणकर्ताओं के चयन की न्यूनतम अहर्ता इन्टरमीडिएट आवश्यक होगी परन्तु उच्च आहर्ता वाले अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य 392 पश्चिमपुरी सिकन्दरा आगरा से प्राप्त कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com