उत्तर प्रदेश में खरीफ की फसल में धान का प्रमुख स्थान है प्रदेश में 22 जुलाई तक 60 प्रतिशत से अधिक धान की नर्सरी पड़ चुकी है। कृषकों को जून में धान की नर्सरी को डालने का कार्य पूरा कर लेना चाहिए। नर्सरी में खैरा रोग लगने पर जिंक सल्फेट तथा यूरिया का छिड़काव करें एवं सफेदा रोग के लिए फेरस सल्फेट तथा यूरिया का छिड़काव किया जाये।
कृषि निदेशक डा0 मुकेश गौतम से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की रोपाई के समय संस्तुति उर्वरक का प्रयोग एवं रोपाई के एक सप्ताह के अन्दर ब्यूटा क्लोर से खरपतवार का नियंत्रण करें।
जुलाई के माह में धान की रोपाई प्रत्येक हिल पर 2-3 पौधे लगाने एवं ब्लूटा क्लोर से खरपतवार नियंत्रण किया जाये। ऊसर क्षेत्र के लिए ऊसर धान-1, ऊसर धान-2, जया, तथा साकेत-4 की रोपाई करें। 35-40 दिन की पौधे लाई जानी चाहिए। पंक्ति से पंक्ति की दूरी 15 सेमी0 एवं पौधे से पौधे की दूरी 10 सेमी0 तथा एवं एक स्थान पर 4-5 पौधे लगाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com