उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ‘‘नेशनल प्लान आॅफ ऐक्शन 2011 योजना के अन्तर्गत माह नवंबर में महिलाओं के लिए विशेष विधिक साक्षरता सभाएं आयोजित की गई है। जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जकी उल्ला खान ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर आयोजन का लाभ उठाने के लिए अपील की है।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्र प्रकाश तिवारी ने तहसीलवार आयोजन की जानकारी देते हुए बताया है कि 26 नवम्बर 2011 को दोपहर 1 बजे से तहसील खेरागढ में जगनेर ब्लाक के ग्राम उदैना में, दोपहर 2 बजे तहसील किरावली में ग्राम जैंगारा में, प्रातः 10 बजे तहसील सदर के ब्लाक बरौली अहीर के ग्राम कुॅआ खेडा में तथा अपरान्ह 3 बजे एत्मादपुर तहसील में दान कुॅवर इण्टर कालेज आंवलखेडा पर विधिक साक्षरता सभांए होगी।
इसी क्रम मे 25 नवम्बर 2011 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास खण्ड फतेहाबाद के ग्राम रसूलपुर में और दोपहर 2 बजे से बाह तहसील के ब्रज किशोर दास कन्या इण्टर कालेज विजौली में विशेष विधिक साक्षरता सभाएं होगी। दिनांक 27 नवम्बर को सदर तहसील के ग्राम रोहता में प्रातः 10 बजे सभा होगी ।
उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को दोपहर 1 बजे खेरागढ तहसील में सैंया ब्लाक के ग्राम वीरई में , दोपहर 2 बजे से किरावली तहसील में मण्डीपुर फतेहपुर सीकरी, पूर्वान्ह 11 बजे से फतेहाबार ब्लाक के ग्राम रसूलपुर में, बाह तहसील में दोपहर 2 बजे से वटेश्वर मन्दिर परिसर में और 29 नवम्बर को ही अपरान्ह 3 बजे से तहसील मुख्यालय एत्मादपुर में महिलाओं के लिए विशेष विधिक सभाएं आयोजित की गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 26 नवम्बर 2011 को कानून दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में लायर्स, पैरा लीगल वालन्टियर्स, एन.जी. ओ. आदि भाग लेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com