Archive | June, 2011

किसान के्रडिट कार्ड में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: सीडीओ

Posted on 30 June 2011 by admin

सीडीओ मुरली मनोहर लाल ने कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को 30 जून की शाम तक सभी पात्र किसानों के फार्म भरने के निर्देश दिए हैं।

श्री लाल बुधवार को विकास भवन में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभागवार कार्ड बनाने व वितरण के लक्ष्यों की समीक्षा की। 29 जून तक मात्र 15462 कार्ड बने पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए श्री लाल ने सभी ग्राम पंचायतों के किसानों को क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने 30 जून की शाम तक सभी पात्र किसानों के फार्म भरने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, गन्ना, कोआपरेटिव सहित विभिन्न विभागों के 330 कर्मचारी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 3952202 किसानों में से 142991 के पास क्रेडिट कार्ड हैं। 252211 किसान ऐसे हैं जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं। सर्वे के दौरान 42371 किसान पात्र पाए गए। इनमें से 21121 के फार्म भरे जा चुके हैं जबकि 18258 के फार्म बैंक में भेज दिए गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूटीवी बिंदास की पेशकश, सुपरस्टड: द स्कूल आॅफ फ्लर्ट

Posted on 30 June 2011 by admin

भारतीय टेलीविजन के बहुचर्चित जवांमर्द, अस्तिम पटेल से सीखें इस धंधे के गुर!
बतौर होस्ट उनका साथ दे रही हैं नताशा सूरी

ashmit_1यूटीवी बिंदास, भारत का मजेदार, स्पष्ट और निडर युवा ब्रांड फिर लेकर आ रहा है, एक और बिल्कुल नया रियलिटी शो, सुपरस्टड-द स्कूल आॅफ फ्लर्ट! इस शो के द्वारा यूटीवी बिंदास का मकसद नारियों के जटिल मन की गुत्थियों को खोलना है। इस तरह, इस प्रसारण की रूपरेखा एक किताब के तौर पर बनाई गई है जिसमें दिखाई देगा लड़की को पटाने के लिए क्या करें और क्या न करें!

पूरे देश में त्वरित मिलन चयन प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त तमाम प्रविष्टियों से 13 स्वघोषित जवांमर्दों को चुना गया है। इस धंधे के गुर सिखाने के लिए इन 13 प्रतिभागियों को, कोई और नहीं, ‘मर्दाना गुरू’ अस्मित पटेल खुद परामर्श देंगे। उनके साथ होंगी खूबसूरत नताशा सूरी, जो मेजबानी करेंगी और लड़कों के कार्य एवं चुनौतियों पर एक नारी के नजरिए को पेश करेंगी।

एक बार चुन लिए जाने पर, ये 13 प्रतिभागी एक शानदार फार्महाउस में चले जाएंगे जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं, बड़ा स्नान-घर और विशाल कमरे हैं। यहां, हर एपिसोड के पूर्व चुनौतियों को पूरा करने के लिए रात के अंधेरे में जिंदगी की हलचल के बीच गलियों में कदम रखने के पहले ये हमारे माहिर खिलाड़ी, अस्मित पटेल से गुर सीखेंगे। किसी चुनौती को पूरा करने में नाकामयाब होने वाले को हर एपिसोड के अंत में बाहर कर दिया जाएगा।

पूरे एपिसोड के दौरान, अस्मित और नताशा 13 लड़कों में से हर एक के साथ व्यक्तिगत स्तर पर नजदीकी के साथ जुड़े रहेंगे और उनका सूक्ष्मतापूर्वक मार्गदर्शन करेंगे। इससे प्रसारण के दौरान लड़को में अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए जरूरी आत्मविश्वास और रूझान का विकास होगा। इनकी विशेषज्ञ देख-रेख में उनमें से कोई एक भारत का सुपरस्टड बन कर निकलेगा!

