Archive | June 23rd, 2011

डाॅ0 सचान की मृत्यु पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही जी की प्रतिक्रिया

Posted on 23 June 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज सी0एम0ओ0 हत्याकाण्ड के आरोपी डिप्टी सी0एम0ओ0 डाॅ0वाई0एस0सचान की जेल के भीतर पुलिस हिरासत में संदिग्ध हालत में हुई मृत्यु पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है ‘‘कि सी0एम0ओ0 हत्याकाण्ड में सरकार के दो प्रमुख मंत्रियों को हटना पड़ा था। सत्तादल से जुड़े कई अन्य नेता भी आरोपों के घेरे में थे। बाद में पुलिस प्रशासन के द्वारा डिप्टी सी0एम0ओ0 सचान को मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया था। जेल में इतने बड़े हत्याकाण्ड के आरोपी की मृत्यु होना, संदिग्ध है, यह हत्या भी हो सकती है और आत्महत्या भी। अब जबकि सी0एम0ओ0 हत्याकाण्ड से जुडे़ कई महत्वपूर्ण राज डाॅ0 सचान की मृत्यु के कारण सामने नहीं आ पायेंगे, ऐसे में उनकी मृत्यु से संदेह उत्पन्न हो रहा है। उनकी मृत्यु से सी0एम0ओ0 हत्याकाण्ड की जांच पर बाधा उत्पन्न हुई है, जांच से जुड़े रहस्य गहरा सकते हैं। श्री शाही ने कहा कि हमारी मंाग है कि ’डाॅ0 सचान की जेल में मृत्यु तथा चंूकि सी0एम0ओ0 हत्याकाण्ड भी उससे जुड़ा है दोनों प्रकरणों की जांच तत्काल सी0बी0आई0 द्वारा करायी जाय’।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री द्वारा समस्त विभागों को अपने कुल बजट के 25 प्रतिशत परिव्यय को 30 जून तक प्रत्येक दशा में उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश

