Archive | June 1st, 2011

किसानों पर बर्बरता पूर्ण हमले लोकतांत्रिक प्रणाली की खुली हत्या रू सिंह भारतीय सम्पूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी के राष्टड्ढ्रीय महासचिव की प्रेस वार्ता

Posted on 01 June 2011 by admin

मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार द्वारा जो आसमान छूती महंगाई लगातार बढाई जा रही है जिसकी वजह से आज गरीब की थाली की दाल, सब्जी और मूलभूत खाद्य सामग्री गायब होती जा रही है तथा पेट्रोल के दामों में एक साथ इजाफा करके गरीबो को और गरीब बनाने की एवं अमीरों को और अमीर बनाने की जो प्रक्रिया चलाई जा रही है इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार है जनता के नपुंसक जनप्रतिनिधि जिन्हे सिर्फ स्विस बैंक भरने से तथा अपनी शारीरिक सुन्दरता बढ़ाने से ही फुरसत नहीं मिलती। उक्त विचार भारतीय सम्पूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी के राष्टड्ढ्रीय महासचिव एवं सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्घ अधिवक्ता अजय प्रकाश सिंह, ने पीडब्ल्यू डी के गेस्ट हाउस में पत्रकार को सम्बोधित करते हुए कहे।

श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा भट्टड्ढा पारसौल के किसानों पर बर्बरता पूर्ण हमले ब्रिटिश जमाने के सान्डर्स के द्वारा किए गए जलिया वाला बाग कांड की याद दिलाता है। ये लोकतांत्रिक प्रणाली की खुली हत्या है और केंद्र सरकार को इस पर शीघ्र कारगर कदम उठाकर सम्बन्धित दोषी पुलिस अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये हमले देश की न्यायिक व्यवस्था पर खुलेआम हमला है जिसे भारतीय सम्पूर्ण क्र्रान्तिकारी पार्टी कभी बदाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.ओमप्रकाश सिंह कष्टड्ढहरिया को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा तथा उनके दिखाए हुए रास्ते पर पार्टी के कर्मठ, क्रान्तिकारी कार्यकर्ता देश को नई दिशा देगे जिससे देश में व्याप्त भ्रष्टड्ढाचार, जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद, आतंकवाद का समूल नाश हो सकेगा। श्री सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में डाली गई स्विस बैंक से पैसा वापस हिन्दुस्तान में लाने के लिए याचिका में वरिष्ठड्ढ अधिवक्ता रामजेठमलानी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से 18 से 20 जून तक चलने वाली राष्टड्ढ्रीय महाअधिवेशन में गुलबर्ग, श्रीनगर, जम्मू एण्ड कश्मीर में पहुंचने की अपील की तथा पार्टी के विधायक गनी साहब के घर पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि ये सारी गैर जिम्मेदाराना हरकते हमारे विधायकों का हौसला तोडऩे के लिए की जा रही है लेकिन इन्हें नहीं पता कि हमारे कार्यकर्ता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सिंह कष्टड्ढहरिया की कहीं हुई बातें व विचार कि गेंद को जितना अधिक दबाया जाता है वो उतनी ही और ऊंची जाती है पर चलने के लिए कटिबद्घ है। श्री सिंह ने कहा ऐलान किया कि आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में बीएसकेपी सभी सीटो से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी महिलाओं और  दलितो पर अत्याचार जारी है ओर उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है और यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि तत्कालीन मुलायम सिंह की सरकार ने जंगल राज व गुण्डा राज का बोलबाला था और सरकार को भूमाफिया तथा हत्यारे और बलात्कारी चला रहे थे प्रदेश की आम जनता ने उस गुण्डा राज को एवं जंगलराज के खिलाफ मायावती सरकार को बहुमत दिया। उन्होंने एक तरफ प्रदेश में अपने तूफानी दौरे करके अधिकारियों को भयभीत तो किया परंतु प्रदेश में कानून का राज कायम नहीं हो सका और न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टड्ढाचार की तरह उंगली उठानी पड़ी। इससे बड़ी और शर्म की बात क्या होगी कि जिस इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूरे देश को अच्छी न्याय व्यवस्था का पैंगाम दिया और कभी न्याय व्यवस्था में सिरमौर कहलाने वाला न्यायालय आज शरमिंदगी का दंश झेल रहा है। प्रदेश में किसानों की बुरी दशा पर किसानों के नेता चै.अजित सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता चै.चरण सिंह के पदचिन्हों पर चलने का रास्त नहीं अपनाया और यदि उन्होंने चै.चरण सिंह की किसान हित भावना को आगे बढ़ाया होता तो प्रदेश में किसानों की हत्याएं और दुर्दशा नहीं होती और कांग्रेस के राहुल गांधी केंद्र में सत्तारूढ तो है परन्तु उत्तर प्रदेश के किसानो और दलितों और मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हो रहे शोषण को रोकने में पूरी तरह नाकामयाब रहे है। इसका ताजा उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से अपहरण कर लायी हुई दलित लड़की नेहा का खुलेआम तिलहर में सामूहिक  बलात्कार होता रहा ओर दलित सांसद और पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे रहा और अभी तक किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इससे अधिक अफसोस, लज्जाजनक और दुरूख की बात और क्या होगी? उन्होनें किसी भी तहर की शिकायत के निदान के लिए भारतीय सम्पूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय 370, दीपाली, पीतमपुरा, दिल्ली पर 24 घण्टे कार्यरत शिकायत सेल पर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। अंत में उन्होंने किसानों के सच्चे मसीहा महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्घांजलि दी। पत्रकार सम्मेलन में वीना बहन, एचएन सिंह एडवोकेट, प्रतिमा रानी एडवाकेट, राजपाल सिंह, शिवपाल सिंह एडवाकेट, प्रदेश महासचिव, सुनेश पाल सिंह, लल्ला जी, आशा रानी, प्रवीण प्रताप सिंह, भोले मियां आदि पार्टी के वरिष्ठड्ढ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेल में हो रही है अनोखी लूट: ट्रेनों में ताली पीटकर यात्रियों की जेब काटते है किन्नर