चुनौतियों की रूपरेखा ऐसी होगी जिससे विपरीत लिंग को रिझाने और प्रभावित करने की क्षमता की जांच हो सके। चुनौतियों के कार्य में शामिल होंगे:
ऽ    आंकड़ों का खेल: लड़कों को किसी ऐसे सार्वजनिक स्थान पर सीमित समय के लिए भेजा जाएगा जहां उनसे जितना अधिक संभव हो उतनी संख्या में लड़कियों के फोन नम्बर एकत्र करने होंगे। इसके बाद की चुनौती में उन्हें एकत्र संपर्क में से अधिक-से-अधिक को वास्तविक डेट्स में बदलना होगा।

ऽ    नृत्य का खेल: लड़कों को उनके प्रशिक्षण को परखने के लिए सालसा का तरीका सिखाया जाता है; उन्हें सालसा नाइट के लिए एक नाइट क्लब में भेज दिया जाता है! यहां अपने साथ नृत्य करने के लिए महिलाओं को राजी करके उन्हें अपनी नृत्य भंगिमाएं दिखानी होगी।

किसी चुनौती को जीत लेने पर उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेंगे, जैसे कि डिजाइनर कपड़े, सेलिब्रिटी विंगमेन, इत्यादि जो सुपरस्टड बनने की उनकी यात्रा को जोरदार बनाएगा। इसके अलावे, प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल, जिसमें एक सेलिब्रिटी अतिथि भी होंगे, विजेता का निर्णय करेगा।

सुपरस्टड में हमारे मर्दाना गुरू, अस्मित पटेल सेलिब्रिटी अतिथि को आमंत्रित करते हुए दिखाई देंगे, खासकर महिलाओं को जो हमारे 13 प्रतिभागियों की क्षमताओं को परखने आएंगी, और उसका भी जो अंत तक टिकेगा…..वही होगा देश का सुपरस्टड।

कोई भी मर्द होने का दावा कर सकता है, लेकिन हम उसे अंत तक जांच की कसौटी पर रखेंगे…..!!

सुपरस्टड - स्कूल आॅफ फ्लर्ट, आरंभ हो रहा है 3 जुलाई, रविवार को संध्या 7 बजे केवल यूटीवी बिंदास पर

बिंदास के विषय में:

बिंदास देश के युवाओं का अग्रणी चैनल है। इसका आरंभ सितंबर 2007 में किया गया था। बिंदास भारत के युवाओं के लिए सबसे पहला चतुर्मुखी मनोरंजन ब्रांड है। बिंदास ब्रांड मजेदार, स्पष्ट और निडर होने की कद्र करता है और भारत में इसने एक समुदाय-निर्माण का मंच निर्मित किया है ताकि भारतीय युवाओं को एक साथ टीवी, मूवीज, वेब, मोबाइल, ग्राउंड और कैंपस गतिविधियों की शक्ति हासिल हो।

यह युवाओं को आकर्षित करने वाली विधाओं के बेहतर अनुसंधान से तैयार किए कार्यक्रम का अनूठा मेल प्रस्तुत करता है - गति और रोमांच, हास्य, तिलिस्म, हकीकत, खेल प्रसारण। आज तक बिंदास 64 प्रतिशत भारतीय युवाओं तक पहुंच चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी, लखनऊ ने रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया

Posted on 30 June 2011 by admin

rre-june-162उत्तर प्रदेश में रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना की अपार सफलता के पीछे सम्बन्धित जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा विभाग, रेल विभाग एवं अन्य विभागों के विभिन्न अधिकारियों द्वारा योगदान दिया गया। इसी क्रम में इसमें सहयोग देने वाले विभिन्न अधिकारियों को सम्मानित करने के लिये आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्री अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी, लखनऊ ने विभिन्न जनपदों के समस्त अधिकारियों को, जिन्होंने रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्हें प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।

उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी की अपर परियोजना निदेशक श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने यह जानकारी आज यहां दी। इस मौके पर श्री विजय सिंह, डी.सी.एम. छम्त्, डा0 पी0के0 चटर्जी, डी.आर.एम. छत्, श्री एस.एन. त्रिपाठी, जिला क्षय रोग अधिकारी, देवरिया, डा0 जे.पी. उपाध्याय, तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरदोई, डा0 (कप्तान) ए.के. पाण्डेय, जिला क्षय रोग अधिकारी, बलिया, डा0 खनीन्द्र भुयान, एच.आई.वी./एड्स विशेषज्ञ, यूनीसेफ एवं उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के अन्य अधिकारी के साथ तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