Posted on 23 June 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने प्रदेश में फील्ड स्तर तक विकास कार्यों में त्वरित गति लाने के उद्देश्य से समस्त विभागों को अपने कुल बजट के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2011-12 के पहले त्रैमास में 25 प्रतिशत धनराशि का उपयोग 30 जून तक प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्हांेने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  मुख्यमंत्री  ने यह निर्देश उस समय दिये जब मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह व मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने आज यहां योजना भवन में विभागीय प्रमुख सचिवों/सचिवों के कार्याें की समीक्षा के उपरान्त बैठक के निष्कर्षोे से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में कृषि उपज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में किसानों को उपलब्ध कराये गये उन्नतशील बीजों के उत्साहवर्धक परिणामों का स्थलीय मूल्यांकन कर इसे अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से लागू करने के निर्देश दिये है। उन्होंने खेती किसानी के कार्यों में आर्थिक मदद हेतु प्रदेश के 65 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जाने की योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बड़े पैमाने पर कैम्प आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों के आर्थिक उत्थान हेतु पोल्ट्री फार्मिंग की प्रभावी कार्य योजना बनाकर इसको शीघ्र क्रियान्वित करने को कहा।  मुख्यमंत्री जी ने फास्फेटिक उर्वरकों डी0ए0पी0, एन0पी0के0 व उसके अन्य विकल्पों के बेहतर व संतुलित उपयोग हेतु फील्ड स्तर पर जाकर किसानों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने नेपाल के सीमावर्ती जनपदों समेत प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा सहकारी समितियों को क्रियाशील बनाकर प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद योजना के सम्बन्ध में किसानों को कोई परेशानी न हो, समस्या आने पर अधिकारी तत्काल इसका निराकरण करें व गेहूं का सुरक्षित भण्डारण सुनिश्ति करें। उन्होंने कोटेदार के माध्यम से उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में राशन समय से उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त ए0पी0एल0 कार्डधारकों को भी 6.60 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं उपलब्ध कराने को कहा।  मुख्यमंत्री जी ने सिंचाई सुविधाओं के विस्तार हेतु सिंचाई परियोजनाओं का क्रियान्वयन शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा। उन्होंने प्रमुख सचिव सिंचाई को कौशाम्बी, एतमातपुर आगरा, पश्चिमी उ0प्र0 के गंगऊ (हथिनी कुंड) क्षेत्र में दो दिनों के पश्चात जाकर टेल तक पानी पहुंचाने के कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नेपाल के बाल्मीकि नगर स्थित बैराज की मरम्मत के कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर भारत सरकार से सम्पर्क कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने नये चयनित समस्त अम्बेडकर गांवों के विद्युतीकरण का कार्य शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जी ने ग्रामीणों को विभिन्न जन-सुविधायें एक ही जगह उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रदेश के 5 हजार से अधिक आबादी के समस्त गांवों में तत्काल ग्रामीण सचिवालय संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिए परीक्षण कर नये भवन बनाये जाने के स्थान पर उस क्षेत्र में पूर्व से उपलब्ध भवन का आवश्यकतानुसार जीर्णोद्धार/विस्तार कर उपयोग में लाने को कहा है। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में कृषि सुविधाओं के विस्तार हेतु बांदा कृषि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र को 1 अगस्त, 2011 से शुरू करने के निर्देश दिये है। उन्होंने किसानों की बेहतरी व आर्थिक उत्थान हेतु बुन्देलखण्ड पैकेज से सम्बन्धित सभी विभागों को अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का क्रियान्वयन युद्ध स्तर पर करने को कहा है।  मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जननी सुरक्षा योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये है। उन्होंने जिलाधिकारियों को इस योजना के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इस योजना को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी ग्राम्य विकास विभाग से लेकर स्वास्थ्य विभाग को देते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने को कहा, जिससे ज्यादा से ज्यादा आम लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश स्तर पर उपलब्ध एम्बुलेन्सों के बेहतर संचालन के सख्त निर्देश दिये है। उन्होंने चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की समय से उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों को बेहतर ढंग से संचालित करने तथा पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर कुछ स्थानों पर चल रही हाट मील कुक (पका आहार) योजना का परीक्षण कर इसे अन्य स्थानों पर भी लागू करने को कहा।  मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के लिए केन्द्रांश तत्काल निर्गत कराने के लिए अधिकारियों को केन्द्र सरकार के सम्बन्धित मंत्रालयों से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति के सम्बन्ध में सभी विभागों को अपने मासिक लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन बिछाने हेतु जिन सड़कों की खुदाई की गई है, उनकी मरम्मत का कार्य इस बरसात के पहले सुनिश्चित किया जाये ताकि जनता को असुविधा न हो। उन्होंने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देशित किया कि वे आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यों पर पैनी नजर रखें व शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जरुरतमंद लोगोें को मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाय। मुख्यमंत्री जी ने सचिवों/प्रमुख सचिवों को माह में दो बार जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन के स्थलीय सत्यापन करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने हेतु सम्बन्धित विभाग के सचिव/प्रमुख सचिव को अवगत कराकर उसका निराकरण करायें। उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं की समीक्षा करते हुए कहा कि माह में एक बार सम्बन्धित विभाग के सचिव/प्रमुख सचिव विभाग के कर्मचारियों के संगठनों से वार्ता कर उनकी वाजिब समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डाॅ0 वाई0के0 सचान की जेल में हुई संदिग्ध मौत की सी0बी0आई0 जांच की मांग की है

Posted on 23 June 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी सी0एम0ओ0 डाॅ0 वाई0के0 सचान की जेल में हुई संदिग्ध मौत की सी0बी0आई0 जांच की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के करोड़ो रूपये के गोलमाल की तमाम जानकारियां डाॅ0 सचान के पास थीं। करोड़ो की इस धनराशि के बंदरबाट में सरकार के मंत्रीगण भी आरोपो के घेरे में रहे हैं, इसलिये डाॅ0 सचान की मृत्यु को पुलिस द्वारा आत्महत्या बताये जाने की कपोलकथा किसी के भी गले नहीं उतरती। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के करोड़ो के धन को लूट लेने की आदत के चलते राज्य के अधिकांश जिलो के अधिकारी तनावग्रस्त बताये जाते हैं। मैनपुरी के अनेक डाक्टरों द्वारा हालही में सामूहिक इस्तीफे की घोषणा सरकारी भ्रष्टाचार की पोल खोलने को काफी है।

श्री दीक्षित ने कहा कि वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी हरमिंदर राज की कथित आत्महत्या भी इसी प्रकार की संदेहजनक परिस्थितियों और सरकारी दबावों का नतीजा थी। बसपा सरकार के कार्यकाल में घोर भ्रष्टाचार और लूट के चलते तमाम घटनाएं हुई हैं। डाॅ0 सचान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने अनेक सवाल खड़े किये हैं। सरकार कठघरे में है। आत्महत्या और हत्या के बीच कोई फासला नहीं दिखाई पड़ता है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस घटना की सी0बी0आई0 जांच की संस्तुति करें।