Posted on 01 June 2011 by admin

घरों में बधाईयां मांग कर अपना जीवन चलाने वालेे किन्नरों ने अब नया फंडा अपना लिया है । अब वह ताली तो ठोेकते है साथ में सीना जोरी से ट्रेनों में यात्रियों की जेब से रूपये जर्बदस्ती निवलवा लेते हैं। इनसे यात्री परेशान हैं। इनके आगे आरपीएफ व जीआरपी भी असहाय है नजर आ रही है।

घरों में होने वाले शुभ कार्याे में बधाइयां देकर नाचने गाने वाले किन्नरों ने अब अपने काम का तरीका बदल दिया है। ट्रेन में चलने वाले इन किन्नरों ने अपनी स्टेशन की सीमाएं व ट्रेनें बांध ली है। लम्बी दूरी की ट्रेनों में भी चलने वाले यह लोग बधाई के नाम पर रुपये ऐंठते हैं। रुपये न देने पर यह लोग ट्रेन की बोगी के अंदर यात्रियों से अभद्र व्यवहार करते हैं और अश्लील हरकत पर उतारु हो जाते हैं। सफर के दौरान यदि नवविवाहित युगल मिल जाएं तो इनकी बांछे खिल जाती हैं। जब कोई यात्री इसका विरोध करता है तो किन्नर मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। इनके आगे आरपीएफ जीआरपी असहाय हो गई है। टीटी का चेकिंग स्टाफ टीम इनसे रेलवे टिकट मांगने की जरूरत नहीं समझता है। जबकि एक आम नागरिक की बिना टिकट में रसीद काट देते हैं।

