प्रदेश के सफल एवं उत्कृष्ट लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उ0 प्र0 शासन द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराम अम्बेडकर लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार योजना‘‘ क्रियान्वित की गयी है जिसके अत्तर्गत जनपद की उत्कृष्ट लघु उद्यमियों से आवेदन पत्र लिये गये है। योजना में जनपद के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के अधिक से अधिक उद्यमियों को हाई टर्न ओवर, सफल एवं उत्कृष्ट उत्पाद, गुणवत्ता, अनुसंधान एवं विकास प्रयास हेतु पुरस्कार दिया जायेगा। उ0प्र0 उद्यमी पुरस्कार एक लाख रूपये स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र दिया जायेगा। सूक्ष्म उद्योग श्रेणी प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार में क्रमशः 25 हजार रूपये तथा 20 हजार रूपये, पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस़्त्र प्रदान किये जायेगे लघु उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रू0 तथा द्वितीय में 20 हजार रूपये के साथ पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र दिये जाने का प्राविधान है। मध्यम उ़द्योग श्रेणी तथा सर्विस श्रेणी में भी अलग-अलग प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार क्रमशः 25 हजार तथा 20 हजार रूपये के साथ पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र दिये जायेगें। सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्योगों में विशिष्ट प्रयासों हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला उद्यमी पुरस्कार में अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी को 25 हजार रू0 स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र तथा महिला उद्यमी को 20 हजार रूपये, स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिये जायेगे। सूक्ष्म लघु उद्यमियों हेतु विशिष्ट गुणवत्ता उत्पाद पुरस्कार के अन्तर्गत 14 पुरस्कार रखे गये है। प्रत्येक श्रेणी में एक पुरस्कार 15 हजार रूपये, पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगें। सेवा ं क्षेत्र में उघमी विशिष्ट पुरस्कार के अन्तर्गत 12 पुरस्कार रखे गये है जिनमें प्रत्येक श्रेणी में एक पुरस्कार 15 हजार रूपये, पदक व प्रशस्ति पत्र रखा गया है। सभी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम जो उद्योग विभाग के अन्तर्गत एम.एस.एम.ई.डी. एक्ट 2006 के अन्तर्गत पार्ट-2 को मेमोरेण्डम दाखिल कर पावती प्राप्त किए हो एवं मैन्युफैक्चरिंग, सेवा क्षेत्र आदि में कार्यरत है, आवेदन करने के पात्र होगें।
पुरस्कार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नुनिहाई आगरा से प्राप्त कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com