Archive | July 13th, 2011

इण्डोनेशिया रवाना होने वाले सी.एम.एस. छात्र राज्यपाल से मिले

Posted on 13 July 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 48 सदस्यीय छात्र दल ने अपनी इण्डोनेशिया यात्रा से पूर्व आज प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री बी. एल. जोशी से भेंट की एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सी.एम.एस. छात्रों का यह दल इण्डोनेशिया में आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग हेतु 16 जुलाई को रवाना हो रहा है। राजभवन पधारे सी.एम.एस. छात्रों में राज्यपाल श्री बी. एल. जोशी से मिलने की उत्सुकता देखते ही बनती थी तथापि श्री जोशी ने भी छात्रों को निराश नहीं किया और प्रत्येक छात्र से बड़ी गर्मजोशी से मिले और पीठ थपथपाकर उन्हें बधाई दी एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आज सारी दुनिया हमारे छात्रों की प्रतिभा का लोहा मानती है और ये बच्चे भी निश्चित रूप से इण्डोनेशिया में अपने मेधात्व का परचम लहरायेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी मेधावी बच्चे इण्डोनेशिया में अपनी भारतीय संस्कृति के विचारों को प्रवाहित करेंगे, साथ ही साथ वहाँ से कुछ सीख लेकर भी आयेंगे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें एवं सारे विश्व में देश का नाम रोशन करें।

governor-meetingइस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने महामहिम राज्यपाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपसे हुई छात्रों की यह भेंट छात्रों का मनोबल बढ़ाने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि महामहिम द्वारा बच्चों को दिया गया यह अमूल्य समय निश्चित ही बच्चों के जीवन का एक यादगार पल साबित होगा जो सदैव उनका मार्गदर्शन करता रहेगा। डा. गाँधी ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ देश में अपितु विदेश में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, साथ ही साथ भारतीय संस्कृति के आदर्श ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ भावना को प्रचारित प्रवाहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक ईश्वर की शिक्षाओं का पालन करें और इस बात को आत्मसात कर सकें कि मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। इस अवसर पर उपस्थित सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने भी राज्यपाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किए।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इण्डोनेशिया में आयोजित हो रही अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता इण्डोनेशिया के शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में बाली शहर में आयोजित की जा रही है, जिसमें सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस), अलीगंज (प्रथम कैम्पस), आर.डी.एस.ओ. कैम्पस, गोमती नगर कैम्पस, आनन्द नगर कैम्पस, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) एवं राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इण्डोनेशिया रवाना होने से पूर्व महामहिम राज्यपाल से भेंट करने वाले सी.एम.एस. के विभिन्न छात्र दलों में सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) से श्रीमती रेखा शर्मा, (प्रधानाचार्या व लीडर), सुश्री विभा लाल (डिप्टी लीडर), तान्या भारद्वाज, श्रुति गुप्ता, अंकित सिंह व अमित सिंह (छात्र सदस्य), सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस) से श्रीमती हुमा अहमद व श्रीमती अनीता श्रीवास्तव (लीडर), सुश्री आकांक्षा जिन्दल व अर्चना देव (डिप्टी लीडर), विश्वान सिंह, सुधांशु पाल, वरुण खन्ना, सुभग्य प्रियदर्शी, रिशभ सिंह, शशांक कुमार, प्रतीक उपाध्याय तथा सौम्या मिश्रा (छात्र सदस्य), सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) से सुश्री श्वेता सक्सेना (लीडर), श्री संतोष कुमार (डिप्टी लीडर), अपूर्व पंकज, अभिषेक प्रताप सिंह, गौरव रावत तथा हर्षित तिवारी (छात्र सदस्य), सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस से श्रीमती नीरजा रवीन्द (लीडर), श्रीमती प्रियंका सिंह (डिप्टी लीडर), अतीश कान्त शर्मा, पारूल सिंह, शिवानी यादव तथा हिमांशी वर्मा (छात्र सदस्य), सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस से श्रीमती जया जैन (लीडर), सुश्री शिल्पी अग्रवाल (डिप्टी लीडर), वैभव नारायण, शिवम शुक्ला, आयुष्मान त्रिपाठी एवं केशवी अग्रवाल (छात्र सदस्य), सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस से श्रीमती अंजू सिंह (लीडर), अविनाश कनौजिया, नील वाजपेयी, यश अस्थाना एवं बृजेश खुल्लर (छात्र सदस्य) एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) से श्री दीपक निगम (लीडर), श्री सुमित लोहिया (डिप्टी लीडर), अनन्या निगम, आदर्श उपाध्याय, रचित राज तथा वैष्णवी वर्मा शामिल थे।