बीते साल किन्नरों ने ट्रेन की एक बोगी में रुपये वसूलने के नाम पर यात्रियों के साथ मारपीट की थी। जनपद के तिलहर रेलवे स्टेशन के पास किन्नर चेन पुलिंग कर भाग गए। उधर, गार्ड ने कंट्रोल को बताया था कि ट्रेन में बदमाशों ने लूटपाट की। जब ट्रेन शाहजहांपुर में रोकी गई तो पता चला कि बदमाश नहीं किन्नर थे। किन्नरों की हरकतों से यात्री परेशान हैं।

इस बाबत जब आरपीएफ कम्पनी कमांडर एसआर त्रिपाठी से बात की गयी तो उनका कहना है कि किन्नरों के खिलाफ यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिर भी इस मामले को देखा जाएगा। इतना कह कर मामले को टालने की कोशिश की और घटना को मामूली कह कर नजर अंदाज कर दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि या तो इतना महीना बंधा है या फिर हिस्सा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शहर तक पहुंची बाबा रामदेव की अलख

Posted on 01 June 2011 by admin

विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने की मांग पर चार जून से दिल्ली में हो रहे बाबा रामदेव के आमरण अनशन को लेकर यहां भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी यहां क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।

पतंजलि योग समिति के मंडल अध्यक्ष असित पाठक ने बताया कि बाबा रामदेव के साथ अनशन पर बैठने के लिए जिले से लगभग दो हजार कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे जबकि यहां पर वरिष्ठ पदाधिकारी योगेश नाथ पाठक के नेतृत्व में कचहरी तिराहे पर क्रमिक अनशन शुरू होगा। श्री पाठक ने बताया कि जब बाबा रामदेव का अनशन चलेगा यह आंदोलन जारी रहेगा। उधर महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी अल्पना मिश्रा ने भी महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चार जून को दिल्ली पहुंचकर अनशन शुरू करने की अपील की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की घोर निन्दा की

Posted on 01 June 2011 by admin

आगरा के फतेहपुर सीकरी के नमस्कार होटल में 23 मई को राकेश चैधरी की पत्नी व दो बच्चों की बेरहमी से हत्या की गयी। पुलिस व प्रशासन ने हत्या की घटना को न तो गम्भीरता से लिया न ही मुजरिमों की गिरफ्तारी की। इस जघन्य घटना को लेकर जनता मंे भारी आक्रोश है। प्रशासन की निष्क्रियता व लापरवाही को लेकर पीड़ित परिवार के साथ हजारों की संख्या में जनता मुजरिमो की गिरफ्तारी करने के लिए शान्तिपूर्ण ढंग से धरना व प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने पीड़ित जनता की आवाज को बलपूर्वक दबाने के लिए निहत्थे लोगों पर बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किया जिससे सैकड़ों लोग घायल हुये।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने सरकार द्वारा निहत्थी जनता व राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की घोर निन्दा की है। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं के साथ अगर प्रशासन ने उत्पीड़न का कार्य किया तो रालोद कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी। उन्होेंने साथ ही साथ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की भी माँग की है तथा घायल लोगों को एक लाख रूपया मुआवजा देने की माँग सरकार से की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मेगा लोक अदालत 26 जून रविवार को लगेगी

Posted on 01 June 2011 by admin

आगरा  उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 26.6.2011 रविवार को प्रातः 9ः00 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक दीवानी परिसर आगरा में एक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है  जिसमें निगोशियेबल इंस्टूमेन्ट एक्ट की धारा 138 तथा भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के अन्तर्गत लम्बित वादों का निस्तारण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस लोक अदालत में पारिवारिक वाद, श्रम विभाग के वाद, उपभोक्ता फोरम के वाद एवं फौजदारी वादों का भी निस्तारण किया जायेगा।