श्री दीक्षित ने कहा कि लगातार हिंसा, हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाओं के चलते राज्य में घोर अराजकता है। सरकारी पक्ष की संलिप्तता के कारण राज्य का संवैधानिक तंत्र विफल हो गया है। श्री राज्यपाल से अपील है कि वे केन्द्र को सारी घटनाओं के बारे में केन्द्र को रिपोर्ट भेजने का कष्ट करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बढ़ते अपराधों का मुख्य कारण अपराधियों माफिया तत्वों को मिलने वाला सरकारी संरक्षण ही है

Posted on 23 June 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बढ़ते अपराधों, बलात्कार, हत्या और लूट आदि के लिए बसपा सरकार को ही मुख्य अभियुक्त ठहराते हुए कहा कि बलात्कार सम्बंधी कानूनी प्राविधानों संशोधनों की घोषणा डरी हुई सरकार का आत्मरक्षा प्रलाप है। प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि इस सरकार ने मुकदमें न लिखे जाने के गुप्त निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। बसपाई अपराधियों और बलात्कारियों को खुला संरक्षण दे रहे हैं। लखीमपुर की घटना में कई बार पोस्र्टमार्टम हुआ। सरकार अभियुक्तों के बचाव में ही रही है। बाराबंकी की घटना में पुलिस ने ही मारी गई बालिका के परिजन को थाने में ही मार दिया। मुख्यमंत्री कृपया मार्गदर्शन करें कि ऐसी सारी आपराधिक घटनाएं क्या कड़े कानून के अभाव के कारण ही घटित हुई हैं? साफ जाहिर है कि सरकार की नीयत अपराधियों को सजा दिलाने की नहीं बल्कि संरक्षण देने की ही रही है। बढ़ते अपराधों का मुख्य कारण अपराधियों माफिया तत्वों को मिलने वाला सरकारी संरक्षण ही है।

श्री दीक्षित ने कहा कि अपराध रोकने के लिए सरकारी इच्छाशक्ति चाहिए। सरकार में इस इच्छाशक्ति का अभाव है। इस सरकार की पुलिस भी अपराध और हिंसा कर रही है। राज्य के किसी भी थाने में एफ0आई0आर0 नहीं लिखी जाती। बड़ी से बड़ी आपराधिक घटनाओं को अहस्तक्षेपी (एन0सी0आर0) मामला बनाकर ही लिखा जाता है। जनदबाव में ही अहस्तक्षेपी को संशोधित कर हस्तक्षेपी बनाया जाता है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही अहस्तक्षेपी पंजीयन जारी हैं। अपराध कम करके दिखाए जा रहे हैं।

श्री दीक्षित ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने इसी सबके विरोध में दिनांक 28 जून को महिला मोर्चे के राजभवन मार्च की घोषणा की है। कांग्रेस जंगलराज की मूकदर्शक है। वह केन्द्र को दिए जा रहे बसपाई समर्थन की कीमत चुका रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कृषकों को जून में धान की नर्सरी को डालने का कार्य पूरा कर लेना चाहिए

Posted on 23 June 2011 by admin

उत्तर प्रदेश में खरीफ की फसल में धान का प्रमुख स्थान है प्रदेश में 22 जुलाई तक 60 प्रतिशत से अधिक धान की नर्सरी पड़ चुकी है। कृषकों को जून में धान की नर्सरी को डालने का कार्य पूरा कर लेना चाहिए। नर्सरी में खैरा रोग लगने पर जिंक सल्फेट तथा यूरिया का छिड़काव करें एवं सफेदा रोग के लिए फेरस सल्फेट तथा यूरिया का छिड़काव किया जाये।

कृषि निदेशक डा0 मुकेश गौतम से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की रोपाई के समय संस्तुति उर्वरक का प्रयोग एवं रोपाई के एक सप्ताह के अन्दर ब्यूटा क्लोर से खरपतवार का नियंत्रण करें।

