Archive | June 16th, 2011

ग्रामीण स्वास्थ मिशन की योजनाओं को सक्रियता से लोगों तक पहुॅचाए-प्रभारी मंत्री

Posted on 16 June 2011 by admin

 राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन का
गठन जनपद के सभी नागरिकों विशेषतः निर्धन वर्ग तथा स्वास्थ्य सुविधाओं से
वंचित वर्ग को सुलभ, प्रभावी, गुणवत्तापूरक तथा विश्वसनीय स्वास्थ्य
सेवायें प्रदान करने लिए किया गया है। मिशन के लक्ष्य के अन्तर्गत शिशु
मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु अनुपात को वर्ष 2012 तक वर्तमान स्तर मातृ दर
एवं मातृ 517 प्रति लाख जीवित जन्म से घटाकर 258 प्रति लाख जीवित जन्म तथा
वर्तमान शिशु मृत्यु 71 प्रति हजार जीवित जन्म से घटाकर 36 प्रति हजार
जीवित जन्म पर लाना है। इस लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए चिकित्सा
दवाईयों पर 24 घण्टे प्रसव सेवा उपलब्ध करायें। मिशन के अन्तर्गत संचालित
योजनाओं की जानकारी के पम्पलेट भी ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित करायें
ताकि आम आदमी सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु आयें।     जनपद के प्रभारी
मंत्री/ होम गार्ड्स एवं प्रांतीय रक्षा दल मंत्री श्री वेदराम भाटी ने आज
यहां कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि ‘‘ जिला स्वास्थ मिशन‘‘ की बैठक त्रैमासिक
अनिवार्य रूप आहूत करें और मा0 जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें।
उन्होंने कहा कि बैठकों में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या अवश्य
प्रस्तुत की जाये। उन्होंनें कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार
के साथ जनप्रतिनिधियों,स्वैच्छिक संस्थाओं, धर्मगुरूओं आदि का सक्रिय सहयोग
लिए जाने पर भी बल दिया। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में आशा की भूमिका
को महत्वपूर्ण बताते हुए सत्त कार्यवाही के निर्देश दिये।     मंत्री जी ने
विद्यालय स्वास्थ परीक्षण कार्यक्रम तथा सलोनी स्वास्थ्य किशोरी योजना में
बालिका विद्यालयों में स्वास्थ तथा शिक्षा विभाग आदि के अधिकारियों के
समन्वय से सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी अजय चैहान
ने जनपद में जिला स्वास्थ्य मिशन में संचालित योजनाओं की जानकारी ली।    

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम रतन ने बताया कि जनपद में 2135 आशाएं 18
सामुदायिक तथा 45 प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र और 394 उपकेन्द्र सेवारत है।
उन्होंनें बताया कि इस मिशन के अन्तर्गत सुरक्षित मातृत्व की अवधारणा को
सफल बनाने हेतु वर्ष 2005-06 में जननी सुुरक्षा योजना प्रारम्भ की गयी थी।
    ग्रामीण स्वास्थ स्वच्छता समिति के ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान तथा
ए0एन.एम के संयुक्त खाते सभी 636 ग्राम सभाओं में खुलवाकर दस हजार रूपये
प्रति ग्राम सभा की दर से धनराशि खातों में अवमुक्त करा दी गई है। उन्होंने
बताया कि जनपद में सभी 20 रोगी कल्याण समितियों के खाते खुलवाये गये है और
प्रति वर्ष प्रति सामुदायिक। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र को एक लाख रूपया
तथा प्रति वर्ष प्रति जिला महिला/ पुरूष चिकित्सालय हेतु पाॅच लाख रूपये
प्रति वर्ष की दर से धनराशि अवमुक्त हुई है। इसके अतिरिक्त वार्षिक
अनुरक्षण निधि में प्रति वर्ष प्रति सामुदायिक/प्रा0 स्वास्थ केन्द्र एक
लाख रूपये की धनराशि दी गई है।     मंत्री जी ने नियमित टीकाकरण कार्य को
प्रभावी बनाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने जिला अन्धता निवारनण समिति के
कार्यो की समीक्षा करते हुए दृष्टिदोष से ग्रसित स्कूली बच्चों और कारागार
में निशुल्क चश्में वितरण के निर्देश दिये। उन्होंने इस कार्य में एन.जी.ओ.
का भी सहयोग लेने के निर्देश दिये।   उन्होंनंे निर्देश दिये कि वेक्टर
जनित रोगों से सभावित क्षेत्रों में निरोधात्मक एवं उपचारात्मक कार्यवाही
करें। राष्ट्रीय कुष्ट निवारण कार्यक्रम में जनपद में दो कुष्ट कालोनी है
जिनमें गाॅधी ग्राम में निवासियों की संख्या 115 तथा कुष्ट सेवा सदन में 25
निवासी है।     उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है इसे
रोकने हेतु एन.जी.ओ. आदि का सहयोग लें और पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम के
अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करें। जनपद में कुल 233 अल्ट्रा साउण्ड केन्द्र
कार्यरत हैं। उन्होंने राष्ट्रीय क्षयरोग नियन्त्रण कार्यक्रम को भी
प्रभावी ढंग से संचालन के निर्देश दिये।     

मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार
श्रीवास्तव  ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि तथा
विधायक जगन प्रसाद गर्ग, के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा
स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार योजना

Posted on 16 June 2011 by admin

प्रदेश के सफल एवं उत्कृष्ट लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उ0 प्र0 शासन द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराम अम्बेडकर लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार योजना‘‘ क्रियान्वित की गयी है जिसके अत्तर्गत जनपद की उत्कृष्ट लघु उद्यमियों से आवेदन पत्र लिये गये है। योजना में जनपद के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के अधिक से अधिक उद्यमियों को हाई टर्न ओवर, सफल एवं उत्कृष्ट उत्पाद, गुणवत्ता, अनुसंधान एवं विकास प्रयास हेतु पुरस्कार दिया जायेगा।      उ0प्र0 उद्यमी पुरस्कार एक लाख रूपये स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र दिया जायेगा। सूक्ष्म उद्योग श्रेणी प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार में क्रमशः 25 हजार रूपये तथा 20 हजार रूपये, पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस़्त्र प्रदान किये जायेगे लघु उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रू0 तथा द्वितीय में 20 हजार रूपये के साथ पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र दिये जाने का प्राविधान है।      मध्यम उ़द्योग श्रेणी तथा सर्विस श्रेणी में भी अलग-अलग प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार क्रमशः 25 हजार तथा 20 हजार रूपये के साथ पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र दिये जायेगें।      सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्योगों में विशिष्ट प्रयासों हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला उद्यमी पुरस्कार में अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी को 25 हजार रू0 स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र तथा महिला उद्यमी को 20 हजार रूपये, स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिये जायेगे।      सूक्ष्म लघु उद्यमियों हेतु विशिष्ट गुणवत्ता उत्पाद पुरस्कार के अन्तर्गत 14 पुरस्कार रखे गये है। प्रत्येक श्रेणी में एक पुरस्कार 15 हजार रूपये, पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगें। सेवा ं क्षेत्र में उघमी विशिष्ट पुरस्कार के अन्तर्गत 12 पुरस्कार रखे गये है जिनमें प्रत्येक श्रेणी में एक पुरस्कार 15 हजार रूपये, पदक व प्रशस्ति पत्र रखा गया है।      सभी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम जो उद्योग विभाग के अन्तर्गत एम.एस.एम.ई.डी. एक्ट 2006 के अन्तर्गत पार्ट-2 को मेमोरेण्डम दाखिल कर पावती प्राप्त किए हो एवं मैन्युफैक्चरिंग, सेवा क्षेत्र आदि में कार्यरत है, आवेदन करने के पात्र होगें।

पुरस्कार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नुनिहाई आगरा से प्राप्त कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2011
M T W T F S S
« May   Jul »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in