rre-june-166अपर परियोजना निदेशक ने बताया कि रेड रिबन एक्सप्रेस ट्रेन परियोजना, 2009-10 जो कि राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण संगठन (नाको) तथा रेल विभाग, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में वृहद स्तर पर भ्प्टध्।प्क्ै विषय पर जन-सामान्य में जागरूकता हेतु 01 दिसम्बर, 2009 से संचालित की गयी थी। रेड रिबन एक्सप्रेस टेªन देश नेे विभिन्न राज्यों से होते हुए 17 जुलाई, 2010 को चोपन (सोनभद्र) से उ0प्र0 में प्रवेश किया। रेड रिबन एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के 17 जनपदों यथा सोनभद्र, इलाहाबाद, वाराणसी, जौनपुर, अम्बेडकर नगर, बलिया, मऊ, देवरिया, महाराजगंज, फैजाबाद, सुल्तानपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, बरेली एवं सहारनपुर में हाल्ट करने के पश्चात् 10 अक्टूबर, 2010 को हरियाणा के लिये प्रस्थान कर गई।

अपर परियोजना निदेशक ने बताया कि रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना द्वारा भारत वर्ष में कुल 80,32,401 व्यक्तियों को एच.आई.वी./एड्स विषय के बारे में जानकारी दी गयी जिसमें से उत्तर प्रदेश मे लगभग 16,00,000 व्यक्तियों को जागरूक किया गया। कुल 320405 व्यक्तियों द्वारा टेªन देखी गयी एवं 13,37,779 व्यक्तियों को आउटरीच कार्यक्रम द्वारा एच.आई.वी./एड्स विषय पर संवेदित किया गया। कुल 9348 व्यक्तियों को सलाह दी गयी, 6091 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गयी तथा 151 सत्रों में 9256 व्यक्तियों को टेªनिंग दी गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस पार्टी के युवराज जवाब दें कि हरियाणा में कुछ दिन पहले एक दलित लड़की के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा थाने में किये गये

Posted on 30 June 2011 by admin

  • बलात्कार के बावजूद वे वहां थाने का निरीक्षण करने और पीड़िता के प्रति हमदर्दी जताने क्यों नहीं गये
  • कांग्रेस पार्टी के युवराज की निघासन यात्रा राजनीति से प्रेरित है
  • कांग्रेस के युवराज अपनी पार्टी के शासन वाले राज्यों की दुःखी पीड़ित जनता को न्याय दिलाने के लिए वहां की सरकारों को मजबूर करें

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी के युवराज की निघासन यात्रा को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि श्री गांधी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अनावश्यक रूप से सक्रिय रहने वाले कांग्रेस पार्टी के युवराज को चाहिए कि वे अपनी पार्टी के शासन वाले राज्यों में जाएं और इन प्रदेशों की दुःखी पीड़ित जनता को न्याय दिलाने के लिए कांगे्रसी सरकारों को मजबूर करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को प्रदेश की चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योकि बी0एस0पी0 सरकार की प्रभावी कार्यवाही के चलते यहां पर हर प्रकार के अपराध की दर में उल्लेखनीय गिरावट आयी है।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है। इन राज्यों में महिलाओं को सुरक्षा देने के बजाय कांग्रेस के युवराज सहित तमाम कांगे्रसी नेता गैर-कांग्रेसी राज्यों की सरकारों को बदनाम करने की साजिशें रचते और मीडिया में बयान-बाजी करते रहते हैं। कांग्रेस के युवराज में यदि थोड़ी भी नैतिकता होती और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अगर वे वाकई संवेदनशील होते तो उन्हें सबसे पहले कांग्रेस शासित दिल्ली राज्य के द्वारिका व कालका जी में बलात्कार का शिकार हुईं दो महिलाओं से मिलकर इन्हें न्याय दिलाने का भरोसा देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने के बावजूद श्री गांधी का इन पीड़ित महिलाओं से मुलाकात न करना उनकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।

इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी के युवराज को जवाब देना चाहिए कि हरियाणा में कुछ दिन पहले एक दलित लड़की के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा थाने में किये गये बलात्कार के बावजूद वे वहां थाने का निरीक्षण करने और पीड़िता के प्रति अपनी हमदर्दी जताने क्यों नहीं गये ? ऐसा लगता है कि निघासन की तुलना में श्री गांधी के नई दिल्ली स्थित आवास से हरियाणा राज्य की दूरी काफी अधिक है। कांग्रेस के युवराज का यह आचरण साबित करता है कि उनकी नीयत केवल राजनैतिक लाभ प्राप्त करने की है। उन्होंने प्रदेश की जनता को ऐसे नेताओं से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि हरियाणा व दिल्ली राज्य में चूंकि विधान सभा चुनाव दूर है, इसलिए कांग्रेस के युवराज वहां नहीं जा रहे तथा उत्तर प्रदेश में जब तक चुनावी माहौल है यह दिखाई देगें उसके बाद ढू़ढंे नही मिलेगें।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की घटनाओं को सनसनीखेज बनाने के इरादे से कांग्रेस के युवराज झूठ बोलने और अफवाह फैलाने की सभी सीमाओं का उल्लंघन करने में माहिर हो गये हैं। भट्टा परसौल के मामले में भी श्री गांधी ने वहां के कुछ भोले-भाले किसानों को बहला-फुसलाकर उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री जी से करा दी। इसके बाद नैतिकता को दर-किनार करते हुए कांग्रेस के युवराज ने मीडिया में यह बयान दे दिया कि वहां बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या और महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने जब भट्टा परसौल पहुंचकर श्री गांधी के आरोपों की मौके पर जंाच की, तो उसमें उनके दावे झूठे साबित हुए।

प्रवक्ता ने कहा कि चापलूसी में माहिर कांग्रेसियों ने इससे कोई सबक नहीं लिया और अपने युवराज को खुश करने के लिए निघासन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सम्बन्ध में यह बयान दे दिया कि मृतक बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जांच दल ने निघासन पहुंचकर इस आरोप की सच्चाई के सम्बन्ध में जब बारीकी से छानबीन की, तो यह बात साबित हो गयी कि मृतक बच्ची के साथ बलात्कार नहीं हुआ था। इस प्रकार युवराज को सोचना चाहिए कि मानवाधिकार आयोग द्वारा उनके दावे झुठलाने के बाद क्या निघासन की यात्रा उन्हें करनी चाहिए थी इस प्रकार दोनों मामलों में ही कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा लगाये गये झूठे आरोप जांच में खारिज हो गये।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि विरोधी दल तथ्यों की जानकारी किये बिना प्रदेश सरकार पर आरोप लगाने लगते है, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश या देश के किसी भी कोने में महिलाओें के साथ यदि कोई भी अमानवीय घटना घटती है, तो इसे गम्भीरता से लेते हुए विरोधी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर असली दोषियों को पकड़वाने में सरकार को मदद करनी चाहिये। न कि ऐसी घटनाओं की आड़ में घिनौनी राजनीति करनी चाहिये, जैसा कि उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री जी की उदार पहल से मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधि धारकों की उर्दू अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ

Posted on 30 June 2011 by admin

माननीया मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की पहल पर मोअल्लिम-ए-उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त हजारों अभ्यर्थियों की उर्दू शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

सुश्री मायावती जी के संज्ञान में बी0एस0पी0 के अनेक नेताओं द्वारा यह बात लायी गयी कि मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारक अभ्यार्थियों को उर्दू अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश मा0 उच्च न्यायालय ने दिये थे, परन्तु सरकार द्वारा इसके विरूद्ध विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल किये जाने के कारण उन्हें नियुक्ति का अवसर नहीं मिल पा रहा था। माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा इस प्रकरण में उदारतापूर्वक विचार करते हुए राज्य सरकार द्वारा मा0 सर्वोच्च न्यायालय में दायर अपील को वापस लेने का निर्णय लिया। इसके फलस्वरूप मोअल्लिम-ए-उर्दू धारकों को उर्दू अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति प्रदान करने का रास्ता साफ हो गया है।

उल्लेखनीय है कि मोअल्लिम-ए-उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1997 तक बी0टी0सी0 प्रशिक्षण की समकक्षता प्रदान की गयी थी और पूर्व में इस प्रकार की सभी समकक्षताओं को समाप्त कर दिया गया था। मोअल्लिम-ए-उर्दू धारकों की निरन्तर यह मांग रही है कि जो अभ्यर्थी वर्ष 1997 के पूर्व इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर चुके हैं उनकी नियुक्ति बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में उर्दू अध्यापकों के रूप में की जाय। माननीय उच्च न्यायालय ने भी वर्ष 1997 के पूर्व के मोअल्लिम-ए-उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतु अर्ह माना है। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर की थी, जो विचाराधीन थी। माननीया मुख्यमंत्री जी ने मोअल्लिम-ए-उर्दू धारकों की मांग सहदयतापूर्वक स्वीकार करते हुए एस0एल0पी0 वापस लेने का निर्णय लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आफ साइड इमेंरजेंसी प्लान का रिर्हसल