जुलाई के माह में धान की रोपाई प्रत्येक हिल पर 2-3 पौधे लगाने एवं ब्लूटा क्लोर से खरपतवार नियंत्रण किया जाये। ऊसर क्षेत्र के लिए ऊसर धान-1, ऊसर धान-2, जया, तथा साकेत-4 की रोपाई करें। 35-40 दिन की पौधे लाई जानी चाहिए। पंक्ति से पंक्ति की दूरी 15 सेमी0 एवं पौधे से पौधे की दूरी 10 सेमी0 तथा एवं एक स्थान पर 4-5 पौधे लगाना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पारादीप फास्फेट्स लि0 क्राप सेमिनार का आयोजन

Posted on 23 June 2011 by admin

भारत की अग्रणी उर्वरक कम्पनी पारादीप फास्फेट्स लि0  द्वारा सेमरी बाजार में क्राप सेमिनार ाि आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को सम्बोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम0बी0सिंह ने धान की अधिक उपज कैसे ली जाये एंव कम लागत से उत्तम उपज लिया जाये, की जानकारी दी।

कम्पनी के उपप्रबन्धक विपणन प्रसार लखनऊ श्री बी0,नंदा ने कृषको को धान की फसल की असल सुरक्षा एंव धान में होने लगने वाले खरपतवार से सुरक्षा के लिए नाशक दवा पेट्रीला क्लोर 500 एमएल  प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करने की सलाह दी।

साथ ही धान की फसल में लगने वाले कीड़ो के प्रकोप से सम्पूर्ण समाधान के लिए रत्नाजेन्ट के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कम्पनी के क्षेत्रीय अधिकारी श्री ए0के0 मिश्रा ने कृषकों को उन्नत फसल के लिए मिट्टी परीक्षण एंव फास्फो जिप्सम के बारे में जानकारी दी। मिट्टी में सल्फर एंव कैल्शियम की कमी होने के कारण इसकी पूर्ति सबसे सस्ते स्रोत फास्फो जिप्सम जिसमें 15ः सल्फर एंव 20ः कैल्शियम व सूक्ष्म तत्व होने की वजह से सभी प्रकार की फसलों में 10ः से 15ः तक अधिक उपज होती है, इससे कम लागत में अधिक उत्पादन किसानों को मिलता है।
1
कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक विपणन श्री ए0पी0 सिंह ने कृषको को आश्वस्त किया कि वे फसल चक्र अपना कर एंव संतुलित खाद प्रयोग करके अपने उत्पादन में वृद्वि करें तथा अधिक लाभ अर्जित करें। उन्होने कृष्कों को कार्बोनिक खाद उपयोग करने की विशेष सलाह दी।

उक्त कार्यक्रम में दिनेश सिंह, जय भारत मिश्रा , सभामणि मिश्रा सहित 225 किसान उपस्थित थे। अन्त में अशोक ब्रद्रर्श के अशोक अग्रवाल द्वारा किसानो के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बहुजन समाज पार्टी ने सुश्री उमा भारती द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद एवं झूठा बताया

Posted on 23 June 2011 by admin

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने बी0जे0पी0 की नेता सुश्री उमा भारती द्वारा आज यहां लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद एवं झूठा बताया है। उन्हांेने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर दूसरी पार्टियों की सरकारों को नसीहत देने से पहले बी0जे0पी0 को अपनी पार्टी की राज्य सरकारों के कारनामों को देख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुश्री उमा भारती को यदि महिलाओं की वाकई चिन्ता है तो उन्हें सबसे पहले अपनी पार्टी द्वारा शासित मध्य प्रदेश तथा गुजरात राज्यों में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए वहां की सरकारों पर दबाव बनाना चाहिए।

बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने सुश्री उमा भारती की सोच एवं समझ पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि जो नेता अपने प्रदेश की राजनीति में ही सफल नहीं हो पाया, वह यहां उत्तर प्रदेश मेें अपनी पार्टी के गिरते जनाधार को कैसे संभाल पायेगा। उन्हांेने कहा कि नेताओं का मुखौटा बदलने से किसी पार्टी का चरित्र एवं चेहरा नहीं बदलता। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली सुश्री उमा भारती को उनकी पार्टी की कर्नाटक सरकार का भ्रष्टाचार नजर क्यों नहीं आ रहा है जो इस समय देश के सभी राज्यों में सम्भवतः सबसे भ्रष्ट सरकार है और यही कारण है कि वहां की सरकार को बार-बार विधान सभा में अपना बहुमत साबित करना पड़ रहा है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के भी मुख्यमंत्री व कई मंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगे हैं।

बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि सुश्री उमा भारती के ताजा बयानबाजी से ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही बी0जे0पी0 की गिरती साख को बचाने के लिए उनके पास कोई जादुई फार्मूला उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सुश्री भारती को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि उनका राजनैतिक कद काफी बड़ा है और वे काफी लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा कि लोग आज भी नहीं भूले हैं कि सुश्री उमा भारती की उनके प्रदेश के टीकमगढ़ के चुनाव में जमानत जब्त हो गयी थी। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि सुश्री भारती उत्तर प्रदेश में बी0एस0पी0 सरकार की कमियां गिनाने के बजाय मध्यप्रदेश में ही ध्यान दें और वहां की सरकार की खामियों को दूर करने में मदद करें।

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार पर झूठा आरोप लगाने से पहले बी0जे0पी0 को अपने नेतृत्व वाली केन्द्र की तत्कालीन एन0डी0ए0सरकार के तमाम घोटालों को याद कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी है जिसके एक राष्ट्रीय अध्यक्ष को नोटों का बंडल लेते हुए पूरे देश की जनता ने टी0वी0 पर देखा था। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सहित अन्य राज्यों की बी0जे0पी0 सरकारों के कृत्य एवं भ्रष्टाचार आये दिन मीडिया की सुर्खियों मेें बने रहते हैं।

बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार का आरोप लगाने वाली बी0जे0पी0 के नेताओं को शायद एन0सी0आर0बी0 द्वारा जारी आकड़ों की जानकारी नहीं है कि उत्तर प्रदेश में जहां बलात्कार की अपराध दर 0.9 है वहीं बी0जे0पी0 शासित छत्तीसगढ़ में 4.0 तथा मध्य प्रदेश में 4.2 है। इसी प्रकार महिलाओं के साथ अपराधों की संख्या उत्तर प्रदेश में प्रति लाख जनसंख्या पर 11.9 है, जबकि बी0जे0पी0 शासित गुजरात में 13.9 तथा मध्य प्रदेश में 22.3 है। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज के सभी वर्गाें के हितों का पूरा ध्यान रखने वाली बी0एस0पी0 सरकार के कामकाज पर कुछ बोलने से पहले सुश्री उमा भारती को जमीनी हकीकत से रूबरू होना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नोकिया की ट्विन पेषकष - ’मेड इन इंडिया‘ डूएल सिम फोन

Posted on 23 June 2011 by admin

नोकिया C2-00 डूएल सिम इंटरनेट और नोकिया X1-01 डूएल सिम म्युज़िक फोन
रचेंगे प्रवेष स्तर के बाजार में नए मानक

रायपुर - नोकिया ने आज यहां अपने दो नए स्टाइलिष, किफायती हैंडसेट नोकिया ब्2.00 डूएल सिम इंटरनेट और नोकिया ग्1.01  डूएल सिम म्युज़िक फोन भारतीय बाजार में उतारने की घोशणा की है। नोकिया ने कुछ हफ्तों के लिए डिजिटल और रेडियो अभियान चलाया जिसमें षहर के जुड़वाओं को नए नोकिया डूएल सिम फोन लाॅन्च करने और एक दिन के लिए नोकिया का ब्रांड एम्बैसडर बनने के लिए आमंत्रित किया।

nokia-dual-sim-launch-by-twins-in-raipurभारत में निर्मित ये दोनों हैंडसेट नोकिया की चेन्नई स्थित फैक्टरी में तैयार किए गए हैं और इन दोनों माॅडलों पर आसानी से सिम कार्डों के बीच अदला-बदली करने की सुविधा है और वो भी फोन की खूबियों या मस्ती से समझौता किए बगैर! भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन नए हैंडसेटों ने आविश्कारिता और ग्राहकों की सुविधा, इंटरनेट ब्राउज़िंग तथा मनोरंजन जरूरतों को पूरा करने संबंधी नए मानक रचे हैं।

ये दोनों फोन स्मार्ट मल्टीपल सिम मैनेजमेंट की पेषकष करते हैं जिनमें ईज़ी स्वैप, अपने वर्ग में सबसे अधिक एक्सपैंडेबल मेमरी क्षमता ( Nokia C2-00 की 32 जीबी) और बेहतर म्युज़िक क्षमताएं (नोकिया X1-01 में 106phon की जबर्दस्त क्षमता वाले इन-बिल्ट लाउडस्पीकर) हैं। इसके अलावा, नोकिया C2-00 डूएल सिम इंटरनेट और नोकिया X1-01 बेहद आकर्शक और सुविधाजनक कीमत पर उपलब्ध हैं और ये डूएल सिम कार्यप्रणाली के साथ नोकिया मल्टीमीडिया फोन की ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं।

