Archive | October 3rd, 2011

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण असुविधा होने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्र्पक करें।

Posted on 03 October 2011 by admin

अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने सूचित किया हैं कि अर्हता तिथि 1-1-2012 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक  नामावली  के  विशेष  संक्षिप्त  पुनरीक्षण  का  कार्य  जनपद के  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर चल रहा है। सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रारूप-6 पदाभिहित अधिकारियों व्दारा दिनांक 29-10-2011 तक मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक दिन 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे के मध्य प्राप्त किये जायेंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट करना हैं कि आगामी रविवार जो दिनांक 9, 16 एवं 23 अक्टूबर, 2011 को पडेगे। उन तिथियों में विशेष अभियान चलाया जायेंगा तािा पदाभिहित अधिकारी भी उक्त अवकाश के दिन नियमित रूप से प्रारूप 6, 7, 8 8क प्राप्त करेंगे तथा मतदाता सूची को अवलोकित करायेंगे। पर्याप्त मात्रा में प्रारूप 6, 7, 8 व 8क निःशुल्क पदाभिहित अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेंगे। इसके उपरान्त यदि कोई पदाभिहित अधिकारी मतदान केन्द्र पर उपस्थित नही रहता हैं तो निम्नानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नियुक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिनका पदनाम एवं मोबाइल नं0 विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रवार निम्नवत हैं, किसी भी कठिनाई/असुविधा होने पर नीचे उल्लिखित अधिकारियों के मोबाइल नं0 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता हें।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86- एत्मादपुर के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर, के 9454417667 तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , तहसीलदार एत्मादपुर 9454417674, 87- आगरा केन्टोनमेन्ट (अ0जा0) के लिए नगर मजिस्ट्रेट के 9454417661, तहसीलदार 9454417672, इसी प्रकार 88- आगरा दक्षिण अपर नगर मजि0 तृतीय के 9454419019, तथा नायब तहसीलदार बरौलीअहीर 9454417681, इसी प्रकार 89- आगरा उत्तर के लिए अपर नगर मजि0 व्दितीय के 9454417663 तथा तहसीलदार के लिए 9454417672, इसी प्रकार 90- आगरा ग्रामीण (अ0जा0) के लिए उप जिलाधिकारी (सदर) के 9454419027 तथा नायब तहसीलदार कुण्डौल के लिए 9454417680, तथा 91-फतेहपुर सीकरी के लिए उप जिलाधिकारी किरावली के लिए 9454417670 तथा तहसीलदार किरावली के लिए 9454419025, और 92-खेरागढ के लिए उप जिलाधिकारी खेरागढ के 9454417669, तथा तहसीलदार खेरागढ के लिए 9454417676, तथा 93- फतेहाबाद के लिए उप जिलाधिकारी फतेहाबाद के 9454417668 तथा तहसीलदार फतेहाबाद के 9454417675, इसी प्रकार 94-बाह के लिए उप जिलाधिकारी बाह के 9454417666 तथा तहसीलदार बाह 9454417673 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गाॅधीवादी विचार धारा को अपनायें-मण्डलायुक्त

Posted on 03 October 2011 by admin

photoराष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश के लिए जो कार्य किया वह अनुकरणीय है। इसलिए वर्तमान परिवेश में गांधीजी की विचारधारा को अनुसरण करने की आवश्यकता है। उक्त उद्गार गांधी जयंती के अवसर पर कमिश्नरी में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने व्यक्त किये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि देश में वर्तमान परिवेश जिस प्रकार का हो गया है, इस परिस्थिति में परम पूज्य महात्मा गांधीजी के विचारों को हमे अपने जीवन में ढालना होगा। देश को आज गांधीवादी विचाराधारा की आवश्यकता है। बापूजी ने अपने जीवन में ऐसे कार्य किये, यदि प्रत्येक व्यक्ति उन पर विचार करें, तो स्वयं ही समझ जायेंगा कि सही और गलत के मायने क्या होते हैं। इसलिए हम सभी को उनके आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है।
मण्डलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शास्त्री जी को सादगी के लिए जाना जाता हैं शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया जो कि वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की छात्राओं ने गांधी जी का प्रिय भजन “ रधुपति राधव राजाराम, पतित पावन सीताराम “ का गायन किया, जिस पर मण्डलायुक्त ने सभी छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किये।
इस अवसर पर अपर आयुक्त पी0के0 अग्रवाल, उपायुक्त खाद्य अनूपशंकर ने भी गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। जीवन परिचय पर प्रकाश डालने से पूर्व मण्डलायुक्त, अपर आयुक्त उपायुक्त खाद्य सहित उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बापू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चिराग तले अँधेरा

Posted on 03 October 2011 by admin

dजिला अस्पताल के मुख्य गेट पर  मात्र एक इण्डिया मार्का हैण्डपाइप स्थापित है जिससे उस जगह पर स्थापित पटरी दुकनदार , ठेलिया आदि  एवं जिले की सुदूर गाँवों से आने वाले मरीज एवं उनके परिजन उसी नल से नित्य पानी पीने को मजबूर हो रहे है जिसकी फर्ष भी टूटी हुयी पड़ी है।
चूँकि आसपास भीड़-भाड़ एवं वाहन अड्डा होने से वहां के मुसाफिर भी इसी नल से पानी पिया करते है।
परन्तु जिला अस्पताल के प्रषासन एवं यहाँतक की मुख्यचिकित्साधिकारी स्वयं अपने कार्यालय यहीं से होते हुये आते-जाते है परन्तु उनकी नजर इस प्रदूशित पानी के नल पर नहीं पडती। जिला अस्पताल मंे भी निर्माण चल रहा है जिसके चलते वहाँ पर लगे पानी के नल भी खराब हो चुके अस्पताल के बाहर लगा आर0ओ0 केबिन भी अपनी माग्य को रो रहा है क्योंकि अक्सर वह भी बन्द व खराब पड़ा रहता है। इस पानी से संक्रामक बीमारियों को भी पनपने का अच्छा मौका मिल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2011
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in