Posted on 30 June 2011 by admin

जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद आगरा में स्थापित ब्रहद औद्योगिक दुर्घटनाओं की आशंका वाले कारखानों में प्रयुक्त एवं भण्डारित एवं औद्योगिक क्रिया कलापों से जुडे दुर्घटनाओं प्रभाव को नियन्त्रित/कम करने के उद्देश्य से आॅफ साइड इमेंरजेंसी प्लान तैयार किया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूर्वान्ह लगभग 12ः00 बजे इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लि0 एत्मादपुर आगरा हाइवे पर जा रही रोड पर आॅफ साइड इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल के समय उपनियत्रिक विस्फोटक डा0 सन्जना शर्मा एवं एस.के.सिंह, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण विभाग से डा0 अनिल कुमार माथुर, उपनियत्रक सिविल डिफेंस से जसवन्त सिंह, स्वास्थ विभाग से डा0 संजय कुमार सिंह, डा0 अंशुल, पी.एच.सी. एत्मादपुर से वीरेन्द्र सिंह, 509 आर्मीबेस वर्कशाॅप से एम.एस. यादव, मैसर्स सुरप गैस आगरा से महेश चैधरी एवं मनोज बाजपेई  मैसर्स इंडियन आॅयल से डी0पी0 सत्तपंथी व सेफ्टी विभाग से सत्यव्रत शर्मा अपनी टीम के साथ, सहायक निदेशक कारखाना टी0पी. पाण्डेय द्वारा संयोजन का कार्य किया गया। जिला स्थित समूह के अतिरिक्त पत्रकार बन्धुओं द्वारा बहुमूल्य समय दिया गया।

इंडियन आॅयल टर्मिनल से पैट्रोल का टैंकर भरकर जा रहा था हाइवे और टर्मिनल के बीच से टैंकर के बाल्ब से लीकेज शुरू हो गई और टैंकर ने आग पकड ली इंडियन आॅयल के कन्ट्रोल रूम से तत्तकाल डी0एम0, एस.एस.पी., फायर विभाग व पुलिस विभाग को दी गई आग की दुर्घटना लगभग 12ः00 बजे हुई उसके तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने आकर यातायात को रोका तथा फायर विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार गौतम अपनी टीम के साथ एवं टर्मिलन के कर्मचारी अपने यंत्रों सहित लगी टैंकर की आग बुझाने के लिए प्रयास करने लगे लगी आग को 12ः10 पर पूर्णरूप से बुझा दिया गया। रोड पर जो पब्लिक के लोग थे उनको एक स्थान पर एकत्रित कर दिया गया जिससे कोई जन हानि का नुकसान न हो। आग बुझाने के उपरान्त गैस मानीटर द्वारा वेपर की पूरी जाॅच करने के उपरान्त आॅल किलियर (आग बुझाने) का साइरन बजाया गया स्थिति को सामान्य घोषित किया गया, तद् उपरान्त यातायात को खोला गया। एसेम्बिल पाइन्ट तथा सडक के दोंनों तरफ एकत्रित लोगों को टी0पी0 पाण्डेय सहायक निदेशक कारखाना द्वारा बताया गया कि यह एक रिहर्सल था तब जाकर लोगों ने राहत की संास ली। उपस्थित लोगों को आग लगने एवं गैस के लीकेज होने की दशा में बचाब करने की सावधानियों के बारे बताया गया तत्पश्चात रिहर्सल समाप्ति की घोषणा की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्माण परियोजनाओं को समयबद्व रूप से पूर्ण करायें-मण्डलायुक्त