इन दोनों नए फोन के लाॅन्च के मौके पर श्री नबेन्दु रे, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, नोकिया इंडिया ने कहा, ’’नोकिया में हम अपने ग्राहकों के नज़दीकी बनाए रखने और उनकी बदलती जरूरतों तथा आकांक्षाओं के अनुरूप उत्पादों को पेष करने में यकीन रखते हैं। हमें अपनी चेन्नई फैक्टरी में नोकिया के नवीनतम डूएल सिम फोन - नोकिया C2-00 डूएल सिम इंटरनेट और नोकिया X1-01 फोन का निर्माण करते हुए खुषी महसूस हो रही है। नोकिया C2-00 डूएल सिम इंटरनेट और नोकिया X1-01 फोन गुणवत्ता संबंधी नोकिया के कड़े मानकों की कसौटियों पर खरे उतरते हैं और साथ ही प्रवेष स्तर के डूएल सिम वर्ग में मोबाइल इंटरनेट तथा म्युज़िक श्रेणी में भी ये नए मानक रच रहे हैं।‘‘

ये दोनों इन्ट्यूटिव डिवाइस हैं जो अधिकतम पांच अलग-अलग सिम कार्डों की सैटिंग्स को याद रखने में सक्षम है। इन दोनों हैंडसेटों में नोकिया लाइफ टूल्स समेत नोकिया की आविश्कारी सेवाओं का संगम कराया गया है जिनकी बदौलत ग्राहकों को हैल्थकेयर, कृशि, षिक्षा तथा मनोरंजन जैसे क्षेत्रों की सूचनाएं प्राप्त होती हैं। नोकिया X1-01 में नोकिया मनी की भी पेषकष की गई है जो प्रवेष स्तर के ग्राहकों के लिए वित्तीय आजादी की सुविधा दिलाती है।

नोकिया C2-00
नोकिया C2-00 पहला डूएल सिम फोन है जिसमें ईज़ी स्वैप की सुविधा समायी है और जो ग्राहकों को फोन बंद किए बगैर या बिना बैटरी हटाए ही सिम कार्डों को बदलने की सुविधा देती है। आपको बस फोन के साइड में लगे सिम डोर को खोलना भर होता है और वहां से आसानी से आप सिम-कार्डों की अदला-बदली कर सकते हैं। नोकिया C2-00 यूज़र्स किसी भी सिम कार्ड से इंटरनेट ब्राउज़ कर सकते हैं, ईमेल देख सकते हैं और इंस्टैंट मैसेजिंग का आनंद उठा सकते हैं। इस पर इंटरनेट ब्राउज़िंग का अनुभव बाजार में उपलब्ध अन्य प्रतिस्पर्धी डूएल सिम उत्पादों के मुकाबले कहीं बेहतर होता है और इसी तरह एक्सपैंडेबल मेमरी सपोर्ट भी। 32 जीबी की जोरदार क्षमता के साथ पेष नोकिया C2-00 की बदौलत आप हजारों फोटो, वीडियो तथा म्युज़िक फाइलों को हर वक्त अपने साथ रख सकते हैं और यह आपको भारतीय बाजार में इस कीमत पर सबसे अधिक एक्सपैंडेबल मेमरी क्षमता का लाभ दिलाता है। इन्ट्यूटिव C2-00 पांच अलग-अलग सिम कार्डों की सैटिंग्स को याद रख सकता है।

