सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 48 सदस्यीय छात्र दल ने अपनी इण्डोनेशिया यात्रा से पूर्व आज प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री बी. एल. जोशी से भेंट की एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सी.एम.एस. छात्रों का यह दल इण्डोनेशिया में आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग हेतु 16 जुलाई को रवाना हो रहा है। राजभवन पधारे सी.एम.एस. छात्रों में राज्यपाल श्री बी. एल. जोशी से मिलने की उत्सुकता देखते ही बनती थी तथापि श्री जोशी ने भी छात्रों को निराश नहीं किया और प्रत्येक छात्र से बड़ी गर्मजोशी से मिले और पीठ थपथपाकर उन्हें बधाई दी एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आज सारी दुनिया हमारे छात्रों की प्रतिभा का लोहा मानती है और ये बच्चे भी निश्चित रूप से इण्डोनेशिया में अपने मेधात्व का परचम लहरायेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी मेधावी बच्चे इण्डोनेशिया में अपनी भारतीय संस्कृति के विचारों को प्रवाहित करेंगे, साथ ही साथ वहाँ से कुछ सीख लेकर भी आयेंगे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें एवं सारे विश्व में देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने महामहिम राज्यपाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपसे हुई छात्रों की यह भेंट छात्रों का मनोबल बढ़ाने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि महामहिम द्वारा बच्चों को दिया गया यह अमूल्य समय निश्चित ही बच्चों के जीवन का एक यादगार पल साबित होगा जो सदैव उनका मार्गदर्शन करता रहेगा। डा. गाँधी ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ देश में अपितु विदेश में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, साथ ही साथ भारतीय संस्कृति के आदर्श ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ भावना को प्रचारित प्रवाहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक ईश्वर की शिक्षाओं का पालन करें और इस बात को आत्मसात कर सकें कि मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। इस अवसर पर उपस्थित सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने भी राज्यपाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किए।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इण्डोनेशिया में आयोजित हो रही अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता इण्डोनेशिया के शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में बाली शहर में आयोजित की जा रही है, जिसमें सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस), अलीगंज (प्रथम कैम्पस), आर.डी.एस.ओ. कैम्पस, गोमती नगर कैम्पस, आनन्द नगर कैम्पस, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) एवं राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इण्डोनेशिया रवाना होने से पूर्व महामहिम राज्यपाल से भेंट करने वाले सी.एम.एस. के विभिन्न छात्र दलों में सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) से श्रीमती रेखा शर्मा, (प्रधानाचार्या व लीडर), सुश्री विभा लाल (डिप्टी लीडर), तान्या भारद्वाज, श्रुति गुप्ता, अंकित सिंह व अमित सिंह (छात्र सदस्य), सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस) से श्रीमती हुमा अहमद व श्रीमती अनीता श्रीवास्तव (लीडर), सुश्री आकांक्षा जिन्दल व अर्चना देव (डिप्टी लीडर), विश्वान सिंह, सुधांशु पाल, वरुण खन्ना, सुभग्य प्रियदर्शी, रिशभ सिंह, शशांक कुमार, प्रतीक उपाध्याय तथा सौम्या मिश्रा (छात्र सदस्य), सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) से सुश्री श्वेता सक्सेना (लीडर), श्री संतोष कुमार (डिप्टी लीडर), अपूर्व पंकज, अभिषेक प्रताप सिंह, गौरव रावत तथा हर्षित तिवारी (छात्र सदस्य), सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस से श्रीमती नीरजा रवीन्द (लीडर), श्रीमती प्रियंका सिंह (डिप्टी लीडर), अतीश कान्त शर्मा, पारूल सिंह, शिवानी यादव तथा हिमांशी वर्मा (छात्र सदस्य), सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस से श्रीमती जया जैन (लीडर), सुश्री शिल्पी अग्रवाल (डिप्टी लीडर), वैभव नारायण, शिवम शुक्ला, आयुष्मान त्रिपाठी एवं केशवी अग्रवाल (छात्र सदस्य), सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस से श्रीमती अंजू सिंह (लीडर), अविनाश कनौजिया, नील वाजपेयी, यश अस्थाना एवं बृजेश खुल्लर (छात्र सदस्य) एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) से श्री दीपक निगम (लीडर), श्री सुमित लोहिया (डिप्टी लीडर), अनन्या निगम, आदर्श उपाध्याय, रचित राज तथा वैष्णवी वर्मा शामिल थे।
श्री शर्मा ने बताया कि इस ‘इण्टरनेशनल मैथेमेटिक्स कम्पटीशन’ के प्रतिभागी देशों में आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्रुनेई, बुल्गारिया, कनाडा, चीन, साइप्रस, हांगकांग, इण्डोनेशिया, ईरान, कोरिया, मकाउ, मलेशिया, मैक्सिको, मंगोलिया, नेपाल, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया, फिलीपीन्स, रूस, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ताइवान, यू.ए.ई., यू.एस.ए., वियतनाम, जिम्बाब्वे आदि शामिल हैं तथापि सी.एम.एस. छात्रों को इन देशों के बाल गणितज्ञों के साथ अपनी गणित प्रतिभा एवं ज्ञान का आदान-प्रदान करने का भरपूर अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com