श्री शर्मा ने बताया कि इस ‘इण्टरनेशनल मैथेमेटिक्स कम्पटीशन’ के प्रतिभागी देशों में आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्रुनेई, बुल्गारिया, कनाडा, चीन, साइप्रस, हांगकांग, इण्डोनेशिया, ईरान, कोरिया, मकाउ, मलेशिया, मैक्सिको, मंगोलिया, नेपाल, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया, फिलीपीन्स, रूस, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ताइवान, यू.ए.ई., यू.एस.ए., वियतनाम, जिम्बाब्वे आदि शामिल हैं तथापि सी.एम.एस. छात्रों को इन देशों के बाल गणितज्ञों के साथ अपनी गणित प्रतिभा एवं ज्ञान का आदान-प्रदान करने का भरपूर अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सड़क में लाखों की हेरा-फेरी, विभाग ने लगाया वैरियर

Posted on 13 July 2011 by admin

मानक के विपरीत हुआ सड़क का निर्माण

photo-nप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  में लूट खशोट का धन्धा बडे़ पैमाने पर किया गया जिसमें विभागीय अधिकारियों के अलावा ठेकेदार तथा बसपा सरकार के जनपद के विधायक एवं मंत्री का भी योगदान रहा है।  अगस्त 2010 में निर्मित सड़क अपनी वजूद, निर्धारित समय सीमा के पहले ही खोने के कगार पर है। जिसके लिए विभाग ने अपनी कमी छुपाने लिए सड़क पर नो इण्ट्री का बोर्ड तथा वैरियर लगाकर अच्छा खाशा बन्दोबस्त कर रखा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत द्वारा प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत एनएच-56 से (लिंकरोड दोमुहाॅ) सुलतानपुर सिटी तक लगभग 8 किलोमीटर की सड़क का चैड़ीकरण एवं उच्चीेकरण का कार्य कार्यदायी संस्था अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई खण्ड -2 लोक निर्माण विभाग सुलतानपुर ने देकेदार मे0 पूर्वाचल कान्सट्रक्शन कम्पनी के माध्यम से कराया गया। जिसकी लागत 349.90 लाख रूपये विभाग द्वारा अवमुक्त किया गया।उक्त सड़क का निर्माण कार्य 16 अक्टूबर 2009 से प्रारम्भ होकर दिनांे 15 अगस्त 2010 को समाप्त हुआ। सड़क की गारण्टी सड़क बनने के बाद 5 वर्ष बताई गयी। परन्तु एक वर्ष भी नही बीता कि सड़क में जगी-जगह गड्ढे हो गये तथा कई जगह उसमें दरारें पड़ गयी। जिसकी खबर समाचार पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत भी कराया गया था। सड़क के घटिया निर्माण कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही तो नहीं हुई, हाॅ एक कार्य अवश्य यह हुआ कि स़ड़क के प्रवेश द्वार पर विभाग नेे ’भारी वाहन प्रवेश वर्जित’  का बोर्ड तथा सड़क पर वैरियर लगा दिया।