Posted on 30 June 2011 by admin

पूर्ण परियोजनाओं को अबिलम्व विभागों को हस्तान्तरित करें

मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि सडक, सेतु तथा भवन निर्माण से सम्बन्धित परियोजनाओं को समयबद्व रूप से लागू करें ताकि लोगों को समय से  उनका लाभ मिल सके। बिलम्व होने से परियोजना की लागत में वृद्वि की सम्भावना रहती है। उन्होंने पूर्ण योजनाओं को विभागों को अबिलम्व हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये।

आयुक्त लघु सभागार में 25 लाख रूपये या इससे अधिक लागत की अपूर्ण, निर्माणाधीन परियोजनाओं के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की समन्वय बैठक में विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक का संचालन करते हुए उप निदेशक अर्थ एवं संख्या डा0 रोहन लाल आर्य ने बताया कि भवन निर्माण से सम्बन्धित 25 लाख रूपये के अधिक लागत की मण्डल में 132 परियोजनांए चल रही है। जिनकी कुल लागत लगभग 33473 लाख है। इनमें से 11 परियोजनाएं पूर्ण हो गयी है तथा 58 पर 75 प्रतिशत, 33 पर 50 प्रतिशत और शेष पर 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है और लगभग 27357 लाख रूपये व्यय हो चुके है।

उन्होंने बताया कि सडक , मार्ग एवं सेतु से सम्बन्धित मण्डल में 113 परियोजनाएं संचालित हो रही है। इनमें से लोक निर्माण विभाग द्वारा 71, मण्डी परिषद-22, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा-14, सेतु निगम-6, परियोजनाएं संचालित हो रही है। पंचायतीराज विभाग द्वारा मैनपुरी में 14 परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है। लोनिवि द्वारा आगरा में मेहरा नाहरगंज टुण्डला मार्ग पर यमुना नदी पर सेतु तथा पहुॅच मार्ग हेतु 16 करोड की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है परन्तु अभी तक 49 लाख रूपये ही व्यय बताये गये। बैठक में कार्य की प्रगति बढाने हेतु निर्देश दिये गये।

संयुक्त विकास आयुक्त बी.एल अग्रवाल ने कार्यदायी संस्था बार कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं में 90 प्रतिशत या अधिक कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें प्रत्येक दशा में जुलाई माह तक पूर्ण करें।

बैठक में समाज कल्याण निर्माण निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक पी.सी. केन, अधीक्षण अभिन्ता जल निगम एस. के. वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता आर-ई-एस एम.पी. सिंह, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन के महा प्रबन्धक ज्ञानेन्द्र सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा0 श्रीराम एवं सेतु निगम, पर्यटन, वन, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कीनिया गणराज्य के प्रतिनिधि मण्डल ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी ली

Posted on 30 June 2011 by admin

कीनिया गणराज्य के स्वंत्रत निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष डेविस चिरचिर की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने आज आगरा भ्रमण के अवसर पर भारत में निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में विचार विमर्श किया। प्रतिनिधि मण्डल ने भारत में उपयोग की जा रही इलैक्ट्रौनिक वोटिंग मशीन के प्रति अभिरूचि दिखाई। उन्होंने यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र देश भारत के साथ कीनिया के महत्वपूर्ण  और मित्रवत तथा सांस्कृतिक सम्बन्ध है और दोनो देशों के लोगो को एक दूसरे से सीखने का मौका मिला है।

श्री चिरचिर ने बताया कि दोनों देशों में निर्वाचन प्रक्रिया में बहुत समानताएं है । कीनिया में भारतीय लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की भाॅति निर्वाचन बिल तथा इलेक्शन फाइनेन्स बिल लागू है।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसचिव जे.के. राव ने भारत निर्वाचन आयोग के संगठन के बारे में जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्री वास्तव ने भारतीय संविधान और निर्वाचन आयोग के उत्तरदायित्वों, प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यो तथा दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए नाम दर्ज कराने तथा संशोधन हेतु फार्म 6, 6ए, 7, 8, और 8ए के बारे मे भी बताया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का भारतीय नागरिक मतदान में भाग ले सकता है।

मुख्य विकास अधिकारी ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों , बूथ लेविल आफिसर, तथा प्रेक्षक आदि के दायित्वों से अवगत कराते हुए, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा पोस्टल बैलेट पेपर आदि प्राविधानों की जानकारी दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाधर कुशवाह, विधायक भगवान सिंह कुशवाह तथा डा0 राजेन्द्र सिंह, काग्रेस के दिनेश बाबूू शर्मा तथा बसपा के डा0 रामबाबू हरित ने अपने स्वागत सम्बोधन में निर्वाचन तथा विकास प्रक्रिया के बारे में बताया।

