Posted on 04 July 2011 by admin
लकड़ी के बटवारे को लेकर हुए विवाद में एक किशोर को लाठी से पीटकर मार डाला। एक अन्य घटना में तीन लोगों को जमकर पीटा गया।
खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र के सोहरू गांव निवासी 18 वर्षीय संतराम तथा गांव के सुनील ने आंधी के दौरान गिरे एक पेड़ को काटा था। दोनों लोगों में लकड़ी के बटवारे को लेकर कहासुनी हो गयी। इस दौरान सुनील, गुड्डू व लल्लू ने संतराम को लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया। उसकी भाभी जगदेई पत्नी सुरेन्द्र बचाने आई तो उसे भी पीट दिया। गंभीर रूप से घायल संतराम को परिजन देर रात जिला अस्पताल लेकर आए तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वह अविवाहित था। मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर रोजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा बुजुर्ग गांव निवासी 35 वर्षीय जहीर हसन खां की गांव में इस्लाम और इंतजार से रंजिश चल रही है। वह शनिवार की शाम घर आ रहा था। दोनों लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी से पीटकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जलालाबाद थाना क्षेत्र के यूसुफजई निवासी आसिफ अली को मोहल्ले के तीन लोगों ने लोहे की राड से पीटकर घायल कर दिया। तिलहर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अन्नू के दरवाजे पर शनिवार की शाम शराब पीकर तीन लोग गाली दे रहे थे। गाली का विरोध करने पर सिर में बांका मारकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 July 2011 by admin
किसानों के आर्थिक उन्नयन व तरक्की के लिए बनी सहकारी समितियां उनके दोहन व उत्पीड़न का पर्याय बनने लगीं हैं। जमुका किसान साधन सहकारी समिति पर हुआ फर्जीवाड़ा इसका प्रमाण है। यहां सचिव ने किसानों को विश्वास में लेकर उनसे हस्ताक्षरित चेक हथियाकर अपेक्षित खाद दे दी। बाद में इन्हीं चेकों पर बोरियों की संख्या बढ़ाकर उन्हें चूना लगा दिया।
समिति क्षेत्र के ग्राम सरसवां निवासी पीड़ित सुंदर सिंह पुत्र महाराम ने बताया कि उन्होंने 23 नवम्बर 2010 को जिला सहकारी बैंक की रोजा शाखा से चेक नम्बर 422098, 422099 से क्रमशरू 10 बोरी एनपीके और पर 20 बोरी यूरिया बतौर ऋण प्राप्त की। उस समय उन्हें 10090 रुपये के ऋण की जानकारी दी गई। 15 जून को जब सुंदर सिंह को 21202 रुपये की ऋण अदायगी का नोटिस मिला तो वह दंग रह गये। उन्होंने सचिव रामकृष्ण सक्सेना से सम्पर्क किया तो पता चला कि उनके नाम चेक नम्बर 422098 पर 10 बोरी एनपीके व 20 बोरी यूरिया तथा चेक नम्बर 422099 पर 20 बोरी डीएपी दर्ज है। जिसकी कीमत 20277 रुपये है। 795 रुपये का ब्याज शामिल करके उन्हें नोटिस भेजा गया है। कृषक सुंदर सिंह का कहना है कि वह तत्कालीन सचिव सुशील कुमार मिश्रा से मिला तो उन्होंने गबन को स्वीकारा और पैसा देने की बात की लेकिन अब टाल मटोल कर रहे हैं। इसी तरह निघोना के राजेन्द्र सिंह के खाते से रकम निकाल कर चपत लगाई गई।
कई और भी मामले रू जमुका किसान साधन सहकारी समित के सचिव रामकृष्ण सक्सेना ने बताया कि इसी तरह की तमाम शिकायतों की वजह से ही बोर्ड ने 18 मई की बैठक में सचिव सुशील मिश्रा को निलंबित कर दिया। चेकों से अधिक खाद निकाल कर किसानों को चपत लगाने के कई और भी मामले हैं, लेकिन एक को छोड़ किसी किसान ने लिखित शिकायत नहीं की।
जांच कराकर दिलाएंगे न्याय रू सहायक निबंधक सहकारी समितियां हरिश्चंद्र मिश्रा ने किसानों को न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि चेक से धनराशि तभी निकालना संभव है जब किसान के हस्ताक्षर हों। लेकिन फिर भी ऐसे मामलों के निस्तारण की एक विधिक प्रक्रिया है। जांच के बाद मामले को आर्बिटेशन में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी, दोषी पाये जाने पर कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ ही किसानों को न्याय दिलाया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com