लघुवाद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश प्रकाश ने बताया है कि इसी प्रकार समस्त तहसील मुख्यालयों पर, जिला अधिकारी के अन्तर्गत समस्त ए.डी.एम., एस.डी.एम., चकबंदी अधिकारी सम्बन्धित राजस्व, चकबंदी एवं फौजदारी वादों का 26.6.2011 रविवार को प्रातः 9ः00 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक लोक अदालत आयोजित कर निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने सम्बन्धित पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त दिवस में नियत लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निरस्त करके पक्षकारों को सूचित किया जाये और इस प्रकार नियत किये गये वादों की सूची उनके कार्यालय को दिनांक 18.6.2011 तक आवश्यक रूप से प्रेषित करवाना सुनिश्चित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलीय अधिकारियों के निरीक्षण कार्यो की समीक्षा 03 जून को

Posted on 01 June 2011 by admin

मण्डलीय अधिकारियों द्वारा किये जा रहे भ्रमण,समस्याओं एवं उनके विभाग के कार्यो की समीक्षा और विशेषकर पेयजल, विद्युत, खाद्य, मण्डल की समस्त मण्डियों के परिवर्तन एवं निर्माण कार्य तथा निरीक्षण कार्यो की समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की अध्यक्षता में 03 जून को आयुक्त लघु सभागार में दोपहर 12 बजे से आहूत की गई है।

संयुक्त विकास आयुक्त बी.एल. अग्रवाल ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये है  कि बैठक में गत माह कराये गये विभागीय कार्यो की समीक्षा, स्थलीय निरीक्षण के समय पाई गई कमियों को दूर करने हेतु की गई कार्यवाही आदि पर चर्चा होगी। अतः अधिकारी अपने विभागीय सभी योजनाओं के विषय में पर्याप्त जानकारी एवं संक्षिप्त टिप्पणी के साथ उपस्थित हो । अपने भ्रमण कार्यक्रम और उनके क्रम में विकास कार्यो की सत्यापन की निरीक्षण टिप्पणी निर्धारित प्रारूप पर तीन-तीन प्रतियों भी साथ में लायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेडक्रास सोसायटी की सदस्यता के बिना ‘‘रेडक्रास‘‘ चिन्ह का उपयोग अवैध

Posted on 01 June 2011 by admin

मलिन वस्तियों में चिकित्सा शिविर लगायेगी रेडक्रास सोसायटी

आगरा  इण्डियन रेडक्रास सोसायटी आगरा के द्वारा नियमित रूप से मलिन वस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जाये साथ ही शिक्षकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण भी नियमित रूप से विकास खण्ड वार आयोजित किये जायें। सोसाइटी के विगत वर्षो का आडिट 20 दिनों के भीतर  करायें। उपलब्ध धनराशि में से पाॅच लाख रूपये की एफ.डी. बनवाने के भी निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी आगरा की कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेडक्रास का एक कलेण्डर आफ ईवेन्ट बना कर प्रस्तुत करें। सोसायटी के सदस्यों को परिचय पत्र एवं जैकेट भी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सदस्य इस परिचय पत्र को साथ रखें।

उन्होंने अपील की कि आई.एम. ए. के सदस्यों को अभियान चलाकर रेडक्रास सोसायटी का मेम्बर बनायें। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी का सदस्य बने बिना रेडक्रास चिन्ह का उपयोग अवैधानिक है।

बैठक में कमेटी बनाकरा एम्बुलेंस क्रय करने के निर्देश दिये। एम्बुलेंस के वाहन हेतु कुटेशन भी प्रस्तुत किये गये। एम्बुलेंस के अन्दर उपकरण आदि सुलभ कराने हेतु कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द्र जैन ने सहमति प्रकट की। श्री जैन ने कहा कि एम्बुलेंस के उपकरण वह अपनी ओर से भेंट करने लिए तैयार है। सोसायटी के खाते में वर्तमान में लगभग बीस लाख रूपये जमा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रेडक्रास शुल्क लगभग 71 हजार रूपये और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा रेड क्रास शुल्क का लगभग 8 लाख रूपया जमा कराया गया है।