प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों अब्दीर अहसान बिलाचा, माइकेल ओमा, डा. सिडनी नामुलुन्गा, तथा डेविड टोबेट ने यात्रा को महत्वपूर्ण बताया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकाल) श्रीशचन्द्र वर्मा, उप जिलाधिकारीगण, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट, सहा0 जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देह व्यापार का गैंग पुलिस की गिरफ्त में

Posted on 30 June 2011 by admin

कोतवाली पुलिस ने गत दिवस सुगर मिल कालोनी में एक व्यक्ति के आवास पर छापामारकर सेक्स रैकेट का खुलासा कर दिया है इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर त्रिभुवन सिंह ने बताया कि सुगर मिल कालोनी के जयकिशन अग्रवाल के आवास पर देह व्यापार में लिप्तता की शिकायत थी। जहां पर बाहर से महिलाएं एवं पुरूष आते थे। एक महिला के आने की सूचना पर रात दस बजे क्षेत्राधिकारी कोतवाल महिला पुलिस कर्मियों के साथ आवास पर छापा मारा। दरवाजा खुलवाकर एक पुरूष एक महिला को रंगे हाथ पकड़ा जब कि दूसरा पुरूष उसी कमरें में खड़ा मिला। तीनों को गिरफ्तार करके कोतवाली लाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति किशन अग्रवाल दूसरा बावन चुंगी का प्रदीप कुमार सक्सेना पकड़ी गई महिला बेनीगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है। लेकिन इस समय सांडी थाना क्षेत्र के नौसेरा मायके में रहती है। इनमें कुछ और भी लोग शामिल है। जिनकी तलाश जारी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लाखो का खेल प्रशासन में सबकुछ गोलमाल है, मृतको को चेंक बाढ़ राहत में

Posted on 30 June 2011 by admin

बाढ़ से जिलें में 1/3 भाग तबाह हो गया था। मीडिया के हाईतोबा मचाने पर नेताओें के जमावाड़े पर हरदोई से दिल्ली तक फरियादियों की कोशिश रंग लाई तब जाकर कहीं राहत कि सहायता आई। परवाह हरदोई प्रशासन सबकुछ बंदरवाट होकरकेे धनराशि वितरित कर दी गई। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी पर मालूम हुआ कि जो चेकें लोगों के नाम पर दी गई है उनमें 90 नाम ऐसे है जो मृत्यु को प्राप्त हो चुके है और चेके उनके नाम से काटी गई है अखबारों में खुलासा होने पर पता चला कि जिनके पास जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं है या वे मृत्यु को प्राप्त कर चुके है उन्हंे भी बाढ़ पीड़ित फसल की बरबादी का चेंक थमाया गया। सूची के अनुसार सर्वेश राठौर के निर्देश पर सवायजपुर के गांव मिरगावां के धर्मेंद्र सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार से संबंधित गांवो के बाढ़ पीड़ित सहायता राशि चेंक का विवरण मांगने पर एक गोरखधंधे का राज उजागर हुआ। लाभार्थियों की सूची में उदयपाल को दो हजार की चंेक दी गई जब कि वह चार साल पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी। क्रम संख्या 58 पर दर्ज है कि भीष्म की मृत्यु 25 वर्ष पूर्व हो गई उनके नाम पर भी सूची 177 पर उन्हंे लाभ दिया गया है। ऐसे ही अनेक सूची में दर्ज नाम है जिनके नाम शासन को अवगत कराए गए है। इन सूचियों के विषय में एडीएम राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि तथ्यपरक शिकायत मिलतें ही दोषियों पर कार्रवाई होगी। जनपद की राजनैतिक पार्टियों में इस प्रकरण पर उबाल आ गया है और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए जिले के आला अफसरों से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे है। प्रशासन ने इस संबंध में एक लेखपाल को निलंबित करके जांच शुरू कर दी है। सवाल इस बात का है कि इस खेल में सभी दोषी पकड़े जाएगे। फिलहाल इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन, राज्यपाल को भेज दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2011
M T W T F S S
« May   Jul »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in