यही नहीं सड़क के निर्माण के दौरान बधान की मिट्टी का कार्य, गुरम का कार्य, पत्थर का चूरा, तथा डामरी का कार्य भी मानक के अनुरूप नहीं कराया गया।सड़क की मोटाई में भी कोताही की गयी। सड़क पर भारी वाहन का प्रवेश वर्जित का बोर्ड  ही नहीं लगा परन्तु सड़क के ऊपर   विभाग ने वेरी केटिंग कर रखा है जिससे वहाॅ के निवासियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। दो मुॅहा से सुलतानपुर सिटी की तरफ के गाॅव बेला सदा, शंकर गढ़, सोनबरसा, पखरौली गाॅव, परउपुर तथा सैंकड़ों गाॅव के लोग प्रभावित हैं। शादी विवाह का मौका हो या मकान बनाने के लिए सामान ले जाना हो सभी को बाई पास घूमकर लगभग 5 किलामीटर घूमकर जाना पड़ता है। ग्रामीणें की शिकायत पर जब अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई खण्ड-2लोक निर्माण से बात की गयी तो उन्होनें बताया कि जो सड़कों पर दरारें आ गयी हैं उसे ठेकेदार की सिक्यारिटी के रूप में  जमा 10 प्रतिशत की राशि से बनवा दिया जायेगा तथा शीघ्र ही सड़क पर लगे वैरियर को जून तक  हटवा दिया जायेगा। परन्तु अब भी ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है और सड़क का वैरियर नहीं हटाया गया जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सोनाक्षी सिन्हा फेम हेयर रिमूवल क्रीम का नया चेहरा

Posted on 13 July 2011 by admin

sonakshi-femडाबर, भारत की अग्रणी ब्यूटी केयर कंपनी, ने बाॅलीवुड के दिल की धड़कन सोनाक्षी सिन्हा को फेम हेयर रिमूवल क्रीम के नये ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में साइन किया है। सोनाक्षी सिन्हा के साथ फेम हेयर रिमूवल क्रीम का विपणन अभियान अभी जल्द ही षुरू होने वाला है।

ब्रांड के साथ अपने संबंध के बारे में बोलते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि, ‘‘कुछ समय पहले तक, मुझे हेयर रिमूवल क्रीम को इस्तेमाल करने में डर लगता था क्योंकि इसके प्रयोग से मेरी त्वचा लाल हो जाती थी और उसमें दाने व निषान पड़ जाते थे। तब मेरे त्वचा विषेषज्ञों ने मुझे बताया कि साधारण हेयर रिमूवर त्वचा के प्राकृतिक पीएच बैलेन्स को बिगाड़ कर त्वचा को खराब कर देतें हैं। इसलिए मैंने फेम ड्यूअल केयर हेयर रिमूवल क्रीम का प्रयोग किया। इसका खास तरह से निर्मित ‘एक्स्ट्रा केयर’ त्चचा पोषण पीएच रिस्टोरिंग लोषन, जिसमें जुजोबा तेल, एलोविरा और कैलेमाइन है, जिससे त्चचा का पीएच सामान्य हो जाता है और त्चचा का चमकदार, मुलायम और पोषण सुनिष्चित हो जाता है। अब मुझे अपनी त्वचा से प्यार हो गया है और मुझे इस ब्रांड पर विष्वास है, इसलिए मै फेम ड्यूअल केयर हेयर रिमूवल क्रीम की ब्रांड एम्बेस्डर बनी।’’

डाॅबर इंडिया लिमिटेड (बाॅडी केयर) की मार्केटिंग हेड मिस गुंजन पांडे ने कहा, ‘‘फेम ड्यूअल केयर हेयर रिमूवल क्रीम अब तक कई दषकों से लाखो भारतीय महिलाओं का भरोसेमंद विकल्प रहा है। यह पहला ब्रांड है जिसने हेयर रिमूविंग क्रीम के प्रयोग से त्चचा के खराब होने के मुख्य कारण को समझा और यह नये पीएच रीस्टोरिंग लोषन के साथ आया जो त्चचा के पीएच को बनाए रखने में मदद करता है। फेम ब्रांड में युवा, समकालीन, आकांक्षापूर्ण, विष्वास और विषेषज्ञता के गुण विधमान है। ब्रांड के इन गुणों का समावेष सिने तारिका सोनाक्षी सिन्हा में है जो कि इस ब्रांड का प्रतीक है। सोनाक्षी ब्रांड के विस्तृत अपील, ताजगी और सफलता की भावना को प्रकट करती हैं।’’

डाॅबर के बारे में
डाॅबर इंडिया लिमिटेड भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। निर्माण की गुणवत्ता और 125 से ज्यादा वर्षों के अनुभव पर डाॅबर आज भारत का सबसे विष्वसनीय नाम और आयुर्वेदिक व प्राकृतिक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in