नोकिया X1-01
मनोरंजन के साथ-साथ एकाधिक सिम कार्ड रखने की ग्राहकों की जरूरतों के मद्देनज़र नोकिया ने अपना पहला डूएल सिम म्युज़िक फोन ग्1.01 पेष किया है जो लाउड म्युज़िक तथा षानदार म्युज़िक सुविधा के साथ आता है और ग्राहकों को इससे बेहतरीन संगीत अनुभव हासिल होता है। इसमें जंबो बैटरी लगायी है जो 36 घंटे तक निरंतर म्युज़िक प्लेबैक सुनिष्चित करता है और इस तरह मिलता है देर तक संगीत का अद्भुत अनुभव। भारतीय जनता की स्थानीय जरूरतों और आकांक्षाओं को भांपने के बाद नोकिया ने महसूस किया कि देष के कई भागों में फोन में सुरक्षित संगीत एक साझा अनुभव का हिस्सा बनता है। यही वजह है कि इस फोन के इन-बिल्ट लाउडस्पीकर 106चीवद पर ’लाउड और कलीयर‘ हैं। नोकिया ग्1.01 की 16जीबी मेमरी क्षमता के चलते आप इस पर हजारों गानों को स्टोर और षफल कर सकते हैं और इन्हें ऐसे लाउडस्पीकर पर भी सुन सकते हैं जो नोकिया द्वारा पेष सबसे तेज और स्पश्ट आवाज़ दिलाने वाला है। इसके नए तथा प्लेफुल म्युज़िक प्लेयर पर संगीत का अनुभव और भी बढ़ जाता है। इस प्लेयर पर ग्राहकों को गाने सुनते समय अपने मनपसंद गानों को चुनने और उन्हें पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट में षामिल करने का भी मौका मिलता है। इस डिवाइस से ग्राहकों को अपने डूएल सिम अनुभव को पर्सनलाइज़ करने की पूरी आजादी मिलती है और वे अपना सिम नाम दर्ज करने के अलावा काॅल अथवा एसएमएस सैटिंग्स, लोगो, रिंगटोन या म्युज़िक आदि को भी पर्सनलाइज़ कर सकते हैं। यह पांच अलग-अलग सिम कार्डों तक की सैटिंग्स को याद रख सकता है। इसमें आविश्कारी ’काॅस्ट ट्रैकर‘ भी लगाया गया है जो आपको काॅल पर होने वाले खर्च को नियंत्रित रखने में मदद करता है।

नोकिया के बारे में
नोकिया में हम लोगों को परस्पर संपर्क में बने रहने की सुविधा दिलाने के लिए वचनबद्ध हैं। हम उन्नत टैक्नोलाॅजी का मेल निजी सेवाओं से कराते हुए लोगों को उन तमाम सेवाओं के नज़दीक बनाए रखते हैं जिन्हें वे पसंद करते हैं। हर दिन, नोकिया उपकरण की मदद से, जिनमें मोबाइल फोन से लेकर उन्नत स्मार्टफोन और जोरदार कार्यक्षमता वाले मोबाइल कंप्यूटर षामिल हैं, 1.3 अरब लोगों से अधिक लोग परस्पर संपर्क में रहते हैं। आज नोकिया अपने उपकरणों का मेल Ovi (www.ovi.com) जैसी आविश्कारी सेवाओं की बदौलत म्युज़िक, मैप्स, एॅप्स, ईमेल आदि से करा रहे हैं। हम नैवटैक ( NAVTEQ) से व्यापक डिजीटल मैपिंग और नेवीगेषन सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं जबकि नोकिया सीमेंस दुनियाभर के संचार नेटवर्कों के लिए उपकरण, सेवाएं तथा समाधान उपलब्ध करा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नेशनल बायोटेक्नोलाॅजी ओलम्पियाड की आॅल इंडिया रैंक में सी.एम.एस. छात्र चयनित

Posted on 23 June 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (थर्ड कैम्पस) के कक्षा 11 के पांच छात्रों अहसान जमील, अस्मत खान, गीतिका गुप्ता, हुमैरा फातिमा तथा शफकीन सिद्दीकी ने एजुहील फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित नेशनल बायो-टेक्नोलाॅजी ओलम्पियाड अखिल भारतीय मेरिट सूची में चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भावी पीढ़ी में विज्ञान की महत्वपूर्ण इकाई बायो-टेक्नोलाॅजी के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी, जिसमें देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने भारी संख्या में प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. महानगर के मेधावी छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा के दम पर सफलता का परचम लहराया है तथापि आयोजकों द्वारा इन मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

cmsश्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनाॅमी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में छात्रों की विश्व-स्तरीय प्रतिभा निखारने के लिए सर्वाधिक 34 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएंे आयोजित की जाती हैं जिनमें देश-विदेश के छात्र एक मंच पर विभिन्न प्रतिस्पधाओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है। यही कारण है कि उत्कृष्ट ज्ञान व बुद्धिमत्ता से लबालब सी.एम.एस. छात्र शैक्षिक क्षेत्र में विद्यालय का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2011
M T W T F S S
« May   Jul »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in