Categorized | Latest news, लखनऊ.

कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्याें में शिथिलता बर्दाश्त नहीं-माननीया मुख्यमंत्री जी

Posted on 18 November 2011 by admin

  • अराजक तत्वों, गुण्डों, माफियाओं तथा साम्प्रदायिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें
  • थाना, तहसील एवं किसान दिवस में आने वाले प्रकरणों का प्रभावी निस्तारण व प्रचार-प्रसार किया जाए
  • जिलाधिकारी उर्वरकों को समयानुसार उपलब्ध करायें व किसानों में इसका प्रभावी वितरण सुनिश्चित करें
  • रबी की बुआई के लिए किसानों को सभी आवश्यक कृषि निवेश समय से उपलब्ध करायें
  • मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित बाहुल्य बस्ती विकास योजना के सभी कार्य 31 दिसम्बर तक पूरे करें
  • डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के कार्य 31 दिसम्बर तक पूरे किए जाएं
  • सभी प्रकार की पेंशन, पूर्व दशम छात्रवृत्ति का पैसा लाभार्थी के खाते में 30 नवम्बर तक उपलब्ध करायें
  • धान क्रय केन्द्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित कर25 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को शीघ्र पूरा किया जाये
  • ए0पी0एल0 खाद्यान्न का अनिवार्य उठान कर वितरण सुनिश्चित करें
  • सभी प्रकार की पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन जनवरी तक पूर्ण करंे
  • जनहित गारण्टी अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने कहा है कि कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्याें में किसी भी प्रकार की शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को हर समय सजग व सचेत रहने के निर्देश देते हुए अराजक तत्वों, गुण्डों, माफियाओं तथा साम्प्रदायिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण अवश्य करें, जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने थाना, तहसील एवं किसान दिवस में आने वाले प्रकरणों के प्रभावी निस्तारण पर भी बल दिया।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश उस समय दिये जब मंत्रिमण्डलीय सचिव, श्री शशांक शेखर सिंह और मुख्य सचिव, श्री अनूप मिश्र ने आज यहां विधानभवन के तिलक हाल में कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की उच्च स्तरीय बैठक के निष्कर्षों से उन्हें अवगत कराया। इस बैठक में प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, एस0एस0पी0, आई0जी0/डी0आई0जी0 तथा शासन के सभी विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि थाना, तहसील व किसान दिवस के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया जाए, ताकि जनता ज्यादा से ज्यादा इनका लाभ उठा सके।
कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने मुहर्रम के मद्देनजर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को चैकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के मद्देनजर विशेष चैकसी बरती जाए। उन्होंने महिलाओं, गरीबों, वृद्धों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के शिकायतों पर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणांे के निस्तारण के समय मा0 न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों एवं शासनादेशों को ध्यान में अवश्य रखा जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो नये जिले सृजित हुये हैं, वहां पुलिस लाइन्स थाने आदि के सृजन के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि पी0ए0सी0 एवं पुलिस के कर्मियांे के लिए जनपदों में स्थापित बैरक, मेस, शौचालय आदि मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं मे और अधिक सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने सभी जनपदों में दंगा निरोधी कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की तरह सी0ओ0 एवं एस0डी0एम0 को भी आपसी समन्वय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण में मदद मिलेगी और प्रशासन की छवि में भी सुधार आयेगा। उन्होंने मा0 न्यायालयों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी इसकी प्रत्येक माह समीक्षा करें और आने वाली कठिनाईयांे को तत्काल दूर करें।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना की दूसरी किश्त की धनराशि प्रत्येक दशा में 30 नवम्बर तक लाभार्थियों के खातों में स्थानांतरित की जाये। उन्होंने कहा कि इसमें शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन आगामी जनवरी तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने सावित्री बाई फुले शिक्षा मदद योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र बालिकाओं को अगले माह तक निर्धारित धनराशि एवं साइकिल एक साथ वितरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ मदरसों में पढ़ रही बालिकाओं को भी शीघ्रता से दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि चूंकि जनपद स्तर पर इस योजना का समन्वय जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया जाता है, इसलिए समाज कल्याण विभाग योजना की आवश्यक धनराशि जिला विद्यालय निरीक्षक को ही उपलब्ध करायी जाय, जिससे कि बालिकाओं को धनराशि देने में विलम्ब न हो।
रबी की बुआई के लिए किसानों को सभी आवश्यक कृषि निवेशों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उर्वरकों की वितरण व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि इसके लिए किसानों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। उन्होंने नेपाल से सटे जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि उर्वरकों की तस्करी कतई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली करने वालों, मिलावट खोरों एवं जमाखोरों के विरूद्ध प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रबी के दौरान रोस्टर के अनुसार नहरों के संचालन एवं सिल्ट सफाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित समय से विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही विद्युत एवं अन्य कारणों से खराब सरकारी नलकूपों को तुरन्त ठीक कराने तथा खराब ट्रान्सफार्मरों को शीघ्र बदलने के भी निर्देश दिए ताकि किसानों को सिंचाई की समस्या से जूझना न पडे़े।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निर्माण कार्यों से जुड़ी परियोजनाओं के लिए आगणन, भूमि अधिग्रहण के पश्चात ही शासन को भेजा जाये। किसी कारण से यदि आगणन की स्वीकृति में विलम्ब होता है तो इसका निर्धारण स्वीकृति वर्ष से ही किया जाये, ताकि आगणन में पुनः परिवर्तन न कराना पड़े। उन्होंने डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना की समीक्षा करते हुए अवशेष सी0सी0 रोड व सम्पर्क मार्गाें का निर्माण प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाॅं0 अम्बेडकर ग्रामों में विद्युतीकरण, पेयजल की उपलब्धता, सोलर लाइट आदि का कार्य भी निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत बने फेज-1 के आवासों में समस्त बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही फेज 2 व 3 के आवासों को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी दलित बाहुल्य बस्ती विकास योजना की समीक्षा करते हुए योजना के तहत सभी कार्याें को 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के त्वरित क्रियान्वयन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
धान खरीद की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 25 लाख मैट्रिक टन धान क्रय के लक्ष्य को समय से पूरा किया जाये। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सभी जनपदों में ए0पी0एल0 खाद्यान्न का अनिवार्य रूप से उठान कर वितरण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के अनुसार गरीबों को कृषि भूमि आवंटन, आवास स्थल आवंटन का कार्य निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने जनहित गारण्टी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके तहत चिन्हित सेवाओं को निर्धारित समय में उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों पर अर्थदण्ड लगाकर शिकायतकर्ता को वह धनराशि उपलब्ध करायी जाए तथा इसके अनुपालन में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की योजनाओं को इस कानून से आच्छादित किया गया है, वहां एक रजिस्टर भी रखा जाए और उसमें आवेदक का पूरा ब्यौरा भी रखा जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in