बैठक में विकलागों को चिन्हित कर उनका उपचार एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति प्रकट की गई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामरतन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी.आर. गौतम, अवैतनिक सचिव डा0 ए. के. गुप्ता, अध्यक्ष डा0 निर्मल चैपडा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज गिरी, कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द्र जैन, डा0 अशोक कुमार रैना आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अब महामाया योजना से विकलांगों को पेंशन

Posted on 01 June 2011 by admin

पिछले एक साल से पेंशन का इंतजार कर रहे विकलांगों के लिए खुशखबरी है। शासन ने अब इन्हें महामाया आर्थिक मदद योजना के तहत लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। ये ऐसे विकलांग हैं जिनके दो हजार लम्बित आवेदन फार्म विकलांग कल्याण विभाग ने समाज कल्याण विभाग को भेज दिए हैं।

विकलांग पेंशन में गड़बड़ी की शिकायतों पर शासन ने कड़ा रुख अपनाते विकलांगों को प्राथमिकता के आधार पर महामाया आर्थिक मदद योजना के तहत लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के तहत साल भर से पेंशन का इंतजार कर रहे दो हजार विकलांगों को चार सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी मो. मुश्ताक ने बताया विभाग को विकलांग पेंशन के दो हजार लम्बित फार्म मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि 45 साल से ज्यादा उम्र के विकलांगों को पहले से ही प्राथमिकता के आधार पर महामाया आर्थिक मदद योजना के तहत पेंशन दी जाएगी। श्री अहमद ने बताया कि जिले में 34,969 लाभार्थी लाभांवित हो रहे हैं। इस योजना के लिए सभी तहसीलों से आवेदन मांगें गए थे। लेकिन पुवायां से 463 फार्म के अलावा अभी तक कहीं से कोई आवेदन नहीं मिल सके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार के विरूद्ध बाबा का समर्थन

Posted on 01 June 2011 by admin

पंतजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान न्यास हरिद्वार की नगर शाखा के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद सिंह उपाख्य , आर0 पी0 सिंह पूर्व प्रवक्ता, महामंत्री नवनीत पाण्डेय, संगठन मंत्री अरविन्द कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार जायसवाल को मनोनीत किया गया है।

योगगुरू बाबा राम देव के समर्थन में  स्थानीय शाखा द्वारा 4 जून से नगर के तिकोनिया पार्क में भ्रष्टाचार के विरूद्ध आयोजित क्रमिक  आमरण अनशन  का आयोजन किया है जो  श्रीस्वामी के आमरण अनशन तक चलेगा।  उक्त कार्यक्रम का प्रभारी आर0 पी0 सिंह को नियुक्त किया गया है,

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षामित्रों में खुशी की लहर

Posted on 01 June 2011 by admin

आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता संगठन के नवनियुक्ति जिला प्रवक्ता अखिलेश तिवारी ने किया। अपरान्ह जैसी ही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण पर लगायी गयी रोक हटने की खबर मिलते ही जनपद के सभी शिक्षा मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी। श्री तिवारी उ0प्र0 सरकार के सहयोगात्मक रवैये एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही के संघर्ष से प्राप्त सफलता पर सम्पूर्ण जनपद के शिक्षामित्रों एवं पदाधिकारियों की तरफ बधाइया दिया। बैठक में मीडिया प्रभारी करूण त्रिपाठी, ओमप्रकाश शर्मा, अवधेश पाण्डेय, रामअवतार वर्मा, मुकेश राजगोपाल, सुनील, शैलेन्द्र कुमार सिंह, नीरज, राजेन्द्र प्रसाद सुभाषिनी आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में जिला प्रवक्ता अखिलेश ने उपस्थित सभी शिक्षा मित्रों के शीक्षक बनने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2011
M T W T F S S
« May   Jul »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in